Current Affairs Study Material

SSC CGL Current Affairs | RRB Current Affairs 2022 | current affairs pdf in hindi | ssc current affairs pdf in hindi : एक नज़र डालें

RRB Current Affairs 2022 :-  अगर आप भी रेलवे भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरे है और तैयरी कर रहे है तो इस पोस्ट में rrb current affairs 2022 उपलब्ध करा रहा हूँ।  Daily current affairs, monthly Current affairs 2022 अगर आपको इन सारे करंट अफेयर्स का प्रशन चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। current affairs 2022 in hindi pdf | monthly current affairs pdf in hindi | ssc current affairs pdf in hindi

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

रेलवे  बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

ssc current affairs pdf in hindi

1.भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़कर कौन सा खिलाड़ी टेस्ट में विकेट लेने के मामले में दूसरे भारतीय बॉलर बन गए है?

(A) आर. अश्विन

(B) विराट कोहली

(C) रोहित शर्मा से

(D) ऋषभ पंत

Show Answer
Answer :- (A) आर. अश्विन  


2. मार्च 2022 में आयोजित भारत प्रशांत सैन्य स्वास्थ्य विनिमय सम्मेलन का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया है?

(A) अमित शाह

(B) मनसुख मंडपिया 

(C) नरेंद्र मोदी

(D) राजनाथ सिंह

Show Answer
Answer :- (D) राजनाथ सिंह  


3. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार निम्न में से किस राज्य में मैग्रोव वनों की सर्वाधिक वृद्धि हुई है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) महाराष्ट्र

(C) ओडिशा

(D) कर्नाटक

Show Answer
Answer :- (C) ओडिशा  


4. बजट 2022-23 के घोषणा के अनुसार सरकार ने कितने किलोमीटर नए नेशनल हाईवे के निर्माण करने का लक्ष्य रखा है ?

(A) 15000 Km

(B) 20000Km

(C) 25000Km

(D) 10000Km

Show Answer
Answer :- (C) 25000Km  


5.COP 27 का आयोजन वर्ष 2022 में किस देश में किया जाएगा?

(A) मिस्र

(B) संयुक्त अरब अमीरात

(C) कतर

(D) बहरीन

Show Answer
Answer :- (A) मिस्र  


6. हाल ही में भारत के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय द्वारा अपशिष्ट कचरों के समाधान हेतु किस पोर्टल को लांच किया गया ?

(A) वेस्ट टू एनर्जी

(B) वेस्ट टू वेल्च

(C) क्लीन सिटी

(D) ग्रीन एनर्जी

Show Answer
Answer :- (B) वेस्ट टू वेल्च  


7. किस राज्य में भारत के पहले ई- मछली बाजार हेतु ‘फिशवाले ऐप को लांच किया गया है?

(A) केरल

(B) ओडिशा

(C) पश्चिम बंगाल

(D) असम

Show Answer
Answer :- (D) असम  


8. हाल ही में किस राज्य सरकार के द्वारा “दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई?

(A) ओडिशा

(B) उत्तराखंड

(C) बिहार

(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Answer :- (B) उत्तराखंड  


9. विश्व का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज कहां खोला गया?

(A) ओस्लो (नॉर्व)))

(B)पेरिस (फ्रांस)

(C) एमटर्डम (नीदरलैंड)

(D) लिस्बन (पुर्तगाल)

Show Answer
Answer :- (C) एमटर्डम (नीदरलैंड)  


10. कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों के लिए किस राज्य सरकार ने ‘बाल सेवा योजना की शुरुआत की?

(A) उत्तर प्रदेश

(B)महाराष्ट्र

(C) कर्नाटक

(D) मध्य प्रदेश

Show Answer
Answer :- (A) उत्तर प्रदेश  


current affairs pdf in hindi

11. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई 2021 में किन देशों की एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया है?

(A) स्विट्ज़रलैंड

(B) तजाकिस्तान

(C) मंगोलिया

(D) उपयुक्त सभी

Show Answer
Answer :- (D) उपयुक्त सभी  


12. किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की शुरुआत की?

(A) उत्तराखंड

(B) मध्य प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) छत्तीसगढ़

Show Answer
Answer :- (C) राजस्थान  


13. हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्य इंडिया सूचकांक 2020-21 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है?

कथन l इस सूचकांक में केरल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
कथन II – इस सूचकांक में अंतिम स्थान पर बिहार रहा

(A) केवल 1

(B) केवल 11

(C) 1 तथा 11 दोनो

(D) दोनों असत्य है

Show Answer
Answer :- (C) 1 तथा 11 दोनो  


14. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले निजी LNG फैसिलिटी प्लांट का उद्घाटन किस शहर में किया?

(A) भोपाल

(B) कानपुर

(C) गुवाहाटी

(D) नागपुर

Show Answer
Answer :- (D) नागपुर  


15. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में पहचाने गए कोरोना के वेरिएंट का नामकरण किया है?

(A) डेल्टा

(B) कप्पा

(C) अल्फा

(D) A एवं B दोनों

Show Answer
Answer :- (D) A एवं B दोनों  


16. जून 2021 में किस देश ने ओपन स्काई संधि से हटने का निर्णय लिया है?

(A) रूस

(B) अमेरिका

(c) इजरायल

(D) तुर्की

Show Answer
Answer :- (A) रूस  


17.संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वे अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

(A) पैट्रिक अमोय

(B) तिजानी मोहम्मद बन्दे

(c) अब्दुल्ला शाहिद

(D) बोशिदे सुगा

Show Answer
Answer :- (c) अब्दुल्ला शाहिद  


18. किस मंत्रालय द्वारा हाल ही में ग्लोबल बायो-इंडिया 2021 का आयोजन किया गया?

(A) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

(B) शिक्षा मंत्रालय

(C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(D) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय

Show Answer
Answer :- (C) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय  


19. निम्न में से किस देश में बर्ड फ्लू का HION3 स्ट्रेन से संक्रमित पहले व्यक्ति का मामला सामने आया है?

(A) मालदीव

(B) भारत

(C) श्रीलंका

(D) चीन 

Show Answer
Answer :- (D) चीन   


20. 12-13 जून को 47वां G-7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता किस देश ने की?

(A) ब्रिटेन

(B) जर्मनी

(D) फ्रांस

(C) इटली

Show Answer
Answer :- (A) ब्रिटेन  


rrb current affairs 2022

21. निम्नलिखित में से किस देश ने रामायण तथा महाभारत को बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल किया है?

(A) बांग्लादेश

(B) UAE

(C) सऊदी अरब

(D) इजराइल

Show Answer
Answer :- (C) सऊदी अरब  


22. राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के नए महानिदेशक कौन बने है?

(A) सिद्धार्थ सिंह लोंगजाम

(B) संजीव कुमार

(C) एस. रमण

(D) सुभाष कुमार

Show Answer
Answer :- (A) सिद्धार्थ सिंह लोंगजाम  


23. हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘Believe what life and cricket taught me’ किसकी आत्मकथा है?

(A) सचिन तेंदुलकर

(B) एम. एस. धोनी

(C) सुरेश रैना

(D) रोहित शर्मा

Show Answer
Answer :- (C) सुरेश रैना  


24. निम्नलिखित में दो हरित ऊर्जा कुशल शहर बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौन बन गया है?

(A) बिहार

(B) सिक्किम

(C) तमिलनाडु

(D) मध्यप्रदेश

Show Answer
Answer :- (A) बिहार  


25. हाल ही में प्रसिद्ध खिलाड़ी यशपाल शर्मा का निधन हो गया उनका संबंध किस खेल से था?

(A) हॉकी

(B) क्रिकेट

(C) बैडमिंटन

(D) फुटबॉल

Show Answer
Answer :- (B) क्रिकेट  


26. Aces Awards 2021′ में किसे ‘स्पोर्टस वुमन ऑफ द डिकेड अवार्ड से सम्मानित किया गया?

(A) पी. वी. सिन्धु

(B) MC मैरीकॉम

(C) हिमा दास

(D) विनेश फोगाट

Show Answer
Answer :- (B) MC मैरीकॉम  


27. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस 2021 का थीम है?

((A) Information as a Public Good

(B) Journalism without Fear or Favour

(C) Media for Democracy. Journalism and Elections in Times of Disinformation

(D) Safety of Women and Men Journalists and Media Workers

Show Answer
Answer :- ((A) Information as a Public Good  


28. विश्व का पहला देश जिसने सड़कों पर कम गति वाली ड्राइवरलेस कारों को चलाने की अनुमति दी?

(A) सिंगापुर

(B) ब्रिटेन

(C) जापान

(D) फ्रांस

Show Answer
Answer :- (B) ब्रिटेन  


29. हाल ही में इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) द्वारा किस भारतीय संस्था को ग्रीन ऊर्जा अवार्ड से सम्मानित किया गया?

(A) ISRO

(B) DRDO

(C) IREDA

(D) SEBI

Show Answer
Answer :- (C) IREDA  


30. उमलिंगला दरें को फतह करने वाली पहली एकल महिला बाइकर और 18 दरों को पार करने वाली पहली महिला हाल ही में कौन वनी?

(A) अर्चना द्विवेदी

(B) अमृता खंडेलवाल

(C) कंचन उगुरसंडी

(D) अलका सिरोही

Show Answer
Answer :- (C) कंचन उगुरसंडी  


monthly Current affairs 2022

31. मई 2021 में किस भारतीय मूल की लेखिका को 15 वा शेख जायद बुक पुरस्कार प्रदान किया गया?

(A) डॉ ताहिरा कुतुबुद्दीन

(B) अवनि दोशी

(C) जसविन्दर बिलान

(D) जैनब प्रिया डाला

Show Answer
Answer :- (A) डॉ ताहिरा कुतुबुद्दीन  


32. विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा किसे वर्ष 2021 के प्रतिष्ठित ‘विश्व खाद्य पुरस्कार’ (World Food Prize), प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?

(A) डॉ. शकुंतला हरक सिंह विलस्टेड

(B) डॉ रतन लाल

(C) डॉ हर्षवर्धन

(D) डॉ वी शांता

Show Answer
Answer :- (A) डॉ ताहिरा कुतुबुद्दीन  


33. DRDO द्वारा निर्मित मोटरबाइक एंबुलेंस सेवा की CRPF को सौंपा गया जिसका नाम है?

(A) रक्षक

(B) रक्षिता

(C) रुद्रम

(D) शक्ति 

Show Answer
Answer :- (B) रक्षिता  


34. 52 वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(IFFT) 20 नवंबर से 28 नवंबर 2021 के बीच हाइब्रिड रूप से कहां आयोजित किया गया?

(A) मुंबई

(B) पुणे

(C) गोवा 

(D) अहमदाबाद

Show Answer
Answer :- (C) गोवा   


35. ओलंपिक खेलों में पहले भारतीय जिसे जिम्नास्ट स्पर्धा में जज के रूप में नियुक्त किया गया?

(A) सुमित अरोड़ा

(B) दीपक छाबड़ा

(C) अचनी चौटाला

(D) दीपक काबरा

Show Answer
Answer :- (D) दीपक काबरा  


36. भारत का पहला विदेशी पक्षी पार्क कहाँ खोला गया—

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) पोर्ट ब्लेयर

(D) कावारती

Show Answer
Answer :- (A) मुंबई  


37. निम्नलिखित में से किस संगठन ने अपना पहला वैश्विक हैकथॉन ‘HARBINGER 2021 इनोवेशन फॉर ट्रांसफॉर्मेशन आयोजित किया?

(A) नीति आयोग

(B) नाबार्ड

(C) सिडबी

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Show Answer
Answer :- (D) भारतीय रिजर्व बैंक  


38 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के किस शहर में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र ‘रुद्राक्ष’ का उद्घाटन किया गया?

(A) वाराणसी

(B) लखनऊ

(C) कानपुर

(D) हैदराबाद

Show Answer
Answer :- (A) वाराणसी  


39. निम्न में से कौन सा देश अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएमए) के ढांचे के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला 101वा देश बन गया है?

(A) अमेरिका

(B) जापान

(C) रूस

(D) इजराइल

Show Answer
Answer :- (A) अमेरिका  


40. देश का पहला पूरी तरह से विद्युतीकृत रेलवे जोन कौन बन गया हैं ?

(A) पूर्वी मध्य रेलवे

(B) पश्चिमी मध्य रेलवे

(C) दक्षिणी मध्य रेलवे

(D) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे

Show Answer
Answer :- (B) पश्चिमी मध्य रेलवे  


current affairs 2022 in hindi pdf

41. जम्मू-कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे आर्क ब्रिज का निर्माण किस नदी पर किया गया है?

(A) झेलम

(B) चिनाब

(C) रावी

(D) मिन्दु

Show Answer
Answer :- (B) चिनाब  


42. निम्नलिखित में से किस देश में भारतीय इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा संस्कृत लर्निंग एप्प ‘Little Guru’ को लांच किया गया?

(A) श्रीलंका

(B) बांग्लादेश

(C) नेपाल

(D) भूटान

Show Answer
Answer :- (B) बांग्लादेश  


43. COP26 शिखर सम्मेलन के दौरान भारत द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर कौन सा वेब पोर्टल लांच किया गया?

(A) ई परिवहन पोर्टल

(B) ई वाहन पोर्टल

(C) ई अमृत पोर्टल

(D) ई उत्कर्ष पोर्टल

Show Answer
Answer :- (C) ई अमृत पोर्टल  


44. हाल ही में लांच की गई पुस्तक ‘All-time favourites for children’ किसके द्वारा लिखी गई है?

(A) सलमान रुश्दी

(B) रस्किन बॉन्ड:

(D) अनिश त्रिपाठी

(C) जे. के. रॉलिंग

Show Answer
Answer :- (B) रस्किन बॉन्ड:  


45. हाल ही में किस मंत्रालय के द्वारा आभासी रूप में ‘e-SANTA’ का उद्घाटन किया गया?

(A) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

(B) शिक्षा मंत्रालय

(C) कृषि मंत्रालय

(D) कपड़ा मंत्रालय

Show Answer
Answer :- (A) केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय  


46. किस देश के सेना प्रमुख जनरल प्रभु राम शर्मा को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भारतीय सेना के जनरल की मानद पद से सम्मानित किया ?

(A) श्रीलंका

(B)मॉरीशस

(C) नेपाल

(D) भूटान

Show Answer
Answer :- (C) नेपाल  


47. देश के 24वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

(A) सुनील चंद्रा

(B) सुशील चंद्रा

(C) सुनील अरोड़ा

(D) राजीव कुमार

Show Answer
Answer :- (B) सुशील चंद्रा  


48. हाल ही में केंद्रीय मंत्री परिषद का विस्तार किया गया, इसके संबंध में कौन सुमेलित नहीं है?

(A) धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री

(B) अश्विनी वैष्णव रेलवे मंत्री

(C) किरण रिजिजू पंचायती राज मंत्री

(D) अनुराग ठाकुर खेल मंत्री

Show Answer
Answer :- (C) किरण रिजिजू पंचायती राज मंत्री  


49.विश्व स्नूकर चैंपियनशिप 2021 का खिताब किसने जीता?

(A) पंकज आडवाणी

(B) मार्क सेल्बी

(C) स्टीफन हेंडी

(D) शॉन मार्श

Show Answer
Answer :- (B) मार्क सेल्बी  


50.टोक्यो ओलंपिक 2020 के संबंध में कौन सा कथन सत्य है

कथन I इस ओलंपिक में पदक तालिका में अमेरिका शीर्ष स्थान पर रहा

कथन II इस ओलंपिक में पदक तालिका में भारत का स्थान 48 वा था।

(A) केवल कथन 1 सत्य है

(B)केवल कथन | सत्य है।

(C) दोनों कथन सत्य है

(D)दोनों कथन असत्य है

Show Answer
Answer :- (C) दोनों कथन सत्य है  


Railway group d current affairs 

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 
 6. Current Affairs Set – 6 Click Here 
 7. Current Affairs Set – 7 Click Here 
 8. Current Affairs Set – 8 Click Here 
 9. Current Affairs Set – 9 Click Here 
 10. Current Affairs Set – 10 Click Here 
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *