Bihar SI Online Test in Hindi 2023 :- दोस्तों यहां पर Bihar SI PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar Daroga Previous Year Question Bank दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इन दिए गए 100 Question का Bihar SI Online Mock Test in Hindi 2023 को अवश्य प्रैक्टिस कर लें। जो बिहार दरोगा परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण है- Bihar SI Online Test in Hindi
Bihar SI Online Mock Test और Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar SI Online Test in Hindi
1. बजट 2021-22 में शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए कितनी राशि आवंटित किया गया है?
(A) 142000
(B) 141678
(C) 152400
(D) 163416
2. हाल ही में कौन-सा देश न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का सदस्य बना है?
(A) UAE
(B) उरुग्वे
(C) बांग्लादेश
(D) सभी
3. गूगल क्लाउड इंडिया ने कहाँ पर अपना दूसरा क्लाउड क्षेत्र शुरू करने की घोषणा की है?
(A) दिल्ली-NCR
(B) चंडीगढ़
(C) सूरत
(D) राँची
4. बजट 2021-22 में राजस्व घाटा कितना अनुमानित है-
(A) 3.1%
(B) 4.1%
(C) 5.1%
(D) 6.8%
5. भारत का पहला लिथियम रिफाइनरी कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) असम
(D) मणिपुर
6. वर्ष 2021 में अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया गया है?
(A) 4 मार्च
(B) 2 मई
(C) 3 जुलाई
(D) 4 अगस्त
7. हाल ही में किसे भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केन्द्र (इन-स्पेस) का नया अध्यक्ष बनाया गया है?
(A) पवन कुमार गोयनका
(B) सुनील श्रीवास्तव
(C) डॉ. वी. मल्होत्रा
(D) सुदर्शन रामाराव
8. हाल ही में किस शहर के लिए पहला पराग कैलेंडर विकसित किया गया है?
(A) पटना
(B) चंडीगढ़
(C) ऊटी
(D) चेन्नई
9. केन्द्र सरकार ने सार्वजनिक उद्यम विभाग को किस मंत्रालय के तहत लाने का निर्णय लिया है?
(A) वित्त विभाग
(B) पर्यावरण विभाग
(C) रेल विभाग
(D) A + C दोनों
10. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का नया प्रमुख किसे बनाया गया है?
(A) राहुल द्रविड़
(B) वीवीएस लक्ष्मण
(C) अनिल कुम्बले
(D) महेन्द्र सिंह धोनी
11. 16 नवम्बर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किसने किया है?
(A) रामनाथ कोविन्द
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) योगी आदित्यनाथ
12. प्रसिद्ध व्यक्तित्व मन्नु भंडारी का हाल ही में निधन हो गया है। वे थे –
(A) लेखक
(B) अभिनेत्री
(C) राजनेत्री
(D) गायिका
13. समुद्री पर्यावरण में प्लास्टिक कचरों के प्रवेश को रोकने हेतु भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
(A) जापान
(B) इजराइल
(C) जर्मनी
(D) रूस
14 FOIP संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों के मध्य आयोजित किया गया?
(A) भारत – फ्रांस
(B) भारत – जापान
(C) भारत – रूस
(D) भारत – श्रीलंका
15. Global Skills Report 2021 में भारत का स्थान क्या है?
(A) 59
(B) 62
(C) 67
(D) 71
16. वर्ष 2023 में आयोजित विश्व सैन्य खेल का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) नेपाल
(B) कोलंबिया
(C) रूस
(D) फ्रांस
17. निम्न में से किसे बाल शांति पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?
(A) नव अग्रवाल
(B) रोहन आचार्य
(C) विहान
(D) A + C दोनों
18. हाल ही में किस राज्य ने राज्य तितली के रूप में ‘कैंसर-ए-हिन्द’ को मंजूरी दी है?
(A) असम
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) गोवा
19. किस बैंक ने “मुँह बंद रखो” अभियान की शुरूआत की है?
(A) HDFC
(B) SBI
(C) ICICI
(D) कोटक महिन्द्रा
20. निम्न में से कौन-सा देश COP 28 की मेजबानी 2023 में करेगा?
(A) स्वीडन
(B) ब्रिटेन
(C) जर्मनी
(D) UAE
बिहार इंस्पेक्टर क्वेश्चन पेपर 2023
21. भारत का पहला घास संरक्षिका का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
(A) पंजाब
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम
22. हाल ही में किस देश ने दुनिया का पहला गैर-लाभकारी शहर लाँच किया है?
(A) सऊदी अरब
(B) जापान
(C) UAE
(D) फ्रांस
23. पुस्तक The battle of Rezang LA के लेखक कौन है?
(A) चेतन भगत
(B) सुधा मूर्ति
(C) कुलदीप यादव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. अश्विन पोर्टल को किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
25. निम्नलिखित राज्यों एवं उनके राज्यपालों का कौन-सा मिलान सही नहीं है?
राज्यपाल – राज्य
(A) ओडिशा – प्रो. गणेशी ला
(B) त्रिपुरा – रमेश बैस
(C) बिहार – फागु चौहान
(D) गुजरात – आचार्य देवव्रत
26. 1000 का 15% ÷ 5 x 7 + 40 – 15=?
(A) 225
(B) 230
(C) 235
(D) 240
27. A अकेले एक कार्य को 8 घंटे में पूरा कर सकता है, जबकि B अकेले उस कार्य को 12 घंटे में पूरा कर सकता है। A और B दोनों एक साथ कार्य करते हुए कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते है?
(A) 10 घंटे
(B) 4 घंटे
(C) 24/5 घंटे
(D) 21/4 घंटे
28. कितने प्रतिशत प्रति वर्ष पर 3 वर्ष में 3000 रुपया की राशि 3993 रुपये हो जाएगी यदि ब्याज वार्षिक रूप से संयोजित होता है?
(A) 12%
(B) 5%
(C) 10%
(D) 20%
29. 10% और 20% की दो क्रमिक छूट देना………..की एक एकल छूट देने के बराबर है?
(A) 14%
(B) 28%
(C) 42%
(D) 25%
30. एक बेलन जिसकी आधार त्रिज्या 4 सेमी. और ऊँचाई 6 सेमी. है, को 2 सेमी. ऊँचाई का शंकु बनाने के लिए पिघलाया जाता है। शंकु की त्रिज्या होगी ?
(A) 9 cm
(B) 10 cm
(C) 11 cm
(D) 12 cm
Free online Bihar Daroga Mock test In Hindi
31. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नदियों द्वारा निर्मित है?
(A) काली मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) लैटेराइट मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
32. कर्नाटक के किस जिले में कॉफी की पैदावार सर्वाधिक है?
(A) डुबली
(B) बेल्लारी
(C) कुर्ग
(D) मैसूर
33. कर्क रेखा भारत के मध्य भाग से होकर गुजरती है। जिसके फलस्वरूप –
(A) देश के उत्तरी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पायी जाती है।
(B) देश के दक्षिणी आधे भाग में उष्णकटिबंधीय जलवायु पायी जाती है।
(C) देश के दक्षिणी आधे भाग में समशीतोष्ण जलवायु पायी जाती है।
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. शिवालिक का विस्तार है-
(A) सिंधु और सतलज के मध्य
(B) सतलज और काली के मध्य
(C) सतलज और तीस्ता के मध्यय
(D) पोतवार बेसिन और तीस्ता के मध्य
35. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन-सा है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) गोवा
(D) ओडिशा
36. निम्न में से कौन सा पौधा मरुद्भिद है?
(A) अमरबेल
(B) सरसों
(C) करील
(D) सभी
37. निम्न में से कौन-सा राज्य मुंगफली उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) मध्यप्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
38. दिए गए विकल्पों में कौन कृष्णा नदी की सहायक नदी नहीं है?
(A) अमरावती
(B) मालप्रभा
(C) तुंगभद्रा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार का जनसंख्या के मामले में देश में कौन-सा स्थान है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
40. हिन्द महासागर तथा लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती है?
(A) मलक्का
(B) होरमुज
(C) बाब-अल-मनदेव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
bihar si mains test series pdf
41. रंगराजन समिति का संबंध किससे है?
(A) राष्ट्रीय आय
(B) जनसंख्या नीति
(C) भुगतान संतुलन
(D) बैंक सुधार
42. किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकंलन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) निवल राष्ट्रीय आय
(B) सकल राष्ट्रीय आय
(C) प्रति व्यक्ति आय
(D) निजी आय
43. किसी भी अर्थव्यवस्था में पूंजी निर्माण किस पर निर्भर करता है?
(A) कुल बचत पर
(B) कुल माँग पर
(C) कुल उत्पादन पर
(D) कुल आय पर
44 भारतीय स्टॉक बाजार का विनियमन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) UTI
(B) RBI
(C) SEBI
(D) IRDA
45. गरीबी हटाने पर बल पहली बार किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया?
(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पाँचवीं
(D) छठीं
46. “ग्रीन मफलर” का संबंध है।
(A) जल प्रदूषण से
(B) वायु प्रदूषण से
(C) ध्वनि प्रदूषण से
(D) सभी से
47. कार्बन उत्सर्जन करने वाले देशों की सूची में भारत का स्थान क्या है?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) सातवाँ
48. कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान एशियाई बब्बर शेरों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) राजाजी उद्यान
(B) गिर उद्यान
(C) पेंच उद्यान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49 भारत में “नई वन नीति कब लागू की गई ?
(A) 1952 ई०
(B) 1980 ईο
(C) 1988 ईο
(D) 1991 ईο
50. निम्न में से कौन कृत्रिम परितंत्र का उदाहरण है?
(A) तालाब
(B) वन
(C) झील
(D) बगीचा
bihar si test series 2023
51. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा को मंजूरी देनेवाला प्रस्ताव संसद के दोनों सदनों द्वारा निम्न में से किस बहुमत द्वारा पारित किया जाता है?
(A) साधारण बहुमत
(B) विशेष बहुमत
(C) प्रभावी बहुमत
(D) पूर्ण बहुमत
52. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति किसी मामले में सर्वोच्च न्यायालय की सलाह ले सकता है?
(A) अनु० 134
(B) अनु० 141
(C) अनु० 143
(D) अनु० 148
53. वरीयता अनुक्रम के अनुसार निम्न में से किसका उपर से पहला स्थान है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(B) भूतपूर्व राष्ट्रपति
(C) राज्यों के राज्यपाल अपने अपने राज्य में
(D) केन्द्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री
54. किस संविधान संशोधन द्वारा राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की आयु सीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दिया गया?
(A) 41 वां संशोधन अधिनियम
(B) 42 वां संशोधन अधिनियम
(C) 44 वां संशोधन अधिनियम
(D) 51 वां संशोधन अधिनियम
55. संसदीय प्रक्रिया में शून्यकाल के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ?
(A) यह भारत की देन है।
(B) यह 1962 ई० से जारी है।
(C) यह अनौपचारिक साधन है जिसमें संसद सदस्य बिना पूर्व सूचना के मामले उठा सकते हैं।
(D) इनमें से सभी सत्य है।
56. किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू रहने पर अधिकतम कितने दिनों तक बढ़ाया जा सकता है?
(A) 6 माह
(B) 1 वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D) 3 वर्ष
57. प्रोटेम स्पीकर को कौन नियुक्त करता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उप राष्ट्रपति
58. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा केन्द्र में द्विसदनात्मक विधायिका स्थापित की गयी?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम 1892 ई०
(B) भारतीय परिषद अधिनियम 1909 ई०
(C) भारत शासन अधिनियम 1919 ईο
(D) भारत शासन अधिनियम 1935 ई०
59. भारतीय संविधान में राज्यसभा के सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया किस देश की संविधान से ग्रहित किया गया है?
(A) अमेरिका
(B) कनाडा
(C) आयरलैंड
(D) द० अफ्रीका
60. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव निम्नलिखित में से किसन प्रस्तुत किया था?
(A) डा० बी०आर० अम्बेडकर
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डा० वी०एन० राव
(D) डा० राजेन्द्र प्रसाद
Bihar inspector Question Paper 2023
61. जूनागढ़ रियासत को किस माध्यम से भारत में मिलाया गया?
(A) जनमत संग्रह
(B) पुलिस कार्रवाई
(C) विलय पत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
62. भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया है?
(A) 7 वीं अनुसूची
(B) 8 वीं अनुसूची
(C) 9 वीं अनुसूची
(D) 11 वीं अनुसूची
63. वैदिक काल में अपराधियों को पकड़ने का कार्य करता था?
(A) उग्र
(B) वाजपति
(C) स्पश
(D) रत्नी
64. द्वितीय क्रम के प्रमुख जैन तीर्थंकर कौन थे?
(A) ऋषभ देव
(B) संभवनाथ
(C) अरिष्टनेमि
(D) अजितनाथ
65. वैष्णव धर्म के विषय में प्रारंभिक जानकारी मिलती है?
(A) वेद
(B) वेदांग
(C) उपनिषद
(D) इनमें से सभी
66. अशोक के किस शिलालेख में आत्म नियंत्रण की शिक्षा दी गयी है?
(A) चोया
(B) छठा
(C) सातवां
(D) ग्यारहवां
67. गुप्तकाल में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था?
(A) पाटलिपुत्र
(B) नालन्दा
(C) वैशाली
(D) उज्जैन
68. निम्न में से किस सल्तनत कालीन शासक ने सर्वप्रथम शुद्ध अरबी सिक्के जारी किए?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक
69. विजयनगर आने वाला प्रमुख विदेशी यात्री अब्दुर्रज्जाक किस देश का निवासी था?
(A) इटली
(B) फारस
(C) पुर्तगाल
(D) स्पेन
70. अकबर ने ‘हरम दल’ से अपने को पूर्णतः मुक्त कब कर लिया था?
(A) 1560 ईο
(B) 1562 ई०
(C) 1563 ई०
(D) 1582 ई०
Bihar SI Online Mock Test in Hindi
71. प्रथम कर्नाटक युद्ध किस संधि के साथ समाप्त हुआ?
(A) ए-ला-शापल की संधि
(B) पेरिस की संधि
(C) पांडिचेरी की संधि
(D) मद्रास की संधि
72. प्रथम ऑग्ल वर्मा युद्ध निम्न में से किसके समय में लड़ा गया?
(A) लॉर्ड एमहर्स्ट
(B) लॉर्ड एलिनबरो
(C) लॉर्ड डलहॉजी
(D) लॉर्ड विलियम बैंटिक
73. निम्नलिखित में से किस इतिहासकार ने 1857 ई० के विद्रोह को बर्बरता तथा सभ्यता के बीच युद्ध कहा था?
(A) बी०डी० सावरकर
(B) डिजरायली
(C) टी०आर० होम्स
(D) एल०ई०आर० रीज
74. सुभाष चन्द्र बोस को सर्वप्रथम ‘नेताजी’ किसने कहा था?
(A) महात्मा गाँधी
(B) एडोल्फ हिटलर
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
75. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(A) भारत के राजनीतिक गतिरोध दूर करने हेतु – क्रिप्स आयोग
(B) भारतीयों को सता हस्तान्तरित करने पर विचार हेतु – कैबिनेट आयोग
(C) शिक्षा के विकास हेतु – सार्जेण्ट आयोग
(D) इनमें से सभी कथन सत्य है।
76. MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण भारत ने किस देश के साथ मिलकर किया है?
(A) जापान
(B) इजराइल
(C) नेपाल
(D) मालदीव
77. आर०एच० व्हिटटेकर द्वारा जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
78. बर्फ पर उगने वाले शैवाल को क्या कहा जाता है?
(A) क्रिप्टोफाइट्स
(B) लिथोफाइरस
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) ट्रैकियोफाइट्स
79. माइट्रीकांड्रिया में उपस्थित रासायनिक संघटक में सर्वाधिक उपस्थित रहता है-
(A) प्रोटीन
(B) फॉस्फोलिपिड
(C) RNA
(D) DNA
80. रक्त में लगभग कितना प्रतिशत भाग प्लाज्मा (Plasma) होता है?
(A) 7%
(B) 24%
(C) 55%
(D) 90%
Bihar Draoga PT Online Mock Test
81. निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से किलोसिस रोग होता है?
(A) विटामिन B2
(B) विटामिन B3
(C) विटामिन B5
(D) विटामिन K
82. मानव खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियां होती है?
(A) 8
(B) 14
(C) 6
(D) 29
83. निम्नलिखित में से कौन सा पाचक हार्मोन छोटी आंत में स्त्रावित होता है?
(A) कोलेसिस्टोकाइनिन
(B) सीक्रेटिन
(C) मोटिलिन
(D) इनमें से सभी
84. एल्कोहॉल का रासायनिक सूत्र है –
(A) C2H5OH
(B) C6H5OH
(C) C6H10OH
(D) CH3COOH
85. कांच का लाल रंग निम्न में से किसके कारण होता है?
(A) पोटैशियम डाइक्रोमेट
(B) क्यूप्रिक लवण
(C) क्यूप्रस लवण
(D) कोबाल्ट ऑक्साइड
86. धूप के चश्मों के निर्माण में किस प्रकार के कांच का प्रयोग होता है?
(A) क्रुक्स कांच
(B) पायरेक्स कांच
(C) मृदु कांच
(D) सिलिका कांच
87. यूनेस्को साक्षरता पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) NIOS
(B) NOIS
(C) BHU
(D) JNU
88. आवर्त सारणी के किस समूह को उत्कृष्ट गैसों का समूह कहते है?
(A) समूह 9
(B) समूह 7
(C) समूह 16
(D) समूह 18
89. फोटोग्राफी में फिल्म के स्थायीकरण में निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
(A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनिट
(B) कॉस्टिक सोडा
(C) सोडियम कार्बोनेट
(D) सोडियम थायोसल्फेट
90. ‘सिल्वेनाइट’ निम्न में से किस धातु का अयस्क है?
(A) सिल्वर
(B) गोल्ड
(C) मैग्नीशियम
(D) मैगनीज
बिहार दरोगा ऑनलाइन मॉक टेस्ट 2023
91. G (गुरुत्वाकर्षण नियतांक) के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है?
(A) इसका मान 6.67 15 Nm/kg होता है।
(B) यह एक सदिश राशि है।
(C) G का मान सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड में सर्वत्र एक समान होता है।
(D) इनमें से सभी कथन सत्य है।
92. गर्म करने पर निम्न में से किसमें सबसे कम वृद्धि होती है?
(A) ठोस
(B) द्रव
(C) गैस
(D) B+ C
93. निम्न में से कौन सा अनुप्रस्थ तरंग का उदाहरण है?
(A) भूकम्पीय तरंगों में S तरंगे
(B) भूकम्पीय तरंगों में P तरंगे
(C) सर्पिलाकार स्प्रिंग में उत्पन्न तरंग
(D) ध्वनि तरंग
94. निम्नलिखित में से किस चुम्बकीय तरंग का उपयोग नाभिकीय अभिक्रिया तथा कृत्रिम रेडियोसक्रियता में किया जाता है?
(A) पराबैंगनी किरण
(B) एक्स किरण
(C) गामा किरण
(D) लघु रेडियो तरंग
95. प्रकाश की किरण को प्रिज्म से गुजारने पर निम्न में से किस रंग का विचलन सर्वाधिक होगा?
(A) नीला
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) नारंगी
96. ‘निशांत बाग’ निम्न में से किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
97. विश्व जनसंख्या दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 11 जुलाई
(B) 14 सितम्बर
(C) 1 दिसम्बर
(D) 1 अगस्त
98. वायु सेना के दक्षिण पश्चिम कमांड का मुख्यालय कहां है?
(A) गाँधी नगर
(B) नागपुर
(C) बुगलुरू
(D) मुम्बई
99. विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) का मुख्यालय कहां है?
(A) अमेरिका
(B) स्विट्जरलैंड
(C) ब्रिटेन
(D) स्पेन
100. दुनिया का सबसे ऊँचा आर्च ब्रिज का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है?
(A) चिनाव
(B) सिंधु
(C) झेलम
(D) सतलज
Bihar SI Online Test in Hindi 2023 :- दोस्तों यहां पर Bihar SI PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar SI Model Question Paper दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इन दिए गए 100 Question का Bihar Daroga Online Test in Hindi 2023 को अवश्य पढ़ें। जो बिहार दरोगा परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण है।
Note :- यहां पर जितने भी प्रश्न आप सभी को दिए गए हैं वह पिछले कई वर्षों में बिहार दरोगा की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। अगर आप इसका पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आप लोग को लिंक भी मिल जाएगा।
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar SI Practice Set—1 | Click Here |
2. | Bihar SI Practice Set—2 | Click Here |
3. | Bihar SI Practice Set—3 | Click Here |
4. | Bihar SI Practice Set—4 | Click Here |
5. | Bihar SI Practice Set—5 | Click Here |
6. | Bihar SI Practice Set—6 | Click Here |
7. | Bihar SI Practice Set—7 | Click Here |
8. | Bihar SI Practice Set—8 | Click Here |
9. | Bihar SI Practice Set—9 | Click Here |
10. | Bihar SI Practice Set—10 | Click Here |
11. | Bihar SI Practice Set—11 | Click Here |
12. | Bihar SI Practice Set—12 | Click Here |
13. | Bihar SI Practice Set—13 | Click Here |
14. | Bihar SI Practice Set—14 | Click Here |
15. | Bihar SI Practice Set—15 | Click Here |
Bihar Sub Inspector Question Bank :- अगर आपको किसी भी बिहार के परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं| जैसे – BPSC | BSSC CGL | BIHAR DAROGA | BIHAR POLICE तो इसके लिए हम यहां पर TOP 50 gk Question को Bihar gk question pdf आपके लिए लेकर आए हैं जिसके बिहार के होने वाले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। जिसमें हम Bihar special question से संबंधित संपूर्ण सामान्य ज्ञान देने का प्रयास किए हैं। bihar special gk pdf | Bihar Daroga Previous Year Question Bank | बिहार सामान्य ज्ञान 2022 pdf | Bihar SI Online Test in Hindi
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar Special Question set—1 | Click Here |
2. | Bihar Special Question set—2 | Click Here |
3. | Bihar Special Question set—3 | Click Here |
4. | Bihar Special Question set—4 | Click Here |
5. | Bihar Special Question set—5 | Click Here |