Bihar Daroga Previous Year Question Bank :- दोस्तों यहां पर Bihar SI PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar SI Previous Year Question Bank दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इन दिए गए 100 Question का Bihar Daroga Previous Year Question Bank को अवश्य पढ़ें। जो बिहार दरोगा परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण है- Bihar Daroga Previous Year Question Bank
Bihar Daroga Online Quiz और Bihar Daroga से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar Daroga Previous Year Question Bank
1. MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण भारत ने किस देश के साथ मिलकर किया है?
(A) जापान
(B) इजराइल
(C) नेपाल
(D) मालदीव
2. भारतीय नौसेना की किस पनडुब्बी को “Silent Killer” कहा जाता है?
(A) कलवरी
(B) खडेरी
(C) करंज
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. केन्द्र सरकार द्वारा एड्स को समाप्त करने का लक्ष्य कब तक रखा गया है?
(A) 2024
(B) 2025
(C) 2030
(D) 2047
4. यूनेस्को साक्षरता पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) NIOS
(B) NOIS
(C) BHU
(D) JNU
5. 2021 के लिए भौतिकी का नोबेल सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(A) स्यूकुरो मानेवे
(B) क्लॉस हँसलमैन
(C) जियोर्जियो पेरिसी
(D) सभी
6. टोक्यो पैरालंपिक 2020 में पहली बार कितने देशों ने भाग लिया ?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 8
7. अंग्रेजी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?
(A) अनामिका
(B) कमलकांत झा
(C) अर्धति सुब्रमण्यम
(D) प्रीतम सेन गुप्ता
8. इजराइल के नये प्रधानमंत्री कौन बने है?
(A) इसाक हजग
(B) इब्राहिम रईसी
(C) नफ्ताली बेनेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. US Air Quality index 2020 के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर कौन-सा है?
(A) कानपुर
(B) वाराणसी
(C) नई दिल्ली
(D) चेन्नई
10. सतत् विकास रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत का स्थान क्या है?
(A) 120
(B) 121
(C) 124
(D) 135
Bihar Sub Inspector Question Bank
11. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 4 मार्च
(B) 3 मई
(C) 19 अक्टूबर
(D) 16 नवम्बर
12. घर-घर औषधि योजना की शुरूआत किस राज्य सरकार द्वारा किया गया है?
(A) असम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) राजस्थान
13. बजट 2021-22 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए कितना बजट आवंटित किया गया है?
(A) 35,000 करोड़
(B) 34,300 करोड़
(C) 36.900 करोड़
(D) 17,200 करोड़
14. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है?
(A) बिहार
(B) ओडिशा
(C) छत्तीसगढ़
(D) झारखण्ड
15. कौन-सा राज्य अपने नागरिकों को मुफ्त में पानी उपलब्ध कराने वाला भारत का पहला राज्य बना ?
(A) असम
(B) गोवा
(C) ओडिशा
(D) मणिपुर
16. बिहार सरकार ने मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
(A) 27%
(B) 30%
(C) 33%
(D) 50%
17. दुनिया का सबसे ऊँचा आर्च ब्रिज का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है?
(A) चिनाव
(B) सिंधु
(C) झेलम
(D) सतलज
18. Golden Rice के उत्पादन को मंजूरी प्रदान करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?
(A) सिंगापुर
(B) फिलीपींस
(C) श्रीलंका
(D) भारत
19. BCCI ने T-20 भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया है?
(A) रोहित शर्मा
(B) के. एल. राहुल
(C) अजिंक्या रहाणे
(D) ऋषभ पंत
20. Oxy Pure” नामक ऑक्सीजन बार की शुरूआत किस एयरपोर्ट पर किया गया है?
(A) पटना एयरपोर्ट
(B) दिल्ली एयरपोर्ट
(C) मुम्बई एयरपोर्ट
(D) कोलकाता एयरपोर्ट
Bihar Sub Inspector GK / GS Question Answer
21. विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2026 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) फ्रांस
22. भारत तथा रूस के मध्य इन्द्र सैन्य अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) अरब सागर
(B) हिन्द महासागर
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. भारत का पहला डॉल्फ़िन अनुसंधान केन्द्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?
(A) भागलपुर
(B) पटना
(C) वाराणसी
(D) कानपुर
24. रायसीना सम्मेलन 2021 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) भुवनेश्वर
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. पुस्तक “The stars in my sky के लेखक कौन है?
(A) दिव्या दता
(B) दिपिका पादुकोण
(C) विद्या बालन
(D) यामी गौतम
26 समझौता ज्ञापन (MOU) की पद्धति सर्वप्रथम कब शुरू की गई थी?
(A) 1980-81
(B) 1984-85
(C) 1987-88
(D) 1991-92
27. दुलर्भ मुद्रा से तात्पर्य है-
(A) ऐसी मुद्रा जी आसानी से सुलभ हो।
(B) ऐसी मुद्रा जो आसानी से सुलभ ना हो।
(C) ऐसी मुद्रा जो सोने के रूप में हो।
(D) B + C
28. रेखी समिति का संबंध है
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) कर सुधार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. भारतीय अर्थव्यवस्था का स्वरूप है –
(A) पूँजीवादी
(B) साम्यवादी
(C) स्वतंत्र
(D) मिश्रित
30. राष्ट्रीय महिला कोष की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना दौरान की गई ?
(A) तीसरी
(B) पाँचवी
(C) आठवीं
(D) दसवीं
Bihar police SI daroga question paper
31. शरद ऋतु में तमिलनाडु के तट पर वर्षा किस मानसून के bकारण होता है?
(A) परवर्ती मानसून काल
(B) पूर्वी मानसून काल
(C) दक्षिण-पश्चिम मानसून
(D) उत्तर-पूर्वी मानसून
32. जलोढ़ मिट्टी में किसकी उपलब्धता सर्वाधिक होती है?
(A) नाइट्रोजन
(B) पोटाश
(C) फॉस्फोरस
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. माउंट हैरियट किसकी सबसे ऊँची चोटी है?
(A) ग्रेट निकोबार
(B) दक्षिणी अंडमान
(C) मध्य अंडमान
(D) उत्तरी अंडमान
34. ब्राह्मणी एवं वैतरणी निम्न में से किसकी सहायक नदी है?
(A) क्षिप्रा
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. निम्न में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
दर्रा राज्य
(A) जोजिला जम्मू एवं कश्मीर
(B) रोहतांग हिमाचल प्रदेश
(C) चांग ला मेघालय
(D) बॉमहिला अरुणाचल प्रदेश
36. दिए गए विकल्पों में सबसे बड़ा हिमनद कौन-सा है?
(A) गंगोत्री
(B) जेमू
(C) सियाचिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. भारत का कौन-सा शहर द्वीप पर स्थित सबसे बड़ा शहर है?
(A) पोर्टब्लेयर
(B) मुम्बई
(C) पण्णी
(D) B+ C दोनों
38. दिए गए विकल्पों में कौन-सा राज्य सात बहनों का भाग नहीं है?
(A) सिक्किम
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम
39. अरामको तेल कम्पनी का संबंध किस देश से है?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) सऊदी अरब
(D) USA
40. पेट्रोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है?
(A) चट्टान का
(B) मृदा का
(C) खनिज का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Bihar police SI daroga question paper 2020 pdf download
41. दिए गए विकल्पों में कौन विलुप्त जातियाँ ( extinct Species) के उदाहरण नहीं है?
(A) डोडो
(B) डायनासोर
(C) कस्तुरी मृग
(D) सभी
42. जल में आर्सेनिक की मात्रा में वृद्धि से कौन सा रोग होता है?
(A) ब्लू बेबी
(B) ब्लैक फुट
(C) इटाई-इटाई
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकत्ता
(C) देहरादून
(D) नागपुर
44. विश्व आपदा नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 जून
(B) 4 जुलाई
(C) 10 अप्रैल
(D) 13 अक्टूबर
45. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया वाट
(A) 12 अप्रैल 1974
(B) 18 मई 1974
(C) 18 जून 1974
(D) 12 जुलाई 1974
46. 50 नींबू 60 रुपये में बेचकर एक आदमी 10% खो देता है। लेनदेन में 20% लाभ प्राप्त करने के लिए उसे 20 रूपये में कितने नींबू बेचने चाहिए?
(A) 12.5
(B) 12
(C) 13
(D) 13.5
47. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक क्रमशः 3 और 48 है। यदि दो संख्याओं का अनुपात 2:3 है. तो उन दो संख्याओं में बड़ी संख्या क्या है?
(A) 24
(B) 18
(C) 48
(D) 16
48. कुछ धनराशि 20 वर्षों में साधारण व्याज पर स्वयं की 3 गुनी हो जाती है। साधारण व्याज की दर से वह धनराशि कितने वर्षों में स्वयं की दोगुनी हो जाएगी ?
(A) 8 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 14 वर्ष
49. इफेड्रा पौधे को किसके अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है?
(A) टेरिडोफाइटा
(B) आवृतबीजी
(C) ब्रायोफाइटा
(D) अनावृतबीजी
50. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 216 वर्ग सेमी. है और उसके एक विकर्ण की लम्बाई 24 सेमी है। समचतुर्भुज के प्रत्येक भुजा की लम्बाई कितनी है?
(A) 14 सेमी.
(B) 13 सेमी.
(C) 15 सेमी.
(D) 12 सेमी.
Bihar SI Previous Year Question Bank
51. बहमनी राज्य में अमीर-ए-जुमला किस विभाग से संबंधित था?
(A) मंत्रियों के कार्यों का निरीक्षण
(B) अर्थ विभाग का अध्यक्ष
(C) नगर का मुख्य पुलिस अधिकारी
(D) वकील-ए-सल्तनत का सहायक
52. सनकादि सम्प्रदाय से संबंधित संत निम्न में से है?
(A) निम्बकाचार्य.
(B) विष्णु स्वामी
(C) माधवाचार्य
(D) रामानुजाचार्य
53. अरबों द्वारा सिंध पर कब आक्रमण किया गया?
(A) 710 ई०
(B) 712 ई०
(C) 720 ई०
(D) 932 ई०
54. सर्वप्रथम दिल्ली के अमीरों का दमन करनेवाला सल्तनतकालीन शासक कौन था?
(A) कुतुबुद्दीन ऐवक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलवन
(D) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
55. भारत का सबसे पहला जल विद्युत कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था और कब ?
(A) शिवसमुद्रम, 1902
(B) कोर (राजस्थान), 1905
(C) शिवसमुद्रम, 1905
(D) नरौरा, 1900
56. अशोक के किस शिलालेख में धम्म (धर्म) की व्याख्या की गई है?
(A) पहला
(B) छठा
(C) नौवा
(D) ग्यारहवां
57. रेशम बनाने की तकनीक का विकास सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) इंग्लैंड
(D) मिश्र
58. निम्नलिखित में से किस शासक का दरबारी कवि ‘हरिषेण’ था?
(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त प्रथम
(C) स्कंदगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
59. द्वैध शासन का जनक निम्नलिखित में से किसे माना जाता है?
(A) लॉर्ड डलहौजी
(B) लॉर्ड क्लाइव
(C) सर लियोनिल कर्टिस
(D) लॉर्ड वेलेजली
60. भंजन (Shattering) की प्रक्रिया में चट्टानें का विघटन होने लगता है तथा चट्टाने टूटकर बिखरने लगती है-
(A) छोटे-छोटे टुकड़ों में
(B) बड़े-बड़े टुकड़ों में
(C) उपर्युक्त दोनों में
(D) उपर्युक्त किसी में नहीं
Bihar Daroga Previous Year Question Bank
61. अधोमुखी निस्पंदन सिद्धांत निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित था?
(A) शिक्षा
(B) रेल
(C) सिचाई
(D) कर
62. 1872 ई० में नेटिव मैरिज एक्ट को पारित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निम्नलिखित में से किसने निभायी थी?
(A) केशवचंद सेन
(B) राजा राम मोहन राय
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) एनी बेसेंट
63. निम्नलिखित में कौन सी घटना सबसे पहले हुआ?
(A) रौलेट एक्ट
(B) रौलेट सत्याग्रह
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अमृतसर अधिवेशन
(D) जलियांवाला बाग हत्याकांड
64. भारत की संविधान सभा का गठन किसके प्रस्ताव पर किया गया?
(A) क्रिप्स मिशन
(B) कैबिनेट मिशन
(C) वेवल प्लान
(D) ऑगस्ट प्रस्ताव
65. मंत्रीमंडल पद्धति तथा सामूहिक जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किस देश की देन है?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) ब्रिटेन
(D) आयरलैंड
66. निम्नलिखित में से कौन सा रिट व्यक्तिगत स्वतंत्रता का बुल्वर्क है?
(A) परमादेश
(B) उत्प्रेषण
(C) अधिकार पृच्छा
(D) बन्दी प्रत्यक्षीकरण
67. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान द्वारा प्रत्याभूत मौलिक अधिकार है?
(A) शासन का अधिकार
(B) सम्पत्ति का अधिकार
(C) सूचना का अधिकार
(D) समानता का अधिकार
68. भारतीय संविधान में राज्य के नीति-निदेशक सत्य को शामिल करने का मुख्य कारण क्या है?
(A) कल्याण राज्य की स्थापना
(B) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना
(C) सरकार के स्वेच्छाचारी आवरण को रोकने के लिए
(D) सरकार के विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए।
69. राष्ट्रपति की सेवा निवृत्ति की आयु क्या है?
(A) 65 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 67 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
70. निम्नलिखित में से कौन सी समिति संसद की स्थायी समिति नहीं है?
(A) लोक लेखा समिति
(B) प्राक्कलन समिति
(C) लोक उपक्रम समिति
(D) वित्त मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति।
bihar si pt previous year question paper pdf in hindi
71. केन्द्रीय मंत्रीपरिषद के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव कहां प्रस्तुत किया जाता है?
(A) केवल लोकसभा में
(B) केवल राज्यसभा में
(C) लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में
(D) राज्यों की विधानसभाओं में
72. भारतीय संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकार किसे दिया गया है?
(A) राष्ट्रपति
(B) सर्वोच्च न्यायालय
(C) उच्च न्यायालय
(D) केन्द्रीय मंत्रिमंडल
73. राज्य विधानसभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से प्रस्तुत किया जा सकता है?
(A) राज्य का मुख्यमंत्री
(B) विधानसभा का अध्यक्ष
(C) राज्य का वित्तमंत्री
(D) राज्य का राज्यपाल
74. लोकतंत्रीय विकेन्द्रीकरण का आशय निम्न से है?
(A) स्थानीय सरकार
(B) लोकतंत्रीय सरकार
(C) संसदीय सरकार
(D) संघीय सरकार
75. लोकतंत्र की सफलता निम्न में से किस पर निर्भर करता है?
(A) सम्पति के अधिकार पर
(B) आलोचना के अधिकार पर
(C) एकत्र होने के अधिकार पर
(D) निजी स्वतंत्रता के अधिकार पर
76. लघु रेडियो तरंग (Short Radio Waves) की खोज किस जाती वैज्ञानिक द्वारा किया गया?
(A) हेनरिक हर्टज
(B) मार्कोनी
(C) जोहान निटर
(D) न्यूटन
77. “कील उखाड़ने का हथौड़ा किन उत्तोलक श्रेणी का उदाहरण है?
(A) प्रथम उत्तोलक श्रेणी
(B) द्वितीय उत्तोलक श्रेणी
(C) तृतीय उत्तोलक श्रेणी
(D) A + B
78. निम्नलिखित में से कौन सी युक्ति यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपान्तरण करता है?
(A) डायनमो
(B) टरबाइन
(C) पवन चक्की
(D) इनमें से सभी
79. गुरुत्वीय त्वरण (g) के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(A) g का मान भिन्न भिन्न स्थानों पर भिन्न भिन्न होता है।
(B) g का मान 9.83 मी०/० होता है।
(C) g अदिश राशि है।
(D) इनमें से सभी सत्य हैं।
80. द्रवों के तापमान में वृद्धि करने पर उसके श्यानता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) पहले घटता है फिर बढ़ता है
bihar si question paper 2021 pdf download
81. पराश्रव्य तरंग के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
(A) इसकी आवृत्ति 20000 हर्टज से अधिक होती है।
(B) यह अधिक ऊर्जा ग्रहण करती है।
(C) कम तरंगदैर्ध्य के कारण माध्यम में अधिक दूरी तक है।
(D) इनमें से सभी कथन सत्य है।
82. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ओम चालक है?
(A) जर्मेनियम
(B) सिल्वर
(C) सिलिकॉन
(D) कार्बन
83. प्रकाश संस्लेशन के दौरान ऑक्सीजन किस कारण विमोचित होता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट का जल अपघटन
(B) जल का प्रकाश अपघटन
(C) CO2 की कमी
(D) क्लोरोफिल का टूट जाना
84. सक्रियता श्रेणी में धातुओं की क्रियाशीलता बढ़ा हुआ सही क्रम क्या है?
(A) Pb < Mg <Fe < Ca
(B) Ca Mg < Pb < Fe
(C) Pb < Fe < Mg < Ca
(D) Ca< Pb < Mg < Fe
85. निम्नलिखित में से सबसे भारी तत्व कौन सा है?
(A) ओसमियम
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन
86. स्वर्ण लेपन में निम्न में से किसका प्रयोग विद्युत अपघट्य के रूप में होता है?
(A) स्वर्ण क्लोराइड
(B) स्वर्ण सल्फेट
(C) स्वर्ण नाइट्रेट
(D) पोटेशियम ऑरिसायनाइड
87. निम्न में से किस कोयला को भूरा कोयला कहा जाता है?
(A) ऐब्रासाइट
(B) विटुमिनस
(C) लिग्नाइट
(D) कोक
88. अम्ल जलीय विलयन में जल के साथ अभिक्रिया करके मुक्त करते हैं?
(A) H+
(B) H–
(C) OH+
(D) OH–
89. मनुष्य की जीभ के किस भाग में कुड़वाहट की संवेदना होती है?
(A) अगला भाग
(B) पिछला भाग
(C) मध्य भाग
(D) किनारों पर
90. निम्नलिखित में से कौन सा एन्जाइम प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है?
(A) इरेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) पेप्सिन
(D) एन्टेरोकाइनेज
Bihar Sub Inspector Previous Year Question
91. निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन हमारे शरीर में सबसे तीव्रता से बनता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E
92. निम्नलिखित में से किस भाग में पाचक एवं श्वसन नलियां क्रॉस करती है?
(A) ग्रसनी
(B) कण्ठ
(C) ग्रासनली
(D) श्वास नली
93. रक्त में मूत्राम्ल के उच्च स्तर के कारण निम्नलिखित में सेकौन सा रोग हो जाता है?
(A) दमा
(B) हृदय
(C) गाउट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
94. आँख का वह कौन सा भाग है जिसमें वर्णक होता है जो किसी व्यक्ति की आँखों का रंग निश्चित करता है?
(A) कॉर्निया
(B) कोरॉइड
(C) आइरिस
(D) विट्रियस पिण्ड
95. ग्रगोलकृमि एक मानव परजीवी है जो निम्न में से किसमें प जाता है?
(A) क्षुदात्र
(B) यकृत
(C) वृहदांत्र
(D) A+ C
96. शेरशाही मस्जिद कहां स्थित है?
(A) सासाराम
(B) पटना
(C) दिल्ली
(D) आगरा
97. विश्व स्तनपान दिवस किस माह मनाया जाता है?
(A) अगस्त
(B) सितम्बर
(C) अॅक्टूबर
(D) नवम्बर
98. गोदना, निम्न में से किस राज्य का लोक कला है?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
99. प्रमा फोर्स एडमिनिस्ट्रेटिव कॉलेज कहा है?
(A) आगरा
(B) बंगलुरू
(C) हैदराबाद
(D) कोयम्बटूर
100. राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ) का मुख्यालय कहाँ है?
(A) लंदन
(B) जेनेवा
(C) लक्जमबर्ग
(D) पेरिस
Bihar Daroga Previous Year Question Pdf Download :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar Daroga Previous Year Question Bank दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar si Ka Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar Daroga Previous Year Question Pdf को अवश्य पढ़ेंl Bihar Daroga Previous Year Question Bank
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar SI Practice Set—1 | Click Here |
2. | Bihar SI Practice Set—2 | Click Here |
3. | Bihar SI Practice Set—3 | Click Here |
4. | Bihar SI Practice Set—4 | Click Here |
5. | Bihar SI Practice Set—5 | Click Here |
6. | Bihar SI Practice Set—6 | Click Here |
7. | Bihar SI Practice Set—7 | Click Here |
8. | Bihar SI Practice Set—8 | Click Here |
9. | Bihar SI Practice Set—9 | Click Here |
10. | Bihar SI Practice Set—10 | Click Here |
11. | Bihar SI Practice Set—11 | Click Here |
12. | Bihar SI Practice Set—12 | Click Here |
13. | Bihar SI Practice Set—13 | Click Here |
14. | Bihar SI Practice Set—14 | Click Here |
15. | Bihar SI Practice Set—15 | Click Here |
Bihar Daroga Previous Year Question Bank :- अगर आपको किसी भी बिहार के परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं| जैसे – BPSC | BSSC CGL | BIHAR DAROGA | BIHAR POLICE तो इसके लिए हम यहां पर TOP 50 gk Question को Bihar gk question pdf आपके लिए लेकर आए हैं जिसके बिहार के होने वाले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। जिसमें हम Bihar special question से संबंधित संपूर्ण सामान्य ज्ञान देने का प्रयास किए हैं। bihar special gk pdf | Bihar Daroga Previous Year Question Bank | बिहार सामान्य ज्ञान 2022 pdf | Bihar Daroga Previous Year Question Pdf
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar Special Question set—1 | Click Here |
2. | Bihar Special Question set—2 | Click Here |
3. | Bihar Special Question set—3 | Click Here |
4. | Bihar Special Question set—4 | Click Here |
5. | Bihar Special Question set—5 | Click Here |