SSC GD Full Practice Set 2023 | SSC GD Exam 2022 Practice Set
SSC GD PRACTICE SET

SSC GD Full Practice Set 2023 || SSC GD Exam 2022 Practice Set || SSC GD VVI Objective Question Answer

SSC GD Full Practice Set 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2022  की तैयारी कर रहे है। तो इस इस पोस्ट में SSC GD Constable Exam के लिए 100 महत्वपूर्ण प्रशन का प्रैक्टिस सेट लेकर आया हूँ। आप सभी इस SSC GD Practice Set 2023 को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD Exam 2022 Practice Set  को जरुर पढ़िए। SSC GD Full Practice Set 2023

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

SSC GD EXAM से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

ssc gd practice set pdf download 2023 

1.अगर किसी कूट भाषा में HANDKER CHIEF को PEBNPJOXTKMN लिखा जाय तो RAID को उसी कूट भाषा में क्या लिखा जायगा ।

(A) JEMA
(B) EXNM
(C) PEBM
(D) OEKN

Show Answer
  Answer :-  (D) OEKN 


2. एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे।- PCK, RFM, TJO, VOQ, ?

(A) XVT
(B) YVT
(C) XUS
(D) ZUS

Show Answer
  Answer :-  (C) XUS


निर्देश – ( प्रश्न 3 ) : नीचे दिए हुए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन है जिसके बाद दो कार्यवाहियाँ (i) और (ii) दी गयी हैं। आपको दी गई कार्यवाहियों में से जो अच्छा तालमेल बैठता है उसको सत्य मानकर निर्णय लेना है कि इन में से कौन-सी कार्यवाही तर्कसंगत है।

3. कथन केन्द्रीय रेल मंत्रालय ने चालू दशक के अंत तक इसके माध्यम से 1500 करोड़ रुपये की आमदनी का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्यवाही (i): इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए : रेलगाड़ियों की संख्या में वृद्धि करनी चाहिए : कार्यवाही (ii) प्लेटफामों का आधुनिकीकरण अत्यावश्यक है।

(A) केवल (i) ही निहित है।
(B) केवल (ii) ही निहित है
(C) (i) और (ii) निहित है
(D) न (i) और न (ii) निहित है

Show Answer
  Answer :-  (A) केवल (i) ही निहित है। 


4 प्रश्न वाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात करें :

(A) 30
(B) 29
(C) 28
(D) 20

Show Answer
  Answer :-  (C) 28 


5. प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आने वाली संख्या ज्ञात करें ।


(A) 80
(B) 72
(C) 90
(D) 92

Show Answer
  Answer :-  (B) 72 


6. निम्नलिखित अंक-श्रृंखला की श्रेणी पूरा – 1, 6, 25, 62 ? करें-

(A) 123
(B) 124
(C) 125
(D) 126

Show Answer
  Answer :-  (A) 123 


7. लड़कियों की एक पंक्ति में, श्वेता दायें छोर से 11वीं है। मानसी, श्वेता के बायीं ओर 14वीं है। यदि मानसी बायें छोर से 12वीं है, तो पंक्ति में कितनी लड़कियों हैं?

(A) 40
(B) 38
(C) 37
(D) 36

Show Answer
  Answer :-  (D) 36 


8. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता है। – Information

(A) From
(B) Action
(C) Motion
(D) Norm

Show Answer
  Answer :-  (B) Action


9. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर / अक्षरों को चुनिए ।
ART : BSU : : MRV : ?

(A) KFT
(B) NSW
(C) MFG
(D) NRV

Show Answer
  Answer :-  (B) NSW 


10. निम्नलिखित में से 4 के विपरीत कौन है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 5

Show Answer
  Answer :-  (B) 2 


SSC GD Full Practice Set 2023

11. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द दिए सकता है ? जो ऊपर लिखे शब्द के अक्षरों से नहीं बन— INDUSTRIALISATION

(A) REALISATION
(B) STATION
(C) NATRASION
(D) DUSASTION

Show Answer
  Answer :-  (A) REALISATION 


निर्देश – ( प्रश्न 12 से 14 तक) नीचे दिए : गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द/अक्षर/संख्या ज्ञात कीजिए ?

12. रेडियो : सुनना : : टेलिविजन : ?

(A) बनाना
(B) देखना
(C) तोड़ना
(D) उठाना

Show Answer
  Answer :-  (B) देखना 


13. ACE: ZXV: :FHJ: ?

(A) VTR
(B) VTO
(C) USQ
(D) TRP

Show Answer
  Answer :-  (C) USQ 


14. 4 : 17 :: 7 : ?

(A) 48
(B) 49
(C) 50
(D) 51

Show Answer
  Answer :-  (C) 50 


निर्देश – ( प्रश्न 15 ) : दिये गये विकल्पों में से उस सेट को चुनिए जो दिये गये सेट के प्रायः समान है ?

15. दिया गया सेट 11, 23, 29

(A) 17, 21, 29
(B) 31, 37, 49
(C) 23, 43, 51
(D) 16, 20, 27

Show Answer
  Answer :- (C) 23, 43, 51 


16. यदि C = 3 NOT = 49 तो ANT का मान क्या होगा ?

(A) 8
(B) 35
(C) 17
(D) 19

Show Answer
  Answer :-  (B) 35 


17. यदि LMNP का अर्थ QRSU है, तो CDEO का अर्थ क्या होगा ?

(A) HIJK
(B) HUL
(C) HIJM
(D) HUT

Show Answer
  Answer :-  (B) HUL 


निर्देश – (प्रश्न 18 ) : निम्न चार विकल्पों में से कौन-सा विकल्प नीचे दिये गये शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा ?

18.

(a) जड़
(b) फूल
(c) तना
(d) पत्तियाँ

(A) b, a, o, d
(B) a, c, d, b
(C) b, c, d, a
(D) b, a, d, o

Show Answer
  Answer :-  (B) a, c, d, b 


19. दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम : से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर सेट उसे पूरा करेगा ? AC-GI-MO-SU

(A) BHPN
(B)EKQV
(C) ETRS
(D)ENTP

Show Answer
  Answer :- (B)EKQV 


20. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द युग्म को चुनिए ।
विद्युत प्रवाह : एम्पियर : : ? : ?

(A) वायु : किलोग्राम
(B) कार्य : जूल
(C) दाब : गति
(D) तापमान : मीटर

Show Answer
  Answer :-  (B) कार्य : जूल


SSC GD Exam 2022 Practice Set 

21. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए । 14:16:22:?

(A) 26
(B) 29
(C) 24
(D) 28

Show Answer
  Answer :-  (C) 24 


22. चार दोस्त एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं राज, प्रेम के दाहिनी ओर है तथा राजीव, तनु के बायीं ओर कौन-सा दोस्त एक दूसरे के आमने-सामने बैठा है, जबकि तनु प्रेम के बायीं ओर है ?

(A) प्रेम, तनु
(B) तनु और राजीव
(C) राजीव और राज
(D) राजीव और प्रेम

Show Answer
  Answer :-  (D) राजीव और प्रेम 


23. एक पुरुष ने पश्चिम की ओर चलना प्रारम्भ किया, वह दाहिनी ओर घूम गया फिर वह दाहिनी ओर घूम गया और अन्त में बाई और घूम गया, तो बताएँ वह किस दिशा की ओर जा रहा है?

(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व

Show Answer
  Answer :-  (A) उत्तर 


24. X और Y दोनों Z के बच्चे हैं यदि Z, X का पिता है परन्तु Y,Z का पुत्र नहीं है तो Y और Z में क्या सम्बन्ध है ?

(A) पुत्री तथा पिता
(B) बहन तथा भाई
(C) भतीजी तथा चाचा
(D) भान्जी तथा मामा

Show Answer
  Answer :-  (A) पुत्री तथा पिता 


25. किसी भी छोर से शुरू करने पर यदि किसी पंक्ति में आपका नम्बर 13 वीं  है तो यह बताइए कि पंक्ति में कितने व्यक्ति है?

(A) 23
(B) 24
(C) 25
(D) 26

Show Answer
  Answer :-  (C) 25 


26. कंकाल का मुख्य कार्य क्या है ?

(A) मस्तिष्क को ढक कर रखना
(B) शरीर को निश्चित आकार प्रदान करना
(C) लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण करना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (B) शरीर को निश्चित आकार प्रदान करना


27. अपने उद्देश्य के रूप में ‘पूर्ण स्वराज्य’ की घोषणा के दौरान काँग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

(A) मोतीलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) पं० जवाहरलाल नेहरू
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer
  Answer :-  (C) पं० जवाहरलाल नेहरू 


28. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ?

(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) प० बंगाल

Show Answer
  Answer :-  (A) राजस्थान 


29. वायुमंडलीय दाब किससे मापा जाता है ?

(A) बैरोमीटर
(B) थर्मामीटर
(C) मैनोमीटर
(D) इनमें से किसी से नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) बैरोमीटर 


30. कोलार स्वर्ण की खानें कहाँ स्थित है ?

(A) कर्नाटक
(B) आन्ध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) राजस्थान

Show Answer
  Answer :-  (A) कर्नाटक 


SSC GD VVI Objective Question Answer 

31. वसन्त-विषु कब होता है ?

(A) 21 मार्च
(B) 21 जून
(C) 23 सितम्बर
(D) 21 दिसम्बर

Show Answer
  Answer :- (A) 21 मार्च


32. कोयला बड़े पैमाने पर पाया जाता है-

(A) गोंडवाना लैण्ड में
(B) झारखंड में
(C) पंजाब में
(D) गोआ में

Show Answer
  Answer :-  (B) झारखंड में 


33. भारत में केन्द्रशासित प्रदेशों की संख्या कितनी “

(A) 7
(B) 9
(C) 12
(D) 6

Show Answer
  Answer :-  (A) 7 


34. काँग्रेस को प्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष कौन बनीं थीं?

(A) विजयालक्ष्मी पंडित
(B) इंदिरा गाँधी
(C) अमृता प्रीतम
(D) सरोजिनी नायडू

Show Answer
  Answer :-  (D) सरोजिनी नायडू 


35. एक रासायनिक पदार्थ जो रक्त का थक्का बनाता है

(A) फिलोक्विनोस
(B) थायमीन
(C) साइनोकावालामाइन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) फिलोक्विनोस 


36. काली मिट्टी में कौन-सा पौधा होता है?

(A) कपास
(B) गन्ना
(C) धान
(D) चाय

Show Answer
  Answer :-  (A) कपास


37. अजमद अली खाँ किस वाद्ययंत्र से सम्बन्धित है ?

(A) सरोद
(B) सितार
(C) वीणा
(D) तबला

Show Answer
  Answer :-  (A) सरोद 


38. महासागरों के ज्वारों का मुख्य कारण क्या है ?

(A) सूर्य और चन्द्रमा की आकर्षण शक्तियों के कारण
(B) चन्द्रमा, सूर्य व पृथ्वी के एक सीध में रहने के कारण
(C) चन्द्रमा, सूर्य व पृथ्वी के आकर्षण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) सूर्य और चन्द्रमा की आकर्षण शक्तियों के कारण 


39. ऋतुओं का परिवर्तन किससे होता है ?

(A) घूर्णन गति
(B) दैनिक गति
(C) वार्षिक गति
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) वार्षिक गति 


40. आधुनिक अंतरिक्ष विज्ञान का जनक कौन है ?

(A) के. माधवन नायर
(B) सैम पित्रोदा
(C) के. कस्तूरीरंगन
(D) डॉ. विक्रम साराभाई

Show Answer
  Answer :-  (D) डॉ. विक्रम साराभाई 


ssc gd practice set pdf free download 

41. पुराने समय में पृथ्वी के पुत्र के नाम से कौन जाने जाते थे ?

(A) मंगल
(B) शुक्र
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा

Show Answer
  Answer :-  (A) मंगल 


42. कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है ?

(A) फाइल
(B) टूल्स
(C) स्पेशल
(D) एडिट

Show Answer
  Answer :-  (D) एडिट 


43. कम्प्यूटर का महाजनक किसे कहा जाता है ?

(A) चार्ल्स बैबेज
(B) टॉरी सेली
(C) बिल गेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) चार्ल्स बैबेज


44. सेण्ड डाक्यूमेण्ट को………कहा जाता है।

(A) फाइल
(B) वर्ड
(C) फोल्डर
(D) प्रोजेक्ट

Show Answer
  Answer :-  (A) फाइल 


45. भूकंप की तीन तरंगों में सर्वाधिक विध्वंसकारी कौन है ?

(A) L तरंग
(B) P तरंग
(C) S तरंग
(D) इनमें से कोई नहीं :

Show Answer
  Answer :-  (A) L तरंग 


46. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) विधि मन्त्रालय

Show Answer
  Answer :-  (C) संसद 


47. निम्नलिखित को काल-क्रमानुसार सजाइए-

(a) चम्पारण विद्रोह
(b) दाण्डी मार्च
(c) बंगाल विभाजन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

(A) beda
(B) cabd
(C) acbd
(D) dbea

Show Answer
  Answer :-  (B) cabd 


48. राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था ?

(A) 1953 ई. में
(B) 1956 ई. में
(C) 1960 ई. में
(D) 1966 ई. में

Show Answer
  Answer :-  (B) 1956 ई. में 


49. भारत में सबसे पहले आने वाले और सबसे बाद में जाने वाले थे

(A) पुर्तगाली
(B) फ्रांसीसी
(C) अंग्रेज
(D) डच

Show Answer
  Answer :-  (A) पुर्तगाली 


50. ‘सुब्रोतो कप’ का सम्बन्ध किस खेल के साथ है ?

(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) बैडमिंटन

Show Answer
  Answer :-  (B) फुटबॉल 


ssc gd practice set pdf in hindi free download 

51. रोशन की आय 25% बढ़ी और दीपक की 1½ आय से गुना हुई। वृद्धि से पहले रोशन की कुल परिलब्धियाँ क्या थीं ?

(A) 1875
(B) 3750
(C) निर्धारित नहीं की जा सकती
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) निर्धारित नहीं की जा सकती 


52. एक रेलगाड़ी किसी स्टेशन से कुछ निश्चित संख्या की सवारियों को लेकर रवाना हुई। पहले हॉल्ट में आधी सवारियाँ उतर गई और 135 सवारियाँ चढ़ीं। दूसरे हॉल्ट में उनके 1/3 उतरे और 110 व्यक्ति चढ़े, तब रेलगाड़ी अपने स्थल पर 350 सवारियों को लेकर गई। जब गाड़ी रवाना हुई, तो उसमें कितनी सवारियाँ थीं ?

(A) 1200
(B) 1600
(C) 450
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 450 


53. ‘A’ ने अपनी घड़ी 190 रु० में बेची, इस प्रकार उसे 5% का घाटा हुआ। घड़ी का लागत मूल्य था

(A) 237.5 रु०
(B) 220 रु०
(C) 200 रु०
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 200 रु० 


54- (? ÷ 3) X 5 = 60

(A) 33
(B) 12
(C) 36
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 36 


55 √1225/49 =?

(A) 25/7
(B) 35/49
(C) 5
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 5 


56. A और B किसी काम को 16 दिन में कर सकते हैं, जबकि A अकेला उस काम को 24 दिन में कर सकता है. B अकेला उस काम को कितने दिन में कर लेगा ?

(A) 24
(B) 36
(C) 48
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 48 


57. किसी दीर्घवृत्त का क्षेत्रफल वृत्त के क्षेत्रफल का दोगुना है। दीर्घवृत्त का दीर्घ व्यास, लघु व्यास (Minor Diameter) का दोगुना है। वृत्त की त्रिज्या है

(A) दीर्घवृत्त के लघु व्यास की 50%
(B) दीर्घवृत्त के दीर्घ व्यास की 50%
(C) दीर्घवृत्त (Ellipse) का लघु व्यास
(D) दीर्घवृत्त का दीर्घ व्यास

Show Answer
  Answer :-  (A) दीर्घवृत्त के लघु व्यास की 50% 


58. बराबर क्षमता के 15 पम्प किसीटैंक को 7 दिन में भरते हैं। टैंक को 5 दिन में भरने के लिए कितने अतिरिक्त पम्पों की जरूरत होगी ?

(A) 6
(B) 7
(C) 14
(D) 21

Show Answer
  Answer :-  (A) 6 


59. एक गेंद किसी ऊँची इमारत की छत से अचर त्वरण 9.8 मी./से. से गिराई जाती है। 3 सेकण्ड बाद इसका वेग क्या होगा ?

(A) 9.8 मी./से.
(B) 19.6 मी./से.
(C) 29.4 मी./से.
(D) 39.2 मी./से.

Show Answer
  Answer :-  (C) 29.4 मी./से. 


60. तीन सिक्के एक साथ उछाले जाते हैं। प्रत्येक सिक्के का एक ही पहलू ऊपर जाने की सम्भावना है

(A) 1/4
(B) 1/6
(C) 1/8
(D) 1/12

Show Answer
  Answer :-  (A) 1/4 


ssc gd question paper 2022 pdf download in hindi 

61. किसी कमरे की लम्बाई, चौड़ाई और ऊँचाई क्रमश: 1, b और h हैं। छत की परिमिति चारों दीवाल के सम्पूर्ण क्षेत्रफल का कौन-सा प्रतिशत है ?

(A) 100 h
(B) 100/h
(C) h
(D) h/100

Show Answer
  Answer :-  (B) 100/h 


62.  0.12 x 12 x 0.012   = ?

(A) 0.01688
(B) 0.1728
(C) 1.728
(D) 0.01728

Show Answer
  Answer :-  (D) 0.01728 


65. एक रेलगाड़ी 36 किमी./घंटा की गति से चलती है। यह 3 मिनट में कितने मीटर चलेगी ?

(A) 1800
(B) 5000
(C) 180
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 180 


66. जब साइकिल की कीमत 20% कम की गई, तो बेची गई साइकिलों की संख्या 20% बढ़ी। दुकान की बिक्री पर क्या प्रभाव पड़ा ?

(A) 4% ह्रास
(B) 4% वृद्धि
(C) 10% वृद्धि
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) 4% ह्रास


67. दिलीप एक टी. वी. सेट इसके मूल्य में 20% छूट पर खरीदता है और इसके मूल्य से 20% अधिक पर बेचता है, उसका लाभ क्या होगा ?

(A) 40%
(B) 50%
(C) 20%
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) 50% 


68. यदि 2 मेज और 3 कुर्सियों की कीमत 3500 रु० है और 3 मेज और 2 कुर्सियों की कीमत 4000 रू० है, तो एक मेज की कीमत क्या है ?

(A) 1500 रु०
(B) 1000 रु०
(C) 750 रु०
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) 1000 रु० 


69. यदि 178 x 34 = 6.052 तो 6.052  ÷ 17.8 = ?,

(A) 34
(B) 0.34
(C) 0.034
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) 0.34 


70. 8% वार्षिक साधारण ब्याज की दर से कौन-सा धन 4 वर्ष में 6000 रु० हो जाएगा ?

(A) 6000 रु०
(B) 5000 रु०
(C) 6200 रु०
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) 5000 रु०


ssc gd Constable practice set pdf Download

71. 6 सेमी. भुजा का सीसे का एक घन पिघलाया जाता है और उससे फिर 27 समान घन बनाए जाते हैं, तो नए घनों की भुजा क्या होगी ?

(A) 3 सेमी.
(B) 4 सेमी.
(C) 2 सेमी.
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 2 सेमी. 


72. पिता माता से 5 वर्ष बड़ा है, तो पिता की वर्तमान आयु पुत्री की आयु की तीन गुनी है। है पुत्री अब 10 वर्ष की है, पुत्री के जन्म के समय पिता की आयु क्या थी ?

(A) 20 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 25 वर्ष 


73. यदि 4y – 24 < 8 , तो निम्नलिखित में y का सही मान कौन-सा नहीं है?

(A) 6
(B) 8
(C) 7
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) 8


74. A किसी काम को 20 दिन में, B 15 दिन में और C 12 दिन में कर सकता है। ‘A’ उस काम को कितने दिन में समाप्त कर सकता है। यदि उसे एक दिन ‘B’ और अगले दिन ‘C’ एकान्तर क्रम से मदद करें ?

(A) 14 दिन
(B) 6 दिन
(C) 8 दिन
(D) इनमें कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) 8 दिन 


75. एक व्यक्ति अपनी यात्रा धारा के प्रतिकूल 16 किमी. प्रति घण्टा की दर से और धारा के अनुकूल 28 किमी. प्रति घण्टा की दर से तय करे, तो उसकी औसत चाल होगी-

(A) 32 किमी. प्रति घण्टा
(B) 56 किमी. प्रति घण्टा
(C) 22 किमी. प्रति घण्टा
(D) इसमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (D) इसमें से कोई नहीं 


निर्देश – (प्रश्न 76 से 79 तक) : निम्न लिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिह्नत कीजिए

76. प्रत्येक धर्म सिखाता है कि आपस में भाई-चारे से रहो।

(A) मिश्र वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) मिश्र वाक्य 


77. दुष्ट व्यक्ति की मित्रता स्थायी नहीं होती ।

(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-(A) सरल वाक्य


78. नीति कहती है कि तुम गलत के साथ गलत मत करो।

(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) मिश्र वाक्य 


79. अल्प ज्ञानी व्यक्ति बुद्धिमान की कद्र करना क्या जाने।

(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) सरल वाक्य 


80. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते हैं, वहाँ पर कौन-सा समास होता है ?

(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) बहुब्रीहि समास

Show Answer
  Answer :-  (D) बहुब्रीहि समास


ssc gd hindi important question answer

81. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?

(A) द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D) तत्पुरुष

Show Answer
  Answer :-  (C) कर्मधारय 


निर्देश – (प्रश्न 82 से 84 तक) : प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त समास छोटिए

82. देशप्रेम—

(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययीभाव

Show Answer
  Answer :-  (C) तत्पुरुष 


83. पथभ्रष्ट—

(A) अव्ययीभाव
(B) तत्पुरुष
(C) कर्मधारय
(D) इन्द्र

Show Answer
  Answer :-  (B) तत्पुरुष 


84. जितेन्द्रिय—

(A) द्वन्द्व
(B) बहुब्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) कर्मधारय

Show Answer
  Answer :-  (B) बहुब्रीहि 


निर्देश – (प्रश्न 85 से 87 तक) : प्रत्येक प्रश्न में सही संधि विच्छेद का चयन कीजिए :

85. पवित्र—

(A) पव + इत्र
(B) पवः +  इत्र
(C) पौ + इत्र
(D) पो + इत्र

Show Answer
  Answer :-  (D) पो + इत्र 


86. दिगम्बर

(A) दि + गम्बर
(B) दिगम् + बर
(C) दिग् + अम्बर
(D) दिक् + अम्बर

Show Answer
  Answer :-  (D) दिक् + अम्बर 


87. घुड़दौड़

(A) घुड़ + दौड़
(B) घोड़ + दौड़
(C) घोड़ा + दौड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) घोड़ा + दौड़ 


निर्देश – (प्रश्न 88 से 91 तक) : प्रत्येक प्रश्न में दिए गए चार-चार विकल्पों में से वाक्य + के शुद्ध रूप का चयन कीजिए

88.

(A) सीता का चरित्र अच्छी है
(B) सीता की चरित्र अच्छा है
(C) सीता का चरित्र अच्छा है
(D) सीता की चरित्र अच्छी है

Show Answer
  Answer :-  (C) सीता का चरित्र अच्छा है 


89.

(A) तुम्हें इतनी देरी क्यों हुई
(B) तुम्हें इतनी देर क्यों हुई
(C) तुमको इतनी देरी क्यों हुई
(D) तुमको इतनी देर क्यों

Show Answer
  Answer :-  (B) तुम्हें इतनी देर क्यों हुई 


90.

(A) उन्हें एक पुत्र है
(B) उनकी एक पुत्र है
(C) उनका एक पुत्र है
(D) उनको एक पुत्र है

Show Answer
  Answer :-  (D) उनको एक पुत्र है 


ssc gd exam 2022 hindi practice set 

91.

(A) पाठ पढ़कर कल आइए
(B) कल आइए पाठ पढ़कर
(C) कल पाठ पढ़कर आइए
(D) पाठ पढ़कर आइए कल

Show Answer
  Answer :-  (C) कल पाठ पढ़कर आइए 


92. “माली ने फूलों के पौधे लगाए थे” में काल पहचानें-

(A) भूतकाल
(B) वर्तमान काल
(C) भविष्यत् काल
(D) अपूर्ण

Show Answer
  Answer :-  (A) भूतकाल 


93. भूतकाल हिन्दी वर्णमाला में कितने प्रकार के स्वर होते हैं?

(A) आठ
(B) पाँच
(C) सात
(D) ग्यारह

Show Answer
  Answer :-  (D) ग्यारह 


94. वचन का मुख्य संबंध किससे है ?

(A) संख्या
(B) व्यक्ति
(C) गुण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) संख्या 


95. दो या दो से अधिक शब्दों के सम्मिलन से एक सार्थक व संक्षिप्त शब्द रचना को कहते हैं।

(A) संधि
(B) संज्ञा
(C) व्यंजन
(D) समास

Show Answer
  Answer :-  (A) संधि 


96. “सफेद कबूतर उड़” इस वाक्य में ‘सफेद’ कौन-सा विशेषण है ?

(A) गुणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) संकेतवाचक
(D) परिमाणवाचक

Show Answer
  Answer :-  (A) गुणवाचक 


97. मानव शरीर का पुल्लिंग अंग है?

(A) अँगुली
(B) आँख
(C) कलाई
(D) कान

Show Answer
  Answer :-  (D) कान 


98. ‘नूतन’ का विलोम है?

(A) पुराना
(B) नवीन
(C) नवनीत
(D) पुरातन

Show Answer
  Answer :-  (D) पुरातन 


99. ‘पृथ्वी’ का पर्यायवाची शब्द है?

(A) वसुंधरा
(B) विद्युत
(C) सुमन
(D) हर्ष

Show Answer
  Answer :-  (A) वसुंधरा 


100. “तुम कल पैसे ले जाना” इस वाक्य सर्वनाम है-

(A) तुम
(B) कल
(C) पैसे
(D) जाना

Show Answer
  Answer :-  (A) तुम


SSC GD Full Practice Set 2023 :-  अगर आप भी बिहार पुलिस परीक्षा की तैयारी को बेहतर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सारे Study Material का अध्ययन जरूर करें। यह सभी ssc gd Practice Pdf Download  के परीक्षा के लिए काफ़ी महत्त्वपूर्ण है। SSC GD question paper in hindi pdf || SSC GD Full Practice Set 2023

⇒ SSC GD Question Pdf Download || SSC GD Science Question Pdf Download || SSC GD question paper in hindi pdf || SSC GD question paper pdf
⇒ SSC GD GK Question Pdf Download || SSC GD Science Question Pdf In HIndi || SSC GD GS Question Pdf Download || SSC GD Science Question Pdf  Download
⇒ SSC GD Science online test in hindi || SSC GD online test in hindi 2022 || SSC GD free mock test || ssc gd mock test pdf

ssc gd practice set pdf download 2023 | SSC GD Full Practice Set 2023 | SSC GD Exam 2022 Practice Set | SSC GD VVI Objective Question Answer | ssc gd practice set pdf free download | ssc gd practice set pdf in hindi free download | ssc gd question paper 2022 pdf download in hindi | SSC GD Full Practice Set 2023

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *