Bihar Polytecnic Question Paper In Hindi ⇒ दोस्तों यहां पर Bihar Polytecnic Enatrance Exam की अच्छे तैयारी के लिए Bihar Polytecnic Physics का Practice Set दिया गया है। जो इस परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो अगर आप भी बिहार पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 का तैयारी कर रहे है। तो यहां से Bihar Polytecnic Entrance Exam Question Paper Pdf को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़े। Bihar Polytecnic Physics Question Paper
Bihar Polytecnic Question Paper Pdf Download
1. एक कार्यरत परमाणु रिएक्टर में कैडमियम की छड़ का उपयोग—
(A) न्यूट्रॉनों की गति बढ़ाने में होता है।
(B) न्यूट्रॉनों की गति कम करने में होता है,
(C) कुछ न्यूट्रॉनों को अवशोषित करने में होता है.
(D) सभी न्यूट्रॉनों को अवशोषित करने में होता है.
2. निम्न परिपथ A और B के बीच तुल्य प्रतिरोध होगा—
(A) 2Ω
(B) 4Ω
(C) 8Ω
(D) 16Ω
3. धारा प्रवाहित चालक में इलेक्ट्रॉनों का अनुगमन वेग निम्न में से किस पर निर्भर करता है ?
(A) तार के अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल
(B) तार की लम्बाई
(C) मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या
(D) धारा के मान
4. निर्वात में चुम्बकशीलता का मात्रक होगा—
(A) एम्पियर मी०⁻¹
(B)एम्पियर मी०⁻²
(C) हेनरी
(D)हेनरी मी०⁻¹
5. कोणीय वेग का मात्रक है?
(A) मी०/से०
(B) रेडियन/सेo
(C) रेडियन/सेo²
(D) kgm²/s
6. R=V/I नियम किसने दिया ?
(A) एम्पियर
(B) ओम
(C) एडिसन
(D) किसी ने नहीं
7. 1/f=V/I+……….
(A) V
(B) 2/V
(C) 1/V
(D) 3/V
8. नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
(a) थोरियम को
(b) ग्रेफाइट को
(c) रेडियम को
(d) साधारण जल को
9. डी०सी० डायनमो यांत्रिक ऊर्जा को बदलता है—
(A) विद्युत
(B) AC
(C) DC
(D) आवेश
bihar polytecnic question paper in hindi pdf
10. निम्न में कौन-सा ग्रह सौर्य मण्डल का सदस्य नहीं है?
(A) पृथ्वी
(B) बुध
(C) वृहस्पति
(D) प्लूटो
11. सौर परिवार किसे कहते हैं?
(A) सूर्य को
(B) तारों को
(C) सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा
(D) इनमें से कोई नहीं
12. विश्व में कितनी आकाश गंगाएँ हैं ?
(A) 10¹¹
(B) 10¹²
(C) 10²²
(D) 10⁵⁰
13. मनुष्य के कान की सुनने की क्षमता है?
(A) 10,000 से 20,000 Hz
(B) 50 से 15,000 Hz
(C) 20 से 20,000 Hz
(D) 15 से 50,000 Hz
[14]. प्रक्षेप्रास्त्र का विकास किसने किया ?
(a) वर्नर यॉन ब्रॉन
(b) एडवर्ट टेलर
(c) जे. रॉबर्ट ऑपेन होमर
(d) सेमुएल कोहेन
15. 100°C पर 1.5 kg जल को 100°C की भाप में परिवर्तित करने के लिए आवश्यक ऊष्मा होगी (जल के वाष्पन की गुप्त ऊष्मा = 2.25 × 10⁶J / kg )—
(A) 3.375 x 10⁶ J
(B) 3.37×10⁶ cal
(C) 3.37 x 10⁵ J
(D) 3.37×10⁵ cal
16. नाभिकीय संलयन पर आधारित प्रक्रम है?
(A) नाभिकीय संयंत्र
(B) हाइड्रोजन बम
(C) परमाणु बम
(D) इनमें से कोई नहीं
17. 300 N बल के दो समान बलों में विघटित किया गया है, जो कि परस्पर 60° पर कार्यरत हैं। प्रत्येक बल का मान लगभग है?
(A) 173.2N
(B) 160.5N
(C) 152.0N
(D) 150N
18. एक 10 किलोवाट मोटर द्वारा 10 मीटर गहरे कुँए से जल-पम्प किया जाता है। जल की मात्रा जो कि लीटर/sec में पम्प की जाती है, होगी—
(A) 10
(B) 1000
(C) 100
(D) इनमें से कोई नहीं
19. ₈₈Ra²²⁶ के नाभिक में—
(A) 138 प्रोटॉन व 88 न्यूट्रॉन है
(B) 138 प्रोटॉन व 88 इलेक्ट्रॉन
(C) 226 प्रोटॉन व 88 न्यूट्रॉन
(D) 138 न्यूट्रॉन व 88 प्रोटॉन है
bihar polytecnic objective question
20. वायु के सापेक्ष किसी द्रव का क्रान्तिक कोण 45° है, उस द्रव का अपवर्तनांक होगा—
(A) √3/2
(B) √2
(C) 1/√2
(D) 2/√3
21. दो तरंगों के कणों के दोलन-आयाम क्रमश: 0.4 मिमी तथा 0.5 मिमी है, इनके द्वारा संचरित ऊर्जाओं के अनुपात है?
(A) 16:25
(B) 9:25
(C) 25:9
(D) 25:16
22. कोई पत्थर किसी 44.1 मीटर गहरे कुएँ में डाला जाता है। यदि पानी के पत्थर से टकराने पर उत्पन्न ध्वनि पत्थर गिराने के 3.13 सेकेण्ड बाद सुनाई देती है, तो ध्वनि का वायु में वेग है?
(A) 405m/s
(B) 332m/s
(C) 33.92m/s
(D) 339.2 m/s
23. एक गोला दो समान्तर दर्पणों के बीच में रखा गया है, उसका कितने प्रतिविम्व बनेंगे ?
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) असंख्य
24. पृथ्वी की सतह पर किसी पिण्ड का भार w है, पृथ्वी के केन्द्र से आधी दूरी पर यह होगा—
(A) w
(B) W/2
(C)w/4
(D)w/8
25. उत्तल लेन्स द्वारा बना प्रतिविम्व किस प्रकार प्रभावित होगा। यदि लेन्स के उपरी आधे भाग को काले कागज में लपेट दिया जाये ?
(A) प्रतिबिम्व का आकार आधा हो जाएगा
(B) प्रतिविम्व का उपरी आधा भाग गायब हो
(C) प्रतिबिम्ब की चमक कम हो जाएगी
(D) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
26. निम्नलिखित में कौन सही है| एक पिकोमीटर/एक माइक्रोन—
(A) 1 नैनोमीटर
(B) एक पिकोमीटर
(C) एक माइक्रोन
(D) 1 ऐंगस्ट्राम
27. यदि कोई वस्तु एक समान चाल से चल रही हो, तो उसका—
(A) वेग शून्य होगा
(B) त्वरण शून्य होगा
(C) वेग तथा त्वरण दोनों शून्य होगा
(D) इनमें से कोई नहीं
28. दो पिण्डों के बीच लगने वाला बल समानुपाती होगा (d दो पिण्डों बोच की दूरी)—
(A) d
(B) d²
(C)1/d²
(D)1/d
29. एक अश्व सामार्थ्य (HP) होता है—
(A) 746 वॉट
(B) 760 वॉट
(C) 740 वॉट
(D) 748 वॉट
30. दाब का मात्रक निम्न में से कौन है ?
(A) N/m
(B) N/m²
(C) N
(D) N²/m
Polytecnic Physics Question Answer :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को bihar polytecnic physics ka प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Polytecnic Chemistry model paper pdf
Bihar polltecnic question paper in hindi | bihar polytecnic model paper in hindi pdf | bihar polytecnic model paper physics question | bihar polytecnic question paper pdf | bihar polytecnic chemistry question | bihar polytecnic physics question in hindi | bihar polytecnic exam question | bihar polytecnic previous year question | bihar polytecnic question paper hindi | bihar polytecnic question paper pdf | bihar polytecnic model paper | polytecnic ka exam kab hoga