RRB Group D Important Gk Questions In Hindi :- रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल में दी गई सुचना के मुताबिक RRB Group – D की परिक्षा का आयोजन जुलाई के महीना में होना संभावित किया गया है। इसके साथ-साथ आपके जानकारी के लिए बता दूँ। कि अब RRB Group- D की परिक्षा में सिर्फ एक ही पेपर का Exam होगा। और उसी के आधार पर छात्र / छात्रा का शॉर्टलिस्ट जारी किया जाएगा। तो अगर आप भी रेलवे ग्रुप-डी की परिक्षा देने वाले है तो आप परिक्षा से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढकर परीक्षा हॉल में जाए। RRB Group D Important Gk Questions In Hindi
RRB Group D Important Gk Questions In Hindi
[1]. बौद्ध धर्म से सम्बद्ध अर्धगोलाकार अन्त्येष्टि सम्बन्धी टोले को क्या कहते हैं ?
(A) स्तूप
(B) तोरण
(C) बिहार
(D) दुखंग
[2]. ‘लेडी विद दि लैम्प’ निम्नलिखित में से किसे कहा जाता है—
(A) मारग्रेट थैचर
(B) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
(C) सरोजिनी नायडू
(D) ऐनी बेसेन्ट
[3]. किस अधिकार को डॉ० बी० आर० अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय और आत्मा’ बताया था ?
(A) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) संवैधानिक उपचार का अधिकार
[4]. अफ्रीका के पूर्वी तट पर तंजानिया के पास समुद्र में कौन-सा द्वीप स्थित है ?
(A) मालदीव
(B) मॉरीशस
(C) सेसेल्स
(D) जंजीबार
[5]. भारत आने वाला प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन था ?
(A) ड्वाइट आइजन हॉवर
(B) जार्ज वाशिंगटन
(C) जिमी कार्टर
(D) जॉन केनेडी
[6]. भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को कब मान्यता प्रदान की गई ?
(A) 1949 ई० में
(B) 1950 ई० में
(C) 1951 ई० में
(D) 1952 ई० में
[7]. कागज का आविष्कार सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?
(A) थाइलैण्ड में
(B) चीन में
(C) भारत में
(D) जापान में
[8]. ‘द बैटर मैन’ किसकी कृति है ?
(A) एस. के. घोस.
(B) अनिता नायर
(C) जॉन ग्रीशम
(D) अमित चौधरी
[9]. मुगल शासन में मनसबदारी प्रणली का प्रवर्त्तन ……….द्वारा किया गया।
(A) शाहजहाँ
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) बाबर
[10]. माँग का नियम अभियक्त करता है—
(A) किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन का उसकी माँग पर प्रभाव
(B) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसकी कीमत पर प्रभाव
(C) किसी वस्तु की माँग में परिवर्तन का उसके स्थानापन्न की आपूर्ति पर प्रभाव
(D) उपर्युक्त में से कोई भी नहीं
[11]. भारत के किस राज्य में बृहत् तटीय रेखा है ?
(A) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) केरल
(D) गुजरात
[12]. किस अनुच्छेद के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कारखाने, खानों एवं अन्य जोखिम वाले कार्यों में नहीं लगाया जा सकता है ?
(A) अनुच्छेद-24
(B) अनुच्छेद-330
(C) अनुच्छेद-352
(D) अनुच्छेद-332
[13]. जनहित याचिका किस न्यायालय में दायर की जा सकती है ?
(A) उच्चतम न्यायालय में
(B) उच्च न्यायालय में
(C) जिला न्यायालय में
(D) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों में
[14]. भारत के पश्चिमी समुद्र तट पर वर्षा किस मानसून में होती है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) उत्तर-पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) दक्षिण-पश्चिम
RRB Group D Important Gk Questions Answer
[15]. भोपाल गैस काण्ड किस तिथि को हुआ था ?
(A) 3 सितम्बर, 1984 को
(B) 3 अक्टूबर, 1984 को
(C) 4 नवंबर 1984 को
(D) 4 दिसंबर, 1984 को
[16]. ‘उत्प्रेरक’ एक पदार्थ है, जो है—
(A) अभिक्रिया की दर बढ़ाता
(B) अभिक्रिया की दर घटता है
(C) अभिक्रिया की दर बदल देता है
(D) अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है।
[17]. ‘सत्याग्रह आश्रम’ की स्थापना 1915 ई. में हुई। इसके संस्थापक कौन थे ?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) इन्दुभाई याज्ञनिक
(C) महात्मा गाँधी
(D) वल्लभभाई पटेल
[18]. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ का यह नाम किसने था ?
(A) एस. एन. बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) दादाभाई नौरोजी
(D) एम. जी. रानाडे
[19]. सबसे अधिक उद्योग पर आधारित अर्थ व्यवस्था इनमें से किस देश में है ?
(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) नेपाल
(D) सिंगापुर
[20]. मालीगाँव किस रेलवे जोन का मुख्यालय है ?
(A) पूर्वी
(B) उत्तर-पूर्वी
(C) उत्तर-पूर्वी सीमांत
(D) पूर्व मध्य
[21]. संघ सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में सभी विधायी मुद्दे शामिल हैं, फिर भी कोई ऐसी मद हो सकती है, जिसका उल्लेख किसी में भी न हो, उस मद पर कानून कौन बनाएगा ?
(A) केवल संसद
(B) केवल राज्य विधानमण्डल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) न (A) और न ही (B)
[22]. कांच में से गुजरने पर प्रकाश के किस रंग की गति धीमी होती है ?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) हरा
(D) पीला
[23]. रेडियो ट्रांसमिशन में FM से अभ्रीपाय है—
(A) फ्रीक्वेंट मॉडुलेशन
(B) फ्रीक्वेंसी मॉडुलेशन
(C) फर्नीज मेथड
(D) फैन मॉडुलेशन
[24]. युद्धक विमान अधिक ऊँचाइयों पर क्यों उड़ते हैं ?
(A) पक्षियों से बचाव हेतु
(B) ध्वनि अवरोधों को पार करने हेतु
(C) गुरुत्वीय बल को पार करने हेतु
(D) रडार-संसूचन से बचाव हेतु
[25]. ‘विटामिन’ सहायता नहीं करता है—
(A) ऊतकों में इन्जाइम के निर्माण में
(B) उपापचय में आवेजक के रूप में
(C) रोगों से रक्षा करने में
(D) पाचन क्रिया में
[26]. मेघधनुष में नारंगी और हरे के बीच कौन-सा रंग होता है ?
(A) नीला
(B) जामुन
(C) पीला
(D) लाल
[27]. सुपरसोनिक विमान किसको हानि पहुँचाता है ?
(A) आयन मंडल
(B) क्षोभ मंडल
(C) बाह्य मंडल
(D) ओजोन मंडल
[28]. रबड़ से स्टील अधिक लचीला होता है, क्योंकि—
(A) उसकी घनता उच्च है
(B) वह धातु है
(C) प्रतिबल का विकृति से अनुपात अधिक है।
(D) प्रतिबल का विकृति से अनुपात कम है
[29]. एक कार और भरी हुई एक ट्रक रास्ते पर समान गति से चलते हैं। ट्रक से तुलना की जाए तो कार धारण करेगी
(A) अधिक गतिज ऊर्जा
(B) अधिक स्थितिज ऊर्जा
(C) कम गतिज ऊर्जा
(D) अधिक यांत्रिक ऊर्जा
[31]. निम्न में से किसका उपयोग ऊँचाई नापने के लिए होता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) प्लानीमीटर
(C) अल्टीमीटर
(D) हाइड्रोमीटर
[32]. टेबलेट या पॉउडर वाली दवा की बोतलों में सिलिका की जेली की एक छोटी-सी थैली होती है, क्योंकि सिलिका को जेल (Jel) -
(A) बैक्टीरिया को मार देती है
(B) जर्म्स व स्पोर्स को समाप्त कर देती है
(C) नमी को सोख लेती है
(D) बोतल के अन्दर विद्यमान समस्त गैसों को सोख लेती है
[33]. परमाणु बम की खोज किसने की ?
(A) ऑटोहान
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(C) एडीसन
(D) लॉर्ड रदरफोर्ड
[34]. सौरमंडल का अत्यधिक तप्त ग्रह है—
(A) बुध
(B) पृथ्वी
(C) शुक्र
(D) मंगल
[35]. स्वामी विवेकानन्द किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए ?
(A) लन्दन
(B) पेरिस
(C) शिकागो
(D) बर्लिन
[36]. हड़प्पन लोगों को किसकी जानकारी नहीं थी ?
(A) कुम्हारों का चाक
(B) आग
(C) लोहा
(D) गेहूँ
[37]. मुद्रास्फीति (Inflation) क्या है ?
(A) मूल्यों में वृद्धि
(B) मूल्यों में वृद्धि की दर
(C) मूल्यों में कमी
(D) मूल्यों में स्थिरता
[38]. भारतीय संघ का सुदूर दक्षिणी छोर है—
(A) तमिलनाडु में
(B) लक्षद्वीप में
(C) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में
(D) त्रिवेन्द्रम में
[39]. हिरोशिमा पर एटम बम कब गिराया गया था?
(A) 6 अगस्त 1945
(B) 8 अगस्त 1942
(C) 9 अगस्त 1945
(D)9 अगस्त, 1944
[40]. हरिषेण निम्न से किनके राजकवि थे?
(A) अशीक
(B) समुद्रगुप्त
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हषर्वर्धन
[41]. न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान का अंतर निम्न में से किस स्थान पर होगा ?
(A) चेन्नई
(B) त्रिवेन्द्रम
(C) दिल्ली
(D) मुम्बई
[42]. भारत के राष्ट्रपति द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं किया जाता है?
(A) संसद के सामनेटको
(B) राज्य सभा को चित करना
(C) संसदका करना
(D) आवश्यकता पड़ने पर दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना
[43]. मुल्तान महमूद गजनवी द्वारा भारत पर पहला हमला किया गया था—
(A) ई० सन् 1004 में
(B) ई० सन् 1001 में
(C) ई० सन् 1000 में
(D) ई० सन् 999 में
[44]. 'बंदे मातरम्' गीत की रचना कब की गई थी ?
(A) सितम्बर 1874 में
(B) अगस्त 1884 में
(C) नवम्बर 1894 में
(D) जुलाई, 1875 में
Railway group d gk question answer
[45]. भारतीय जनांकिकी में सबसे बड़े विभाजन (ग्रेट डिवाइड) का वर्ष है—
(A) 1901 ई०
(B) 1921 ई०
(C) 1945 ई०
(D) 1959 ई०
[46]. AIDS फैलता है—
(A) हाथ मिलाने से
(B) शवास सम्पर्क में
(C) कीटों में
(D) शरीरिक सम्पर्क से
[47]. जब एक पिण्ड को गति दुगुनी हो जाती है, तो इसकी गतिज ऊर्जा हो जाती है—
(A) दुगुनी
(B) आधी
(C) चार गुनी
(D) चौधाई
[48]. 20 किग्रा वजन को जमीन से मोटर ऊपर की ऊँचाई पर उठाने में किया गया कार्य है—
(A) शून्य
(B) 20 जूल
(C) 200 जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
[49]. पानी के खारापन का कारण किसका घुलनशील लवण है ?
(A) सोडियम एवं पोटाशियम
(B) पोटाशियम एवं अमोनियम
(C) सोडियम एवं कैल्सियम
(D) कैल्सियम एवं मैनीशियम
[50]. निम्न में से कौन-सा रोग वायरस से नहीं होता है—
(A) पीलिया
(B) इन्फ्लोएन्जा
(C) टायफॉइड
(D) गलसोथ
Railway group d gk Practice Set 2022
SN | RRB GROUP PRACTICE SET GK |
1. | RRB GROUP PRACTICE SET - 1 |
2. | RRB GROUP PRACTICE SET - 2 |
3. | RRB GROUP PRACTICE SET - 3 |
4. | RRB GROUP PRACTICE SET - 4 |
5. | RRB GROUP PRACTICE SET - 5 |
6. | RRB GROUP PRACTICE SET - 6 |
7. | RRB GROUP PRACTICE SET - 7 |
8. | RRB GROUP PRACTICE SET - 8 |
9. | RRB GROUP PRACTICE SET - 9 |
10. | RRB GROUP PRACTICE SET - 10 |
11. | RRB GROUP PRACTICE SET - 11 |
12. | RRB GROUP PRACTICE SET - 12 |
13. | RRB GROUP PRACTICE SET - 13 |
14. | RRB GROUP PRACTICE SET - 14 |
15. | RRB GROUP PRACTICE SET - 15 |
16. | RRB GROUP PRACTICE SET - 16 |
17. | RRB GROUP PRACTICE SET - 17 |
You can follow us here for any kind of problem information. Thank you so much for staying connected with us. | |
किसी भी प्रकार के समास्या के जानकरी के लिए आप हमें यहाँ फॉलो कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए इतना जरूर करें धन्यवाद। | |
Follow On TELEGRAM | Click Here |
Follow On INSTAGRAM | Click Here |
Follow On FACEBOOK | Click Here |