SSC GD Constable Exam Paper in Hindi 2023 – हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए SSC GD Online Test Paper in hindi लेकर आये है| यहाँ पर आपको बहुत सारे SSC GD Mock Test in Hindi 2023 पेपर मिलेंगे जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में आपसे 80 क्वेश्चन पूछा जायेगा जिसे 60 मिनट्स में करना होगा | SSC GD Constable Exam Paper in Hindi
Join Telegram Group | Join now |
Join WhatsApp Group | Join now |
ssc gd constable hindi practice set 2023
निर्देश : ( 1- 3 ) एक अनुक्रम दिया गया जिसमें एक पद लुप्त हैचार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे-
1. NOABOPBCPQCD ????
(A) QRDE
(B) RTEF
(C) QSDE
(D) QRGI
2. 4, 8, 12, 24, 36, ?
(A) 72
(B) 48
(C) 60
(D) 144
3. प्रश्न आकृतियाँ :
निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से उसे चुनिए जो अन्य तीन से भिन्न है।
4.
(A) भारत
(B) चीन
(C) रूस
(D) यूरोप
निर्देश: नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प प्रश्न के शब्दों का सार्थक आरोही क्रम दर्शाता है।
5. (1) मकान (2) सड़क (3) कमरा (4) कस्वा (5) जिला
(A) 3,2,1,4,5
(B) 3,1,4,2,5
(C) 3, 1, 2, 4, 5
(D) 3, 1, 2, 5, 4 ज्ञात करें?
6.निम्न श्रृंखला में विलुप्त पद (?) ACE, BDF GIK, HJL,?
(A) MOQ
(B) NPR
(C) JLM
(D) JMN
7. तीन कथन दिए गए हैं, जिनके आगे चार निष्कर्ष 1. II. III और IV दिए गए हैं। आप सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से अन्तर होने पर भी कथनों को सत्य मान कर विचार कीजिए । अपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षो में से कौन-से निष्कर्ष निश्चित रूप से दिए गए कथनों से निकाले जा सकते हैं।
किथन 1. सभी हंस पक्षी है
2. कोई भी पक्षी पशु नहीं है।
3. कुछ पशु परिवहन है ।
निष्कर्ष I. कुछ परिवहन पशु है।
II. कुछ हंस पशु
III. सभी परिवहन हंस है।
(A) केवल निष्कर्ष निकलता है
(B) केवल निष्कर्ष III निकलता है ।
(C) निष्कर्ष या III में से कोई भी निकलता है ।(D) केवल निष्कर्ष II और III निकलते हैं।
8. छह मित्र A, B, C, D, E और F पूरब की ओर मुँह करके एक पंक्ति में बैठे हैं। C बीच में हैं A और E के B.E के निकटतम दाएँ लेकिन D के ओर है। F दाएँ होर पर नहीं है, तो पर कौन बैठता है ?
(A) D
(B) B
(C) E
(D) C
9. दो कथनों के आगे चार निष्कर्ष I, II, III और IV दिए गए हैं। आप कथनों को सत्य मानकर विचार करना है दिए गए निष्कर्षो में कौन-सा, यदि कोई हों, निश्चित रूप से दिए गए कथनों केपर निकाला जा सकता है अपनी उत्तर निर्दिष्ट करें।
कथन :
(A) सभी नीला काला है और कुछ काला है।
(B) सभी लाल हरा है लेकिन पीला नहीं है
निष्कर्ष : 1. कुछ नीला हरा है।
II. कोई काला पीला नहीं है।
III सभी काला पीला है ।
IV. कोई काला हरा नहीं है।
(A) केवल 1 और || लागू
(C) केवल I और III लागू
(B) केवल || और लागू
(D) केवल III और V
10. कौन-सी उत्तर आकृति प्रश्न आकृति के पैटर्न को पूरा करेगी ?
प्रश्न आकृति:
ssc gd constable mock test pdf download
11. किसी कक्षा में 60 छात्रों में से रंजन सबसे ऊपर से दसवें तथा कुमोद नीचे से 35वें स्थान पर हैं, पुनीत, कुमोद से 10 स्थान ऊपर है, पर रंजन और पुनीत के ठीक बीच के लड़के किसी परीक्षा में फेल हो ग हाँ, तो कुल पास होने वाले छात्रों की संख्या कितनी है ?
(A) 55
(B) 54
(C) 53
(D) 60
12. निम्नलिखित में से कौन-सा नीचे दिये गये वर्गों के बीच संबंध को सही ढंग से दर्शाता है?
A. पेज B. प्रस्तावना C. पुस्तकें
13. यदि TAM को कोड के रूप में 20113 लिखा जाता है, GRIND के लिए कोड क्या होगा?
(A) 7189154
(B) 7199144
(C) 7189144
(D) 6189144
14. नीचे दिए गए शब्दों में से मेल शब्द ढूंढे।
(A) D (B) A (C) C (D) B
15. निम्नलिखित में से कौन-सी विकल्प आकृति प्रश्न आकृतियों के निकटतम समानता दर्शाती है?
प्रश्न आकृति:
16. चे दिए गए आकृतियों में से REST के क्षैतिज दर्पण प्रतिबिंब का चयन करें ?
विकल्प आकृति:
17. यदि ‘<‘ को ‘+’ और ‘x’ को ‘ ÷’ के रूप में माना जाता है, तो [(25 < 15)] x 4) < 1 का मान क्या होगा ?
(A) 5
(B) 13
(C) 11
(D) 20
18. यदि “Pixie is cute” को “486” के रूप में लिखा जाता है “Eleanor is beautiful” को “147” और Pixie is black and Eleanor is white” को “0375484” के रूप में लिखा जाता है तो “1648” का कूट ज्ञात कीजिए।
(A) Beautiful white is cute
(B) Beautiful is cute black
(C) Beautiful cute is pixies
(D) Beautiful cute eleanor is
19. एक महिला की ओर इशारा करते हुए सीमा ने कहा “वह मेरी माँ के इकलौते भाई के दादा के बेटे की पत्नी की बेटी है”। यदि महिला अनंता है जो तस्वीर में है, तो अनंता का बेटा सीमा से किस प्रकार संबंधित है
(A) या तो भाई या कजीन
(B) भाई
(C) कजीन
(D) नेफ्यू
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से मिन है।
20.
(A) QRST
(B) BECD
(C) FIGH
(D) LOMN
ssc gd ka mock test hindi me
21. पाँच बच्चे A, B, C, D तथा E एक कतार में अध्यापक के सामने बैठे हैं। D. B के बायें, किन्तु E के दायें हैं, D और E के बीच में C है, B और D के बीच में A है। वैसे A D के दायें हैं, इन पाँचों का बैठने का क्रम क्या होगा ?
(A) EDCAB
(B) ABCDE
(C) BCDEA
(D) ECDAB
22. A, B, C, D, E,F और G एक ही पंक्ति में ‘पूर्व’ की तरफ मुँह करके बैठे हैं, C, D के एकदम दाएँ बैठा है। B पंक्ति के एकदम छोर पर बैठा है और उसके पास है। GE और F है। Dदक्षिणी सिरे से तीसरे नम्बर पर बैठा है। व्यक्ि एक पर हुए है?
(A) A और E
(B) A और B
(C) F और B
(D) C और D
23. दिए गए शब्दों को शब्दकोश क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिये। 1 Slave 2. Snake 3 Snipper 4. Snorkel 5. Simple
(A) 51432
(B) 51243
(C) 51234
(D) 51324
निर्देश (24- 25): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं। उस एक को अंकित कीजिए। जो शेष से भिन्न है
24. यदि CANDLE को EYPBNC लिखा जाए, तो FLAMES को कैसे लिखेंगे ?
(A) DIYKCQ
(B) HNCOGU
(C) HICKGQ
(D) KCHJUA
25. प्रश्न चिह्न (2) के स्थान पर सही विकल्प का चयन करें-
(A) 16
(B) 28
(C) 49
(D) 54
26. कांग्रेस ने 1937 के चुनावों में भाग लेकर कितने प्रान्तों में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) 6
27. निम्नलिखित में से किस एक का श्रेय समुचित रूप से निम्बार्काचार्य को दिया जाता है ?
(A) द्वैताद्वैत
(B) द्वैत
(C) शुद्धाद्वैत वेदांत
(D) विशिष्टाद्वैत
28. निम्नलिखित में से कौनसा एक, मुगल शाहजादी जहाँआरा का उपनाम (Pen-name) था ?
(A) बंदिल
(B) दाग
(C) मफी
(D) नजीर
29. किसकी राजसभा की शोभा गीत गोविन्द के रचयिता जयदेव बढ़ाते थे ?
(A) मिहिर भोज
(B) अमोघवर्ष प्रथम
(C) विजयसेन
(D) लक्ष्मणसेन
30. काँची का विख्यात ‘कैलाशनाथ’ मंदिर किसने बनवाया था?
(A) नरसिंह वर्मन द्वितीय
(B) नन्दि वर्मन द्वितीय
(C) कृष्ण प्रथम
(D) कृष्ण द्वितीय
ssc gd gk question paper in hindi 2023
31. भाखड़ा नांगल बाँध बना है?
(A) सतलज नदी पर
(B) व्यास नदी पर
(C) यमुना नदी पर
(D) रावी नदी पर
32. मर्मागाओ पत्तन कहाँ स्थित है ?
(A) आन्ध्रप्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) गोवा में
(D) कर्नाटक में
33. निम्नोक्त देशों में से किसके अंग्रेजी लेखकों को बुकर पुरस्कार का पात्र नहीं माना जाता ?
(A) ब्रिटेन
(B) राष्ट्रमंडल
(C) आयरलैण्ड गणतंत्र
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
34. निम्नलिखित प्रसिद्ध पुस्तकों में से कौन-सी ऑस्टिन के साथ सम्बन्धित है ?
(A) लेक्चर्स ऑन ज्यूरिस्पॉस
(B) लेवियाधन
(C) सोशल कॉन्ट्रैक्ट
(D) द प्रॉब्लम ऑफ सांवरेनिटी
35. भारतवर्ष में खातेदारों की अधिकतम संख्या को, बचत बैंक सुविधा किसने प्रदान की है ?
(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) पंजाब नैशनल बैंक
(C) इलाहाबाद बैंक
(D) डाकघर
36. हर 2 वर्ष में राज्य सभा के कितने सदस्य सदन से निवृत्त होते हैं ?
(A) कुल सदस्यों के 1/6
(B) कुल सदस्यों के 1/3
(C) कुल सदस्यों के 1/12
(D) कुल सदस्यों के 5/6
37. कागज पर पेन्सिल से लिखते समय किस प्रकार का बल लगाया जाता है ?
(A) गुरुत्व बल
(B) गतिज बल
(C) घर्षण बल
(D) इनमें से कोई नहीं
38. निम्नलिखित आवृत्तियों में से हमारा कान किन आवृत्तियों को नहीं सुन सकता ?
(A) 250 हर्ट्ज
(B) 2,500 हर्ट्ज
(C) 25,000 हज
(D) 25 हर्ट्ज
39. निम्नलिखित में से दूध से क्रीम निकालने की विधि का नाम है?
(A) परासरण दाब विधिः
(B) अभिकेन्द्र बल विधि
(C) संघनन विधि
(D) अपकेंद्रण विधि
40. एक ही पदार्थ के विभिन्न अणुओं में जो आपसी आकर्षण होता है, कहलाता है?
(A) आसंजक बल
(B) अन्तराणुविक बल
(C) ससंजक बल
(D) गुरुत्वीय बल
ssc gd practice set in hindi pdf download
41. जब प्लास्टिक की छड़ को कन से रगड़ा जाता है, तो कुछ इलेक्ट्रॉन ऊन से छड़ में चले जाते हैं रगड़ने के बाद छड़ पर
(A) विद्युत ऋण आवेश होगा
(B) विद्युत धन आवेश होगा
(C) कोई आवेश नहीं होगा
(D) इनमें से कोई नहीं
42. पृथ्वी है?
(A) धरातल से आकाश का प्रक्षेपास्त्र
(B) धरातल से धरातल का प्रक्षेपास्व
(C) आकाश से धरातल का प्रक्षेपास्त्र
(D) आकाश से आकाश का प्रक्षेपास्त्र
43. विश्व में कौन-सा विश्वविद्यालय सबसे पहले स्थापित हुआ था ?
(A) हार्वर्ड विश्वविद्यालय
(B) नालन्दा विश्वविद्यालय
(C) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
(D) इनमें से कोई नहीं
44. रक्त दावा को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?
(A) बैरोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) हाइड्रोमीटर
(D) स्फिग्मोमेनोमीटर (Sphygmomahometer)
45. भगत सिंह को किस तिथि को फाँसी की सजा सुनायी गयी थी।
(A) 14 जनवरी
(B) 14 फरवरी
(C) 23 मार्च
(D) 23 अप्रैल
46. भारत ने कहाँ महात्मा गाँधी कन्वेंशन सेन्टर स्थापित किया?
(A) नाइजर
(B) नाइजीरिया
(C) द. अफ्रीका
(D) जिम्बाब्वे
47. भारत की पहली ‘किसान रेल’ किन स्थानों के मध्य प्रचलित हुई है ?
(A) रायपुर और प्रयागराज के मध्य
(B) देवलाली और दानापुर के मध्य
(C) दिल्ली और भोपाल के मध्य
(D) दिल्ली और पटना के मध्य
48. हाल ही में किस राज्य की सर सरोवर झील को रामसर साइट दिया गया है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(D) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
49. हाल ही में आभासी SCO शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की है
(A) शी जिनपिंग
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) व्लादिमीर पुतिन
(D) तांग चिजुन
50. निम्नलिखित में कौन भौगोलिक संकेत (GI Tag) और राज्य से नहीं है ?
(A) खोला मिर्च – गोवा
(B) डले खुर्सानी – सिक्किम
(C) इरोड हल्दी – ओडिशा
(D) सांगली हल्दी महाराष्ट्र
ssc gd practice set pdf free download
51. एक व्यापारी एक कलम 24.00 रु. में बेचता है और वह उतना प्रतिशत लाभ पाता है जितना कलम का क्रय मूल्य है। कलम का मूल्य होगा
(A) 15.00 रु.
(B) 18.00 रु.
(C) 20.00 रु.
(D) 24.00 रु.
52. 50, 48, 47, 48.5, 50.5, 52, 48.8, 46 संख्याओं की माध्यिका होगी-
(A) 48
(B) 50
(C) 48.5
(D) 48.65
53. चीनी के मूल्य में 20% की कमी होने से कोई उपभोक्ता 120 रु में 3 किग्रा चीनी अधिक खरीद सकता है, तो चीनी का प्रारम्भिक मूल (प्रति किग्रा) है
(A) 15 रु
(B) 12 रु
(C) 10रु
(D) 8
54. किसी धनराशि पर 5% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृदि ब्याज 328 रु है, उस धनराशि पर उसी दर तथा उतने ही समय के लिए साधारण ब्याज होगा
(A) 320 रु०
(B) 322रु
(C) 325 रू
(D) 326 रु
55. कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 3 वर्ष में 10648 रु. और 2 वर्ष में 9680 रू हो जाती है, तो वार्षिक ब्याज की दर है?
(A) 5%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 20%
56. यदि किसी धनराशि पर 15/2% वार्षिक की दर से 15 मास का साधारण ब्याज उसी राशि पर 25/2 % वार्षिक की दर से 8 माम के साधारण व्याज से 32.50 रु. अधिक है, तो वह धनराशि (रु में) होगी
(A) 312
(B) 312.50
(C) 3120
(D) 3120.50
57. एक कक्षा के 60 विद्यार्थियों में से 35 गणित पढ़ते हैं, 20 गणित और रसायन शास्त्र दोनों पढ़ते हैं, तो केवल रसायन, पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या होगी
(A) 40
(B) 35
(C) 25
(D) 15
58. A और B एक काम को क्रमश: 10 और 15 दिनों में A ने अकेले 4 दिन काम किया। बाद में B ने 5 दिन अकेले काम पूरा किया। उसके बाद C ने अकेले बाकी काम को 8 दिनों में पूरा तो तीनों करते हैं। मिलकर उस काम को पूरा करने में कितना समय लगाते ?
(A) 4 दिन
(B) 5 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन
59. 8x2 – 18x+9 का गुणनखण्ड होगा-
(A) (4x-3)(2x+3)
(B) (8x-1)(x-9)
(C) (8x-3)(x-3)
(D) (2x-3)(4x-3)
60. 12 सेमी फोर वाले दोनों को सिरे से मिलाकर जोर दिया गया है। परिणामी नाम का पृष्ठीय क्षेत्रफल कितने वर्ग होगा?
(A) 1660
(B) 1440
(C) 1640
(D) 1460
SSC GD Constable Hindi Practice Set Paper
61. यदि किसी चनाभ की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई में क्रमशः 20% 15 तथा 10% की वृद्धि कर दी जाए तो उसके आपन में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी
(A) 51.3
(B) 51.2
(C) 51.8
(D) 51.0
62. एक संक्वाकार स्मारक का व्यास एवं तिर्यक ऊँचाई क्रमशः 28 मीटर एवं 50 मीटर है। इसके वक्रपृष्ठ पर 80 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से पुताई करने का व्यय होगा-
(A) 2640 रुº
(B) 1760 रुº
(C) 264 रुº
(D) 176 रुº
63. A ने 32000 रुपए लगाकर कोई व्यापार आरम्भ किया। कुछ समय बाद B भी उसमें 48000 रुपए लगाकर शमिल हो गया। यदि के अन्त में दोनों को समान लाभ राशि मिली हो, तो B कितने माह बाद उसमें शामिल हुआ था ?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 4
64. दो स्टेशन A तथा B के बीच की दूरी 110 किमी है। पहली रेलगाड़ी स्टेशन A से 20 किमी/घण्टा की चाल से 7 बजे सुबह चलना प्रारम्भ करती है तथा दूसरी रेलगाड़ी B स्टेशन से 25 किमी/घण्टे की से 8 बजे सुबह चलना प्रारम्भ करती है बताइए कि दोनों रेलगाड़ी एक-दूसरे को कब मिलेगी ?
(A) 9 बजे सुबह
(B) 10 बजे सुबह
(C) 11 बजे सुबह
(D) अकडे अपर्याप्त हैं
65. यो स्टेशनों के बीच की दूरी 340 km है। एक दूसरे को पार करने लिए समानांतर पटरियों पर इन स्टेशनों से दोनों ट्रेनें एक साथ शुरू होती हैं। उनमें से एक को गति दूसरे से 5 kmph अधिक है। यदि उनकी शुरुआत के 2 घंटे बाद दोनों ट्रेनों के बीच की दूरी 30 km है, तो प्रत्येक ट्रेन को गति ज्ञात करें।
(A) 75 kmph 60 kmph
(B) 70 lumph, 75 kmph
(C) 75 kmph, 80 kmph
(D) 85 kmph, 80 kmph
66. एक टैंक में दो नल लगे हैं। एक नल टैंक को 8 घंटे में भर देता है और दूसरा नल इसे 10 घंटे में खाली कर देता है। यदि दोनों नल एक साथ खोल दिए जाएं, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?
(A) 20
(B) 30
(C) 50
(D) 40
67 (-4) [20÷{(-2) x (-8)}] = ?
(A) -5
(B) -40
(C) 20
(D) 40
68. एक व्यक्ति अपनी कुल आय का भाग 1/4 बचत करता है तथा 4800 रु० खर्च करता है, तो उसकी आय क्या है ?
(A) 6000 रु०
(B) 6400 रु०
(C) 5200 रु०
(D) 7200 रु०
69. 5 व्यक्तियों की औसत आयु 50 वर्ष है। उनकी अवस्थाएँ 3 : 4:56:7 के अनुपात में है। सबसे कम उम्र वाले व्यक्ति की आयु क्या है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 50 वर्ष
70. यदि रघु एक किताब ₹800 है, और ₹ 1000 में बेचता है तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(A) 40%
(B) 25%
(C) 50%
(D) 30%
SSC GD Online Test Paper in hindi
71. 8 एवं 12 का तृतीयानुपाती क्या होगा ?
(A) 15
(B) 5
(C) 8
(D) 18
72. {(0.98)3 + (0.02)+ 3 x 0.98 x 0.02 + 1 – 1 का मान है?
(A) 1.09
(B) 0
(C) 1.98
(D) 1.562
73. S और A की वर्तमान आयु क्रमश: 5:4 के अनुपात में है। तीन साल बाद, उनके आयु का अनुपात क्रमश: 11 9 हो जाएगा। S को वर्तमान आयु क्या है?
(A) 30
(B) 40
(C) 27
(D) 24
74. एक व्यक्ति र 3 लाख में जमीन खरीदता है। वह इसका 25% हिस्सा 25% हानि पर और 40% हिस्सा 25% लाभ पर बेचता है। कुल 15% लाभ अर्जित करने के लिए उसे बाकी बचे भूखण्ड को कितने रुपये में बेचना होगा ?
(A) ₹1,34,500
(B) ₹1,38,750
(D) ₹1,45,000
(C) ₹1,37,500
75. रमाकांत 10 km/hr की चाल से साइकिल चलाता है और 3 km/hr की चाल से पैदल चलता है। 45 km को दूरी तय करने में रमाकांत 8 घंटे का समय लेता है। इनमें से कितने किलोमीटर की दूरी साइकिल से तय की गयी थी?
(A) 25
(B) 15
(C) 30
(D) 20
निर्देश: (प्रश्न 76 से 77 तक) गहरे छपे हुए शब्द समूह के लिए एक शब्द चिह्नित कीजिए-
76. उनका सिर्फ यही काम था कि वे विदेश से आए सोने को छिपाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचा दें।
(A) चोरी
(B) आतिया
(C) स्थानान्तरण
(D) तस्करी
77. दोनों भौहों के मध्यवर्ती स्थान पर उसकी विदिया खूब सज रही थी।
(A) भृकुटी
(B) त्रिकुटी
(C) त्रिपुटी
(D) ध्यान-स्थान
निर्देश: (प्रश्न 78 से 80 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं, उपर्युक्त विकल्प चुनिए
78. उसने उस घटना का सक्षिप्त ….. मुझे सुनाया—
(A) दृष्टांत
(B) विवरण
(C) विवेचन
(D) वर्णन
79. इस पूर्ति में मानों स्वयं ईश्वर ही ………. हो गए हैं।
(A) आकार
(B) निराकार
(C) साकार
(D) विकार में
80. व्यक्तित्व के…………..सांस्कृतिक विरासत का भी एक महत्त्वपूर्ण योगदान है।
(A) निर्माण
(B) संचालन
(C) चयन
(D) कथन
SSC GD Question Paper in Hindi Pdf
निर्देश (प्रश्न 81 से 83 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं, त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B) (C) को विकल्प के रूप में चुनिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए ।
81. आपके इन्हीं गुणों के कारण ही तो लोग (A) तुम्हारी यशोगाथा का वर्णन करते/(B) अघाते नहींI (C) कोई त्रुटि नहीं (D)
82. जब तक तुम अपने अभिप्राय का अभिप्रेत (A) स्पष्ट रूप से नहीं कहते (B) मैं तुम्हारी सहायता नहीं कर सकूंगा (C) कोई त्रुटि नहीं (D)
83. उपन्यासकार ने अपने उपन्यास में (A) राजनीतिक परिवेश का दिग्दर्शन किया है (B) परन्तु वह उसका मुख्य उद्देश्य नहीं है / (C) कोई त्रुटि नहीं (D)
निर्देश (प्रश्न 84 से 85 तक) दिए गए प्रत्येक वाक्यों में काले मोटे छपे शब्दों की वर्तनी के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमे से एक विकल्प में शब्द की वर्तनी शुद्ध है, उसे चुनिए ।
84. प्रधानमंत्री ने मन्त्रिमन्डल की बैठक की अध्यक्षता की।
(A) मन्त्रिमन्डल
(B) मन्त्रिमण्डल
(C) मन्त्रीमण्डल
(D) मंत्रीमण्डल
85. वह इन सब तथ्यों से अनिभिग्य है।
(A) अनिभिग्य
(B) अनिभिज्ञ
(C) अनभिग्य
(D) अनभिज्ञ
निर्देश (प्रश्न 86 से 87 तक) दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं, उचित विकल्प चुनिए ।
86. जिसे कुछ भी करना – धरना न सूझे-
(A) किकताव्यविमूढ़
(B) अविवेकी
(C) दीर्घसूत्री
(D) किंवदन्ती
87. जो बहुत बातें करता हो
(A) बधिर
(B) बहुभाषी
(C) वाचाल
(D) वचनीय
निर्देश : (प्रश्न 88 से 89 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ व्याकरण संबंधी प्रश्न पूछे गए हैं वाक्यों को ध्यान से पढ़ें और प्रश्नों का उत्तर दें।
88. जिन शब्दों से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें कहते हैं
(A) समूहवाचक संज्ञा
(B) वयक्तिवाचक संज्ञा
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) भाववाचक संज्ञा
89. “जो काम तुम्हें दिया गया है, उसे देखा साक्य में किस अर्थ क कराई जा रही है
(A) संदेश
(B) निषेधभाव
(C) आज्ञा
(D) प्रशन
निर्देश प्रान 90 से 91 तक) निम्नलिखित वाक्यों में के सामानार्थी शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से कोजिए।
90. उसने इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत यत्न किए हैं।
(A) प्रयास
(B) परिश्रम
(C) कर्म
(D) सप्टव
SSC GD Constable Exam Paper in Hindi 2023
91. एक अच्छे निबंध में बुद्धि और हृदय का सामंजस्य होना चाहिए।
(A) समुदाय
(B) मिश्रण
(C) समन्वय
(D) प्राप्त
निर्देश: (प्रश्न 92 से 93 तक दिए गए शब्दों का उपयुक्त | बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का वचन
92. सरल—
(A) दुर्गम
(B) सुलभ
(C) सरस
(D) सुगम
93. दुर्गम—
(A) संगम
(B) सरल
(C) आसान
(D) कठीन
निर्देश: (प्रश्न 94 से 98 तक) नीचे दिए गए प्रत्येक अर ध्यानपूर्वक पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित में से उपयुक्त उत्तर को चिह्नांकित कीजिए।
विकास क्रम में पशुता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मनुष् हमारे युग युगान्तर के अनवरत अध्यवसाय से अर्जित अमूल्यनिधि। इसी से र अपने पूर्व स्वप्न के लिए, सामंजस्यपूर्ण आदर्श के लिए और उदान भावना के लिए प्राण की बाजी लगाते रहे हैं। जब हममें ऐसा करने की शक्ति नहीं रह जाती तब हम एक मिथ्या दम्म के साथ पशुता की ओर लौट है क्योंकि वहाँ पहुँचने के लिए न किसी पराक्रम को आवश्यकता है और साधन की। हम अपने शरीर को निश्चेष्ट छोड़कर हिमालय के शिखर से पाताल को गहराई तक सहज ही लुढ़कते चले आ सकते हैं। परन्तु उस ऊँचाई के सा अंशों तक पहुँचने में हमारे पाँव काँपने लगेंगे, सांस फूलने लगेगी और के सामने अंधेरा छा जाएगा।
94. प्रारम्भ में मुद्रित अंश का आशय है कि
(A) मनुष्यता मनुष्य की अमूल्य निधि है।
(B) युग-युगान्तर की साधना से मनुष्य पशुता से ऊपर उठ स मनुष्यता के गुण प्राप्त कर सका है।
(C) जन्म से पशु और मनुष्य में कोई अंतर नहीं है।
(D) विकास क्रम का नतीजा है कि हम पशु से मनुष्य बन गये है।
95. मनुष्य पशुता की ओर कब लौटता है?
(A) जब वह मनुष्यता का आदर्श भूल जाता है।
(B) जब वह मिथ्या दंभ से भर जाता है।
(C) जब वह जीवन में सामंजस्य की स्थापना के लिए प्रयास देता है।
(D) जब वह स्वप्न देखना बंद कर देता है।
96. अंतिम वाक्य में, जो मुद्रित है, लेखक कहना चाहता है कि—
(A) मनुष्यता का अर्जन हिमालय पर चढ़ने जैसा कठिन है।
(B) मनुष्य की आँखों के आगे अंधेरा छा जाता है।
(C) मनुष्यता प्राप्त करने में मनुष्य के पैर काँपने लगते हैं।
(D) मनुष्यता से पतित होना पाताल में गिरने जैसा आसान है।
97. पूरे अवतरण का सारांश है कि—
(A) मनुष्यता, मनुष्य से बढ़कर है।
(B) अवनति, मनुष्य को सतत् साधना का प्रतीक है।
(C) अवनति को और जाना उन्नति की ओर जाने से आसान
(D) मनुष्य को चाहिए कि वह पशुता को पीछे छोड़कर मनुष्यता लिए प्रयास करें।
98. अवतरण का उपयुक्त शीर्षक होगा—
(A) मनुष्यता की प्राप्ति
(B) पशुता बनाम मनुष्यता
(C) मनुष्य का जन्म सिद्ध अधिकार
(D) मानव जीवन का लक्ष्य
निर्देश: (प्रश्न 99 से 100 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दें।
99.किस वाक्य में क्रिया भूतकाल में नहीं है?
(A) वह पढ़ रहा था।
(B) उसने पढ़ाई की थी।
(C) वह पढ़ने वाला है।
(D) उसने पढ़ाई कर ली थी।
100. भूतकाल के कितने भेद होते हैं?
(A) चार
(B)पाँच
(C) छह
(D) सात
SSC GD Constable Exam Paper in Hindi 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Practice Set Question Pdf को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD practice set online test को जरुर पढ़िए। SSC GD Mock Test in Hindi 2023
SSC GD Constable Exam Paper in Hindi
SN. | SSC GD Model Practice set |
1. | SSC GD Model Practice set —1 |
2. | SSC GD Model Practice set —2 |
3. | SSC GD Model Practice set —3 |
4. | SSC GD Model Practice set —4 |
5. | SSC GD Model Practice set —5 |
6. | SSC GD Model Practice set —6 |
7. | SSC GD Model Practice set —7 |
8. | SSC GD Model Practice set —8 |
9. | SSC GD Model Practice set —9 |
10. | SSC GD Model Practice set —10 |