Bihar SI PT Exam Question answer :- दोस्तों यहां पर Bihar SI PT Exam 2023 के लिए 100 प्रशन का Bihar SI Model Practice Set 2023 दिया गया है। यदि आप भी BPSSC– Bihar Sub Inspector PT Exam की तैयारी कर रहे हैं, तो इन दिए गए 100 Question का Bihar SI PT Exam Question Paper को अवश्य पढ़ें। जो बिहार दरोगा परीक्षा 2023 के लिए महत्वपूर्ण है- Bihar SI Question Answer 2023
Bihar Daroga PT Exam Question answer
1. वर्ष 2021 के लिए साहित्य का नोबेल पुरस्कार सम्मान से किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है?
(A) ल्युस ग्लूक
(B) बेंजामिन लिस्ट
(C) अब्दुल रजाक गुनाह
(D) A+ C दोनों
2. अक्टूबर 2021 में किस राज्य के प्रसिद्ध सफेद प्याज को GI टैग प्रदान किया गया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) गोवा
(D) असम
3. 66वें फिल्मफेयर पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसे मिला है?
(A) कंगना रानौत
(B) भूमि पेडनेकर
(C) दीपिका पादुकोण
(D) तापसी पन्नू
4. शिल्पग्राम महोत्सव 2021 का आयोजन कहाँ किया गया ?
(A) असम
(B) गोवा
(C) छत्तीसगढ़
(D) मणिपुर
5. QS बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2021 में मुम्बई का स्थान क्या है?
(A) 50 वां
(B) 86 वां
(C) 106 वां
(D) 112 वां
6. हाल ही में भारतीय वायु सेना के नये प्रमुख कौन बने है?
(A) वी. आर. चौधरी
(B) करमबीर सिंह
(C) वी. एस. धनोवा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. अमेजोनिया- 01 उपग्रह को किस प्रक्षेपण यान द्वारा प्रक्षेपित किया गया है ?
(A) GSLV – F9
(B) PSLV-C51
(C) PSLV – XLC50
(D) PSLV-C49
8. वर्ष 2021 में किस समुद्र तटों को ब्लू फ्लैग प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है ?
(A) ईडन तट
(B) कोवलम तट
(C) उत्तरी सरकार तट
(D) A + B दोनों
9. सैटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन बना है?
(A) जिम कार्बेट
(B) काजीरंगा
(C) बांधवगढ़
(D) देहिंग पटकार्ड
10. SCO की 21वीं बैठक 2021 में कहाँ आयोजित की गई है?
(A) नई दिल्ली
(B) इटली
(C) तजाकिस्तान
(D) तुर्केमिस्तान
bihar daroga previous year question paper
11. मित्र शक्ति 2021 सैन्य अभ्यास का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) अम्पारा
(B) रानीखेत
(C) कोलंबो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. भारत सरकार ने किस वर्ष तक भारतीय रेलवे को ग्रीन रेलवे बनाने का लक्ष्य रखा है?
(A) 2025
(B) 2027
(C) 2030
(D) 2047
13. किस राज्य ने जनसुनवाई योजना की शुरूआत की है?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) झारखण्ड
(D) मध्य प्रदेश
14. सेहत OPD पोर्टल को किस मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है?
(A) स्वास्थ्य मंत्रालय
(B) विदेश मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) ग्रामीण विकास मंत्रालय
15. पुस्तक “Human Rights and Terrorism in India” के लेखक कौन है?
(A) वीर संघवी
(B) सुब्रमण्यम स्वामी
(C) मनन भट्ट
(D) रितु मेनन
16. भारत सरकार ने वर्ष 2025-26 तक राजकोषीय घाटा की GDP का कितना प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 3%
(B) 3.5%
(C) 4%
(D) 4.59%
17. बजट 2021-22 के अनुसार देश में कुल कितने सैनिक स्कूल खोले जाएंगे ?
(A) 50
(B) 100
(C) 150
(D) 200
18. अप्रैल 2020 से सितम्बर 2020 तक भारत में सर्वाधिक FDI किस देश से आया ?
(A) सिंगापुर
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) मॉरीशस
19. टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए पहला पदक किसने जीता?
(A) अवनि लेखरा
(B) मनीष नरवाल
(C) भाविना पटेल
(D) सुमित अंति
20. टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले बैटमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत का संबंध बिहार के किस जिले से है?
(A) वैशाली
(B) मुजफ्फरपुर
(C) जहानाबाद
(D) पश्चिमी चम्पारण
bihar si mains question paper 2022 pdf download
21. किस देश ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल सहित अन्य उपकरण की खरीद हेतु समझौता किया है?
(A) जापान
(B) ईरान
(C) फिलीपींस
(D) जर्मनी
22. किस संस्था द्वारा देश के पहले “नैनो यूरिया लिक्विड” को लांच किया गया है?
(A) NFL
(B) RCF
(C) IFFCO
(D) NAFED
23. हाल ही में एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन बनी है?
(A) काजा क्लास
(B) आइना हेमले
(C) जेसिंडा अर्डन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. नवीनतम आँकड़ों के अनुसार भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश कौन बना?
(A) सऊदी अरब
(B) ईरान
(C) अमेरिका
(D) ईराक
25. किस देश ने निवेश को बढ़ाने हेतु “नई नागरिकता नीति 2021 की शुरूआत की है ?
(A) जापान
(B) भारत
(C) ओमान
(D) यू.ए.ई.
26. एक वस्तु को 2% तथा 16% के लाभ पर बेचने पर विक्रय मूल्य में 3 रुपये का अंतर आता है, तो दोनों विक्रय मूल्यों का अनुपात ज्ञात करे।
(A) 51:53
(B) 51:58
(C) 57:58
(D) 55: 62
27. 512 के कितने गुणक पूर्ण वर्ग होगें ?
(A) 2
(B) 5
(C) 7
(D) 8
28. 50 रूपए का 6 महिनों में प्रत्येक महिने के लिए 10 प्रतिशत की दर से साधारण व्याज ज्ञात करें।
(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 40
29. 45 परिणाओं का औसत 23 है। इसमें पहले 22 का औसत 18 और अंतिम 22 का औसत 21 है तो 23वें परिणाम का मान क्या होगा?
(A) 170
(B) 175
(C) 177
(D) 197
30. यदि ‘0’ एक त्रिभुज ABC का परिकेन्द्र है और OD, BC पर लम्ब है, तो ∠BOD का मान ज्ञात करें।
(A) ∠A
(B) 90° ∠A
(C) ∠A
(D) 2∠A
bihar si question paper 2021 pdf download
31. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पड़ोसी देश भूटान के साथ सीमा साझा नहीं करता है?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. अरावली पहाड़ी के पश्चिमी छोर से निम्न में से कौन-सी नदी निकलती है?
(A) लूनी
(B) माही
(C) बनास
(D) A + B दोनों
33. हिमालय का प्रादेशिक विभाजन चार विभाग में की गई है जिसमें नेपाल हिमालय की लम्बाई लगभग कितनी है?
(A) 800 किमी.
(B) 720 कि.मी.
(C) 320 कि.मी.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. सैडल पीक की अवस्थिति है-
(A) ग्रेट निकोबार
(B) उत्तरी अंडमान
(C) मध्य अंडमान
(D) दक्षिणी अंडमान
35. दिए गए विकल्पों में कौन कृष्णा की सहायक नदी नहीं है?
(A) अमरावती
(B) पंचगंगा
(C) मूसी
(D) पेनगंगा
36. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) चीन
(D) उत्तर कोरिया
37. भारत के किस क्षेत्र में अत्यधिक असिंचित खेती की जाती है?
(A) गंगा का मैदान
(B) कोरोमंडल क्षेत्र
(C) दक्कन का पठार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. लोनार झील कहाँ स्थित है?
(A) केरल
(B) उडिसा
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
39. दिए गए विकल्पों में कौन स्थलरुद्ध देश है?
(A) हंगरी
(B) यूकेन
(C) स्मानिया
(D) बेल्जियम
40 .निम्न में से कौन मेघालय पठार का भाग नहीं है?
(A) गारो पहाडियाँ
(B) खासी पहाडियाँ
(C) जलिया पहाडिया
(D) भुवन पहाडियाँ
bihar daroga question paper 2021 pdf download
41. राष्ट्रीय आय समिति का गठन किस वर्ष की गई थी ?
(A) 1949
(B) 1951
(C) 1956
(D) 1960
42. प्रच्छन बेरोजगारी को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
(A) चक्रीय बेरोजगारी
(B) मौसमी बेरोजगारी
(C) अल्प बेरोजगारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. जीएसटी क्या है-
(A) अप्रत्यक्ष कर
(B) प्रत्यक्ष कर
(C) निगम कर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को क्या कहते है?
(A) निजीकरण
(B) वैश्वीकरण
(C) उदारीकरण
(D) औद्योगिकरण
45. आय और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है?
(A) प्रतिलोम संबंध
(B) आंशिक संबंध
(C) प्रत्यक्ष संबंध
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. निम्नलिखित में से कौन-सा घटक जलवायु परिवर्तन का मुख्य कारण है?
(A) प्रदूषण
(B) ओजीन क्षरण
(C) ग्रीन हाउस गैस
(D) सभी
47. क्योटो प्रोटोकॉल को किस वर्ष UNFCCC द्वारा स्वीकारा गया। था?
(A) 1997
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2000
48. ओजोन परत कहाँ अवस्थित है?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर
49. निम्नलिखित प्रश्नों को सही सुमेलित करे-
(a) सिमलीपाल अभ्यारण 1. उडिसा
(b) गिर राष्ट्रीय उद्यान 2. उत्तर प्रदेश
(c) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान 3. उत्तराखण्ड
(d) सरिस्का अभ्यारण 4. गुजरात
a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 1 3 2
(C) 1 4 3 2
(D) 2 1 4 3
50. वन रिपोर्ट 2019 के अनुसार किस राज्य में वनों का प्रतिशत सर्वाधिक है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) नागालैण्ड
(D) मिजोरम
bihar si question paper 2022 pdf download
51. सत्य फल (true fruit) किसमें विकसित होता है?
(A) बीजांड
(B) अडप
(C) अंडाशय
(D) परागण
52. ‘कॉड लिवर तेल’ मुख्य रूप से किस से संबंधित है?
(A) विटामिन D
(B) विटामिन B
(C) प्रोटीन
(D) कार्बोहाइड्रेट
53. निम्न में से किसे प्रोटीन कारखाना कहा जाता है?
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B) क्लोरोप्लास्ट
(C) राइबोसोम
(D) डिक्टियोसोम
54. वह जीव जिनमें केन्द्रक झिल्ली का अभाव होता है को क्या कहा जाता है?
(A) एक कोशिकीय जीव
(B) बहुकोशिकीय जीव
(C) सुरेन्द्रवी
(D) प्रोकैरियोट
55. सिनकोना पौधे के किस भाग में कुनैन प्राकृतिक रूप में पाया जाता है?
(A) जड़
(B) फल
(C) बीज
(D) छाल
56. निम्नलिखित में से कौन संशोधित भूमिगत तना का एक उदाहरण है?
(A) आलू
(B) गाजर
(C) शकरकंद
(D) इनमें से सभी
57. निम्नलिखित में से कौन सा कथन फ्लोएम के बारे में सही है?
(A) फ्लोएम पानी और खनिजों का परिवहन करता है।
(B) फ्लोएम फीटोसिंथेटिक उत्पादों का परिवहन करता है।
(C) फ्लोएम पौधों को सहारा देता है।
(D) B + C
58. स्थलीय हरे पौधों की पत्तियों से कितनी मात्रा में उपलब्ध सौर ऊर्जा को खाद्य ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?
(A) 1%
(B) 10%
(C) 45%
(D) 99%
59. कैल्शियम कार्बाइड का उपयोग हरे फलों को पकाने के लिए किया जाता है क्योंकि यह…………बनाता है।
(A) एसीटीलीन
(B) मेविलील
(C) फ्लोरिजेन
(D) ऑक्सीन
60. कार्बन का क्रिस्टलीय अपरूप निम्नलिखित में से है –
(A) कोयला
(B) ग्रेफाइट
(C) चारकोल
(D) सभी
bihar daroga important question Answer
61. N कोश में अधिकतम इलेक्ट्रॉनों की संख्या कितनी होती है?
(A) 2
(B) 14
(C) 18
(D) 32
62. आधुनिक आवर्त सारणी के उस समूह का नाम बताएं जिसमें ऐसे तत्व है जो सभी गैसे है?
(A) समूह 10
(B) समूह 12
(C) समूह 14
(D) समूह 18
63. पपीता में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
(A) एस्कॉर्बिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) ऑक्जेलिक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
64. क्षारक वो रासायनिक पदार्थ होते है जो जल में घुलकर मुक्त करते हैं-
(A) H+
(B) H–
(C) OH+
(D) OH–
65. स्थितिज ऊर्जा के संबंध में निम्न में से कौन सा कथन सत्यनहीं है?
(A) स्थितिज ऊर्जा क्रियाशील ऊर्जा है।
(B) ऊंचाई में परिवर्तन होने पर स्थितिज ऊर्जा में परिवर्तन नहीं होता है।
(C) स्थितिज ऊर्जा सचित ऊर्जा नहीं है।
(D) सभी असत्य है।
66. निम्न में से कौन सी तरंग अनुप्रस्थ नहीं है?
(A) स्थिर जल में पत्थर फेंकने पर उत्पन्न तरंग
(B) भूकम्पीय तरंगों में एस तरंगे
(C) डोरो युक्त यंत्रों में उत्पन्न तरंगे (सितार, गिटार, चीणा)
(D) सर्पिलाकार स्प्रिंग में उत्पन्न तरंगे
67. तापगतिकी का प्रथम नियम सामान्यतः किससे संबंधित है?
(A) चार्ल्स नियम
(B) न्यूटन के शीतलन नियम
(C) उष्मा विनिमय का नियम
(D) ऊर्जा के संरक्षण के नियम
68. जितनी तीक्ष्ण (Shrill) आवाज, उतनी ही ऊँची होगी उसकी—
(A) स्तीर्णता
(B) आवृत्ति (पिच)
(C) तरंग लम्बाई
(D) तरंग वेग
69. जब अर्द्धचालक को गर्म किया जाता है तो इसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) कम होता है
(B) बढ़ता है
(C) समान बना रहता है।
(D) यह अर्द्धचालक पर निर्भर करता है।
70. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत किसी व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
(A) अनुo 18
(B) अनु० 21
(C) अनु० 19
(D) अनु० 15
bihar si previous year question in hindi
71. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 26 नवम्बर 1949
(C) 13 दिसम्बर 1946
(D) 9 दिसम्बर 1946
72. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सत्य है?-
(A) भारतीय संविधान अध्याक्षात्मक है।
(B) भारत एक नाममात्र का राजतंत्र है।
(C) भारत एक कुलीन तंत्र है।
(D) भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है।
73. सेवा के अधिकार की अवधारणा सर्वप्रथम किस देश में प्रारंभ हुई?
(A) ब्रिटेन
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) चीन
74. भारत के राष्ट्रपति अपने शक्तियों का प्रयोग करते है-
(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) सीधे अथवा अपने अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा
(C)) मंत्रियों द्वारा
(D) मंत्रिमंडल द्वारा
75. लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे जिनके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था?
(A) मीरा कुमार
(B) विजय लक्ष्मी पंडित
(C) जी०वी० मावलंकर
(D) जे०बी० कृपलानी
76. वर्तमान में भारत में कितने राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्र है?
(A) 28 राज्य 8 संघ राज्य क्षेत्र
(B) 28 राज्य 9 संघ राज्य क्षेत्र
(C) 29 राज्य 9 संघ राज्य क्षेत्र
(D) 29 राज्य 8 संघ राज्य क्षेत्र
77. जनसंख्या नियंत्रण एवं परिवार नियोजन संविधान के सातवीं अनुसूची के किस सूची का विषय है?
(A) संघ सूची
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची
(D) अवशिष्ट सूची
78. राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष/संवैधानिक प्रमुख कौन होता है?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(D) मुख्य सचिव
79. निम्नलिखित में से किस समिति / आयोग ने न्याय पंचायतों के गठन की सिफारिश की थी?
(A) बलवंत राय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) एल०एम० सिंघवी समिति
(D) जी०वी० आर० राव समिति
80. भारतीय संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को सर्वप्रथम कद स्वीकार किया था?
(A) 15 अगस्त 1947 ई०
(B) 26 जनवरी 1950 ई०
(C) 22 जुलाई 1946 ई०
(D) इनमें से कोई नहीं
bihar daroga previous year question in hindi pdf
81. इसके इलाज में कीमोथैरेपी’ (Chemotherapy) का उपयोग किया जाता है—
(A) कैंसर
(C) हेपेटाइटिस ‘ए’
(B) ट्यूबरक्यूलोसीस (टी.बी.)
(D) आर्थरीटीस
82 सल्तनतकाल में राजस्व विभाग का प्रमुख क्या कहलाता था?
(A) वजीर
(B) वकील ए दर
(C) मुशरिक-ए-मुमालिक
(D) खजीम
83. अकबर द्वारा फतेहपुर सीकरी की स्थापना कब किया गया था?
(A) 1571
(B) 1573
(C) 1575
(D) 1564
84. पुरन्दर की संधि कब हुई?
(A) 1654 ई०
(B) 1664 ई०
(C) 1665 ई०
(D) 1670 ई०
85. चार बाग बनाने की परम्परा की शुरूआत किस शासक के समय हुई?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) शाहजहां
(D) जहांगीर
86. मन्दसौर अभिलेख निम्न में से किसशासक से संबंधित है?
(A) पशोवर्मन
(B) समुन्द्रगुप्त
(C) रुद्रदामन
(D) स्कंदगुप्त
87. ह्वेनसांग के संबंध में कौन सा कथन गलत है?
(A) हर्षवर्धन के शासनकाल में भारत आया।
(B) इसका भ्रमण वृत्तात सि-यू-की में वर्णित है।
(C) होनसॉग ने बुद्ध की प्रतिमा के साथ-साथ सूर्य एवं शिव की प्रतिमाओं का भी पूजन किया।
(D) सभी सत्य है।
88. सैंधव सभ्यता के प्रमुख स्थल रोपड़ किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) सिंधु
(B) रावी
(C) मादर
(D) सतलज
89. उत्तरकालीन मुगल सम्राट में सर्वाधिक समय तक शासन किसने किया?
(A) बहादुरशाह
(B) जहांदार शाह
(C) शाह आलम ॥
(D) मुहम्मद शाह
90. प्रमुख जैन तीर्थंकरों में अरिष्टनेमि (बाइसवें) का प्रतीक चिन्ह क्या है?
(A) शंख
(B) सर्प
(C) सिंह
(D) नीलकमल
bihar si previous year question book
91. लंगर व्यवस्था को किस सिक्ख गुरू ने स्थायी बना दिया?
(A) गुरुनानक
(B) गुरु गोविन्द सिंह
(C) गुरु अर्जुन देव
(D) गुरु अंगद
92. निम्नलिखित गवर्नर जनरल में से किसने राजकीय कोषागार को मुर्शिदाबाद से हटाकर कलकत्ता लाया?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड विलियम बेंटिक
93. बरेली में हुए 1857 ई० के विद्रोह को दबाने वाला ब्रिटिश नायक कौन था?
(A) कैंपबेल
(B) कर्नल नील
(C) हडसन
(D) निकलसन
94. पहली बार ‘स्वराज’ शब्द का प्रयोग कब किया गया?
(A) 1896 ईο
(B) 1906 ईο
(C) 1907 ई०
(D) 1911 ई०
95. आर्थिक सहयोग और विकास संगठन का मुख्यालय कहां है?
(A) जेनेवा
(B) वियाना
(C) पेरिस
(D) न्यूयॉर्क
96. ‘सावाक’ निम्न में से किस देश की गुप्तचर संस्था है?
(A) ईरान
(B) इराक
(C) इजराइल
(D) मित्र
97. 49 वीं समानान्तर रेखा किन दो देशों की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा है?
(A) USA एवं कनाडा
(B) उत्तर कोरिया एवं द० कोरिया
(C) जर्मनी एवं फ्रांस
(D) कनाडा एवं ग्रीनलैण्ड
98. भारत का सबसे ऊंचा बांध किस राज्य में स्थित है?
(A) उड़ीसा
(B) उत्तराखंड
(C) कर्नाटक
(D) अरुणाचल प्रदेश
99. कृत्रिम उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपण करने वाला प्रथम देश कौन है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) रूस
(D) ब्रिटेन
100. निम्नलिखित में से कौन मूल राशि नहीं है?
(A) ताप
(B) ज्योति तीव्रता
(C) द्रव्यमान
(D) आयतन
Bihar SI PT Exam Question answer :- नमस्कार दोस्तों यहां पर आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण Bihar SI Objective Question दिया गया है। जो इस साल की Bihar Daroga की परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे। तो यदि आप भी इस बार Bihar si Ka Question Answer की तैयारी कर रहे हैं तो दिए गए Bihar SI PT model Practice Set 2023 को अवश्य पढ़ेंl Bihar SI PT Exam Question answer
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar SI Practice Set—1 | Click Here |
2. | Bihar SI Practice Set—2 | Click Here |
3. | Bihar SI Practice Set—3 | Click Here |
4. | Bihar SI Practice Set—4 | Click Here |
5. | Bihar SI Practice Set—5 | Click Here |
6. | Bihar SI Practice Set—6 | Click Here |
7. | Bihar SI Practice Set—7 | Click Here |
8. | Bihar SI Practice Set—8 | Click Here |
9. | Bihar SI Practice Set—9 | Click Here |
10. | Bihar SI Practice Set—10 | Click Here |
11. | Bihar SI Practice Set—11 | Click Here |
12. | Bihar SI Practice Set—12 | Click Here |
13. | Bihar SI Practice Set—13 | Click Here |
14. | Bihar SI Practice Set—14 | Click Here |
15. | Bihar SI Practice Set—15 | Click Here |
Bihar SI PT Exam Question answer 2023 :- अगर आपको किसी भी बिहार के परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं| जैसे – BPSC | BSSC CGL | BIHAR DAROGA | BIHAR POLICE तो इसके लिए हम यहां पर TOP 50 gk Question को Bihar gk question pdf आपके लिए लेकर आए हैं जिसके बिहार के होने वाले परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है। जिसमें हम Bihar special question से संबंधित संपूर्ण सामान्य ज्ञान देने का प्रयास किए हैं। bihar special gk pdf | Bihar SI PT Exam Question answer | बिहार सामान्य ज्ञान 2022 pdf | बिहार जनरल नॉलेज 2022
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar Special Question set—1 | Click Here |
2. | Bihar Special Question set—2 | Click Here |
3. | Bihar Special Question set—3 | Click Here |
4. | Bihar Special Question set—4 | Click Here |
5. | Bihar Special Question set—5 | Click Here |
Bihar SI PT Exam Question answer | Bihar SI Mains Exam Question | bihar si question paper 2022 pdf download | bihar si previous year question in hindi | Bihar SI PT Exam Question answer