Bihar Polytecnic Lateral Entey Question Paper :- दोस्तों यहां पर हमने Bihar Polytecnic Entrance Exam 2022 के लिए Science रसायन विज्ञान का Practice Set लेकर आया हूँ। ये [ Bihar Polytecnic Practice Set ] बिहार पॉलीटेक्निक Entrance Exam 2022 के लिए काफी महत्वपूर्ण है तो अगर आप भी इस बार पॉलीटेक्निक का परीक्षा देने वाले है तो BCECE का ये प्रैक्टिस सेट जुरूर पढ़े। imprtant Polytecnic Practice Set पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट से जुड़े रहे। Bihar Polytecnic Chemistry Question Paper
bihar polytecnic ka objective question
1. S.T.P पर 1 ग्राम हाइड्रोजन गैस का आयतन होगा?
(A) 22.4 lit
(B) 11.2 lit
(C) 44.8 lit
(D) 5.6 lit
2. एक मोल बंधनों को तोड़ने के लिए आवश्यक ऊर्जा को कहते हैं?
(A) गठन की ऊष्मा
(B) दहन को ऊष्मा
(C) बंधन ऊर्जा
(D) कैलोरी मान
3. वैद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण होता है—
(A) एनोड पर
(B) कैथोड पर
(C) कैथोड एवं एनोड पर
(D) कैथोड एवं एनोड किसी पर नहीं
4. COOH समूह से युक्त कार्बनिक यौगिक होते हैं?
(A) पल्डिहाइड
(B) एस्टर
(C) कार्बोक्सिलिक अम्ल
(D) किटोन
5. तीन अर्ड आयुकालों के बीत जाने के बाद किसो रेडियोसक्रिय तत्व के 2 ग्राम शेष बचते हैं। तत्व की प्रारंभिक मात्रा थी—
(A) 4 ग्राम
(B) 8 प्राम
(C) 12 ग्राम
(D) 16 ग्राम
6. ऐसीटिल क्लोराइड का Pd की उपस्थिति में Ho द्वारा अपचयन होने पर बनता है?
(A) CH₃COCH₃
(B) C₂H₅OH
(C) CH₃COOH
(D) CH₃CHO
7. अभिक्रियाएँ 4HCI + O₂→ 2H₂0 + 2Cl₂ के अनुसार 0.35 मोल Cl बनाने के लिए कितने मोल HCI की आवश्यकता होगी—
(A) 1.4 मोल
(B) 0.70 मोल
(C) 2.8 मोल
(D) 2.1 मोल
8. वेंजीन कौन-सा हाइड्रोकार्बन है ?
(A) संतृप्त
(B) असंतृप्त
(C) अतिसंतृप्त
(D) एरोमेटिक
9. रक्त के साधारण धक्के बनने और रक्ताव रोकने के लिए आवश्यक विटामिन हैं?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन K
bihar polytecnic ka vvi question
10. Fe+CuSO₄ ⇔ FeSO₄ + Cu प्रतिक्रिया का उदाहरण है।
(A) योगात्मक अभिक्रिया
(B) प्रतिस्थापन प्रतिक्रिया का
(C) अभय-अपघटन अभिक्रिया का
(D) विभाजन प्रतिक्रिया का
11. नाइट्रोजन के एक ऑक्साइड का बाप घनत्व 15 है। ऑक्साइड के एक अणु में इलेक्ट्रॉनों की कुल संख्या है?
(A) 7
(B) 30
(C) 8
(D) 15
12. लवण M. A, जिसको विलेयता S मोल प्रति लिटर है, निम्न प्रकार से वियोजित होता है? Mᵧ Aᵧ ⇔ mᵧ⁺+ᵧAˣ लवण का विलेयता गुणनफल, Ksp है—
(A) ksp = xy (s)ˣ⁺ʸ
(B) Ksp= xˣyʸ (s)ˣ⁺ʸ
(C) Ksp= (s)ˣ⁺ʸ
(D) Ksp=(x+y) Sˣ⁺ʸ
13. कॉपर सल्फेट विलयन में 25 फैराडे विद्युत प्रवाहित की जाती है। कैथोड पर जमा होने वाली कॉपर के ग्राम तुलयांकों की संख्या कितनी होगी ?
(A) 1
(B) 2
(C) 2.5
(D) 1.25
14. कौन-सा तत्व का आवर्त सारणी में स्थान निश्चित नहीं है—
(A) H
(B) Na
(C) Sc
(D) F
15. निम्न में से सबसे कम क्षारकीय ऑक्साइड कौन है—
(A) Li₂O
(B) Na₂O
(C) BeO
(D) MgO
16. टेरीलीन होती है?
(A) पॉली एस्टर
(C) पॉली एमाइड
(B) पॉली ईथर
(D) लम्बी श्रंखला के हाइड्रोकार्बन
17. कौन-सा गैस है जो NH₃ के सम्पर्क में आने पर धुआँ देती है ?
(A) SO₂
(B) HCI
(C) N₂
(D) O₂
18. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1s²2s²3s²3p⁶ वाला तत्व है—
(A) अक्रिय गैस
(B) धातु
(C) उपधातु
(D) अधातु
19. निम्नलिखित में कौन-चार्ल्स नियम को बताता है ?
(A) Vα 1/T जब P स्थिर रहे
(B) Vα T, जब P परिवर्तनशील हो
(C) VαT, जब P स्थिर हो
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Polytecnic Lateral Entey Question Paper
20. स्थायी कठोरता दूर करने के लिए प्रयुक्त यौगिक है—
(A) CaCO₃
(B) Na₂CO₃
(C) MgCO₃
(D) ZnCO₃
21. 224 cm³ गैस का भार सामान्य ताप एवं दाब पर 0.24 ग्राम पाया गया है, इसका अणुभार कितना होगा ?
(A) 24
(B) 36
(C) 60
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (A) 24 [/su_spoiler]
22. अमोनिया गैस निम्नलिखित समीकरण के अनुसार बनती है N₂ + 3H₂ → 2NH₃ 10 लीटर अमोनिया गैस बनाने के लिए आवश्यक Ho गैस का आयतन होगा—
(A) 10 लीटर
(B) 15 लीटर
(C) 20 लीटर
(D) 30 लोटर
Answer :- (B) 15 लीटर [/su_spoiler]
23. Cr परमाणु के 24वें इलेक्ट्रॉन के लिए m का मान होगा—
(A) 0
(B) - 2
(C) + 2
(D) – 1
Answer :- (B) - 2 [/su_spoiler]
24. यदि Ag₂CrO₄ की विलेयता 5 मोल/ली० हो, तो इसका विलेयता गुणनफल होगा—
(A) s²
(B) s³
(C) 4s³
(D) 2s³
Answer :- (C) 4s³ [/su_spoiler]
25. फैराडे के प्रथम नियम के अनुसार इलेक्ट्रोड पर विसर्जित आयन का भार (w) का मान है?
(A) W = 2Q
(B) W=ef
(C) W= t/ F
(D) W = zi
Answer :- (A) W = 2Q [/su_spoiler]
26. HBr का संयुग्म क्षार है—
(A) H₂Br⁺
(B) H⁺
(C) Br⁻
(D) Br⁻²
Answer :- (C) Br⁻ [/su_spoiler]
27. MnO₂ है—
(A) ऋण उत्प्रेरक
(B) धन उत्प्रेरक
(C) स्वोत्प्रेरक
(D) प्रेरित उत्प्रेरक
Answer :- (B) धन उत्प्रेरक [/su_spoiler]
28. निम्न में से कौन-सा युग्म एक ही समूह में रखा जाता है?
(A) Na तथा Ca
(B) Na तथा Ba
(C) Na तथा K
(D) C तथा CI
Answer :- (C) Na तथा K [/su_spoiler]
29. जल में कठोरता निम्न में से किन आयनों की उपस्थिति से होती है ?
(A) Na⁺, K⁺
(B) Ca²⁺, Mg²⁺
(C) Al³⁺, K⁺
(D) O₂⁻, S²
Answer :- (B) Ca²⁺, Mg²⁺ [/su_spoiler]
bihar polytecnic objective question 2022
30. हाइड्रोजन गैस की प्रकृति है—
(A) अम्लीय
(B) न अम्लीय न क्षारीय
(C) क्षारीय
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer :- (B) न अम्लीय न क्षारीय [/su_spoiler]
bihar polytecnic objective question :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को Polytecnic Entrance Exam Question Paper प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा। Bihar Polytecnic Chemistry Question
Polytecnic Physics model paper pdf
Bihar Polytecnic Lateral Entey Question Paper | bihar polytecnic question paper in hindi | bihar polytecnic 2022 question paper in hindi | bihar polytecnic entrance exam question paper pdf | bihar polytecnic previous question | bihar polytecnic important question | bihar polytecnic ka objective question | bihar polytecnic vvi question 2022 | bihar polytecnic chemistry ka question | bihar polytecnic ka vvi question | bihar polytecnic chemistry top vvi question | Bihar Polytecnic Lateral Entey Question Paper