Bihar Polytecnic physics vvi objective question:- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytechnic VVI Physics Question 2022 का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Model Question Answer
Polytecnic Physics Important Question Answer 2022
1. चित्र में तीन प्रतिरोध है, तीनों का प्रतिरोध 2Ω है तो ए तथा बी के बीच तुल्य प्रतिरोध होगा—
(A) 4/3Ω
(B) 3/4Ω
(C) 3Ω
(D) 6Ω
2. कोई रेडियोएक्टिव पदार्थ 16 दिन में 25% रह जाता है, उसकी अर्द्ध आयु है?
(A) 32 दिन
(B) 8 दिन
(C) 64 दिन
(D) 28 दिन
3. गतिज घर्षण चरम घर्षण बल—
(A) से बड़ा होता है
(B) से छोटा होता है
(C) के बराबर होता है
(D) से कभी बड़ा कभी छोटा होता है।
4. किसी वस्तु को किसी मीनार की चोटी से गिराया गया है, 4.9 मी० दूरी तक गिरने में उसे कितना समय लगेगा ?
(A) 1 sec.
(B) 2 sec.
(D) 4 sec.
(C) 3 sec.
5. किसी लोहे की छड़ का ताप कितना बढ़ाया जाय कि उसकी लम्बाई 0.5 प्रतिशत से बढ़े (a = 10 x 10-6/°C)—
(A) 1000°C
(B) 500°C
(C) 250°C
(D) 750°C
6. कमानीदार घड़ी में संचित ऊर्जा है—
(A) गतिज ऊर्जा
(B) रासायनिक ऊर्जा
(C) स्थितिज ऊर्जा
(D) परमाणु ऊर्जा
7. हमारी आकाश गंगा का आकार है—
(A) दीर्घ वृत्तीय
(B) सर्पिल
(C) विष्माकार
(D) वृत्तीय
8. जब एक पत्थर के टुकड़े को ऊपर की ओर फेंका जाता है तब वह 19.6 मीटर की ऊँचाई तक जाता है। उसके प्रारम्भिक वेग का मान है?
(A) 9.8 m/sec
(B) 19.6m/s
(C) 16.9m/s
(D) 33.8 m/sec
9. एक घनात्मक और एक ऋणात्मक दो आवेश प्रारम्भ में 2 cm दूरी पर है और उन्हें तब तक दूर किया जाता है जबतक कि उनके बीच की दूरी 6 cm नहीं हो जाती, उनके बीच बल अब घटकर रह जाएगा जिस गुणांक से वह है?
(A) 27
(B) 9
(C) 3
(D) √3
Polytecnic Physics Important Question In Hindi
10. एक अभिसारी लेंस की फोकस दूरी से दूर एक वस्तु का हमेशा प्रतिबिम्ब बनेगा—
(A) उल्टा
(C) आभासी
(B) आकार में छोटा
(D) आकार के समान
11. परिभाषा से विद्युत क्षेत्र की इकाई N/C है। विद्युत क्षेत्र की एक समतुल्य इकाई है?
(A) V-m
(B) Vm²
(C) V/m
(D) V/m²
12. एक गोलीय दर्पण से 6cm की दूरी पर रखे एक बिम्ब का प्रतिबिष्य दर्पण से 30 cm की दूरी पर उसी ओर बनता है जिस और बिम्व है, तो दर्पण का आवर्धन है?
(A) 5
(B) 6
(C) 1/5
(D) 36
13. जिस ग्रह को सबसे अधिक उपग्रह है, वह है—
(A) बृहस्पति
(B) यूरेनस
(C) शनि
(D) बुध
14. एक स्वरित द्विभुज का आवर्त्तकाल 0.004 sec है तो उसकी आवृत्ति कितनी होगी—
(A) 200 Hz
(B) 225 Hz
(C) 250Hz
(D) 500 Hz
15. 1.5 V वाले शेल में 15Ω का प्रतिरोध जुड़ा हुआ है तो धारा का मान होगा—
(A) 1.5A
(B) 22.5 A
(C) 16.5A
(D) 0.1 A
16. 5890Å तरंगदैर्घ्य वाला प्रकाश 45 x 10⁵ km: 15 sec में पहुँच जाता है। इस प्रकाश की आवृत्ति है-
(A) 5 x 10¹⁴ Hz
(B) 5 x 10¹⁵ Hz
(C) 5 x 10¹³ Hz
(D) 5 × 10⁻⁵ Hz
17. -40° F का मान °C में होगा—
(A) – 20°C
(B) 80°C
(C) 40°C
(D) 60°C
18. विराम से प्रारंभ करके एक ट्रेन 1.5m/s² के एक समान त्वरण से मिनट तक चलती है। इतने समय में ट्रेन द्वारा तय की गई दूरी होगा?
(A) 9.8km
(B) 19.8km
(C) 10.8 km
(D) 12.6 km
19. 2m त्रिज्या के एक वृत्त पर कोई वस्तु 5 m/s की एक समान चाल से चलती है, तो कोणीय वेग होगा—
(A) 1.5 rad/sec
(B) 0.5 rad/sec
(C) 2.5 rad/sec
(D) 2 rad/sec
polytecnic physics objective question in hindi
20. निम्नलिखित में किस समूह में सभी राशियाँ सदिश हैं ?
(A) द्रव्यमान, भार, कार्य
(B) आयतन, ऊर्जा, दाब
(C) वेग, त्वरण, बल
(D) घनत्व, कार्य, शक्ति
21. विरामावस्था में 25 kg के एक पिंड पर 200 N का एक बल 10 sec तक कार्य करता है। पिंड में उत्पन्न वेग का मान है—
(A) 60m/s.
(B) 80 m
(C) 90m/s
(D) 100m/s
22. न्यूटन (N) का SI मात्रक है?
(A) संवेग का
(B) आवेग का
(C) वेग का
(D) बल का
23. 20N भार के एक पिण्ड को पानी में दुबाने पर पिण्ड का 18 N है। पिण्ड का घनत्व क्या है ?
(A) 20 kg/m³
(B) 18kg/m³
(C) 10 kg/m³
(D) 2 kg/m³
24. गुरुत्वीय त्वरण का मान—
(A) सभी स्थान पर बराबर होगा
(B) पृथ्वी पर सभी जगह बराबर होगा
(C) पृथ्वी के अक्षीस पर निर्भर करता है
(D) चंद्रमा पर अधिक है।
25. पृथ्वी पर गुरुत्वीय त्वरण और चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण का अनुपात होता है?
(A) √6
(B) 1/√6
(C) 1/6
(D) 6
26. एक आदमी 5kg का एक सूटकेश पकड़े खड़ा है तो किया गया कार्य—
(A) 5 J
(B) 49 J
(C) 0J
(D) 200 J
27. आवृत्ति n तथा तरंगदैर्ध्य 2 की तरंग का येग V दिया जाता है, संबंध—
(A) V = nλ
(C) V=n/λ
(B) V= n-λ
(D) V=n+λ
28. ऊष्मा और ऊर्जा दोनों का SI मात्रक होती है?
(A) जूल
(B) ऐम्पियर
(C) हर्ट्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
29. यदि किसी ठोस का रेखीय प्रसार गुणांक और आयतन प्रसार गुणांक हो तो निम्नलिखित में कौन सही है?
(A) α = γ
(B) α ≤ 2γ
(C) α = 3γ
(D) γ = 3α
30. पानी का क्वथनांक—
(A) दाब से घटता है
(B) दाब से बढ़ता है
(C) दाब पर निर्भर नहीं करता है
(D) कुछ निश्चित नहीं है
Bihar Polytechnic VVI Physics Question 2022 :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Polytecnic Chemistry model paper pdf
Polytecnic Physics Important Question Answer 2022 | Polytecnic Physics Important Question In Hindi | Bihar Polytecnic physics vvi objective question | Bihar Polytecnic Question Paper pdf 2022 | Bihar Polytecnic Physics Model Paper | Bihar Polytecnic Physics Question Paper |Bihar Polytecnic Physics vvi question | polytecnic physics physics vvi question answer 2022| bihar polytechnic physics question | bihar polytechnic previous question | Bihar polytechnic important question answer