SSC GD Model Practice Set in Hindi 2023 – हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए SSC GD Online Test Question Answer लेकर आये है| यहाँ पर आपको बहुत सारे SSC GD Mock Practice Test 2023 पेपर मिलेंगे जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में आपसे 80 क्वेश्चन पूछा जायेगा जिसे 60 मिनट्स में करना होगा | SSC GD Model Practice Set in Hindi
Join Telegram Group | Join now |
Join WhatsApp Group | Join now |
gk mock test for ssc gd exam 2023
निर्देश (प्रश्न 1 से 3 तक) प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/शब्द/संख्या को चुनिए-
1. Tade Pole : मेढ़क :: Lamb :
(A) साहो (काँटा चूहा )
(B) भेड़
(C) बिल्ली
(D) कुत्ता
2. ABCD : WXYZ : : EFGH : ?
(A) STUV
(B) STOU
(C) STUE
(D) TSUV
3. 72 : 18 : 56 : ?
(A) 24
(B) 22
(C) 20
(D) 16
4. निम्नलिखित में से किस उत्तर आकृति द्वारा प्रश्न आकृति पूरी होती है ?
प्रश्न आकृति
5. यदि ‘STOVE’ शब्द को FNBLK’ लिखा जा सकता है, तो उसी कूट में ‘VOTES’ शब्द को कैसे लिखा जाएगा ?
(A) LBNKE
(B) LNBKF
(C) LKNBF
(D) FLKBN
निर्देश (6-7): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं को एक विशेष विन्यास में व्यवस्थित किया गया है, प्रत्येक श्रेणी में खाली स्थान की व्यवस्था की गई है, श्रेणी में विलुप्त संख्या को निम्नलिखित विकल्पों से ज्ञात करें।
6. 5,9,17, 29, 45, 65,…….
(A) 83
(B) 85
(C) 87
(D) 89
7. 21, 25, 34, 50, …..111, 160
(A) 86
(B) 72
(C) 75
(D) 59
8. S, K, M, A, R पाँच मित्र हैं। लम्बाई में S, K से छोटा है लेकिन R से लम्बा है। M सबसे लम्बा है। A लम्बाई में K के थोड़ा सा कम है और 5 से थोड़ा सा लम्बा है। यह बताइए कि वह कौन-सा व्यक्ति है जिससे दो व्यक्ति लम्बे हैं और दो व्यक्ति छोटे हैं ?
(A) R
(B) S
(C) K
(D) A
9. X पश्चिम की ओर 3 किलोमीटर चलता है और फिर मुड़कर 4 किलोमीटर उत्तर चलता है। X की यात्रा के आरंभिक तथा अंतिम बिंदु के बीच की न्यूनतम दूरी……………हैं?
(A) 7 किलोमीटर
(B) 5 किलोमीटर
(C) 6 किलोमीटर
(D) 8 किलोमीटर
10. विनीता और निकिता बहनें है। विनय निकिता के पिता की बहन का बेटा है। विनय का विनीता से क्या संबंध है ?
(A) पिता
(B) भाई
(C) चचेरा/ममेरा/फुफेरा भाई/बहन
(D) चाचा/मामा/मौसा
SSC GD Model Practice Set in Hindi
11. नीचे दर्शायी गई चित्रों की श्रृंखला में ‘2’ के स्थान पर कौन-सा विकल्प उपयुक्त होगा?
प्रश्न आकृतियाँ :
12. दिए गए विकल्पों चित्रों में से उस विकल्प का चयन करें जो PEN शब्द का पार्श्व दर्पण प्रतिबिम्ब है।
13. निम्न अक्षरांकीय श्रृंखला का अगला पद क्या होगा ?
5A, 7B, 9D, 11G, ?
(A) 11K
(B) 10G
(C) 14G
(D) 13K
14. विकल्पों में से कौन दिए गए चित्र का निकटस्थ सदृश है?
प्रश्न आकृति:
15. कौन-सा वेन आरेख निम्नलिखित के बीच सम्बन्ध को व्यक्त करता है?
(A) हाथी (B) शेर (C) जानवर
16. यदि EAT को 7322 के रूप में लिखा जाता है, तो URN के लिए कोड क्या होगा?
(A) 232116
(B) 232015
(C) 232016
(D) 222016
17. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘x’, ‘X’ का अर्थ है ‘÷’ ,’+’ का अर्थ है ‘+’ और ‘-‘ का अर्थ है तो 125 – 5 ÷ 15 + 2 x 4 + 3 का मान जाता करें।
(A) 52
(B) 42
(C) 43
(D) 37
18. दिए गए कथनों और निष्कर्षो को ध्यान से पढ़ें और उस निष्कर्ष का चयन करें जो कथन का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है।
कथन : सभी बिस्कुट बाजरा है।
सभी बाजरा अनाज हैं।
निष्कर्ष: 1. सभी विस्कुट अनाज हैं।
॥ सभी अनाज बाजरा हैं।
(A) दोनों निष्कर्ष अनुसरण नहीं करते हैं।
(B) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(C) केवल निष्कर्ष अनुसरण करता है।
(D) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
19. 19. विषम को चुने:-
20. निम्नलिखित में से क्या इस समूह से संबंधित नहीं है?
A. केला B. लीची D कीवी C. काहू (लेटिष)
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
ssc previous year gk questions in hindi
21. दिए गए कथनों व निष्कयों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और चुने कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथन का अनुसरण करते हैं।
कथन : सभी वर्तन पॉट हैं।
सभी पाँट गीली मिट्टी है।
कुछ गीली मिट्टी मुलायम है।
निष्कर्ष: I. सभी वर्तन गीली मिट्टी हैं।
II. कुछ गीली मिट्टी पाँट हैं।
III. कुछ बर्तन मुलायम है।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) तीनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(C) कोई निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।
(D) केवल निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है।
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए
22.
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 7
23. नीचे प्रश्न आकृतियों के अनुसार कागज को मोड़ने काटने तथा खोलने के बाद वह किस उत्तर आकृति जैसा दिखाई देगा ?
प्रश्न आकृति:
24. निम्नलिखित चार अक्षर समूहों में से तीन अक्षर समूह किसी प्रकार से एकसमान हैं और एक असमान है। असमान अक्षर-समूह का चयन कीजिए।
(A) SQNJE
(B) ZXUQL
(C) NLHDC
(D) PNKGB
निर्देश: नीचे दिए गए प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए गए हैं उनमें से वैसे विकल्प को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न हैं।
25.
(A) दुर्बल
(B) निर्बल
(C) अस्वस्थ
(D) कमजोर
26. भारत का अन्तरिक्ष (स्पेस) रॉकेट लांचिंग केन्द्र कहाँ है ?
(A) व्हीलर आइलैण्ड
(B) हासन
(C) श्रीहरिकोटा
(D) पोर्ट ब्लेयर
27. निम्नलिखित में से कौनसा ग्रन्थ कालिदास ने लिखा है ?
(A) ऋतुसंहार
(B) कुमारसम्भव
(C) अभिज्ञानशाकुन्तलम
(D) उपर्युक्त सभी
28. पानीपत की पहली लड़ाई में बाबर ने किसको हराया था ?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) इब्राहिम लोदी
(C) राणा सांगा
(D) शेरशाह सूरी
29. जहाँगीर के दरबार में ब्रिटिश शासक जेम्स प्रथम का राजदूत कौन था ?
(A) रॉफल फिन्व
(B) पीट्रा डेला वेला
(C) एडवर्ड टेरी
(D) विलियम हॉकिन्स
30. किस दिल्ली सुल्तान ने राज्य की सहायता के लिए नहर सिंचाई व्यवस्था का प्रारम्भ किया ?
(A) रजिया सुल्तान
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) ग्यासुद्दीन तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
ssc gd reasoning questions answer
31. निम्नलिखित राष्ट्रीय राजमार्गों में से कौन-सा एक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्यों से होकर जाता है ?
(A) NH-4
(B)NH-5
(C) NH 6
(D) NH 7
32. दक्षिण अमेरिका में अमेजन द्रोणी में कौन-से बन हैं ?
(A) पर्वतीय वन
(B) विषुवतीय वर्षा वन
(C) आर्द्र पर्णपाती वन
(D) उपोष्ण मिश्रित वन
33. भारत की एण्टी टैंक मिसाइल है-
(A) आकाश
(B) नाग
(C) अग्नि
(D) पृथ्वी
34. ‘मोनालिसा’ की प्रसिद्ध कलाकृति का चित्रकार कौन था ?
(A) लियोनार्डो द विंची
(B) पैवलो पिकासो
(C) एफ. ए. बार्थोल्डी
(D) हेनरी स्मिथ
35. प्रकाश-रासायनिक धूम- कोहरे में हमेशा होता है-
(A) एल्युमिनियम आयन
(B) मीथेन
(C) ओजोन
(D) फॉस्फोरस
36. फिलीपींस में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा कौन सी है ?
(A) पेसो
(B) डॉलर
(C) यूरो
(D) येन
37. गुजरात सल्तनत का संस्थापक कौन था ?
(A) अहमद शाह
(B) मुहम्मद शाह
(C) दिलावर खान
(D) जफर खान
38. राइट लाइवलीहुड पुरस्कार 2019 किसे प्राप्त हुआ?
(A) पेटा धनबर्ग
(B) अमीनातोड हैदर
(C) जिओ जिआनमयी
(D) उपर्युक्त सभी
39. इस्ताबुल कन्वेंशन से अलग होने का निर्णय किस देश ने लिया?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) चीन
(D) पोलैण्ड
40. एशिया का कौन-सा देश संयुक्त राष्ट्र शस्त्र व्यापार संधि में शामिल हुआ?
(A) भारत
(B) चीन
(C) थाइलैण्ड
(D) कम्बोडिया
ssc gd important question pdf
41. भारत ने PSLV-C-49 के द्वारा किस उपग्रह का परीक्षण 7 नवम्बर, 2020 को किया ?
(A) EOS-01
(B) GSAT-30
(C) RISAT-2BRI
(D) कार्टोसैट-3
42. WhatsApp ने हाल ही में UPI पेमेंट के लिए कितने बैंकों के साथ साझेदारी की है?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
43. ‘डॉगर बँक’ कहाँ स्थित है ?
(A) अटलांटिक महासागर में
(B) प्रशांत महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) हिन्द महासागर में
44. सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश है-
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमरीका
(D) ब्रिटेन
45. “रजत क्रांति’ का सम्बन्ध है-
(A) तिलहन
(B) अण्डा
(C) मछली
(D) दूध
46. किसी राष्ट्र के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किया जा सकता है-
(A) सकल राष्ट्रीय आय द्वारा
(B) निवल राष्ट्रीय आय द्वारा
(C) प्रति व्यक्ति आय द्वारा
(D) प्रयोज्य निजो आय द्वारा
47. डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने संविधान का ‘हृदय और आत्मा’ किसे कहा था ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
48. इन्सुलिन से स्रावित होता है ।
(A) यकृत
(B) तिल्ली
(C) अग्न्याशय
(D) मुर्दे
49. शर्करा में क्या पाया जाता है ?
(A) कार्बन, नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन
(B) कार्बन, हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन
(C) कार्बन, हाइड्रोजन एवं नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन, नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन
50. शरीर में विटामिन ‘डी’ की कमी से कौन-सा रोग उत्पन्न होता है ??
(A) सूखा रोग
(B) स्कर्वी
(C) बेरी-बेरी
(D) रतौंधी
ssc gd important question in hindi
51. 5 मजदूर एक चापाकल 12 दिन में लगाता है, वो उस चापाकल को 4 दिन में गाड़ने के लिए कितने प्रतिशत अधिक मजदूर की आवश्यकता पड़ेगी?
(A) 15%
(B) 200%
(C) 100%
(D) 300%
52. एक चुनाव में दो प्रत्याशी चुनाव लडते हैं। एक उम्मीदवार कुलपत का 40% मत प्राप्त करता है, परन्तु वह दूसरे उम्मीदवार से 300 मत से हार जाता है तो कुल मतों की संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 600 मत
(B) 1200 मत
(C) 1800 मत
(D) 1500 मत
53. किसी मीनार की परछाई, उसकी ऊँचाई की आधी पायी गई है। कुछ समय पश्चात परछाई मीनार की ऊँचाई के बराबर हो जाती है। सूर्य नीचे चला गया है तो सूर्य का विचलन कोण बताइए ?
(A) tan-1 (1/2)
(B) tan-1 (1/3)
(C) tan-1 (1/4)
(D) tan-1 (2)
54. एक कार को 140,000 रु. में बेचने पर 5% की हानि होती है उसे 12% का लाभ पाने के लिए कितना में बेचा जाए ?
(A) 1,65,052.6 रु
(B) 1,60,000 रु
(C) 2,00,000 रु
(D) 40,000 रु
55. एक सिनेमा घर की सीटों में 25% की वृद्धि की गयी है। एक टिकट के मूल्य में भी 10% की वृद्धि की गयी है। कुल आय में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(A) 10.5
(B) 27.5
(C) 37.5
(D) 40.5
56. एक आदमी 10000 रुपये के एक भाग को 5% पर तथा शेष को 6% पर निवेशित करता है। 5% पर निवेशित धनराशि 65 पर निवेशित धनराशि से प्रतिवर्ष 76.50 रुपये अधिक उत्पादन देती है। 16% पर निवेशित धनराशि है-
(A) 3600 रु
(B) 3550 रु
(C) 3850 रु
(D) 4000रु
57. A तथा B एक व्यवसाय में साझेदार है और उनके लाभों को 4.5/ के अनुपात में बाँटते हैं। अंततः वे अपने व्यवसाय में C को भी शामिल कर लेते हैं और लाभ को 2: 3:1 के अनुपात में बांटने का निर्णय लेते हैं। तदनुसार C को शामिल करने के लिए A तथा B को अपने लाभ को किस अनुपात में छोड़ना पड़ जाता है?
(A) 3:1
(B) 2:1
(C) 12
(D) 1:3
58. 60 बच्चों की एक कक्षा में 25% लड़कियाँ हैं। इनमें से 20% लड़के तथा 20% लड़कियाँ पिकनिक पर गए, ज्ञात कीजिए कि उस कक्षा में कितने प्रतिशत बच्चे पिकनिक पर गए ?
(A) 20
(B) 22.5
(C) 25
(D) 40
59. 40 किमी/घण्टा एवं 50 किमी/घण्टा की चाल से कोई दो कारें एक ही दिशा में गतिमान हैं, कितने घण्टे के पश्चात् ये कारें एक दूसरे से 18 किमी की दूरी पर होंगे ?
(A) 0.25 घण्टे
(B) 2.5 घण्टे
(C) 04 पण्टे
(D) 1.8 घण्टे
60. एक 20 मीटर लम्बे तार को इस प्रकार काटा जाय, कि तार का एक टुकड़ा तार के दूसरे टुकड़े की लम्बाई का 2/3 गुना हो, तार के तम टुकड़े की लम्बाई क्या होगी ?
(A) 15.13 मी.
(B) 13.15 मी.
(C) 12 मी.
(D) 12.5 मी.
ssc gd gk important question in hindi
61. उमेश ने एक दो 5% माटे के साथ बेची। यदि उसने इसे 27 रु ज्यादा लेकर बेची होती, तो उसे 7% लाभ की प्राप्ति होती, तो पड़ी की कीमत निकालिए-
(A) 225 रु
(B) 250 रु०
(C) 275 रु०
(D) 325 रू०
62. 240 पन सेन्टोमोटर मिश्रण में जल और ग्लिसरीन के आयतन 1 : 3 के अनुपात में हैं। इसमें कितना और जल मिलाया जाए (धन सेमी. में) कि नए मिश्रण में जल और ग्लिसरीन के आयतन 2 : 3 के अनुपात में ही आएँ ?
(A) 55
(B) 60
(C) 62.5
(D) 64
63. 20 छात्रों के औसत भार की गणना की गई 89.4 किग्रा. बाद में पता चला कि एक छात्र का भार था 87 किया, लेकिन भूल से उसे 78 किया पढ़ा गया। शुद्ध औसत भार होगा-
(A) 88.95 किग्रा.
(B) 89.25 किग्रा.
(C) 89.55 किग्रा.
(D) 89.85 किग्रा.
64. चीनी के मूल्य में 20% की वृद्धि हो गई। एक गृहिणी चीनी पर व्यय को यथावत रखना चाहती है, तो उसे चीनी की खपत में कितने प्रतिशत को कमी करनी होगी?
(A) 76/5 %
(B) 50/3 %
(C) 20 %
(D) 25 %
65. एक व्यक्ति अपनी कुल आय का भाग 1/4 बचत करता है तथा 4800 रु० खर्च करता है, तो उसकी आय क्या है ?
(A) 6000 रु०
(B) 6400 रु०
(C) 5200 रु०
(D) 7200 रु०
66. 5 व्यक्तियों की औसत आयु 50 वर्ष है। उनकी अवस्थाएँ 3 : 4 : 5 : 6 : 7 के अनुपात में है। सबसे कम उम्र वाले व्यक्ति की आयु क्या है ?
(A) 20 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 50 वर्ष
67. 8 एवं 12 का तृतीयानुपाती क्या होगा ?
(A) 15
(B) 5
(C) 8
(D) 18
68. 5+ 1/7 x [{-4 x (25-15-5))÷(22-6)] = ?
(A) 35/8
(B) 34/7
(C) 25/8
(D) 36/7
69. निम्न को हल कीजिए-
23-6×2+21÷7×3-4×2+12=?
(A) 22
(B) 24
(C) 18
(D) 20
70. यदि a : b = 32 : 35 है तथा b : c = 21 : 32 है, तो a : c क्या होगा ??
(A) 5:3
(B) 1:1
(C) 3.5
(D) 5:7
ssc gk questions in hindi pdf
71. एक टंकी में दो प्रवेश पाइप है, जो क्रमश: 10 घंटे और 15 घंटे में टंकी को पूरा भर सकते हैं। एक निकासी पाइप द्वारा पूरी टंकी को 12 घंटों में खाली किया जा सकता है। यदि सभी तीन पाइपों को एक साथ एक खाली टंकी में खोला जाता है, तो उस टंकी को पूरी तरह से भरने में कितना समय लगेगा ?
(A) 12 घंटे
(B) 15 घंटे
(C) 10 घंटे
(D) 16 घंटे
72. सुनील और अनिल मिलकर एक काम को 8 घंटे में कर सकते हैं। जबकि अनिल अकेले इस काम को करने के लिए 10 घंटे लेता है। प्रवीर को अकेले इसे करने में 24 घंटे लगते हैं। सुनील और प्रवीर को मिलकर इस काम को समाप्त करने में कितना समय लगेगा ?
(A) 20 घंटे
(B) 18 घंटे
(C) 15 घंटे
(D) 16 घंट
72. एक रेलगाड़ी 110m लम्बे प्लेटफॉर्म को 13.5 सेकंड में और 205 m लम्बे प्लेटफॉर्म को 18.25 सेकंड में पार कर जाती है। रेलगाड़ी की गति क्या थी?
(A) 66 km/hr
(B) 69 km/hr
(C) 72 km/hr
(D) 175 km/hr
74. निम्नलिखित में से कौन सा साधारण भिन्न, जब दशमलब के रूप में लिखा जाता है, तो समाप्त नहीं होगा ?
(A) 80/150
(B) 21/600
(C) 81/150
(D) 15/48
75. एक व्यक्ति, अपने बेटे से 9 गुना बड़ा है। दो वर्ष बाद, पिता, अपने बेटे से 6 गुना से 1 वर्ष कम बड़ा होगा। उनकी वर्तमान आयु ज्ञात करें।
(A) 36 वर्ष और 12 वर्ष
(B) 30 वर्ष और 6 वर्ष
(C) 26 वर्ष और 10 वर्ष
(D) 27 वर्ष और 3 वर्ष
76. घर पर गंगा आना’ मुहावरे का सही अर्थ कौन-सा है ?
(A) मन में पवित्रता आना
(B) अनथक श्रम से काम सिद्ध होना
(C) बिना श्रम के काम सिद्ध होना
(D) मनचाही वस्तु मिलना
77 ‘अंशुमाली’ शब्द का पर्यायवाची कौन-सा है ?
(A) हाथी
(B) साँप
(C) सूर्य
(D) चन्द्रमा
78. राष्ट्र की……….. के लिए शहीदों ने अपना बलिदान दिया ?
(A) दान
(B) शान
(C) आन
(D) बान
79. ‘अभिशाप’ शब्द का विलोम कौन-सा है ?
(A) प्रतिवाद
(B) प्रवाद
(C) आशीर्वाद
(D) वरदान
80. नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-
(A) शांति
(B) सॉस
(C) गणना
(D) दन्त
SSC GD Online Test in Hindi Free
81. ‘राजमहल’ में कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष
(B) बहुव्रीहि
(C) कर्मचारव
(D) द्विगु
निर्देश (प्रश्न 82 से 84 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं, त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) में से उत्तर चुनिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए ।
82.
(A) हमारी वर्तमान
(B) टीम
(C) में अनेकों
(D) नए खिलाड़ी है। सभी सही है
83.
(A) उनके पिता की मृत्युपर्यन्त
(B) के बाद उनके
(C) चाचा उनके संगे रहने लगे
(D) सभी सही हैं
84.
(A) हमारे पूज्यनीय
(B) दादाजी कल हमारे
(C) घर पधारे
(D) थे। सभी सही हैं
85. नीचे दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अन्तिम वाक्यों को क्रमशः 1 और 6 की संख्या दी गई है। इनके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बाँटकर य, र, ल, व अक्षर दिए गए हैं ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है, इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए। जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो । 1 यदि एक विज्ञान का विद्यार्थी है
य. यदि वह संस्कृत का आचार्य या शास्त्री है
र. किन्तु दोनों दूसरे का उपकरण ही बन सकते हैं
ल. तो वह कुशल शिल्पी बन सकता है
व. तो वह पौराहित्य या अध्यापन का कार्य कर सकता है
6. और समाज और राजनीति के संचालन में वह अपने को असमर्थपाते हैं।
(A) र ल व य
(B) य र ल व
(C) ल य व र
(D) व र य ल
निर्देश (86 से 87 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित शब्दों की वर्तनी के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक विकल्प में शब्द वर्तनी शुद्ध है। उस विकल्प को चुनिए ।
86. चारों ओर उजवल चांदनी फैली थी ।
(A) उज्वल
(B) उज्ज्वल
(C) उज्जवल
(D) उजज्वल
87. हमें नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए ।
(A) उल्लंघन
(B) उलंघन
(C) उलंघन
(D) उल्लंघन
88. नीचे दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उसी वाक्य में रेखांकित शब्द के उपयुक्त विलोम द्वारा की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित है। उचित विकल्प का चयन कीजिए । प्रायः निबन्ध समास शैली में और उपन्यास……….शैली में लिखे जाते हैं।
(A) सन्धि
(B) विक्षेप
(C) व्यास
(D) धारा
89. मोटे अक्षर में दिए गए शब्दों के पर्यायवाची बताएं।
देखि सप “लोचन” ललचाने।
(A) चक्षु
(B) वासव
(C) निलय
(D) तोय
90. मोटे अक्षर में दिए गए शब्द के स्थान पर कौन-सा शब्द प्रयुक्त होगा।
इस ‘दुर्घटना’ के बाद वह मेरे घर नहीं आया।
(A) घटना
(B) अवश्यंभावी
(C) कुशलक्षेम
(D) हादसा
SSC GD Model Practice Set in Hindi
निर्देश: (प्रश्न 91 से 92 तक) रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-
91. रवि ईश्वर को न मानने वाला मनुष्य—
(A) सनाथ
(B) पंडित
(C) आस्तिक
(D) नास्तिक
92. गरीब होने के कारण मोहन से स्कूल की फीस नहीं ली गई।
(A) आरक्षित
(B) निःशुल्क
(C) अनुदान
(D) करमुक्त
निर्देश (प्रश्न 93 से 95 तक) निम्नलिखित वाक्यों में पूछे गए शब्दों के समास को निर्धारित करें।
93. वह अपने वर्ग में सबसे तेज है-इस वाक्य में ‘में’ किस कारक का चिह है?
(A) कर्म
(B) करण
(C) अपादान
(D) अधिकरण
94. “चारपाई पर भाई साहब बैठे हैं।” इस वाक्य में चारपाई’ शब्द किस कारक में है?
(A) करण
(B) सम्प्रदान
(C) सम्बन्ध
(D) अधिकरण
95. “राम ने रावण को अन्ततः मार डाला।” इस वाक्य में ‘को’ किस कारक का चिह्न है?
(A) कर्म
(B) करण
(C) सम्प्रदान
(D) अधिकरण
निर्देश (96 से 100 तक) संसार में दो अचूक शक्तियाँ हैं-वाणी और कर्म। कुछ लोग वचन से संसार को राह दिखाते हैं। और कुछ लोग कर्म से शब्द और आचार दानों ही महान शक्तियाँ हैं। शब्द की महिमा अपार है। विश्व में साहित्य, कला, विज्ञान, शास्त्र सब शब्द शक्ति के प्रतीक प्रमाण है। पर कोरे शब्द ‘व्यर्थ होते हैं, कर्म के बिना वचन, व्यवहार के बिना सिद्धान्त की कोई सार्थकता नहीं है। निःस्सन्देह शब्द शक्ति महान है, पर चिरस्थायी और सनातनी शक्ति तो व्यवहार है। महात्मा गाँधी ने इन दोनों की कठिन और अद्भुत साधना को थी। महात्मा जी का सम्पूर्ण जीवन इन्हीं दानों से युक्त था। वे वाणी और व्यवहार में एक थे। जो कहते थे वही करते थे। यही उनकी महानता का रहस्य है। कस्तूरबा ने शब्द की अपेक्षा कृति की उपासना की थी, क्योंकि कृति का उत्तम व चिरस्थायी प्रभाव होता है। ‘बा’ ने कोरी शाब्दिक, शास्त्रीय, सैद्धान्तिक शब्दावली नहीं सीखी थी। वे तो कर्म को उपासिका थीं। उनका विश्वास शब्दों की अपेक्षा कमों में था। वे जो कहा करती थी उसे पूरा करती थीं। वे रचनात्मक कर्मों को प्रधानता देती थीं। इसी के बल पर उन्होंने अपने जीवन में सार्थकता और सफलता प्राप्त की थीं।
96. उपर्युक्त अनुच्छेद का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक होगा-
(A) वाणी और कर्म
(B) निष्ठामूर्ति कस्तूरबा
(C) महात्मा गाँधी
(D) कस्तूरबा और गाँधी
97. प्रायः सज्जन व्यक्ति संसार को यह दिखाते हैं-
(A) अपनी कार्यकुशलता से
(B) अपनी सेवा भावना से
(C) अपने कर्म एवं वाणी से
(D) प्रत्येक व्यक्ति की मदद करने की भावना से
98. जगत में साहित्य, कला और विज्ञान-शास्त्र—
(A) शब्द शक्ति के रूप हैं
(B) शब्द शक्ति का ज्ञान कराते हैं
(C) शब्द शक्ति के प्रमाणिक है
(D) शब्द शक्ति से अलग नहीं हैं
99. गाँधीजी की महानता यह थी कि वे—
(A) जी कहते थे, वही करते थे
(B) सदैव गरीबों की मदद करते थे
(C) सदैव हिंसा से अपने आपको दूर रखते थे.
(D) सदैव सतय का सहारा लेते थे
100. शब्द शक्ति के महान् होते हुए भी-
(A) चिरस्थायी और सनातनी शक्ति तो व्यवहार है।
(B) व्यवहार की शक्तिशाली है
(C) व्यवहार भी एक शक्ति के रूप में है
(D) शब्द शक्ति एवं व्यवहार दानों महान् हैं
SSC GD Model Practice Set in Hindi :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Model Practice Set in Hindi को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD practice set online test को जरुर पढ़िए। SSC GD Exam Online Hindi Mock Test
SSC GD Model Practice Set in Hindi
SN. | SSC GD Model Practice set |
1. | SSC GD Model Practice set —1 |
2. | SSC GD Model Practice set —2 |
3. | SSC GD Model Practice set —3 |
4. | SSC GD Model Practice set —4 |
5. | SSC GD Model Practice set —5 |
6. | SSC GD Model Practice set —6 |
7. | SSC GD Model Practice set —7 |
8. | SSC GD Model Practice set —8 |
9. | SSC GD Model Practice set —9 |
10. | SSC GD Model Practice set —10 |