Most Important Question with Answer For SSC GD Exam 2023 :- एसएससी के कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की गई एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक लेने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इस पोस्ट में 25 Important Hindi question Answer लेकर आए हैं। जो बिलकुल नए पैटर्न के अनुसार दिया गया है। SSC GD Exam 2022-23 में कुल 80 प्रशन पूछा जायेगा। जिसमे हिंदी से 20 प्रशन 40 नंबर के होंगे। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से अभ्यार्थी अपने तैयारी को लेवल बढ़ा सकते हैं साथ ही यह सामान्य हिंदी का प्रशन SSC GD Exam 2021 में पूछे जा चुके है।
SSC GD Hindi Important Question :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।
SSC GD Telegram Group | Join now |
SSC GD WhatsApp Group | Join now |
Most Important Question with Answer For SSC GD Exam 2023
निर्देश- (प्रश्न 1-2) : दिए गए शब्द का सही अर्थ चयनित कीजिए।
1. अद्वितीय—
(A) जो दूसरा न हो अर्थात् पहला
(B) अनोखा
(C) जिसके समान कोई दूसरा न हो
(D) दूसरे नम्बर का
2. धर्मनिष्ठ—
(A) जिसकी धर्म में निष्ठा हो
(B) धर्माधिकारी
(C) पुजारी
(D) धार्मिक भावना
3. दी गई कहावत के प्रचलित रूप का चयन कीजिए-
(A) कोतवाल चोर को डाँटे
(B) चार कोतवाल को डाँटे
(C) उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे
(D) कोतवाल ने चोर को उल्टा लटकाया
4. रामानुजाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक थे ?
(A) अद्वैत
(B) द्वैताद्वैत
(C) शुद्धाद्वैत
(D) विशिष्टाद्वैत
5. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी है-
(A) चिन्ह
(B) चिह्न
(C) चिह्न
(D) चीन
निर्देश- (प्रश्न 6-10) : निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए।
……….(6) अनमोल धन है। इसकी…………(7) किसी से भी नहीं की जा सकती। हीरे……….. (8) या सोना चाँदी से भी नहीं सच्ची मित्रता में किसी कारण से………..(9) नहीं आ मुकता। बाइबिल में कहा गया है कि एक सच्चा मित्र विश्व की………(10) दवा है।
6. संकेतित रिक्त स्थान (6) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(A) भाईचारा
(B) बहनापन
(C) शिशुता
(D) मित्रता
7. संकेतित रिक्त स्थान (7) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(A) उपेक्षा
(B) अपेक्षा
(C) तुलना
(D) बड़ाई
8. संकेतित रिक्त स्थान (8) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(A) लाल
(B) रत्न
(C) मोती
(D) रूपा
9. संकेतित रिक्त स्थान (9) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(A) हस्तक्षेप
(B) दखल
(C) व्यवधान
(D) अपरिहार्य
10. संकेतित रिक्त स्थान (10) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(A) अधम
(B) सर्वश्रेष्ठ
(C) साधारण
(D) हीन
ssc gd hindi mock test 2023
11. जिस वाक्य में दो या दो से अधिक सरल या मिश्र वाक्य अव्यय के द्वारा जुड़े हों उसे कहते हैं।
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) आश्रित वाक्य
12. जो शब्दांश शब्दों के बाद लगाये जाते हैं, उन्हें कहते हैं।
(A) समास
(B) सन्धि
(C) उपसर्ग
(D) प्रत्यय
13. जिस समास में प्रयुक्त शब्दों में से कोई भी शब्द प्रधान नहीं होता, अपितु बाहर से ही आकर कोई शब्द प्रधान बन जाता है, उसे . कहते हैं।
(A) द्विगु समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) नव् समास
14. ‘जीव-जन्तु’ कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु
15. निम्नांकित में कौन स्वर सन्धि का भेद नहीं है ?
(A) दृष्टि-सन्धि
(B) दीर्घ सन्धि
(C) गुण-सन्धि
(D) यण्-सन्धि
16. “जी हाँ! मैंने काम करना आरंभ कर दिया है।” इस वाक्य में ‘जी हाँ’ कौन-सा निपात है?
(A) निषेधात्मक
(B) बलदायक
(C) प्रश्नबोधक
(D) विस्मयादिबोधक
17. ‘उन्नयन’ का सही सन्धि-विच्छेद होगा-
(A) उन्न + यन
(B) उन + यन
(C) उन + नयन
(D) उत् + नयन
18. ‘मनीषा’ शब्द का विशेषण रूप निम्नांकित में कौन है ?
(A) मानसी
(B) मानुषी
(C) मनीषी
(D) मानसिक
19. ‘रंगशाला’ में समास है-
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) द्विगु
(D) अव्ययीभाव
20. निम्नलिखित में से ‘पवन’ का पर्यायवाची कौन-सा है ?
(A) चपला
(B) दामिनी
(C) समीर
(D) विकार
ssc gd constable hindi online mock test
21. हिन्दी में पर्यायवाची शब्दों के प्रकार हैं-
(A) तीन
(B) पाँच
(C) चार
(D) अगणित
22. ‘गायक’ में संधि है-
(A) वृद्धि स्वर संधि
(B) अयादि स्वर संधि
(C) यण स्वर संधि
(D) व्यंजन संधि
23. ‘दिग्दर्शन’ का संधि-विच्छेद होगा-
(A) दिक् + दर्शन
(B) दिग् + दर्शन
(C) दिः + दर्शन
(D) दिग + दर्शन
24. ‘अग्नि परीक्षा देना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) हथेली पर आग रखकर दिखाना
(B) कठिन परिस्थिति में पड़ना
(C) अंगारों में जलकर दिखाना
(D) अग्नि में प्रवेश करना
25. ‘बदनाम व्यक्ति को बुराई का क्या डर’ को व्यक्त करने के लिए निम्नलिखित लोकोक्तियों में से कौन-सा उपयुक्त है ?
(A) बंद अच्छा बदनाम बुरा
(B) कहने से कुम्हार गधे पर नहीं चढ़ता
(C) उत्तर गई लोई तो क्या करेगा कोई
(D) मूँदी नैन कतहुँ कोई नाहीं
SSC GD Constable Hindi Online Test 2023 :- दोस्तों यदि आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा देने वाले हैं तो आप यह Hindi का Quiz जरूर करें। इस Online Quiz में Hindi का काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसलिए यह Hindi Online Quiz Set- 3 [ 25 Important Question ] का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दें। यह सारा प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है जो प्रीवियस ईयर में पूछे जा चुके हैं—
SSC GD Hindi Quiz— 1 | Click Here |
SSC GD Hindi Quiz— 2 | Click Here |
SSC GD GK / GS Quiz— 1 | Click Here |
SSC GD GK / GS Quiz— 2 | Click Here |
Note :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा। SSC GD Exam Analysis 10 January 2023 for All Shifts
Join Telegram Group | Join now |
Join WhatsApp Group | Join now |
SSC GD Hindi Question in Hindi :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण SSC GD Hindi Pdf Download दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए SSC GD Hindi Question Paper को जरुर पढें। SSC GD General Science Question