SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023 || Online Hindi Mock Test SSC GD Exam
SSC GD SSC GD PRACTICE SET

SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023 || Online Hindi Mock Test SSC GD Exam || SSSC GD Online Test Paper in Hindi Pdf

Online Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023  – हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए SSC GD Online Test Paper in hindi लेकर आये है| यहाँ पर आपको बहुत सारे SSC GD Mock Test in Hindi 2023 पेपर मिलेंगे जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में आपसे 80 क्वेश्चन पूछा जायेगा जिसे 60 मिनट्स में करना होगा | Online Hindi Mock Test SSC GD Exam

SSC GD का किसी भी प्रकार का PDF Download करने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सप्प ग्रुप को और PDF आसानी से प्राप्त करें।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
Join Telegram Group Join now
Join WhatsApp Group Join now

ssc gd reasoning mock test 2023

निर्देश (1-2): प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गए है। जिसमें तीन किसी न किसी प्रकार से समान है। असंगत को छोटिए-

1.

(A) मिजोरम
(B) सिक्किम
(C) कोहिमा
(D) मणिपुर

Show Answer
  Answer :-  (C) कोहिमा


2.

(A) अश्व-अस्तबल
(B) गाय गोशाला
(C) सूअर बाड़ा
(D) आदमी-गैरेज

Show Answer
  Answer :-  (D) आदमी-गैरेज


निर्देश (3-4): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं। उस एक को अंकित कीजिए। जो शेष से भिन्न है-

3.

(A) AYBZ
(B) BXCY
(C) DVEW
(D) MPON

Show Answer
  Answer :-  (D) MPON


4.

(A) 117, 13
(B) 162, 18
(C) 171, 19
(D) 304,16

Show Answer
  Answer :-  (D) 304,16


निर्देश: नीचे दी गई जानकारी को पड़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें-
पाँच लड़कियाँ एक घेरा बनाकर खड़ी है और उनके मुख केन्द्र की और हैं। सुमन, लता और आशा के बीच में है तथा ममता, लता की दायीं ओर है।

5. यदि रजनी ममता के बाद चौथी हो तो कौन आशा के दायीं ओर है?

(A) ममता
(B) आशा
(C) रजनी
(D) सुमन

Show Answer
  Answer :-  (D) सुमन


6. लीला प्रातः ऑफिस के लिए निकलती है। उसका ऑफिस घर से 2 कि.मी. दूर है, इसलिए वह पैदल चलकर जाना पसंद करती है। वह घर से सूर्य की विपरीत दिशा में चलना शुरू करती है. 500 मी. चलती है और फिर दायीं ओर मुड़ जाती है और 200 मी. चलती है। अब वह बायीं ओर मुड़ती है और अपने ऑफिस की ओर चलने लगती है। उसके घर से उसका ऑफिस किस दिशा में स्थित है?

(A) दक्षिण
(B) उत्तर
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उत्तर-पश्चिम

Show Answer
  Answer :-  (D) उत्तर-पश्चिम


7. यदि 123 x 356 = 43788 हो, तो 1.23 x 0.356 का मान क्या होगा?

(A) 437.88
(B) 4.3788
(C) 0.43788
(D) 0.043788

Show Answer
  Answer :-  (C) 0.43788


निर्देश: बड़े अक्षरों में एक शब्द / अक्षर-समूह दिया हुआ है। इसके पश्चात् चार शब्द उत्तर के रूप में दिए गए हैं। दिए गए शब्द / अक्षर-समूह के अक्षरों को मिलाकर इनमें से केवल एक शब्द को नहीं बना सकते, उसे चुनिए-

8. LEDMENTNOWGEACK

(A) KNOWLEDGE
(B) GENTLE
(C) AGENCY
(D) LODGE

Show Answer
  Answer :-  (C) AGENCY


9. चार शब्द दिए गए हैं, जिनमें से तीन किसी तरह से समान हैं, जबकि एक अलग है। असंगत का चयन करें।

【A】 भगवद् गीता
【B】 बाइबिल
【C】 कुरान
【D】 यहूदी

Show Answer
  Answer :- 【D】 यहूदी


निर्देश: निम्नलिखित उत्तर आकृतियों में से यह ज्ञात कीजिए कि नीचे दिखाए अनुसार कागज को मोड़ने, पंच करने तथा खोलने के बाद वह किस आकृति जैसी दिखाई देगी ?

10. मित्र A., B. C. D.E एवं F एक वृत्ताकार दायरे में केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। सभी पड़ोसी अपने पड़ोसी से एकसमान दूरी पर बैठे हैं। हर कोई किसी एक मित्र के एकदम सामने बैठा है। D न तो C के बगल में बैठा है और न हो सामने बैठा है। A और F एक-दूसरे के सामने बैठे हैं। B, C के सामने बैठा है। D के सामने कौन बैठा है?

(A) A
(B) E
(C) B
(D) C

Show Answer
  Answer :-  (B) E 


ssc gd english practice set quetsion answer 

11. अगर दर्पण को AB रेखा पर रखा जाता है, तो निम्न आकृति सही दर्पण छवि चुनें।
प्रश्न आकृति:

Show Answer
  Answer :-  D


12. दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द का चयन करें।
जिस प्रकार अन्वेषण करना’ ‘खोजने’ से संबंधित है, उसी प्रकार “चहलकदमी”…………से संबंधित है?

(A) गतिवृद्धि
(B) इंढ़ने
(C) भ्रमण
(D) पता लगाना

Show Answer
  Answer :-  (C) भ्रमण


13. उस सही चित्र का चयन करें जो अनुसरण करता है?

Show Answer
  Answer :-  C


14. श्रृंखला में (?) पद को ज्ञात करें।

1,1,4,8,9, P, 16, 64,………..

(A) 21
(B) 23
(C) 25
(D) 27

Show Answer
  Answer :-  (D) 27


15. उस विकल्प का चयन करें जो नीचे दिए गए चित्रों के क्रम में रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त है।

Online Hindi Mock Test SSC GD Exam

Show Answer
  Answer :-  B


16. निम्न में से कौन सा वेन आरेख निम्नलिखित वर्गों का सही ढंग से प्रतिनिधित्व करता है : आदमी, पिता, डॉक्टर
Online Hindi Mock Test SSC GD Exam

Show Answer
  Answer :-  B


17. मान लें कि निम्न चित्रों में से प्रत्येक में संख्याएं कोई एक समान प्रवृत्ति हैं, उस विकल्प का चयन करें जो चित्र C में दिए गए प्रश्न चिह्न (?) का जगह लेगा-
Online Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023

(A) 47
(B) 45
(C) 35
(D) 37

Show Answer
  Answer :-  (D) 37


18. DEF : GKO : : IJK :………

(A) PST
(B) LPT
(C) TPS
(D) STP

Show Answer
  Answer :-  (B) LPT


19. ABC$+#DEF&= ?GHII2*

उपरोक्त अनुक्रम के आधार पर निम्न लुप्त पद का चयन करें। ADG + = 2 : : CEI

(A) D?
(B) E?
(C) D?
(D) E?

Show Answer
  Answer :-  (A) D?


20. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:-

कथन: कुछ डॉक्टर राजा हैं।
सभी राजा सुंदर है

निष्कर्ष: 1 सभी डॉक्टर सुंदर है।
॥ सभी राजा डॉक्टर है।

(A) केवल निष्कर्ष अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो I या II अनुसरण करता है।
(D) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer
  Answer :-  (D) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।


ssc gd english mock test pdf download 

21. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें-

कथन: कुछ चटाईयाँ झाडू है।
सभी पेंसिलें झाड़ू है।

निष्कर्ष : I. कुछ चटाई पेंसिल है।
II. कुछ झाडू चटाईयाँ हैं।

(A) केवल निष्कर्ष अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(C) या तो I या II अनुसरण करता है।
(D) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer
  Answer :-  (B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।


निर्देश: नीचे दिए गए अंश को पढ़ें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें, 50 व्यक्तियों के एक समूह में से 18 ट्रेन से काम पर जाते हैं और 26 बस से काम पर जाते हैं। आठ व्यक्ति ना तो ट्रेन और ना ही बस से जाते हैं।

22. केवल ट्रेन से जाने वाले व्यक्तियों की संख्या कुल व्यक्तियों की संख्या का कितना प्रतिशत है?

(A) 31%
(B) 33%
(C) 32%
(D) 36%

Show Answer
  Answer :-  (C) 32%


निर्देश (23-24) : नीचे दिए गए प्रश्नों में अनुक्रम दिया गया है। जिसमें कुछ पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो उस क्रम को पूरा करता हो।

23. EHJ, LOQ, ?, ZCE

(A) SUX
(B) SVX
(C) RVX
(D) TVX

Show Answer
  Answer :-  (B) SVX


24. 7, 28, 33, 198, 205, ?, 1649

(A) 213
(B) 1600
(C) 1640
(D) 1435

Show Answer
  Answer :-  (C) 1640


25. यदि ‘+’ को ‘+’, ‘-‘ को ‘X’, ‘X’ को ‘+’ तथा ‘÷’ को ‘-‘ माना जाए तो निम्नलिखित का क्या मान होगा ?

3 – 2 ÷ 1 + 5 – 5 x 7

(A) 9
(B) 12
(C) 7
(D) 6

Show Answer
  Answer :- (B) 12


26. विधान परिषद के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु है-

(A) 25 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 40 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (B) 30 वर्ष


27. भारत की संघीय व्यवस्था में समवर्ती सूची का विचार लिया गया-

(A) इंग्लैण्ड से
(B) अमरीका से
(C) ऑस्ट्रेलिया से
(D) रूस से

Show Answer
  Answer :-  (C) ऑस्ट्रेलिया से


28. कौन-सा बैंक पहले ‘इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया’ कहलाता था ?

(A) आर० बी० आई०
(B) एस. बी. आई॰
(C) यू० बी० आई०
(D) पी. एन. बी.

Show Answer
  Answer :-  (B) एस. बी. आई॰


29. वैद्युत आवेश को भण्डारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते हैं-

(A) प्रेरक
(B) संधारित्र
(C) परिणामित्र
(D) ट्रांजिस्टर

Show Answer
  Answer :-  (B) संधारित्र


30. तराइन के द्वितीय युद्ध के पश्चात् तुर्की शासन के अन्तर्गत जो क्षेत्र हस्तान्तरित हो गया, वह था-

(A) दिल्ली
(B) पूर्वी राजस्थान
(C) पश्चिमी राजस्थान
(D) (A) एवं (B) दोनों

Show Answer
  Answer :-  (D) (A) एवं (B) दोनों


ssc gd hindi mock test in hindi 2023

31. मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात् कुतुबुद्दीन ऐबक ने भारतीय प्रान्तों पर शासन किया एवं एक राजवंश की स्थापना की। जिसका नाम था-

(A) ऐबक वंश
(B) गुलाम वंश
(C) सल्तनत वंश
(D) (B) एवं (C) दोनों

Show Answer
  Answer :-  (B) गुलाम वंश


32. दिल्ली में मेहरौली के पास स्थित प्रसिद्ध कुतुबमीनार का निर्माण कार्य पूरा किया गया था-

(A) इल्तुतमिश द्वारा
(B) रजिया द्वारा
(C) बलबन द्वारा
(D) ऐबक द्वारा

Show Answer
  Answer :-  (A) इल्तुतमिश द्वारा


33. अपने विख्यात नेता चंगेज खाँ के नेतृत्व में मंगोलो ने प्रथम बार सन् में सिंधु नदी के किनारे संगठित हुए थे।

(A) 1221 में
(B) 1225 में
(C) 1223 में
(D) 1224 में

Show Answer
  Answer :-  (A) 1221 में


34. लाइकेन दो जीवों का सहजीवन माना जाता है। वे सूक्ष्म जीव हैं-

(A) शैवाल (आल्गी) और जीवाणु (बैक्टीरिया)
(B) शैवाल और कवक (फन्जाई)
(C) शैवाल और ब्रायोफाइट
(D) फन्जाई और ब्रायोफाइट

Show Answer
  Answer :-  (B) शैवाल और कवक (फन्जाई)


35. ‘बी. सी. जी’ टीके किस रोग के प्रतिरोध में लगाए जाते हैं ?

(A) मीजल्स
(B) ट्यूबरक्युलोसिस (क्षयरोग)
(C) पोलियो
(D) हेपेटाइटिस-A

Show Answer
  Answer :-  (B) ट्यूबरक्युलोसिस (क्षयरोग)


36. पौधे किस विधि से भोजन का निर्माण करते हैं?

(A) परासरण
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अवशोषण
(D) संचरण

Show Answer
  Answer :-  (B) प्रकाश संश्लेषण


37. गुर्दे निम्नलिखित में से किसके द्वारा pH संतुलन बनाए रखने में मदद कर रहे हैं?

(A) रक्त से हाइड्रोजन आयनों को निकालना
(B) छानने के लिए हाइड्रोजन आयनों को जोड़ना
(C) रक्त में कैल्शियम और सोडियम आयनों को भंग करना
(D) रक्त से कार्बोनेट आयनों का निकालना

Show Answer
  Answer :- (A) रक्त से हाइड्रोजन आयनों को निकालना


38. वाटर पोलो में हर टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है-

(A) 07
(B) 09
(C) 05
(D) 04

Show Answer
  Answer :- (A) 07


39. ‘जन-इच्छा’ की संकल्पना का समर्थन किया था-

(A) ह्यूम ने
(B) हेगेल ने
(C) कान्ट ने
(D) रूसो ने

Show Answer
  Answer :-  (D) रूसो ने


40. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है-

(A) कोंकण तटीय मैदान
(B) गुजरात मैदान
(C) कोरोमंडल तटीय मैदान
(D) मालाबार तटीय मैदान

Show Answer
  Answer :-  (C) कोरोमंडल तटीय मैदान


एसएससी जीडी मॉडल पेपर 2023

41. निम्नोक्त में से कौन सा राजस्थान का मरुस्थलीय जिला नहीं है ?

(A) कोटा
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) चुरु

Show Answer
  Answer :-  (A) कोटा


42. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन सी है जो भारत में सबसे पुरानी है ?

(A) हिमालय
(B) विंध्याचल
(C) अरावली
(D) सह्याद्रि

Show Answer
  Answer :-  (C) अरावली


43. गांधीजी के राजनीतिक गुरु कौन थे।

(A) जमनालाल बजाज
(B) लाला लाजपत राय
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Show Answer
  Answer :-  (D) गोपाल कृष्ण गोखले


44. किसे GI टैग प्राप्त हुआ है?

(A) नुआखाई जुहार
(B) कंधमाल हल्दी
(C) उडपी हल्दी
(D) नासौरी लाल मिर्च

Show Answer
  Answer :-  (B) कंधमाल हल्दी


45. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के द्वारा जारी भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2020 में भारत का स्थान रहा?

(A) 178
(B) 86
(C) 79
(D) 85

Show Answer
  Answer :-  (B) 86


46. खेलो इंडिया गेम्स 2021 का मेजबानी करेगा?

(A) उत्तराखण्ड
(B) हरियाणा
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
  Answer :-  (B) हरियाणा


47. 2020 का बुकर पुरस्कार किस पुस्तक के लिए प्रदान किया गया ?

(A) शग्गी बैन
(B) नेट फिल्क्स
(C) द डिस्कम्फर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) शग्गी बैन


48 नवम्बर, 2020 में ‘जो बाइडन’ अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए है. उनका क्रम क्या है?

(A) 47th
(B) 45th
(C) 46th
(D) 50th

Show Answer
  Answer :-  (C) 46th


49. गाँधीजी किसकी रचनाओं से प्रभावित थे ?

(A) कार्ल मार्क्स
(B) थॉमस हॉब्स
(C) चार्ल्स डार्विन
(D) लियो टॉलस्टॉय

Show Answer
  Answer :-  (D) लियो टॉलस्टॉय


50. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) किस वर्ष स्थापित किया गया था ?

(A) 1960
(B) 1920
(C) 1875
(D) 1947

Show Answer
  Answer :-  (C) 1875


एसएससी जीडी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी

51. एक व्यापारी अपने माल का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 40% अधिक पर निर्धारित करता है, परन्तु अंकित मूल्य पर 20% की कटौती देता है, उसका लाभ प्रतिशत है-

(A) 20%
(B) 10%
(C) 8%
(D) 12%

Show Answer
  Answer :-  (D) 12%


52. किसी घड़ी का अंकित मूल्य 800 रु है, एक दुकानदार उस घड़ी को दो क्रमिक देकर 612 रु. में बेचता है, यदि पहला बट्टा 10% का है, तो दूसरा बट्टा होगा-

(A) 10%
(B) 12%
(C) 15%
(D) 20%

Show Answer
  Answer :-  (C) 15%


53. दो संख्याएँ, एक तीसरी संख्या से क्रमश: 20% और 50% अधिक  है, इन दो संख्याओं में अनुपात होगा-

(A) 2 : 5
(B) 4 : 5
(C) 6 : 7
(D) 3 : 5

Show Answer
  Answer :-  (B) 4 : 5


54. तीन संख्याओं में पहली और दूसरी का अनुपात 8:9 है तथा दूसरी और तीसरी का अनुपात 34 है, यदि पहली और तीसरी संख्याओं का गुणनफल 2400 है, तो दूसरी संख्या होगी-

(A) 45
(B) 40
(C) 30
(D) 55

Show Answer
  Answer :-  (A) 45


55. एक वस्तु का क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य का अनुपात a : b है। यदि b, a का 200% है तो क्रय मूल्य पर लाभ का प्रतिशत है-

(A) 75%
(B) 125%
(C) 100%
(D) 200%

Show Answer
  Answer :-  (C) 100%


56. एक आदमी नौका को 30 किलोमीटर अनुप्रवाह चला कर कुल 8 घण्टे में लौट आता है। यदि शांत पानी में नौका की चाल धारा की चाल से चार गुणा है तो धारा को चाल है।

(A) 1 किमी / घंटा
(B) 2 किमी/घंटा
(C) 4 किमी / घंटा
(D) 3 किमी / घंटा

Show Answer
  Answer :-  (B) 2 किमी/घंटा


57. दो नल अलग-अलग किसी टैंक को क्रमश: 20 मिनट तथा 30 मिनट में भर सकते हैं। यदि दोनों नल इकट्ठे खोल दिए जाए, तो टैंक कितने समय में भर जाएगा?

(A) 10 मिनट
(B) 12 मिनट
(C) 15 मिनट
(D) 25 मिनट

Show Answer
  Answer :-  (B) 12 मिनट


58. एक से साठ तक की प्रथम 60 संख्याओं का योगफल किस संख्या से विभाजित होगा ?

(A) 13
(B) 59
(C) 60
(D) 61

Show Answer
  Answer :-  (D) 61


59. 20 मीटर कपड़े को बेचने पर एक व्यक्ति 40 मीटर कपड़े के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ कमाता है। उसका लाभ प्रतिशत है-

(A) 15%
(B) 20%
(C) 22%
(D) 25%

Show Answer
  Answer :-  (D) 25%


60. 0.0345¯ को साधारण भिन्न के सबसे सरल रूप में लिखे जाने पर इसका मान कितना होगा ?

(A) 19/550
(B) 19/555
(C) 38/1111
(D) 9/275

Show Answer
  Answer :-  (A) 19/550


एसएससी जीडी प्रीवियस क्वेश्चन पेपर 2023

61.  7√3 cm विकर्ण वाले धन को पिघलाकर घनाभ बनाने पर उसकी ऊँचाई कितनी होगी, यदि घनाभ की लंबाई घन की भुजा के बराबर है और घनाभ की चौड़ाई 3.5 cm है।

(A) 6.cm
(B) 12 cm
(C) 14 cm
(D) 8 cm

Show Answer
  Answer :-  (C) 14 cm


62. 4600 रुपये 8% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर निवेश किये गए। यदि 5 वर्षों बाद वह राशि निकाल ली जाती है और आधी राशि को शेयर बाजार में निवेश कर दिया जाता है, तो शेष बच्ची राशि (रु. में) कितनी होगी ?

(A) 2880
(B) 4220
(C) 3220
(D) 3660

Show Answer
  Answer :-  (B) 4220


63. एक व्यक्ति 50 मीटर लंबा एवं मीटर चौड़ा रेशमी कपड़ा 250 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीदता है एवं वह 40 मीटर लंबा एवं 20 मीटर चौड़ा सूती कपड़ा 200 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीदता है। दोनों प्रकार के कपड़ों के मूल्यों का अंतर क्या है ?

(A) 4100 रु०
(B) 3200 रु०
(C) 3950 रु०
(D) 3500 रु०

Show Answer
  Answer :-  (D) 3500 रु०


64. एक व्यक्ति एक समबाहु त्रिभुजाकार मैदान पर 20 kmph, 24 kmph और 30 kmph की गति से यात्रा करता है। यात्रा की औसत गति ज्ञात कीजिए-

(A) 28 kmph
(B) 24 kmph
(C) 30 kmph
(D) 32 kmph

Show Answer
  Answer :-  (B) 24 kmph


65. उन संख्याओं का गुणनफल ज्ञात कीजिए जिनका लघुतम समापवर्त्य 30 और महत्तम समापवर्तक 9 है ?

(A) 290
(B) 280
(C) 300
(D) 270

Show Answer
  Answer :-  (D) 270


66. एक थैले में 12 – 13: 11 के अनुपात में भिन्न प्रकार के पुराने सिक्के हैं, जिनके मूल्य क्रमशः 3 रु. 4रु. और 5 रु. है। यदि सिक्कों का कुल मूल्य 572 रु. हो, तो 3 रु. के मूल्य वाले सिक्कों की कुल संख्या कितनी होगी ?

(A) 48
(B) 38
(C) 56
(D) 26

Show Answer
  Answer :- (A) 48


67. 10 cm भुजा वाले एक समषट्भुज का क्षेत्रफल (cm में) ज्ञात कीजिए-

(A) 300√3
(B) 75√3
(C) 150√3
(D) 450√3

Show Answer
  Answer :-  (C) 150√3


68. किसी वस्तु को 1512 रुपये में बेचने पर उसी वस्तु को 879 रुपये के बेचने पर प्राप्त हानि से 11% अधिक लाभ प्राप्त होता है। उस वस्तु का लागत मूल्य ज्ञात कीजिए।

(A) ₹1814
(B) ₹1179
(C) ₹964
(D) ₹1024

Show Answer
  Answer :-  (B) ₹1179


69. एक बाइक का अंकित मूल्य 33,600 रुपए है। खुदरा विक्रेता होली के अवसर पर 16% छूट की घोषणा करता है। एक ग्राहक को उस बाइक के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी ?

(A) 28224 रुपए
(B) 5376 रुपए
(C) 5976 रुपए
(D) 20224 रुपए

Show Answer
  Answer :-  (A) 28224 रुपए


70. एक बॉक्स में 109 नोटबुक का औसत वजन 10.9 किलोग्राम है। जब एक नया नोटबुक बॉक्स में जोड़ा जाता है तो औसत 11 किलोग्राम हो जाता है। नए नोटबुक का वजन ज्ञात करें।

(A) 22.3 किग्राo
(B) 22.7 किग्रा०
(C) 21.9 किग्रा०
(D) 22.5 किग्रा०

Show Answer
  Answer :-  (C) 21.9 किग्रा०


ssc gd mock test in hindi pdf download 2023

71. जॉन एक निश्चित दूरी का दो तिहाई भाग बाइक से पूरा करता है एवं शेष 6 किमी पैदल तय करता है। वह पूरी यात्रा में कितने किमी० की दूरी तय करता है ?

(A) 28 किमी०
(B) 18 किमी०
(C) 26 किमी०
(D) 14 किमी०

Show Answer
  Answer :-  (B) 18 किमी०


72. एक ट्रेन को 238 मीटर लंबाई के पुल को पार करने में 49 सेकंड का समय लगता है। यदि एक साइन बोर्ड को पार करने में एक ही ट्रेन को 15 सेकंड लगते हैं, तो ट्रेन की लंबाई जात करें।

(A) 105 मीटर
(B) 84 मीटर
(C) 100 मीटर
(D) 72 मीटर

Show Answer
  Answer :-  (A) 105 मीटर


73. दी गयी संख्याओं के सेट की माध्यिका ज्ञात कीजिए:

15, 27, 10, 18, 13, 13, 16, 20, 12, 11, 15

(A) 16
(B) 18
(C) 15
(D) 18

Show Answer
  Answer :-  (C) 15


74. यदि एक आयत की लम्बाई में 45 के अनुपात में वृद्धि की जाती है एवं उसकी चौड़ाई में 32 के अनुपात में कमी की जाती है, तो उसके क्षेत्रफल में किस अनुपात में कमी होगी ?

(A) 2 : 1
(B) 4 : 3
(C) 10 : 3
(D) 6 : 5

Show Answer
  Answer :- (D) 6 : 5


75. विराट 20 दिनों में एक कार्य पूरा कर सकता है, जबकि अनु 15 दिनों में ही वह कार्य पूरा कर सकती है। यदि वे एक साथ कार्य करते हैं, तो विराट और अनु को कार्य पूरा करने में कितना समय लगेगा?

(A) 85/7 दिन
(B) 60/7 दिन
(C) 5 दिन
(D) 35/2 दिन

Show Answer
  Answer :-  (B) 60/7 दिन


निर्देश (प्रश्न 76 से 77 तक) निम्नलिखित मुहावरों के सही अर्थ का चयन कीजिए-

76. कुर्सी तोड़ना—

(A) मेहनत न करना
(B) अधिक श्रम करना
(C) उपद्रव मचाना
(D) सुन्दर लिखना

Show Answer
  Answer :-  (A) मेहनत न करना


77. कूपमण्डूक होना—

(A) कुएं में गिरना
(B) अत्यंत सीमित ज्ञान होना
(C) घर में रहना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  ((B) अत्यंत सीमित ज्ञान होना


निर्देश (प्रश्न 78 से 79 तक) निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द अँटिए-

78. सूक्ष्म—

(A) अदृश्य
(B) बारीक
(C) अनिश्चित
(D) स्थूल

Show Answer
  Answer :-  (D) स्थूल


79. रॅक—

(A) बलवान
(B) धनवान
(C) किसान
(D) मजदूर

Show Answer
  Answer :-  (B) धनवान


निर्देश (प्रश्न 80 से 81 तक) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में शब्द के चार सम्भावित अर्थ दिए गए हैं, सही विकल्प चुनिए-

80. प्रत्युपकार—

(A) किए गए उपकार का स्वीकार
(B) उपकार करना
(C) उपकारी से मुँह फेरना
(D) उपकार के बदले में किया हुआ उपकार

Show Answer
  Answer :-  (D) उपकार के बदले में किया हुआ उपकार


SSC GD Question paper 2023 pdf in Hindi

81. संकोच—

(A) किसी कार्य को करने में शर्म
(B) अनुचित कार्य करने में हिचकिचाहट
(C) बुरे कर्मों पर दुःख
(D) आत्मविश्वास का न होना

Show Answer
  Answer :-  (B) अनुचित कार्य करने में हिचकिचाहट


निर्देश : (प्रश्न 82 से 83 तक) प्रश्नों में दिए गए शब्दों में सही संधि का नाम लिखिए ।

82. महोत्सव—

(A) व्यंजन संधि
(B) दीर्घ स्वर संधि
(C) गुण संधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) गुण संधि


83. गिरीन्द्र—

(A) दीर्घ स्वर संधि
(B) गुण संधि
(C) विसर्ग सोध
(D) व्यंजन संधि

Show Answer
  Answer :-  (A) दीर्घ स्वर संधि


निर्देश (प्रश्न 84 से 87 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए-

84. मनुष्य की स्वाभविक… .. विपत्ति में होती है।

(A) झलक
(B) परख
(C) आकांक्षा
(D) उपादेयता

Show Answer
  Answer :-  (B) परख


85. विवेक… से जाग्रत होता है ।

(A) प्रेम
(B) शिक्षा
(C) इच्छा
(D) गुरु

Show Answer
  Answer :-  (B) शिक्षा


86………..की सेवा करना ही मनुष्य का परम धर्म है ।

(A) मानवता
(B) अपनों
(C) पड़ोसी
(D) साथियों

Show Answer
  Answer :-  (A) मानवता


87. व्यंग्य लेखक सामाजिक… .. पर तीखा प्रहार करता है?

(A) अनुरूपता
(B) अभिरामता
(C) संगति
(D) विदूपता

Show Answer
  Answer :-  (D) विदूपता


88. ‘कर्पट’ का तद्भव रूप कौन-सा है ?

(A) कपड़ा
(B) कपट
(C) कारपेट
(D) कपूर

Show Answer
  Answer :-  (A) कपड़ा 


89.’रामचरितमानस’ की भाषा क्या है ?

(A) बुन्देली
(B) अवधी
(C) ब्रज
(D) खड़ी बोली

Show Answer
  Answer :-  (B) अवधी


निर्देश: (प्रश्न 90 से 94 तक) निम्न अवतरण को ध्यानपूर्व बढ़ें, और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

अनुशासन का अर्थ है- नियमों-विधियों का पालन करना। अनुशासन की कसौटी है स्वशासन अर्थात् बिना किसी दबाव या भय के स्वयं सहज रूप में नियमों का पालन करना। जो व्यक्ति, परिवार, समाज या देश अनुशासित होता है वह प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ता रहता है। अनुशासित व्यक्ति अपने आचरण से मूल्यों को व्यवहार में ढाल कर आदर्श प्रस्तुत करता है। वह आत्म-संयम से यह समझता है कि क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए। अनुशासन एक प्रकार का भाव है जो लोक मंगल की ओर प्रवृत्त रहता है। समाज और राजनियमों का, स्वास्थ्य और सदाचार के नियमों का अनुशासित व्यक्ति स्वेच्छा से पालन करता है। फलतः अनुशासन उसके स्वभाव का अंग बन जाता है।


90. अनुशासन का वास्तविक अर्थ है-

(A) शिष्टाचार का पालन
(B) दण्ड के भय से नियमों का पालन
(C) पॉक्तबद्ध खड़े रहना
(D) बिना किसी बाहरी दबाव के स्वयं नियमों का पालन

Show Answer
  Answer :-  (D) बिना किसी बाहरी दबाव के स्वयं नियमों का पालन


91. आत्म संयम से अभिप्राय है-

(A) वीतरागी
(B) इन्द्रिय दमन
(C) करने और न करने योग्य कार्यों का ज्ञान
(D) निराहार रहना

Show Answer
  Answer :-  (C) करने और न करने योग्य कार्यों का ज्ञान


92. अनुशासन मनुष्य को प्रेरित करता है-

(A) स्वार्थभाव की ओर
(B) आत्मकेन्द्रित प्रवृत्ति की ओर
(C) अधिकाधिक संग्रहण की प्रवृत्ति की ओर
(D) लोक मंगल की ओर

Show Answer
  Answer :-  (D) लोक मंगल की ओर


93. वही देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता है-

(A) जहाँ लोकतन्त्र हो
(B) जिसके पास अधिक सैन्य बल हो
(C) जिसके पास प्राकृतिक संसाधन हों
(D) जहाँ व्यक्ति, परिवार व समाज अनुशासित हों

Show Answer
  Answer :-  (D) जहाँ व्यक्ति, परिवार व समाज अनुशासित हों


94. अवतरण का केन्द्रीय भाव है:

(A) परिवार
(B) समाज
(C) लोकतंत्र
(D) अनुशासन

Show Answer
  Answer :-  (D) अनुशासन


निर्देश: (प्रश्न 95 से 96 तक) प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द छाँटिए :

95. अम्ब—

(A) देवी
(B) जल
(C) माता
(D) द्वार

Show Answer
  Answer :-  (C) माता


96. आगार—

(A) अंगार
(B) भण्डार
(C) किनारा
(D) आगामी

Show Answer
  Answer :-  (D) आगामी


निर्देश (प्रश्न 97 से 98 तक) निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य-खण्ड : के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए:

97. छोटा भाई—

(A) सहोदर
(B) अनुज
(C) मातुल
(D) अग्रज

Show Answer
  Answer :-  (B) अनुज


98. शरीर धारण करने वालों द्वारा प्रदत्त यातनाएँ

(A) भौतिक
(B) आधिभौतिक
(C) आधिदैविक
(D) दैहिक

Show Answer
  Answer :-  (B) आधिभौतिक


निर्देश: (प्रश्न 99 से 100 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (A), (B), (C) अथवा (D) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो तो कोई त्रुटि नहीं’ को उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए:

99. तुम कक्षा में आते हो (A)/ तो तुम्हारी पुस्तक (B)/ साथ क्यों नहीं लाते? (C)/ कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer
  Answer :-  B


100. मान लो (A)/ समय पर (B) / काम पूरा न हुआ (C)/ तो फिर क्या

करोगे (D) कोई त्रुटि नहीं (E)

Show Answer
  Answer :-  A


Online Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस Online Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023 को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD practice set online test को जरुर पढ़िए। Online Hindi Mock Test SSC GD Exam

SSC GD Question paper 2023 pdf in Hindi

SN.  SSC GD Model Practice set
1. SSC GD Model Practice set —1
2. SSC GD Model Practice set —2
3. SSC GD Model Practice set —3
4. SSC GD Model Practice set —4
5. SSC GD Model Practice set —5
6. SSC GD Model Practice set —6
7. SSC GD Model Practice set —7
8. SSC GD Model Practice set —8
9. SSC GD Model Practice set —9
10. SSC GD Model Practice set —10

Online Hindi Mock Test SSC GD Exam | SSC GD Question Paper Practice Set | ssc gd constable practice set exam 2023, SSC GD Practice Set PDF Download, ssc gd constable exam paper pdf download | Online Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023 | SSC GD Constable Online Test

 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *