SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download
SSC GD SSC GD PRACTICE SET

SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download || SSC GD Practice Set Pdf Free Download || SSC GD Question Paper 2022 pdf download

SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download :- दोस्तों अगर आप इस बार SSC GD 2023 में देने वाले है तो आप इस प्रैक्टिस सेट को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में Previous Question के Top 80 Question Answer लेकर आये है। जो SSC GD Exam Question 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

दोस्तों अगर आप SSC GD Exam [ एसएससी जीडी परीक्षा ] की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो मेरा Website से जुड़े रहे और PDF  डाउनलोड कर ले उसमें बहुत सारा SSC GD Exam 2023 question pdf Download के लिए प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है। SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023


SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023 

निर्देश (प्रश्न 1 से 2 तक) नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अवर/संख्या ज्ञात कीजिए।

1. ADHM : ZWSN :: CFTO : ?

(A) YVRM
(B) WIPK
(C) XUQL
(D) ZXVT

Show Answer
  Answer :-  (C) XUQL


2. 5 : 6 : 16 : 7

(A) 48
(B) 40
(C) 49
(D) 56

Show Answer
  Answer :-  (C) 49


3. निम्नलिखित में से कौन से शब्दों का जोड़ा उसी प्रकार संबंधित नहीं है जैसे: “RETURNABLE” और “NATURAL “

(A) RECIPROCAL और ORACLE
(B) RECONSTRUCT और COUN TER
(C) DEPARTMENTऔर  MODER ATE
(D) EVALUATION और VIOLENT

Show Answer
  Answer :-  (C) DEPARTMENTऔर  MODER ATE 


निर्देश – (प्रश्न 4 से 5 तक) नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या का चयन कीजिए।

4.

(A) बीमा
(B) भविष्य निधि
(C) वेतन
(D) शेयर

Show Answer
  Answer :-  (C) वेतन


5.

(A) AYBZ
(B) BXCY
(C) DVEW
(D) MPON

Show Answer
  Answer :-  (D) MPON


निर्देश : (प्रश्न – 6 ) : विषम आकृति को चुनिए-

6. 

Show Answer
  Answer :-  A


7. निम्नलिखित में से संख्याओं के उस जोड़े। को ढूँढ़िए जो सामान्य गुण के अभाव में समूह (ग्रुप) में संबंधित नहीं है।

(A) 84, 67
(B) 112, 95
(C) 79, 63
(D) 167, 150

Show Answer
  Answer :-  (C) 79, 63


निर्देश – (प्रश्न 8 ) : दिए हुए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन कीजिए जिसमें दी हुई संख्याओं का समूह प्रश्न में दी हुई संख्याओं के समूह के समान हो ।

8. दिया गया समू- (21, 30, 48)

(A) (8, 14, 25)
(B) (9, 18, 36)
(C) (13, 20, 30)
(D)(6, 14, 21)

Show Answer
  Answer :-  (B) (9, 18, 36) 


9. दिए हुए चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है ?

(1) परिवीक्षाकाल
(2) साक्षात्कार
(3) चयन
(4) नियुक्ति
(5) विज्ञापन
(6) आवेदन-पत्र

(A) 5, 6, 4, 2, 3, 1
(B) 5, 6, 3, 2, 4, 1
(C) 5, 6, 2, 3, 4, 1
(D) 6, 5, 4, 2, 3, 1

Show Answer
  Answer :-  (C) 5, 6, 2, 3, 4, 1 


निर्देश – (प्रश्न 10 से 11 तक) निम्न श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।

10. 1438, 1429, 1417, 1402, ?

(A) 1378
(B) 1384
(C) 1387
(D) 1392

Show Answer
  Answer :-  (B) 1384


SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download

11. 18, 24, 21, 27, ?, 30, 27

(A) 33
(B) 30
(C) 24
(D) 21

Show Answer
  Answer :-  (C) 24


12. एक व्यक्ति ‘A’ एक प्वाइंट से चलना शुरू करता है। उत्तर दिशा में 2 किमी० चलता है, दायें घूम जाता है और 2 किमी० चलता फिर दायें घूम जाता है और चलता है। यह बताइए कि अब वह कौन सी दिशा में जा रहा है ?

(A) दक्षिण
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्तर
(D) पश्चिम

Show Answer
  Answer :-  (A) दक्षिण  


13. P, Q का भाई है। R, Q की माँ है। S, R का पिता है। T.S की माँ है। यह बताएँ कि P का T से क्या संबंध है ?

(A) पोती
(B) परपोता
(C) पोता
(D) दादी

Show Answer
  Answer :-  (B) परपोता  


14. किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में आपका नम्बर ग्यारवाँ है तो यह बताइए कि पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं ?

(A) 11
(B) 20
(C) 21
(D) 22

Show Answer
  Answer :-  (C) 21  


15. कूट भाषा में अगर C = 3 है और FEAR का कूट 30 है तो HAIR का कूट क्या होगा, ज्ञात कीजिए।

(A) 35
(B) 36
(C) 30
(D) 33

Show Answer
  Answer :-  (B) 36  


16. किस कूट भाषा में CONSCIOUSLY को PEBNPJEXNKM लिखा जाता है, तो SOIL को कैसे लिखा जायेगा। दिए गए विकल्प में से ज्ञात कीजिए।

(A) NEKJ
(B) NEJK
(C) JENK
(D) ENJK

Show Answer
  Answer :-  (B) NEJK  


निर्देश – ( प्रश्न 17 ) : किस उत्तर आकृति में प्रशन आकृति निहित है?

17. प्रशन-आकृतियां :
SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download

Show Answer
  Answer :-  【B】


निर्देश – ( प्रश्न 18 ) : एक कथन के बाद दो अनुमान (i) तथा (ii) दिए गए हैं। दिए गए चार : विकल्पों में से कौन-सा सही है ?

18. कथन: हमें वृक्ष के नीचे नहीं सोना चाहिए।

अनुमान : (i) वृक्ष से गिरने वाली पत्तियों से हमारे कपड़े खराब हो सकते हैं।
(ii) वृक्ष रात में CO2 निकालते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

(A) केवल (i) ही निहित है।
(B) केवल (ii) ही निहित है।
(C) (i) और (ii) दोनों निहित है
(D) न तो (i) और न ही (ii) निहित है

Show Answer
  Answer :-  【C】


19. निम्नलिखित विकल्पों में से चित्र का सही प्रतिबिम्ब चुनिए जो पानी में दिखाई देगा।
प्रश्न- आकृति :
SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download

Show Answer
  Answer :-  【B】


20. एक गोलाकार कागज को निम्नलिखित ढंग से मोड़ा जाता है और उसमें छेद किया जाता है। खोलने पर यह कैसा दिखाई देगा ?
प्रश्न आकृतियाँ :
SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download

Show Answer
  Answer :-  【C】


SSC GD Practice Set Pdf Free Download 

21. निम्नलिखित में से कौन-सा रंग हरे रंग के विपरीत है ?

(A) जामुनी
(B) नीला
(C) बैंगनी
(D) नारंगी

Show Answer
  Answer :-  【D】


22. एक कोड भाषा में, PUZZLING को ZZUPGNIL लिखा जाता है और JIPIJAPA को IPIJAPAJ लिखा जाता है तो इसी कोड में SWIZZLED को क्या लिखा जाएगा ?

(A) ZIWSDEZL
(B) ZIWDSELZ
(C) ZIWSEDLZ
(D) ZIWSDELZ

Show Answer
  Answer :-  (D) ZIWSDELZ


23. दिए गए पदों के संबंधित जोड़े के आधार पर अनुपस्थित पद का चयन करें।
RAT : 18120 : : GOD :…………..

(A) 7154
(B) 7174
(C) 7144
(D) 7164

Show Answer
  Answer :-  (A) 7154


24. यदि AFRAID का कोड ZDOWDX हो, तो ALMOST का कोड क्या होगा ?

(A) LJJKNN
(B) ZJJKKN
(C) JJJKNN
(D) ZJJKNN

Show Answer
  Answer :-  (D) ZJJKNN


25. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द दृढिए जो निम्नलिखित अक्षरों से नहीं बन सकता है।INSTITUTIONALISE

(A) NUTRITION
(B) INTUITION
(C) TUITION
(D) INSULATION

Show Answer
  Answer :-  (A) NUTRITION  


26. राजस्थान में रेल बैंगन का कारखाना (CIMMCO) कहाँ स्थित है ?

(A) दूंगरपुर में
(B) जयपुर में
(C) भरतपुर में
(D) टॉक में

Show Answer
  Answer :-  (C) भरतपुर में  


27. स्वतंत्रता से पूर्व भारत में कुल देशी रियासतों की संख्या थी-

(A) 760
(B) 626
(C) 562
(D) 462

Show Answer
  Answer :-  (C) 562  


28. ब्रिटिश संसद ने भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम पारित किया था?

(A) जून 1947 में
(B) जुलाई 1947 में
(C) अगस्त 1947 में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) जुलाई 1947 में  


29. भारत विभाजन परिषद् के अध्यक्ष लॉर्ड माउण्टबेटन ने भारत विभाजन की घोषणा कब की थी ?

(A) 14 अगस्त, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 3 जून, 1947
(D) 3 जुलाई 1947

Show Answer
  Answer :-  (C) 3 जून, 1947  


30. द्विराष्ट्र की बात सर्वप्रथम किसने की थी ?

(A) मुहम्मद इकबाल ने
(B) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
(C) अली बन्धुओं ने
(D) मुहम्मद अली जिन्ना ने

Show Answer
  Answer :-  (A) मुहम्मद इकबाल ने  


ssc gd mock test in hindi

31. ‘फारवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना की थी?

(A) आचार्य नरेन्द्र देव ने
(B) सुभाष चन्द्र बोस ने
(C) अरविन्द घोष ने
(D) राजा राममोहन राय ने

Show Answer
  Answer :-  (B) सुभाष चन्द्र बोस ने  


32. गाँधीजी के विरोध के बावजूद सुभाषचन्द्र बोस को कांग्रेस का अध्यक्ष कब चुना गया

(A) 1939 में
(B) 1938 में
(C) 1937 में
(D) 1936 में

Show Answer
  Answer :-  (A) 1939 में  


33. 13 अप्रैल, 1919 को अमृतसर हुआ जलियांवाला बाग हत्याकांड निम्नलिखित में से किसकी गिरफ्तारी का विरोध करने के कारण हुआ था ?

(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer
  Answer :-  (C) सत्यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू  


34. सन् 1885 में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था ?

(A) कोलकाता में
(B) लाहौर में
(C) मुम्बई में
(D) दिल्ली में

Show Answer
  Answer :- (C) मुम्बई में


35. निम्नलिखित में से कौन-सा नेता नरमपंथी नहीं था ?

(A) बालगंगाधर तिलक
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी

Show Answer
  Answer :-  (A) बालगंगाधर तिलक 


36. सन् 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा किसने की थी ?

(A) लॉर्ड कैनिंग ने
(B) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(C) लॉर्ड कर्जन ने
(D) लॉर्ड डलहौजी ने

Show Answer
  Answer :-  (C) लॉर्ड कर्जन ने 


37. लोकसभा के निर्वाचन के लिए न्यूनतम आयु सीमा है?

(A) 30 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 25 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (D) 25 वर्ष 


38. निम्नलिखित में से किस शासक ने सम्राट हर्षवर्द्धन को पराजित किया था ?

(A) महेन्द्र वर्मन ने
(B) शशांक ने
(C) नरसिंह वर्मन ने
(D) पुलकेशिन द्वितीय ने

Show Answer
  Answer :-  (D) पुलकेशिन द्वितीय ने 


39. हिन्दू विधि को किसने सर्वप्रथम संहिताबद्ध किया था ?

(A) वेदव्यास ने
(B) पाणिनी ने
(C) बाणभट्ट ने
(D) मनु ने

Show Answer
  Answer :-  (D) मनु ने 


40. मुगल सम्राट बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?

(A) दिल्ली में
(B) लाहौर में
(C) रंगुन में
(D) तेहरान में

Show Answer
  Answer :-  (C) रंगुन में 


ssc gd mock test online 2023

41. कोणीय वेग का विमीय सूत्र निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(A) M°L1T-1
(B) M°L°T-1
(C) M1L°T-1
(D) M°L1T-1

Show Answer
  Answer :-  (B) M°L°T-1 


42. ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक सूत्र क्या है ?

(A) CaCl2OCT
(B) CaOCl2
(C) CaOCl
(D) CaOOCI

Show Answer
  Answer :-  (B) CaOCl2


43. ऐल्वो ज्वांइट (Elbow Joint) किस प्रकार का ज्वाइंट है?

(A) पाइभट
(B) बॉल एवं सौकेट
(C) ग्लाइडिंग ज्वाइंट
(D) हिन्द ज्वाइंट

Show Answer
  Answer :-  (D) हिन्द ज्वाइंट


44. फाउण्टेन पेन का आविष्कारक कौन था ?

(A) वाटरमैन
(B) एयरमैन
(C) लिडमैन
(D) फ्रेंकलिन

Show Answer
  Answer :-  (A) वाटरमैन 


45. रक्त परिवहन तंत्र की व्याख्या किसने दी ?

(A) हैनीमैन
(B) हार्वे
(C) चरक
(D) बैक्समैन

Show Answer
  Answer :-  (B) हार्वे 


46. प्राकृतिक वरण (Natural Selection) का सिद्धान्त किसने दिया ?

(A) लेमार्क
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) हेवार्ड
(D) बेंजामिन फ्रेंकलिन

Show Answer
  Answer :-  (B) चार्ल्स डार्विन 


47. अंधों के पढ़ने की लिपि को क्या कहते हैं ?

(A) क्यूरी लिपि
(B) रोमण लिपि
(C) ब्रेक लिपि
(D) देवनागरी लिपि

Show Answer
  Answer :-  (C) ब्रेक लिपि 


48. ध्वनि की तीव्रता निर्धारित होती है?

(A) आयाम से
(B) आवृति से
(C) तरंगदैर्ध्य से
(D) चाल से

Show Answer
  Answer :-  (A) आयाम से


49. ‘सिड्स’ क्या है ?

(A) आँखों का संक्रामक रोग
(B) घातक मृत्यु रोग
(C) एड्स की औषधि
(D) कैंसर का प्रकार

Show Answer
  Answer :-  (B) घातक मृत्यु रोग 


50. पित्तरस का कार्य क्या है ?

(A) प्रोटीन का पाचन
(B) वसा का एमल्सीकरण
(C) कार्बोहाइड्रेट का पाचन
(D) उपर्युक्त में सभी

Show Answer
  Answer :-  (B) वसा का एमल्सीकरण 


ssc gd mock test online 2023

51. शरद ने ₹ 900 में 2 बैग खरीदे। उसने एक को 25% लाभ और दूसरे को 25% हानि पर बेच दिया। यदि दोनों बैगों का विक्रय मूल्य समान है, तो दोनों बैगों के क्रय मूल्य हैं:

(A) क्रमश: ₹437.5 और ₹ 462.5
(B) क्रमश: ₹330 और ₹ 570
(C) क्रमश: ₹337.5 और ₹ 562.5
(D) क्रमश: ₹347.5 और ₹552.5

Show Answer
  Answer :-  (C) क्रमश: ₹337.5 और ₹ 562.5


52. 550 का 66% + 825 का ? = 528

(A) 20%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 66%

Show Answer
  Answer :-  (A) 20%


53. 5+ (2x (52+3)}-84—

(A) – 20
(B) -24
(C) -23
(D) -22

Show Answer
  Answer :-  (C) -23


54. निम्न समीकरण को हल करें: 32-2(10+16÷4 x 3-5 x 2)+30=?

(A) 35
(B) 38
(C) 30
(D) 28

Show Answer
  Answer :-  (B) 38

55. (49)15 – 1 किस संख्या से पूर्णत: विभाजित है ?

(A) 50
(B) 51
(C) 29
(D) 8

Show Answer
  Answer :-  (D) 8 


56. यदि किसी टैंक के 1/3 भरे होने पर उसमें 80 लीटर पानी आता है, तो उसके आधा भरे : होने पर उसमें कितना पानी होगा ?

(A) 240 लीटर
(B) 120 लीटर
(C) 80/3 लीटर
(D) 100 लीटर

Show Answer
  Answer :-  (B) 120 लीटर 


57. दो संख्याओं का ल स : 495 तथा म.स 5  है। यदि उन संख्याओं का योग 100 हो, तो= उनका अन्तर है

(A) 10
(B) 46
(C) 70
(D) 90

Show Answer
  Answer :-  (A) 10 


58. 1: 2 : 3 : 4 के अनुपात में चार संख्याएँ है। उन संख्याओं का योग 16 है। पहली व चौथी संख्या का योग बराबर है?

(A) 5
(B) 8
(C) 10
(D) 80

Show Answer
  Answer :-  (B) 8 


59. यदि किसी संख्या का तिगुना, इस संख्या के 3/5 से 60 अधिक हो, तो वह संख्या है?

(A) 25
(B) 35
(C) 45
(D) 60

Show Answer
  Answer :-  (A) 25 


60. किसी भिन्न के अंश और हर 2 : 3 के अनुपात में है, यदि अंश में से 6 पटावा जाए, तो परिणाम वह भिन्न है जिसका मान प्रारम्भिक भिन्न का 2/3 है। प्रारम्भिक भिन्न का अंश है?

(A)6
(B) 18
(C) 27
(D) 36

Show Answer
  Answer :-  (B) 18 


ssc gd gk question pdf 2023

61. यदि 5432* 7, 9 से विभाज्य हो, तो के स्थान पर जो अंक होगा, वह है-

(A) 0
(B) 1
(C) 6
(D) 9

Show Answer
  Answer :-  (C) 6 


62. वह छोटी से छोटी संख्या, जिसे 12, 15, 20 या 54 से भाग करने पर प्रत्येक दशा में शेष 4 बचे, है

(A) 450
(B) 454
(C) 540
(D) 544

Show Answer
  Answer :-  (D) 544 


63. एक व्यक्ति अपनी आय का 1/4 भाग खाने पर, भाग पर के किराए पर और शेष जो 2/3 कि 630 रु० है उसको दूसरी वस्तुओं पर खर्च करता है। उसके घर का किराया है

(A) 5040 रु०
(B) 3520 रु०
(C) 4890 रु०
(D) 4458 रु०

Show Answer
  Answer :-  (A) 5040 रु० 


60. एक वस्तु की कीमत 25% घट जाती है। मूल कीमत को बनाए रखने के लिए नई कीमत को कितना बढ़ाना होगा?

(A) 105/3%
(B) 100/3 %
(C) 108%
(D) 50/7%

Show Answer
  Answer :-  (B) 100/3 %


65. किसी वस्तु पर छपा हुआ मूल्य 900 रु० है लेकिन एक खुदरा व्यापारी इसको 40% बट्टे पर खरीदकर इसे 900 रु० में बेच देता है। खुदरा व्यापारी का प्रतिशत लाभ है

(A) 40
(B) 60
(C) 200/3
(D) 68 1/3

Show Answer
  Answer :-  (C) 200/3


66. कौन सी राशि पर साधारण व्याज से 6 महीनों में 4% वार्षिक की दर से 150 रु० बयाज मिलेगा ?

(A) 5000 रु०
(B) 7500 रु०
(C) 10000 रु०
(D) 15000 रु०

Show Answer
  Answer :-  (B) 7500 रु०


67. यदि चक्रवृद्धि ब्याज (प्रति वर्ष संयोजित) से 2 वर्षों के पश्चात् मिश्रधन मूलधन का 2.25. गुना हो जाता है, तो वार्षिक ब्याज की दर है-

(A) 25%
(B) 30%
(C) 45%
(D) 50%

Show Answer
  Answer :-  (D) 50% 


68. एक व्यक्ति ने 12 वस्तुएँ 12 रु० में खरीदकर 1.25 रु० प्रति वस्तु के भाव बेच दीं। सीदे, में उसका प्रतिशत लाभ है

(A) 20
(B) 25
(C) 15
(D) 18

Show Answer
  Answer :-  (B) 25
 


69. एक मकान तथा एक दुकान में से प्रत्येक को एक लाख रूपये में बेचा गया। मकान पर 20% की हानि तथा दुकान पर 20% का लाभ रहा। कुल सीदे का परिणाम रहा

(A) न लाभ न हानि
(B) 1/24 लाख रुपये का लाभ
(C) 1/12 लाख रुपये की हानि
(D) 1/18 लाख रुपये की हानि

Show Answer
  Answer :-  (C) 1/12 लाख रुपये की हानि


70. किसी बक्से में 180 रु० 1 रु० 50 पैसे और 25 पैसे के सिक्कों के रूप में रखे हुए हैं जिनका अनुपात 2:34 है 50 पैसे वाले रखे सिक्कों की संख्या कितनी है ?

(A) 60
(B) 120
(C) 150
(D) 180

Show Answer
  Answer :-  (B) 120 


ssc gd free mock test

71. तीन संख्याओं का औसत 60 है। यदि उनमें पहली संख्या, शेष दो संख्याओं के योग के 1/4 के बराबर हो, तो पहली संख्या है

(A) 30
(B) 36
(C) 42
(D) 45

Show Answer
  Answer :-  (B) 36 


72. 40 व्यक्तियों की औसत आय 4200 रु० है तथा अन्य 35 व्यक्ति की औसत आय : 4000 रु० है। पूरे समूह की औसत आय

(A) 4100 रु
(B) 4106/3
(C) 12320/3
(D) 4108/3

Show Answer
  Answer :-  (C) 12320/3


73. किसी वर्ग के विकर्ण की लम्बाई 8 सेमी. है। निम्न से कौन-सा वर्ग के क्षेत्रफल को निरूपित करता है (वर्ग सेमी. में) ?

(A) 2 a
(B) a/√2
(C) a2 / 2
(D) a2 / 4

Show Answer
  Answer :-  (C) a2 / 2 


74. एक आयताकार प्लाट की भुजाओं में 5: 4 का अनुपात है और इसका क्षेत्रफल 500 वर्ग मी. है। प्लॉट की परिमाप है

(A) 80 मो.
(B) 100 मी.
(C) 90 मी.
(D) 95 मी.

Show Answer
  Answer :-  (C) 90 मी. 


75. किसी घनाभ की भुजाओं का अनुपात 1:2:3 है। इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल 88 सेमी 2 है। घनाभ का आयतन है

(A) 120 सेमी 3
(B) 64 सेमी 3
(C) 48 सेमी 3
(D) 24 सेमी 3

Show Answer
  Answer :-  (C) 48 सेमी 3


निर्देश- (प्रश्न 76 से 78 तक) प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए: हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए

76. झूठे की कब्र तक हो आना—

(A) झूठे को मृत्यु के निकट पहुँचा देना
(B) किसी के मरने का कोई दुःख न होना
(C) झूठे का झूठ साबित करके उसे लज्जित करना
(D) झूठे के सारे रहस्य पता करके ही दम लेना

Show Answer
  Answer :-  (C) झूठे का झूठ साबित करके उसे लज्जित करना


77. हाथ के तोते उड़ना—

(A) एकदम अंधेरा छा जाना
(B) हाथ से मौका निकल जाना
(C) अचानक संकट आ जाना
(D) अचानक पथरा जाना

Show Answer
  Answer :-  (D) अचानक पथरा जाना 


78. सिर हथेली पर रखना—

(A) वीरता का प्रदर्शन करना
(B) पराजय स्वीकार कर लेना
(C) मरने के लिए तैयार होना
(D) अहं का विसर्जन होना

Show Answer
  Answer :-  (C) मरने के लिए तैयार होना 


निर्देश – (प्रश्न 79 से 80 तक) प्रत्येक प्रश्न में दिए गए चार-चार विकल्पों में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए।

79.

(A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ
(B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ
(C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ
(D)  काटकर फल बच्चे को खिलाओ

Show Answer
  Answer :-  (C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ 


80.

(A) भारतीयों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को बतायें कि भारत उनका है।
(B) भारतीयों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को बतायें कि भारत हमारा है
(C) भारतीयों को अपने बच्चों को बताने को चाहिए कि भारत हमारा है
(D) भारतीयों को चाहिए कि उनके बच्चों को बतायें कि भारत उनका है.

Show Answer
  Answer :-  (B) भारतीयों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को बतायें कि भारत हमारा है 


81.

(A) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ाते रहें
(B) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें
(C) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ते रहें
(D) नेताओं का हित इसमें है कि लोग उनसे लड़ते रहें

Show Answer
  Answer :-  (C) नेताओं का हित इसमें है कि लोग आपस में लड़ते रहें 


निर्देश (प्रश्न 82 से 85 तक) प्रत्येक : के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से जो शब्द समानार्थी नहीं है, वह टर :

82. पाहून—

(A) अभ्यागत
(B) अतिथि
(C) पावक
(D) आगन्तुक

Show Answer
  Answer :-  (C) पावक


83. मत्स्य–

(A) सफरी
(B) भूप
(C) जलजीवन
(D) झष

Show Answer
  Answer :-  (B) भूप


84. बुद्धि—

(A) अक्ल
(B) विधु
(C) प्रज्ञा
(D) समझ

Show Answer
  Answer :-  (B) विधु 


85. पापी —

(A) कुत्सित
(B) निर्दयी
(C) निन्द
(D) अधम

Show Answer
  Answer :-  (B) निर्दयी 


निर्देश – (प्रश्न 86 से 89 तक) प्रत्येक प्रश्न में पर्यायवाची स्वरूप के चार शब्द दिए गए हैं। इनमें से एक शब्द पर्याय नहीं है। उसको चिदित करें।

86. भुजंग—

(A) व्याल
(B) पन्नग
(C) सर्व
(D) उरण

Show Answer
  Answer :-  (D) उरण 


87. पहाड़—

(A) पर्वत
(B) भूधर
(C) शैलाव
(D) नग

Show Answer
  Answer :-  (C) शैलाव 


88. तीर—

(A) तार
(B) वान
(C) शर
(D) नाराच

Show Answer
  Answer :-  (A) तार 


89. कृष्ण—

(A) राघव
(B) माधव
(C) मुकुन्द
(D) इषीकेप

Show Answer
  Answer :-  (A) राघव 


निर्देश – ( प्रश्न 90 से 93 तक ): निम्न लिखित वाक्यों में रेखांकित शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :

90. तुम्हारे अतिरिक्त कोई भी उस मुर्ख को नहीं समझा सकता।

(A) विलक्षण
(B) अज्ञ
(C) विचक्षण
(D) प्राज्ञ

Show Answer
  Answer :-  (D) प्राज्ञ 


ssc gd mock test exampur

91. उसने आजीवन ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने का निश्चय किया।

(A) गृहस्थ
(B) विवाहित
(C) परिणय
(D) सांसारिक

Show Answer
  Answer :-  (A) गृहस्थ 


92. हमारे देश का युवा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति को अपनाता जा रहा है।

(A) पौरस्त्य
(B) पूर्वी
(C) पूर्वोत्य
(D) पूरबी

Show Answer
  Answer :-  (A) पौरस्त्य 


93. यज्ञ की पूर्णाहुति के समय बलि के लिए तैयार मूक अश्व की छटपटाहट देखकर महाराज अत्यंत विचलित हो गए।

(A) निर्वाचित
(B) निस्पंद
(C) अविचल
(D) अचंचल

Show Answer
  Answer :-  (C) अविचल 


निर्देश – ( प्रश्न 94 से 97 तक) प्रत्येक : 2 प्रश्न में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए

94. सभा की इस बैठक में पारित प्रस्ताव के विषय में मेरी…….लिख लीजिए क्योंकि मैं इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर सकता।

(A) सम्मति
(B) अनुमति
(C) सहमति
(D) विमति

Show Answer
  Answer :-  (A) सम्मति 


95. कहते हैं कि उत्पादन में वृद्धि के फलस्वरूप – वस्तुओं की कीमतों में आती है।

(A) कमी
(B) अवरोहण
(C)  बढ़ोत्तरी
(D) शिथिलता

Show Answer
  Answer :-  (A) कमी 


96. मेघों की गरज और की चमक ने मेरा भय द्विगुणित कर दिया।

(A) क्षणदा
(B) क्षपाकार
(C) चपल
(D) चपला

Show Answer
  Answer :-  (D) चपला 


97. हर एक नागरिक में अपने काम के लिए यह श्रम के प्रति यह श्रद्धा और अपने पेशे के प्रति ईमानदारी के इस भाव का जागरण ही राष्ट्र की जीवन-शक्ति का सर्वोत्तम मापदंड है।

(A) अनिष्ठा
(B) अवमानना
(C) रुचि
(D) संवेदना

Show Answer
  Answer :-  (C) रुचि 


निर्देश – ( प्रश्न 98 से 100 तक): प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।

98.

(A) आम
(B) ओज
(C) कपूर
(D) हंसी

Show Answer
  Answer :-  (B) ओज 


99.

(A) कोसा
(B) कुपात्र
(C) काहिल
(D) किसान

Show Answer
  Answer :-  (B) कुपात्र 


100.

(A) सींग
(B) विवाह
(D) छेद
(C) डंडा

Show Answer
  Answer :- (B) विवाह  


SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD practice set online test को जरुर पढ़िए। SSC GD Exam Online Hindi Mock Test

SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download

SN.  SSC GD Model Practice set
1. SSC GD Model Practice set —1
2. SSC GD Model Practice set —2
3. SSC GD Model Practice set —3
4. SSC GD Model Practice set —4
5. SSC GD Model Practice set —5
6. SSC GD Model Practice set —6
7. SSC GD Model Practice set —7
8. SSC GD Model Practice set —8
9. SSC GD Model Practice set —9
10. SSC GD Model Practice set —10

SSC GD Practice Set in Hindi Pdf Download | SSC GD Question Paper Practice Set | ssc gd constable practice set exam 2023 | SSC GD Practice Set PDF Download, ssc gd constable exam paper pdf download | Online Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023 | SSC GD Online Test in Hindi Free

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *