Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023 :- दोस्तों यहां पर Bihar SI PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar Daroga Previous Year Question Bank दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इन दिए गए 100 Question का Bihar Daroga Question Bank 2023 को अवश्य पढ़ें। जो बिहार दरोगा परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण है।
Note :- यहां पर जितने भी प्रश्न आप सभी को दिए गए हैं वह पिछले कई वर्षों में बिहार दरोगा की परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। अगर आप इसका पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आप लोग को लिंक भी मिल जाएगा।
अगर आप Bihar Daroga Online Quiz in Hindi 2023 करना चाहते हैं, या बिहार दरोगा से किसी भी संबंधित जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे वेबसाइट में विजिट करते रहे और अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन अवश्य कर लें-
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023
1. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2021 में कौन-सा देश प्रथम स्थान पर है?
(A) नार्वे
(B) स्वीडन
(C) आइसलैण्ड
(D) फिनलैण्ड
2. हाल के दिनों में भारत सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र में कितने प्रतिशत FDI को मंजूरी दी है?
(A) 49%
(B) 51%
(C) 74%
(D) 100%
3. वर्ष 2021 में किस बैंक के द्वारा “मर्चेंट स्टैक” लाँच किया गया है?
(A) Axis
(B) SBI
(C) ICICI
(D) HDFC
4. 51वाँ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 का फोकस देश कौन रहा ?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
5. “बैटन ऑफ ऑनर” सम्मान 2021 से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) दूती चंद
(B) हिमा दास
(C) किरण बेदी
(D) अवनी लेखरा
6. विम्बलडन ओपन 2021 पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
(A) डेनियल मेदवेदेव
(B) नोवाक जोकोविच
(C) मेरेयो बेरेटिनी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. 13वाँ विश्व कप क्रिकेट 2023 का आयोजन कहाँ होगा ?
(A) भारत
(B) बांग्लादेश
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) ऑस्ट्रेलिया
8. पहला क्वाड सम्मेलन 2021 की मेजबानी किस देश ने की है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
9. भारत के रामसर स्थलों में शामिल ब्यास संरक्षण रिजर्व कि राज्य में है?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) पंजाब
(D) उत्तराखण्ड
10. किस राज्य सरकार के द्वारा करूणा अभियान की शुरूआत की गई है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) असम
(D) मणिपुर
Bihar Police si Question Pdf Download
11. दुनिया का सबसे ऊँचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) महाराष्ट्र
(C) लद्दाख
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. किसके द्वारा हाल ही में लैंडसैट-9 उपग्रह लाँच किया गया है?
(A) ISRO
(B) NASA
(C) JAXA
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. बिटकॉइन को कानूनी मान्यता प्रदान करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?
(A) आइसलैण्ड
(B) अल साल्वाडोर
(C) क्यूबा
(D) न्यूजीलैण्ड
14. विश्व निमोनिया दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 8 नवम्बर
(B) 11 फरवरी
(C) 12 नवम्बर
(D) 8 फरवरी
15. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का नया महानिदेशक किसे बनाया गया है?
(A) यश पाल सिंह
(B) शील वर्धन सिंह
(C) कुलदीप सिंह
(D) मनोज जयसवाल
16. “सनराइज ओवर अयोध्या – नेशनहुड इन अवर टाइम्स” पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) सलमान खुर्शीद
(B) सुधा मूर्ति
(C) पवन बंसल
(D) मनोज शेखावत
17. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार भारत का सर्वाधिक आयात किस देश के साथ होता है?
(A) USA
(B) सिंगापुर
(C) चीन
(D) हांगकांग
18. नई शिक्षा नीति में शिक्षा पर GDP का कितना प्रतिशत खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है?
(A) 4.5%
(B) 5%
(C) 5.5%
(D) 6%
19. देश के मेटॉर कार्यक्रम के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है?
(A) सोनू सूद
(B) नीरज चोपड़ा
(C) एम. एस. धोनी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. सीहॉक हेलीकॉप्टर खरीद हेतु भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
(A) जापान
(B) रूस
(C) अमेरिका
(D) फ्रांस
bihar daroga practice set pdf download
21. Women will app को किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(A) Google
(B) Facebook
(C) Twitter
(D) YouTube
22. भारत का पहला Multi Logistic Park कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) असम
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखण्ड
23. किस राज्य के तामेंगलोंग संतरा को GI टैग दिया गया है?
(A) मिजोरम
(B) नागालैण्ड
(C) मणिपुर
(D) असम
24. डेजर्ट नाईट- 21 सैन्य अभ्यास किन दो देशों की मध्य की संयुक्त सैन्य अभ्यास है?
(A) भारत-रूस
(B) भारत-फ्रांस
(C) भारत -जापान
(D) भारत- अमेरिका
25. अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2021 का थीम क्या था?
(A) Save tiger Save nature
(B) Our tiger our responsibility
(C) Their survival is in our hand.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती हेतु क्योटो प्रोटोकॉल सम्मेलन कब हुआ था?
(A) 1972
(B) 1985
(C) 1992
(D) 1997
27. रावतभाटा परमाणु रिएक्टर कहाँ स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
28. ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भारत में किस देश के सहयोग से किया जा रहा है?
(A) जापान
(B) USA
(C) रूस
(D) फ्रांस
29. ट्रांजिस्टर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) पंचम
30 भारत में नई कम्प्यूटर नीति की घोषणा कब की गई थी ?
(A) 1960 ई०
(B) 1984 ईο
(C) 1990 ईο
(D) 1996 ईο
bihar daroga question bank pdf download
31. तिलैया बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) बराकर
(B) दामोदर
(C) फल्गू
(D) अजय
32. निम्नलिखित में से कौन-सी झील दो भारतीय राज्यों के साथ सीमा साझा करती है?
(A) लोनार
(B) चिल्का
(C) कोलेरू
(D) पुलिकट
33. पटना स्थित महात्मा गाँधी सेतु को औपचारिक रूप से किस वर्ष खोला गया?
(A) 1970 ईο
(B) 1974 ईο
(C) 1982 ई०
(D) 1984 ईο
34. पीर पंजाल श्रेणी स्थित है-
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) सिक्किम
35. भारत की प्रमुख एल्युमिनियम कम्पनी माल्की’ की स्थापना किस देश के सहायता से हुई थी?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) इटली
(D) जर्मनी
36. दिए गए विकल्पों में कौन-सा देश भू-भाग आवेष्ठित देश नहीं है?
(A) सर्बिया
(B) माल्डोवा
(C) रवांडा
(D) ब्राजील
37. प्यूटोरिको की राजधानी स्थित है –
(A) सेंट जॉन्स
(B) सान जुआन
(C) मनागुआ
(D) नसाऊ
38. चीन के साथ कितने भारतीय राज्य सीमा बनाते है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. पुनासा जल प्रपात किस राज्य में है?
(A) बिहार
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
40. कोयला के उत्पादन में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
(A) उडिसा
(B) छत्तीसगढ़
(C) झारखण्ड
(D) पश्चिम बंगाल
bihar si question bank pdf download
41 . राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम कब प्रभावी हुआ?
(A) 12 अगस्त 2013
(B) 10 सितम्बर 2013
(C) 2 अक्टूबर 2013
(D) 14 नवम्बर 2013
42 निम्न में से कौन-सा कर केन्द्र सरकार द्वारा नहीं वसूला जाता है?
(A) आय कर
(B) सीमा कर
(C) व्यावसायिक कर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43 सेरिज व दर्शाता है-
(A) आय वितरण
(B) मुद्रास्फीति
(C) रोजगार
(D) अपस्फीति
44. उपभोक्ता की बचत का सिद्धांत निम्न में से किसने दिया था?
(A) माल्थस ने
(B) जे. बी. से. ने
(C) रॉडन ने
(D) मिलर ने
45. क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस समिति के सिफारिस पर की गई थी?
(A) शिवरामन समिति
(B) गोस्वामी समिति
(C) महाजन समिति
(D) भंडारी समिति
46. लीजा अपनी वस्तुओं के अंकित मूल्य पर 20% की छूट देता है और फिर भी उसे 20% का लाभ प्राप्त होता है। 6600 रूपये के अंकित मूल्य के लिए एक सूट की लागत मूल्य क्या है?
(A) 4400 रुपये
(B) 5500 रूपये
(C) 6500 रूपये
(D) 7700 रुपये
47. जब N को 36 से विभाजित किया जाता है, तब शेषफल 12 होता है। N को 9 से विभाजित किया जाता है, तब शेषफल क्या होगा?
(A) 3
(B) 4
(C) 2
(D) 1
48. 1200 रूपये की धनराशि पर 2 वर्षों के लिए जब ब्याज 5% प्रति वर्ष दर से वार्षिक रूप से संयोजित होता है, तब चक्रवृद्धि ब्याज (रूपये में) क्या है?
(A) 1250
(B) 1200
(C) 1230
(D) 1300
49. 114÷[87 – {37 – (55 – 84 ÷ 7 x 4 )}] =?
(A) 13
(B) 8
(C) 4
(D) 2
bihar si mains question paper pdf
50. 14 सेमी. त्रिज्या और 21 सेमी. ऊँचाई वाले एक बेलन को संशोधित करके समान त्रिज्या वाला एक शंकु बनाया गया है। बेलन और शंकु के आधार के क्षेत्रफल के बीच का अनुपात क्या है?
(A) 2:1
(B) 1:2
(C) 2:3
(D) 1:1
51. बाल गंगाधर तिलक किस अखबार का संपादन करते थे?
(A) केसरी
(B) प्रताप
(C) बंगाली
(D) इंडिया मिरर
52. ‘तत्वबोधिनी सभा संस्था’, के संस्थापक निम्न में से थे –
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) आचार्य केशवचन्द्र सेन
(C) देवेन्द्रनाथ ठाकुर
(D) व्योमेशचन्द्र बनर्जी
53. कांग्रेस के किस अधिवेशन में सदस्यों हेतु खादी वस्त्र अनिवार्य कर दिया गया?
(A) कानपुर
(B) कलकत्ता
(C) गुवाहाटी
(D) दिल्ली
54. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित निम्नलिखित घटनाओं में सबसे पहले घटी –
(A) गाँधी-इरविन समझौता
(B) पूना समझौता
(C) भगत सिंह की फांसी
(D) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कराँची अधिवेशन
55. “इंडियन वार ऑफ इंडिपेंडेंस 1857 के लेखक कौन है?
(A) आर०सी० मजूमदार
(B) एस०एन० सेन
(C) बी०डी० सावरकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. सैंधव सभ्यता के प्रमुख स्थल बनावली किस राज्य में स्थित है?
(A) गुजरात
(B) हरियाणा
(C) पंजाब
(D) सिंध प्रांत (पाकिस्तान)
57. आग का आविष्कार किस काल में किया गया?
(A) पुरापाषाण काल
(B) मध्य पाषाण काल
(C) नव पाषाण काल
(D) आद्य ऐतिहासिक काल
58. निम्नलिखित में से कौन सा राजवंश त्रिपक्षीय संघर्ष में शामिल नहीं था?
(A) पुष्यभूति वंश
(B) राष्ट्रकूट वंश
(C) गुर्जर प्रतिहार वंश
(D) पाल वंश
59. भारत में सोने के सिक्के सर्वप्रथम किसके द्वारा जारी किया गया?
(A) कुषाण
(B) हिन्द-यूनान
(C) पल्लव
(D) शक
60. दिल्ली सल्तनत के किस शासक के द्वारा ‘इक्ता प्रणाली’ की शुरूआत की गई ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) बलबन
(C) कुतुबुद्दीन ऐवक
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Sub Inspector practice set in hindi 2023
61. द्वितीय बौद्ध संगीति किसकी अध्यक्षता में आयोजित किया गया?
(A) कालाशोक
(B) अश्वघोष
(C) सबाकामी
(D) महाकश्यप
62. ‘ब्रह्मसूत्र’ पुस्तक निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय से संबंधित है?
(A) बरकरी
(B) परमार्थ
(C) रामभक्त
(D) श्री वैष्णव
63. निम्नलिखित में से किसके द्वारा सेना को नकद वेतन देने एवं स्थायी सेना की नीव रखा गया?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) फिरोज खिलजी
(D) गयासुद्दीन तुगलक
64. कैबिनेट मिशन के प्रस्ताव पर गठित अन्तरिम मंत्रीमंडल में उद्योग तथा आपूर्ति मंत्री कौन थे?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जॉन मथाई
(C) डा० श्याम प्रसाद मुखर्जी
(D) वी०एन० गाडगिल
65. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा गवर्नर जनरल की परिषद के विधायी एवं प्रशासनिक कार्यों को अलग कर दिया गया?
(A) 1853 ई० का चार्टर अधिनियम
(B) 1858 ई० का भारत शासन अधिनियम
(C) 1892 ई० का भारत परिषद अधिनियम
(D) 1919 ई० का भारत शासन अधिनियम
66. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है?
(A) पंचायत – भाग 9
(B) संघ राज्य क्षेत्र – भाग 8
(C) संघ एवं राज्यों के अधीन सेवाएं- भाग 13
(D) आपात उपबंध – भाग 18
67. भारतीय संविधान के प्रस्तावना में स्वतंत्रता, समता एवं बंधुत्व का आदर्श किस देश के संविधान से लिया गया है?
(A) जापान
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) फ्रांस
68. लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है?
(A) अनु० 15
(B) अनु० 16
(C) अनु० 18
(D) इनमें से कोई नहीं
69. पंचायती राज व्यवस्था में सुधार हेतु गठित समितियों से संबंधित 64वाँ संविधान संशोधन किस वर्ष हुआ?
(A) 1985 ई०
(B) 1986 ई०
(C) 1989 ईο
(D) 1983 ई०
70. संविधान के किस संशोधन द्वारा निर्धारित किया गया कि राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद एवं उसके प्रमुख प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार कार्य करेगा?
(A) 42 वां संशोधन अधिनियम 1976 ई०
(B) 44 वां संशोधन अधिनियम 1978 ई०
(C) पहला संशोधन अधिनियम 1951 ईo
(D) सातवां संशोधन अधिनियम 1956 ई०
Bihar Sub Inspector practice set pdf download
71. नगरनिगम की स्थापना सर्वप्रथम कहां की गई?
(A) दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) मद्रास
(D) कलकत्ता
72. गंगा डॉल्फिन (प्लाटानिस्टा गैंगेटिक) को राष्ट्रीय जलीय जीव कब घोषित किया गया?
(A) 2008 ई०
(B) 2009 ई०
(C) 2010 ईο
(D) 2011 ई०
73. वरीयता अनुक्रम में निम्न में से पहले कौन आते हैं?
(A) लोकसभा के अध्यक्ष
(B) उप-प्रधानमंत्री
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) राज्यों के राज्यपाल अपने राज्य में
74. प्रथम योजना आयोग के उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) गुलजारी लाल नंदा
(C) के०सी० नियोगी
(D) महावीर त्यागी
75 कृषि भूमी को छोड़कर अन्य सम्पत्ति पर सम्पदा शुल्क किस सूची के अंतर्गत आते हैं?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) इनमें से कोई नहीं
76. निम्नलिखित में से कौन पॉली सैकराइड्स के उदाहरण हैं?
(A) ग्लूकोज
(B) फ्रुक्टोज
(C) माल्टोज
(D) काइटिन
77. निम्न में से किस विटामिन का संश्लेषण हमारे शरीर में होता है?
(A) विटामिन K
(B) विटामिन B
(C) विटामिन E
(D) इनमें से कोई नहीं
78. निमोनियां बीमारी से कौन सा अंग प्रभावित होता है?
(A) श्वास नली
(B) आंत
(C) तंत्रिका
(D) फेफड़ा
79. हृदय संबंधी असामान्यताओं का पता लगाने के लिए निम्न में से कौन सा यंत्र प्रयोग में लाया जाता है?
(A) पेसमेकर
(B) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
(C) इलेक्ट्रोइन्सेफैलोग्राफ
(D) सीटी स्कैन
80. 2021 के लिए भौतिकी का नोबेल सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(A) स्यूकुरो मानेवे
(B) क्लॉस हँसलमैन
(C) जियोर्जियो पेरिसी
(D) सभी
Bihar Daroga Online Test in Hindi 2023
81. राष्ट्रीय पोषण एवं अनुसंधान संस्थान कहां है?
(A) हैदराबाद
(B) मैसूर
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ
82. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन थायरॉयड ग्रंथि को हार्मोन स्त्रांवित करने के लिए प्रेरित करता है?
(A) TSH हार्मोन
(B) LTH हार्मोन
(C) ADH हार्मोन
(D) STH हार्मोन
83. मनुष्य के शरीर के अंतः कंकाल के भाग (खोपड़ी में कितनी अस्थियां होती है?
(A) 24
(B) 26
(D) 33
(C) 29
84. अरक्तता रोग का पता लगाने के लिए निम्नलिखित में से किस रासायन का प्रयोग किया जाता है?
(A) आर्सेनिक – 74
(B) आयोडीन – 131
(C) फास्फोरस – 32
(D) लोहा – 59
85. आधुनिक आवर्त सारणी के वर्ग में उपर से नीचे आने पर परमाणु के आकार पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) पहले बढ़ता है फिर घटता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
86. अंगूर में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है?
(A) सिट्रिक अम्ल
(B) ऐसीटिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) ब्यूटाइरिक अम्ल
87. रक्त का pH मान कितना होता है?
(A) 8.4
(B) 8.6
(C) 7.4
(D) 6.4
88, ग्रेफाइट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) यह विद्युत का सुचालक होता है।
(B) इसका आपेक्षिक घनत्व 2.2 होता है।
(C) इसे काला शीशा भी कहा जाता है।
(D) इसमें कार्बन SP’ प्रसंकरित रहता है।
89. एल्कीन श्रेणी का पहला सदस्य निम्न में से है –
(A) CH4
(B) C2H4
(C) C2H2
(D) इनमें से कोई नहीं
90. ग्रीनोकाइट निम्नलिखित में से किसका अयस्क है?
(A) कैडमियम
(B) लोहा
(C) कैल्शियम
(D) क्रोमियम
Bihar SI Online Test in Hindi 2023
91. अवरक्त विकिरण के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) इसकी खोज हर्शेल नामक वैज्ञानिक ने किया था।
(B) यह एक विद्युत चुम्बकीय तरंग है।
(C) इसका उपयोग कुहरे में फोटोग्राफी करने में किया जाता है।
(D) सभी कथन सत्य है।
92. निम्नलिखित में से किसकी विशिष्ट उष्मा सर्वाधिक है?
(A) केरोसीन तेल
(B) लोहा
(C) पारा
(D) लेड
93. अशुद्धि मिलाने पर किसी द्रव के क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) पहले बढ़ता है फिर घटता है।
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है।
94 शुष्क सेल में विद्युत अपघट्य के रूप में उपयोग किया जाता है-
(A) KOH का सान्द्र घोल
(B) तनु H2SO4
(C) नौसादर
(D) तनु गंधकाम्ल
95. इजराइल के नये प्रधानमंत्री कौन बने है?
(A) इसाक हजग
(B) इब्राहिम रईसी
(C) नफ्ताली बेनेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
96. अंग्रेजी साहित्य में पहली बार ज्ञानपीठ पुरस्कार किस वर्ष गया?
(A) 2014 ईο
(B) 2015 ई०
(C) 2017 ईο
(D) 2018 ईο
97. किसान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 24 दिसम्बर
(C) 12 अगस्त
(D) 1 अगस्त
98. थल सेना (Army) के मध्य कमांड का मुख्यालय कहां है?
(A) इलाहाबाद
(B) कानपुर
(C) लखनऊ
(D) इनमें से कोई नहीं
99. ‘अहपन’ निम्न में से किस राज्य की प्रमुख लोक कला है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र
100. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) बंगबन्धु – शेख मुजीबुर्रहमान
(B) देशबंधु – चितरंजन दास
(C) दीनबन्धु – सी०एफ० एण्डूज
(D) राजाजी – सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023 :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Previous Year Question Bank दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar si Ka Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar Daroga Previous Year Question Pdf को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023
Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023 | ||
1. | Bihar SI Practice Set—1 | Click Here |
2. | Bihar SI Practice Set—2 | Click Here |
3. | Bihar SI Practice Set—3 | Click Here |
4. | Bihar SI Practice Set—4 | Click Here |
5. | Bihar SI Practice Set—5 | Click Here |
6. | Bihar SI Practice Set—6 | Click Here |
7. | Bihar SI Practice Set—7 | Click Here |
8. | Bihar SI Practice Set—8 | Click Here |
9. | Bihar SI Practice Set—9 | Click Here |
10. | Bihar SI Practice Set—10 | Click Here |
11. | Bihar SI Practice Set—11 | Click Here |
12. | Bihar SI Practice Set—12 | Click Here |
13. | Bihar SI Practice Set—13 | Click Here |
14. | Bihar SI Practice Set—14 | Click Here |
15. | Bihar SI Practice Set—15 | Click Here |
Bihar Sub Inspector Question Bank :- अगर आपको किसी भी बिहार के परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं| जैसे – BPSC | BSSC CGL | BIHAR DAROGA | BIHAR POLICE तो इसके लिए हम यहां पर TOP 50 gk Question को Bihar gk question pdf आपके लिए लेकर आए हैं जिसके बिहार के होने वाले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। जिसमें हम Bihar special question से संबंधित संपूर्ण सामान्य ज्ञान देने का प्रयास किए हैं। bihar special gk pdf | Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023 | बिहार सामान्य ज्ञान 2022 pdf | Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023
Bihar Daroga Practice Set in Hindi 2023 | ||
1. | Bihar Special Question set—1 | Click Here |
2. | Bihar Special Question set—2 | Click Here |
3. | Bihar Special Question set—3 | Click Here |
4. | Bihar Special Question set—4 | Click Here |
5. | Bihar Special Question set—5 | Click Here |