Current affairs railway group d in hindi :- अगर आप किसी Competitive परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस पोस्ट में Daily Current Affairs in hindi, Railway group d current affairs उपलब्ध करा रहा हूँ। RRB Monthly Current Affairs 2022, अगर आपको Daily Current Affairs question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। current affairs for rrb group d pdf, railway group d current affairs in hindi pdf
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Current affairs railway group d in hindi
1. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार भारत में गुन्द वनावरण और वृक्ष आवरण देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?
(A) 21.71 प्रतिशत
(B) 21.62 प्रतिशत
(C) 24.62 प्रतिशत
(D) 25.62 प्रतिशत
उत्तर ⇒ (C) 24.62 प्रतिशत
2 .प्रचलित मूल्यों पर वर्ष 2021-22 में सकल मूल्य संवर्धन में कृषि और संबंधित क्षेत्र का हिस्सा है?
(A) 18.8%
(B) 18.4%
(C) 20.2%
(D) 19.4%
उत्तर ⇒ (A) 18.8%
3.आर्थिक समीड़ा 2021-22 में दिए गए आकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में सब्जियों और फलों के विश्वव्यापी निर्यात में भारत का हिस्सा था
(A) 10%
(B) 1.4%
(C) 1.5%
(D) 1.7%
उत्तर ⇒ (B) 1.4%
4. वित्तीय वर्ष 2022 2023 के लिए केन्द्रीय सरकार के निम्नलिखित महत्वपूर्ण कर राजस्व के खोतों पर विचार कीजिये।
1. निगम कर
2. माल और सेवा कर
3. केंद्रीय उत्पाद शुल्क
4. सीमा शुल्क
सकल कर राजस्व के मामले में इनका सही अवरोही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) 1-2-4-3
(B) 1-2-3-4
(C) 2-1-4-3
(D) 2-1-3-4
उत्तर ⇒ (D) 2-1-3-4
5.भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार देश में मैोव वन कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?
(A) 0.11 प्रतिशत
(B) 0.12 प्रतिशत
(C) 0.13 प्रतिशत
(D) 0.15 प्रतिशत
उत्तर ⇒ (D) 0.15 प्रतिशत
6. प्लैटिपस जीव के संरक्षण हेतु दुनिया का पहला प्लैटिपस अभ्यारण्य किस देश में बनाया जा रहा है?
(A) दक्षिण अमेरिका
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) न्यूजीलैण्ड
उत्तर ⇒ (C) ऑस्ट्रेलिया
7. किसानों के अनाजों को हवाई मार्ग से एक स्थान से दूसरे स्थान से जाने के उद्देश्य से कृषि उड़ान 2.0 योजना का क्रियान्वयन किस प्लेटफार्म द्वारा किया जाएगा ?
(A) ई-कुशल
(B) ई-किसान
(C) ई-संबल
(D) ई-फसल
उत्तर ⇒ (A) ई-कुशल
8. निम्नलिखित में किस राज्य में डुगोंग (Sea cow) के लिए भारत का पहला सलेक्शन रिजर्व स्थापित करने की घोषणा की गई?
(A) गुजरात
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर ⇒ (D) तमिलनाडु
9.किस देश में दुनिया का पहला ‘शिप टनल बनाया जाएगा?
(A) सिंगापुर
(B) स्वीडन
(C) नार्वे
(D) फ्रांस
उत्तर ⇒ (C) नार्वे
10. टोक्यो पैरालंपिक 2020 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है
कथन 1 पदक तालिका में प्रथम स्थान पर USA रहा
कथन 2 पदक तालिका में भारत को 24वां स्थान प्राप्त हुआ
(A) केवल कथन सही है
(B) केवल कवन 2 सही है
(C) दोनों कथन सही है
(D) दोनों कथन गलत है।
उत्तर ⇒ (B) केवल कवन 2 सही है
11. हाल ही में कौन सा देश ‘प्लास्टिक समझीता शुरू करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) इंडोनेशिया
(D) जापान
उत्तर ⇒ (A) भारत
12. किस संस्थान द्वारा भारत का पहला स्वदेशी मोटर चलित व्हीलचेयर वाहन ‘नियोबोल्ट’ विकसित किया गया है?
(A) आईआईटी बॉम्बे
(B)आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी मद्रास
(D) आईआईटी बेंगलुरु
उत्तर ⇒ (C) आईआईटी मद्रास
13. भारत का पहला ‘इलेक्ट्रिक वाहन फ्रेंडली राजमार्ग कौन बन गया है?
(A) दिल्ली-चंडीगढ़ लखनऊ
(B) लखनऊ दिल्ली
(C) नासिक मुंबई
(D) कोलकाता
उत्तर ⇒ (A) दिल्ली-चंडीगढ़ लखनऊ
14. रोपवे सेवा को सार्वजनिक परिवहन के रूप में शुरू करने वाला भारत का पहला शहर कौन बना?
(A) इंदौर
(B) वाराणसी
(C) गाजियाबाद
(D) शिमला
उत्तर ⇒ (B) वाराणसी
Railway group d current affairs 2022
15. अफगानिस्तान में तालिबान संकट पर विचार विमर्श करने हेतु 24 अगस्त 2021 को आयोजित G-7 नेताओं की बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) जो विडेन
(C) योशिहिदे सुगा
(D) बोरिस जॉनसन
उत्तर ⇒ (D) बोरिस जॉनसन
16. 30-31 अक्टूबर 2021 को किसकी अध्यक्षता में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया?
(A) जर्मनी
(B) इटली
(C) सऊदी अरब
(D) भारत
उत्तर ⇒ (B) इटली
17. 2 फरवरी 2022 को विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया गया जिसका थीम था?
(A) Wetlands and Biodiversity
(B) Wetlands and Climate Change
(C) Wetlands and Water
(D) Wetlands Action for People and Nature
उत्तर ⇒ (D) Wetlands Action for People and Nature
18. Advantage India: The Story of Indian Tennis’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(A) अनिंद्या दत्ता
(B) महेश भूपति
(C) सानिया मिर्जा
(D) लिएंडर पेस
उत्तर ⇒ (A) अनिंद्या दत्ता
19. हाल ही में जारी वैधिक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021′ में विश्व में सर्वाधिक आकर्षक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ ?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) चौथा
(D) पांचवा
उत्तर ⇒ (A) दूसरा
20. किस देश ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल सहित अन्य रक्षा उपकरणों की खरीद हेतु 374 मिलियन डॉलर का समझौता किया?
(A) फिलीपींस
(B) सिंगापुर
(C) जापान
(D) ताइवान
उत्तर ⇒ (A) फिलीपींस
21. हाल ही में किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने “हिम तेंदुआ” राज्य पशु एवं काली गर्दन वाली क्रेन स निक्रिकोलिस को राज्य पक्षी घोषित किया है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
उत्तर ⇒ (B) लद्दाख
22 .केन्द्र सरकार द्वारा जारी इज ऑफ लिविंग सूचकांक में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ?
(A) मुम्बई
(B) बेंगलुरु
(C) नई दिल्ली
(D) हैदराबाद
उत्तर ⇒ (B) बेंगलुरु
23. हाल ही में अंडमान निकोबार में स्थित में किस पर्वत चोटी बदलकर ‘माउंट मणिपुर रखा गया है?
(A) माउंट सैडल
(B) कालीघाट
(C) माउंट हैरियट
(D) माउंट वुड
उत्तर ⇒ (C) माउंट हैरियट
24. मार्क रूटे लगातार चौथी बार किस देश के प्रधानमंत्री नियुक्त कौन बने?
(A) नीदरलैंड
(B) न्युजीलैंड
(C) तंजानिया
(D) फिलीपींस
उत्तर ⇒ (A) नीदरलैंड
25. T-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हाल ही में कौन बने!
(A) शाकिब उल हसन
(B) राशिद खान
(C) जसप्रीत बुमराह
(D) लसिथ मलिंगा
उत्तर ⇒ (A) शाकिब उल हसन
26. पूर्वोत्तर भारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना किस राज्य में की जा रही है?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) नागालैंड
उत्तर ⇒ (A) असम
27. निम्नलिखित में से कौन हाल ही में देश की सबसे कम उम्र की महिला पायलट बनी?
(A) गुंजन सक्सेना
(B) जोया अग्रवाल
(C) अवनी चतुर्वेदी
(D) आयशा अजीज
उत्तर ⇒ (D) आयशा अजीज
28. किस राज्य सरकार द्वारा भूमि से जुड़े विवादों को कम करने के लिए 16 अंकीय यूनिकोड जारी किया गया?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तराखंड
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
उत्तर ⇒ (C) उत्तर प्रदेश
29. विदेशी निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से हाल ही में किस देश के द्वारा नई नागरिकता नीति लागू की गई?
(A) सऊदी अरब
(B) ओमान
(C) कतर
(D) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर ⇒ (D) संयुक्त अरब अमीरात
current affairs railway group d in hindi
30. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार 100 सालों में दुनिया के सबसे बड़े दानवीर कौन बने?
(A) अजीम प्रेमजी
(B) बिल गेट्स
(C) मुकेश अंबानी
(D) जमशेदजी टाटा
उत्तर ⇒ (D) जमशेदजी टाटा
31. प्रथम गाय अस्पताल का उद्घाटन किस पूर्वोत्तर राज्य में किया गया?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) त्रिपुरा
उत्तर ⇒ (C) असम
32. हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा जेंडर संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया?
(A) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(B) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(C) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय
उत्तर ⇒ (B) ग्रामीण विकास मंत्रालय
33. हाल ही में किस देश ने 50 से अधिक प्रकार के कैंसर का पता लगाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा रक्त जांच परीक्षण अभियान किया है?
(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) यूएसए
(C) फ्रांस
(D) चीन
उत्तर ⇒ (A) यूनाइटेड किंगडम
34. नीति आयोग द्वारा जारी बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) के अनुसार सर्वाधिक बहुआयामी गरीब राज्य कौन है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) ओडिशा
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर ⇒ (B) बिहार
35. भारत ने किस देश के साथ मिलकर एंटी टॉरपेडो डिफेंस सिस्टम SHADE” पर कार्य करने का निर्णय लिया है?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) इजरायल
(D) फ्रांस
उत्तर ⇒ (C) इजरायल
36. किस प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक ने भारतीय सेना के उपयोग हेतु सोलर हीटेड टेंट का आविष्कार किया है।
(A) रघुनाथ अनंत माशेलकर
(B) शोभना शर्मा
(C) राजीव कुमार वार्ष्णेय
(D) सोनम वांगचुक
उत्तर ⇒ (D) सोनम वांगचुक
37. माय पैड माय राहट योजना की शुरुआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किस राज्य में की गई?
(A) त्रिपुरा
(B) असम
(C) मेघालय
(D) मिजोरम
उत्तर ⇒ (A) त्रिपुरा
38. संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार परिषद की सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने?
(A) अजय माथुर
(B) अजय मल्होत्रा
(C) दुष्यंत चौटाला
(D) अजय सिंह
उत्तर ⇒ (B) अजय मल्होत्रा
39. नवंबर 2021 में चेक गणराज्य का प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया?
(A) महामहिम पेट्र फियाला
(B) डेम सैंड्रा मेशन
(C) जोनाश गहर स्टोर
(D) एलेग्जेंडर शालेन वर्गमेश
उत्तर ⇒ (A) महामहिम पेट्र फियाला
40. हाल ही में किस अंतरिक्ष संगठन ने दुनिया की पहली ग्रह रक्षा प्रणाली दोहरे क्षुद्रग्रह पुनर्निर्देशन परीक्षण (Double Asteroid Redirection Test DART) को लॉन्च किया?
(A) ISRO
(B) NASA
(C) JAXA
(D) CNES
उत्तर ⇒ (B) NASA
41. एशियाई पैरालंपिक समिति की घोषणा के अनुसार 2025 में एशियाई युवा पैरा खेलों का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) बिस्केक
(B) ताराकद (उज्बेकिस्तान)
(C) आबूधाबी (UAE)
(D) हनोई (वियतनाम)
उत्तर ⇒ (B) ताराकद (उज्बेकिस्तान)
42. भारत, श्रीलंका और मालदीव के तटरक्षकों का 15वां त्रिपक्षीय सैन्य अभ्यास मालदीव में संपन्न हुआ जिसे नाम दिया गया है?
(A) मित्रता
(B) दोस्ती
(C) बंधुता
(D) सहयोग
उत्तर ⇒ (B) दोस्ती
43. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को उनकी पुस्तक दिल्ली ए सोलिलोक्यों (Delhi: A Sollloquy) के लिए जेसीबी साहित्य पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया?
(A) सत्यदेव आचार्य
(B) अतुल सत्यार्थ
(C) एम मुकुंदम
(D) मनोज दास
उत्तर ⇒ (C) एम मुकुंदम
44.अंडर-23 विच कुरती चैंपियनशिप में 50 किलोग्राम वर्ग में किस भारतीय खिलाड़ी ने रजत पदक जीता।
(A) शिवानी पवार
(B) दिव्या काकरान
(C) निशा दहिया
(D) राधिका
उत्तर ⇒ (A) शिवानी पवार
current affairs railway group d in hindi
45.कौन सा राज्य अपने नागरिकों को मुफ्त में पानी मुहैया कराने वाला भारत का पहला राज्य बना?
(A) उत्तराखंड
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) गोवा
उत्तर ⇒ (D) गोवा
46. जापान द्वारा दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कम्प्यूटर विकसित किया गया है, जिसका नाम है
(A) तियान्हें
(B) टाइटन
(C) फुगाकू
(D) फूजित्सु K
उत्तर ⇒ (C) फुगाकू
47. किस देश ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए हरित ग्रीड पहल की शुरूआत की है?
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) जापान
(D) सऊदी अरब
उत्तर ⇒ (A) भारत
48. केंद्र सरकार द्वारा पीएम एफएमई योजना शुरू की गई है। यह योजना किस क्षेत्र से सबंधित है?
(A) मधुपालन
(B) खाद्य प्रसंस्करण उद्यम
(C) मत्स्य पालन
(D) जल कृषि
उत्तर ⇒ (B) खाद्य प्रसंस्करण उद्यम
49. 7 से 9 नवंबर के मध्य छठे अंतर्राष्ट्रीय धर्म- धम्म सम्मेलन 2021 का आयोजन कहाँ किया गया।
(A) नालंदा विश्वविद्यालय
(B) विक्रमशिला विश्वविद्यालय
(C) पटना विश्वविद्यालय
(D) मिथिला विश्वविद्यालय
उत्तर ⇒ (A) नालंदा विश्वविद्यालय
50.अंतर्राष्ट्रीय सेना खेलों (International Army Games) का 7 वो संस्करण वर्ष 2021 में कहां आयोजित किया गया ?
(A) भारत
(B) जापान
(C) रूस
(D) अमेरिका
उत्तर ⇒ (C) रूस
current affairs railway group d in hindi
SN. | Current Affairs 2022 | Click Here |
1. | Current Affairs Set – 1 | Click Here |
2. | Current Affairs Set – 2 | Click Here |
3. | Current Affairs Set – 3 | Click Here |
4. | Current Affairs Set – 4 | Click Here |
5. | Current Affairs Set – 5 | Click Here |
6. | Current Affairs Set – 6 | Click Here |
7. | Current Affairs Set – 7 | Click Here |
8. | Current Affairs Set – 8 | Click Here |
9. | Current Affairs Set – 9 | Click Here |
10. | Current Affairs Set – 10 | Click Here |