SSC GD Online Test in Hindi Free | SSC GD Online Test Question
SSC GD SSC GD PRACTICE SET

SSC GD Online Test in Hindi Free || SSC GD Model Practice Set in Hindi || एसएससी जीडी मॉक टेस्ट 2023

SSC GD Online Test in Hindi Free 2023  – हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए SSC GD Online Test Question Answer लेकर आये है| यहाँ पर आपको बहुत सारे SSC GD Mock Practice Test 2023 पेपर मिलेंगे जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में आपसे 80 क्वेश्चन पूछा जायेगा जिसे 60 मिनट्स में करना होगा | SSC GD Online Test in Hindi Free

SSC GD Online Test Question Paper :-  हमारे द्वारा SSC GD के उम्मीदवार के लिए प्रैक्टिस सेट के अलावा मॉक टेस्ट की सुविधा भी दी गई है। तो आप सभी लोग हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं। यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
Join Telegram Group Join now
Join WhatsApp Group Join now

एसएससी जीडी मॉक टेस्ट 2023

निर्देश (1-2) प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों शब्द/संख्या को चुनिए—

1. सूई : घड़ी : : पहिया  : ?

(A) घूमना
(B) वृत्ताकार
(C) सड़क
(D) वाहन

Show Answer
  Answer :-  (D) वाहन


2. ECF : HFI : : ZBY : ?

(A) BCE
(B) MPQ
(C) CEB
(D) BYZ

Show Answer
  Answer :-  (C) CEB


निर्देश (3-4) प्रत्येक प्रश्न में उस विकल्प को चुनिए, जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न हो.

3.

(A) ADBE
(B) MPLO
(C) PSQT
(D) GJHK

Show Answer
  Answer :-  (B) MPLO


4.

(A) 9898
(B) 9832
(C) 674
(D) 9988

Show Answer
  Answer :-  (B) 9832


5. किस उत्तर आकृति में प्रश्न आकृति निहित है ?
प्रश्न आकृति:

Show Answer
  Answer :-  D


6. यदि कूट भाषा में DELHI को 73541 लिखा जाए और CALCUTTA को 82589662 तो CALICUT को कैसे लिखा जाएगा ?

(A) 5978213
(B) 5279431
(C) 8251896
(D) 8543691

Show Answer
  Answer :-  (C) 8251896


7. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
2, 4, 3, 9, 4, 16, 5, ?,?

(A) 6, 22
(B) 21, 9
(C) 25, 6
(D) 30, 8

Show Answer
  Answer :-  (C) 25, 6


8. निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

(A) कलम (पेन))
(B) क्रेअन (चित्रांकनी)
(C) रबर (अपमार्जक)
(D) पेन्सिल

Show Answer
  Answer :-  (C) रबर (अपमार्जक)


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में एक अनुक्रम दिया है, जिसमें एक दो पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें।

9. EAC : GCE :: IEG : ?

(A) JHI
(B) KGI
(C) UGI
(D) KIJ

Show Answer
  Answer :-  (B) KGI


10. प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर सही विकल्प का चयन करें-

(A) 3
(B) 5
(C) 8
(D) 4

Show Answer
  Answer :-  (B) 5


SSC GD Online Test in Hindi Free

11. ‘बंदूक’, ‘गोली’ से उसी प्रकार संबंधित है, जैसे ‘चिमनी’ सम्बन्धित है………….से ।

(A) घर
(B) छत
(C) धुआँ
(D) भरती

Show Answer
  Answer :-  (C) धुआँ


12. दिए गए A, B, C अथवा D न आकृतियों में से कौन-सा निम्नलिखित वर्गों के बीच के सम्बन्ध को सही प्रकार से प्रदर्शित करता है? कार, स्कूटर, लाल

Show Answer
  Answer :-  D


13. 6, 18, 24, 9, 27, 33, 11, ? , ?

(A) 15, 19
(B) 22, 27
(C) 33, 39
(D) 44, 47

Show Answer
  Answer :-  (C) 33, 39


14. एक वर्गाकार कागज को विशेष ढंग से मोड़ा जाता है और उसमें कुछ छेद किए जाते हैं, खोले जाने पर कागज निम्नवत् दिखाई देता है, उस डंग को ज्ञात कीजिए जिसके अनुसार कागज को मोड़ा गया था और फिर उसमें छेद किए गए थे।
प्रश्न आकृति :
SSC GD Online Test in Hindi Free

Show Answer
  Answer :-  A


15. एक ही पासे की तीन भिन्न स्थितियों को दर्शाया गया है। चिह्न ‘&’ के विपरीत फलक पर कौन-सा चिह्न दिखाई देगा ?
SSC GD Online Test in Hindi Free

Show Answer
  Answer :-  A


16. नीचे दी गई जानकारी के आधार पर सवालों के जवाब दीजिए। यदि ”+’ है ‘x’, ‘-‘ है ‘+’, ‘X’ है ‘ ÷ ‘ तथा ‘ ÷ ‘ है – तो 69 + 8 x 3  ÷  20 = 2

(A) -2
(B) 6
(C) 10
(D) 12

Show Answer
  Answer :-  (C) 10


17. दिए गए 1, 2, 3, 4 विकल्पों में से चित्र X को पूरा करें।
SSC GD Online Test in Hindi Free

Show Answer
  Answer :-  B


18. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष चयन करें:

कथन: सभी कलम पेंसिल हैं।
कुछ पेंसिल रबर है। कुछ स्वर रस्सियाँ है। सभी रस्सियाँ तंबू हैं।

निष्कर्ष:
1. कुछ तंबू पेसिल हैं।
II. कुछ रस्सियाँ कलम हैं।
III. कुछ रवर कलम हैं।
IV. कुछ पेंसिल कलम हैं।

(A) केवल और II अनुसरण करता है
(B) केवल 1 II और III अनुसरण करता है
(C) केवल और III अनुसरण करता है
(D) केवल IV अनुसरण करता है।

Show Answer
  Answer :-  (D) केवल IV अनुसरण करता है।


19. नीचे दिए गए बयान पढ़ें और निष्कर्ष निकालें।
कथन : कोई खिड़की बंदर नहीं है।
सभी बंदर बिल्लियाँ हैं।

निष्कर्ष: 1. कोई खिड़की बिल्ली नहीं है।
2. कोई बिल्ली खिड़की नहीं है।
3. कुछ बिल्लियाँ बंदर हैं
4. सभी बिल्लियाँ बंदर हैं।

(A) केवल (2) और (4)
(B) केवल (1) और (3)
(C) केवल (3) और (4)
(D) केवल (3)

Show Answer
  Answer :- (D) केवल (3) 


निर्देश: फोटो खिंचवाने के लिए पांच लड़के एक बेंच पर उत्तर की ओर मुंह करके बैठे हैं। सचिन राम के बाई ओर और बिन्दु के दाहिने ओर है। मोंटी राम के दाहिने ओर है। रोनी राम और मोटी के बीच में है।

20. तस्वीर में बाएं से दूसरे नंबर पर कौन है ?

(A) रोनी
(B) मोटी
(C) बिन्दु
(D) सचिन

Show Answer
  Answer :-  (D) सचिन


ssc gd mock test new pattern

21. एक विशिष्ट कोड में, TRIPPLE को SQHOOKD के रूप में लिखा है EXOTIC को उस कोड में कैसे कोडित किया जाएगा ?

(A) DWXHSB
(B) DNWHSB
(C) DWNSHB
(D) DNWSHB

Show Answer
  Answer :-  (C) DWNSHB


22. Q. P की बहन है। R, P की माँ है, M, श्रीमती R के पिताजी हैं। Q के पिता का M से क्या रिश्ता है ?

(A) बेटा
(B) पोता ( Grandson )
(C) दामाद
(D) भाई

Show Answer
  Answer :-  (C) दामाद


निर्देश: निम्नलिखित जानकारी के आधार पर सवालों के जवाब  दीजिये :
छह दोस्त प्रेम, काजी, रित्विक, सनी, टीनू और उत्कर्ष एक पट्कोणीय (हेक्सागोनल) मेज के इर्द गिर्द बैठे हैं। प्रत्येक एक कोने पर बैठा है सभी के मुँह केंद्र की ओर है। प्रेम उत्कर्ष के बाईं ओर दूसरे नंबर पर है। काजी, रित्विक और सनी का पड़ोसी है। टीनू सनी के बाई ओर दूसरे नंबर पर है।

23. कौन टीनू के सामने की ओर बैठा है ?

(A) रित्विक
(B) काजी
(C) प्रेम
(D) सनो

Show Answer
  Answer :-  (B) काजी


निर्देश: निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ते हुए उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। छः छात्राएं लिली, मैरी, जूली, डेजी, रोजी और फैरी, गोलाकार (सर्कल) में एक दूसरे के सामने इस प्रकार से बैठी हुई हैं कि-

1. मैरी, जूली के बगल में दाई ओर बैठी है।
2. लिली, फैरी के पास नहीं बैठी है।
3. जूली के पास में बाई ओर बैठी छात्रा, फेरी के पास में दाईं ओर बैठी है।
4. रोजी, मैरी के पास में दाईं ओर नहीं बैठी है।


24. फैरी के पास में दाई ओर कौन बैठा है ?

(A) डेजी
(B) रोजी
(C) मैरी
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

Show Answer
  Answer :-  (D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।


25 . जीवाणु : मोतीझरा : : ? : मलेरिया

(A) विषाणु
(B) मच्छर
(C) कीट
(D) मक्खियाँ

Show Answer
  Answer :-  (B) मच्छर


26. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, IFFI का 51 वाँ संस्करण में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गोल्डन पीकॉक अवार्ड किसी फिल्म को प्रदान किया गया।

(A) द साइलेंट फॉरस्ट
(B) इन्टू द डार्कनेस
(C) नेवर आवर
(D) डे एण्ड नाइट

Show Answer
  Answer :-  (B) इन्टू द डार्कनेस 


27. The light of Asia: The Poem that defined the Buddha" पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) अमीष त्रिपाठी
(B) जयराम रमेश
(C) अरविंद अडिगा
(D) अश्विन सांघी

Show Answer
  Answer :-  (B) जयराम रमेश 


28. चेन्नई बंदरगाह पर नए तटीय अनुसंधान वाहन 'सागर अन्येशिका' को किसने राष्ट्र को समर्पित किया ?

(A) डॉ हर्षवर्धन सिंह
(B) राजनाथ सिंह
(C) नितिन गडकरी
(D) प्रह्लाद सिंह पटेल

Show Answer
  Answer :-  (C) नितिन गडकरी


29. स्टैंडर्ड पूअर्स ग्लोबल रेटिंग ने दिसम्बर 2020 में जारी रिपोर्ट के आधार पर भारत का GDP 2020 में कितना प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है ?

(A) (−7.7%)
(B) (-9%)
(C) (−6.4%)
(D) (9.4%)

Show Answer
  Answer :-  (A) (−7.7%)


30. भारत ने किस देश के साथ एक स्पेशल टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया है?

(A) बहरीन
(B) कतर
(C) इंडोनेशिया
(D) सऊदी अरब

Show Answer
  Answer :-  (B) कतर


ssc gd constable mock test free

31. जब बर्फ पिघलती है तब-

(A) आयतन (Volume) बढ़ता है।
(B) आयतन घटता है
(C) द्रव्यमान (Mass) बढ़ता है।
(D) द्रव्यमान घटता है

Show Answer
  Answer :-  (B) आयतन घटता है 


32. औरंगजेब की मृत्यु के समय मराठा नेतृत्व किसके हाथों में था ?

(A) शम्भाजी
(B) राजाराम
(C) जीजाबाई
(D) ताराबाई

Show Answer
  Answer :-  (D) ताराबाई


33. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(A) नांगल बाँध —सतलज नदी
(B) सरदार सरोवर परियोजना —  नर्मदा नदी
(C) नागार्जुन सागर — गोदावरी नदी
(D) हीराकुंड बाँध —  महानदी

Show Answer
  Answer :-  (C) नागार्जुन सागर — गोदावरी नदी


34. लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक किसके द्वारा आहूत की जाती है ?

(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
(C) संसद द्वारा
(D) राज्य सभा के सभापित द्वार

Show Answer
  Answer :-  (A) राष्ट्रपति द्वारा


35. एम्नेस्टी इन्टरनेशनल एक विश्वव्यापी संगठन है जिसका कार्यक्षेत्र है-

(A) युद्ध अपराध (War Crimes )
(B) अन्तर्राष्ट्रीय विवाद ( International Disputes)
(C) मानवाधिकार (Human Rights)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) मानवाधिकार (Human Rights)


36. ओजोन परत किन विकिरणों को रोकती है ?

(A) दृश्य प्रकाश (Visible Light)
(B) अवरक्त विकिरण (Infrared radiation)
(C) X किरण व गामा किरण
(D) पराबैंगनी (Ultraviolet) विकिरण

Show Answer
  Answer :-  (D) पराबैंगनी (Ultraviolet) विकिरण


37. खाद्य पदार्थों के परिरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन है-

(A) कास्टिक सोडा
(B) सोडियम बेंजोएट
(C) सोडियम क्लोराइड
(D) सोडियम बाई कार्बोनेट

Show Answer
  Answer :-  (B) सोडियम बेंजोएट


38. क्षुद्रग्रह पट्टी (Asteroid Belt) निम्नलिखित ग्रहों में से किनके बीच पाई जाती है ?

(A) पृथ्वी एवं मंगल ग्रह
(B) बृहस्पति ग्रह एवं शनि ग्रह
(C) मंगल ग्रह एवं बृहस्पति ग्रह
(D) शनि ग्रह एवं यूरेनस

Show Answer
  Answer :-  (C) मंगल ग्रह एवं बृहस्पति ग्रह


39. कोबाल्ट एक घटक है विटामिन-

(A) B1 का
(B) B2 का
(C) B6 का
(D) B12 का

Show Answer
  Answer :-  (D) B12 का 


40. 'कोणार्क' मन्दिर किस देवता से सम्बन्धित है ?

(A) विष्णु
(B) शिव
(C) सूर्य
(D) गणेश

Show Answer
  Answer :-  (C) सूर्य 


41. निम्नलिखित में से किस राज्य को तीन अन्तर्राष्ट्रीय सीमाएं स्पर्श करती हैं?

(A) असम
(B) सिक्किम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मणिपुर

Show Answer
  Answer :-  (B) सिक्किम  


42. प्रकंद (rhizome) का एक उदाहरण है।

(A) गाजर
(B) शकरकंद
(C) लहसुन
(D) अदरक

Show Answer
  Answer :-  (D) अदरक  


43. किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है, तो वह—

(A) अर्थव्यवस्था में उपभोग व्यय घटाएगी
(B) सरकार के कर-संग्रह को बढ़ाएगी
(C) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगी
(D) अर्थव्यवस्था में कुल बचत को बढ़ाएगी

Show Answer
  Answer :-  (C) अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढ़ाएगी


44. भारत में अशोक चक्र ने नीचे उत्कीर्ण भारत की राष्ट्रीय आदर्शशक्ति 'सत्यमेव जयते' कहाँ से ली गई है ?

(A) कठोपनिषद्
(B) छन्दोग्य उपनिषद्
(C) मण्डूक्य उपनिषद्
(D) मुण्डकोपनिषद उपनिषद्

Show Answer
  Answer :-  (D) मुण्डकोपनिषद उपनिषद्


45. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस राज्य में है ?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) असम
(C) महाराष्ट्र
(D) कर्नाटक

Show Answer
  Answer :-  (D) कर्नाटक 


46. निम्न में से दिल्ली का कौन-सा पुराना स्मारक, विश्व धरोहर स्मारक नहीं है ?

(A) लालकिला
(B) जंतर-मंतर
(C) हुमायूँ का मकबरा
(D) कुतुबमीनार

Show Answer
  Answer :-  (B) जंतर-मंतर 


47. खतरे के संकेत के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग क्यों किया जाता है?

(A) क्योंकि इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
(B) क्योंकि यह आँखों के लिए अरामदायक है
(C) क्योंकि इसकी रासायनिक क्रिया सबसे कम होती है
(D) क्योंकि वायु में इसका अवशोषण न्यूनतम होता है

Show Answer
  Answer :-  (A) क्योंकि इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।


48. भारत की दूसरी सबसे लंबी नदी कौन सी है ?

(A) नर्मदा
(B) यमुना
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गोदावरी

Show Answer
  Answer :-  (D) गोदावरी


49. भारत में एशियाई खेलों का आयोजन कौन से साल किया गया था ?

(A) 1978
(B) 1982
(C) 1986
(D) 1990

Show Answer
  Answer :- (B) 1982


50. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?

(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-40
(C) अनुच्छेद-48
(D) अनुच्छेद 51

Show Answer
  Answer :-  (B) अनुच्छेद-40 


51. x का मान ज्ञात कीजिए :
√529 ÷ 23+ √576 = 1xx

(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24

Show Answer
  Answer :-  (C) 25 


52. 7,800 रुपए, 8% वार्षिक की साधारण ब्याज दर पर निवेश किये गए। यदि 5 वर्षों बाद वह राशि निकाल ली जाती है और आधी राशि को शेयर बाजार में निवेश कर दिया जाता है, तो शेष बची राशि (रु० में) कितनी होगी ?

(A) 5,460
(B) 5,360
(C) 5,260
(D) 5,560

Show Answer
  Answer :-  (A) 5,460


53. एक व्यक्ति अपनी कुल आय का भाग 4 बचत करता है तथा 4800 रु० खर्च करता है, तो उसकी आय क्या है ?

(A) 6000 रु०
(B) 6400 रु०
(C) 5200 रु०
(D) 7200 रु०

Show Answer
  Answer :-  (B) 6400 रु०


54. 5 व्यक्तियों की औसत आयु 50 वर्ष है। उनकी अवस्थाएँ 3 : 4:56:7 के अनुपात में है। सबसे कम उम्र वाले व्यक्ति की आयु क्या है ?

(A) 20 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 50 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (B) 30 वर्ष


55. 8 एवं 12 का तृतीयानुपाती क्या होगा ?

(A) 15
(B) 5
(C) 8
(D) 18

Show Answer
  Answer :-  (D) 18


56. 12 आदमी 8 घंटे प्रति दिन काम करके किसी कार्य को 10 दिन में समाप्त करते हैं, तो उसी कार्य को 20 आदमी प्रति दिन 6 घंटे : काम करके कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

(A) 4 दिन
(B) 6 दिन
(C) 10 दिन
(D) 8 दिन

Show Answer
  Answer :-  (D) 8 दिन


57. किसी वस्तु को 18% लाभ पर विक्रय करने पर विक्रय मूल्य 885 रु० है, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?

(A) 600 रु०
(B) 700 रु०
(C) 750 रु०
(D) 650 रु०

Show Answer
  Answer :-  (C) 750 रु०


58. 12 लोगों द्वारा स्कोर किए गए प्वाइंट 6, 17, 8, 9, 16, 10, 15, 21, 9, 11, 12 और 16 है। माध्यिका ज्ञात करें।

(A) 12
(B) 11.5
(C) 10.4
(D) 11.6

Show Answer
  Answer :-  (B) 11.5


59. सुमन एक कृषि भूमि की मालकिन है। उसने इसे एक तृतीय पक्ष को 5 वर्ष के लिए पट्टे पर दिया था। इस पट्टे से आय के अलावा, वह प्रति वर्ष ₹6,00,000 का वेतन भी पाती है। पांच वर्ष में कृषि भूमि से प्राप्त कुल आय उसके एक वर्ष के वेतन से आय का 50% है। वह प्रत्येक वर्ष कितना धन अर्जित करती है ?

(A) ₹3,00,000
(B) ₹6,60,000
(C) ₹6,00,000
(D) ₹6,30,000

Show Answer
  Answer :-  (B) ₹6,60,000


60. एक वस्तु को ₹ 500 में खरीदा गया और ₹850 में बेचा गया। लाभ प्रतिशत क्या होगा ?.

(A) 60%
(B) 50%
(C) 70%
(D) 75%

Show Answer
  Answer :-  (C) 70%


ssc gd model question paper

61. दुकानदार ने र 140 में एक रेडियो खरीदा। वह 25% लाभ अर्जित करने के लिए अपने बाजारी मूल्य को निर्धारित करता है, परन्तु बिक्री के समय 2% की छूट दे देता है। उसका वास्तविक लाभ प्रतिशत कितना है?

(A) 15/2 %
(B) 45/2 %
(C) 23/4 %
(D) 253 %

Show Answer
  Answer :-  (B) 45/2 %


62. एक कक्षा के 20 लड़कों की औसत आयु 12 वर्ष है। 5 नये लड़कों को कक्षा में दाखिला दिया जाता है जिनकी औसत आयु 7 वर्ष हैं कक्षा के लड़कों की औसत आयु हो जाती है-

(A) 8.2 वर्ष
(B) 9.5 वर्ष
(C) 12.5 वर्ष
(D) 11 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (D) 11 वर्ष


63. एक वस्तु को उसके ओंकत मूल्य के पर बेचने से 10% की हानि 2/3 होती है। यदि उस वस्तु को उसके अंकित मूल्य पर बेचा जाए। तो कितने प्रतिशत लाभ होगा ?

(A) 20%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 40%

Show Answer
  Answer :-  (C) 35%


64. एक 66 मीटर लम्बी गतिमान रेलगाड़ी उसी दिशा में जाती हुई दूसरी 88 मीटर लम्बी रेलगाड़ी को 0.168 मिनट में पार करती है, यदि दूसरी रेलगाड़ी 30 किमी/घण्टा की चाल से चल रही हो, तो पहली रेलगाड़ी किस चाल से चल रही है ?

(A) 85 किमी/घण्टा
(B) 50 किमी/ घण्टा
(C) 55 किमी/घण्टा
(D) 25 किमी/घण्टा

Show Answer
  Answer :-  (A) 85 किमी/घण्टा


65. एक सिपाही एक चोर से 114 मीटर पीछे था, सिपाही एक मिनट में 21 मीटर तथा चोर 15 मीटर चलता है, कितने समय में सिपाही चोर को पकड़ लेगा ?

(A) 19 मिनट
(B) 18 मिनट
(C) 17 मिनट
(D) 16 मिनट

Show Answer
  Answer :-  (A) 19 मिनट


66. यदि x, y से 10% अधिक है, तो y, x से कितने प्रतिशत कम है?

(A) 10/011 %
(B) 78/11 %
(C) 89/11 %
(D) 111/11 %

Show Answer
  Answer :-  (A) 10/011 %


67. यदि किसी धनराशि का 3 वर्ष का 5% वार्षिक व्याज की दर से चक्रवृद्धि ब्याज 252.20 रु हैं तो उसी धन राशि का उतने ही समय का उसी दर से साधारण व्याज कितना होगा ?

(A) 220 रुपए
(B) 240 रुपए
(C) 245 रुपए
(D) 250 रुपए

Show Answer
  Answer :-  (B) 240 रुपए


68. एक वस्तु के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य का अनुपात 5:6 है। उस वस्तु पर लाभ का प्रतिशत कितना है ?

(A) 20%
(B) 15%
(C) 12.5%
(D) 10%

Show Answer
  Answer :-  (A) 20% 


69. 15 पुरुष एक काम को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं, उसी काम को 7.5 दिन में पूरा करने के लिए कितने पुरुषों की जरूरत होगी ?

(A) 10
(B) 16
(C) 12
(D) 9

Show Answer
  Answer :-  (C) 12


70. एक धनराशि A, B, C और D में क्रमश: 3:5: 7:11 के अनुपात में वितरित की जाती है, यदि C की प्राप्ति राशि A की प्राप्ति राशि से ₹1668 अधिक है, तो B और D को मिलाकर कुल कितनी धनराशि प्राप्त हुई ?

(A) ₹6762
(B) ₹6672
(C) ₹7506
(D) ₹6255)

Show Answer
  Answer :-  (B) ₹6672 


SSC GD practice set in hindi pdf download

71. यदि दो वर्गों के क्षेत्रफलों का अनुपात 9: 1 है, तो उनके परिमापों का अनुपात है-

(A) 9:1
(B) 3:1
(C) 1:3
(D) 3:4

Show Answer
  Answer :-  (B) 3:1 


72. एक आयताकार कालीन का क्षेत्रफल 120 वर्ग मीटर है और इसका परिमाप 46 मीटर है। इसके विकर्ण का मान है-

(A) 15 मीटर
(B) 16 मीटर
(C) 17 मीटर
(D) 20 मीटर

Show Answer
  Answer :-  (C) 17 मीटर


73. पानी की टंकी से दो पाइप जुड़े हुए हैं, पहला पाइप टंकी को 10 मिनट में पूरा भर सकता है तथा दूसरा पाइप 15 मिनट में खाली कर सकता है यदि दोनों पाइप एक साथ खुले हो, तो टंकी कितने समय में पूरी भर जाएगी ?

(A) 10 मिनट
(B) 15 मिनट
(C) 30 मिनट
(D) 40 मिनट

Show Answer
  Answer :-  (C) 30 मिनट


74. धातु के ठोस गोले को, जिसकी त्रिज्या 1.5 सेमी है, पिघलाकर 0.2 सेमी व्यास का एक तार बनाया जाता है तार की लम्बाई होगी-

(A) 300 सेमी
(B) 450 सेमी
(C) 500 सेमी
(D) 150 सेमी

Show Answer
  Answer :-  (B) 450 सेमी


75. एक थैली में एक रुपए, 50 पैसे तथा 25 पैसे के सिक्के 2:3:4 के अनुपात में हैं, यदि उनका मूल्य 216 रुपए हों, तो 50 पैसे के कितने सिक्के हैं ?

(A) 96
(B) 144
(C) 114
(D) 141

Show Answer
  Answer :-  (B) 144


निर्देश (76 से 77 तक) निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनिए और उसके अनुरूप (A), (B), (C) पर चिह्न लगाइए। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिह्न लगाइए।

76.

(A) जब मोहन सभा स्थल
(B) पर पहुँचा तक सभा
(C) विसर्जन हो चुकी थी।
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) विसर्जन हो चुकी थी।


77.

(A) मैं जिस बस से
(B) जा रहा था वह
(C) बहुत भरी हुई थी।
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) बहुत भरी हुई थी।


निर्देश (78 से 79 तक): निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिह्नित कीजिए। 78. संजय के आते ही उसका भाई चला जाता है।

78. 

(A) संदेहवाचक
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) सरल वाक्य

Show Answer
  Answer :-  (D) सरल वाक्य


79. मैं किसी का बुरा क्यों—

(A) विधिवाचक
(B) निषेधवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) संदेहवाचक

Show Answer
  Answer :-  (C) प्रश्नवाचक


निर्देश (80 से 81 तक) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में काले छपे शब्द के चार सम्भावित तात्पर्य दिए गए हैं। सही विकल्प चुनिए ।

80. धरोहर—

(A) दूसरे को दी हुई वस्तु
(B) गिरवी रखी हुई वस्तु
(C) दूसरे के यहाँ रक्षा के लिए रखी हुई वस्तु
(D) जमानती वस्तु

Show Answer
  Answer :-  (C) दूसरे के यहाँ रक्षा के लिए रखी हुई वस्तु


ssc gd constable practice set exam 2023

81. उत्तमर्ण—

(A) जो सर्वश्रेष्ठ हो
(B) ऋण देने वाला
(C) ऋण लेने वाला
(D) जो सर्वोत्तम वस्तु की इच्छा रखता हो

Show Answer
  Answer :-  (B) ऋण देने वाला


निर्देश (82-83) निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प

82. छाती भर का पत्थर—

(A) अभिभूत कर लेने वाला
(B) जिन्दगी भर का रोग
(C) जिस चीज की चिन्ता सदा रहे
(D) असहनीय दुःख

Show Answer
  Answer :-  (D) असहनीय दुःख


83. छठी का दूध याद आना—

(A) कठिनाई का अनुभव होना
(B) हार मानना
(C) चकित रह जाना
(D) भयभीत होना

Show Answer
  Answer :-  (A) कठिनाई का अनुभव होना


84. निम्न में से 'महाप्राण' वर्ण कौन से हैं?

(A) क, च
(B) ख, घ
(C) त, द
(D) य, र

Show Answer
  Answer :-  (B) ख, घ


85. स्वरों के सिरे पर लगने वाले बिन्दु को क्या कहते हैं?

(A)अनुरासिक
(B) चन्द्र बिन्दु
(C) अर्द्धचंद बिन्दु
(D) अनुस्वार

Show Answer
  Answer :-  (D) अनुस्वार


86. 'ज्ञ' वर्ण किन वर्णों के सहयोग से बना है?

(A) ज् + ञ
(B) ज् + ञ
(C) ज + य
(D) ज + न्य

Show Answer
  Answer :-  (A) ज् + ञ


निर्देश (87-88 ) : शुद्ध वर्तनी का चयन करें।

87.

(A) ज्योतसना
(B) ज्योत्सना
(C) ज्योतिसना
(D) जोत्सना

Show Answer
  Answer :-  (B) ज्योत्सना


88.

(A) नछत्र
(B) नच्छत्र
(C) नक्षत्र
(D) नक्षत्तर

Show Answer
  Answer :-  (C) नक्षत्र


निर्देश (89-92) : रिक्त स्थानों की पूर्ति करें। 89. बन्धु-बांधवों ने शोकसंतप्त नारी को समझाया और कुछ देर बाद वह हो गई।

89.

(A) विन्यस्त
(B) व्यस्त
(C) प्रकृतिस्थ
(D) अस्वस्थ्य

Show Answer
  Answer :-  (C) प्रकृतिस्थ


90. दैनिक जीवन में जो व्यक्ति..........को स्थान देता है उसकी कलात्मक रुचि का विकास होता है।

(A) शील
(B) सौन्दर्य
(C) स्वार्थ
(D) शक्ति

Show Answer
  Answer :-  (B) सौन्दर्य


ssc gd practice set exam 2023

91. मुगलों की सेनाओं में नर्तकियों रणक्षेत्र को भी विलास भूमि में.........कर देती थी।

(A) परित्यक्त
(B) परिगणित
(C) परिणीत
(D) परिणत

Show Answer
  Answer :-  (D) परिणत


92. अपनी प्रतिभा और परिश्रम से ही कोई व्यक्ति प्रगति के..............पर पहुँच सकता है।

(A) शिरीष
(B) शिशिर
(C) शिविर
(D) शिखर

Show Answer
  Answer :-  (D) शिखर 


निर्देश (93-94 ) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: (1) और (6) की संख्या दी गई है। इनके बीच में आने वाले अंशों को चार भागों में बाँटकर (य), (२), (ल), (व) की संख्या दी गई है। ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं। वाक्य को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए।

93. (1) शासनतंत्र में योजना
(य) अनेक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए संतुलित
(र) जो निर्धारण किया गया है, वह असफलता की अनेक
(ल) आयोग का कार्य ऐसा होता है कि उन्हें
(व ) ढांचा विनिर्मित करना होता है, अन्यथा
(6) चट्टानों से टकराकर अस्त-व्यस्त होजाएगा।

(A) र व य ल
(B) य र ल व
(C) ल य व र
(D) व ल र य

Show Answer
  Answer :-  (C) ल य व र


94. (1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा
(य) उनका नाम सुनकर
(र) मैंने तुमसे सौ बार
(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो
(व) हजार बार कह दिया कि
(6) मेरी देह में आग लग जाती है।

(A) य व र ल
(B) र व ल य
(C) ल य र व
(D) व य ल र

Show Answer
  Answer :-  (B) र व ल य


निर्देश (95-96): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में पर्यायवाची स्वरूप के चार शब्द दिए गए हैं। इनमें से एक शब्द पर्याय नहीं है। उसको चिह्नित करें।

95. आपगा—

(A) कूलकथा
(B) तटिनी
(C) निम्नगा
(D) तनया

Show Answer
  Answer :-  (D) तनया


96. कान्ता—

(A) कृष्णा
(B) वनिता
(C) रमणी
(D) कामिनी

Show Answer
  Answer :-  (A) कृष्णा


निर्देश (97-98): निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द जॉटिए:-

97. ज्ञानी—

(A) मूर्ख
(B) विद्वान
(C) विदूषक
(D) अल्पज्ञ

Show Answer
  Answer :-  (A) मूर्ख 


98. वार्धक्य—

(A) किशोरावस्था
(B) यौवन
(C) बुढ़ापा
(D) बचपन

Show Answer
  Answer :-  (B) यौवन


निर्देश : (99 से 100 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में ध्यान से पढ़े व उनका सही उत्तर चुनें।

99. 'भी' शब्द है-

(A) क्रिया
(B) क्रियाविशेषण
(C) संबंधवाचक
(D) निपात

Show Answer
  Answer :-  (D) निपात


100. इसके विपरीत हर घर की दूसरी सच्चाई यह भी है कि रेखांकित अंश का समानार्थी शब्द है?

(A) सूक्ति
(B) वास्तविक
(C) वास्तविकता
(D) सद्वचन

Show Answer
  Answer :-  (C) वास्तविकता


SSC GD Online Test in Hindi Free :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Online Test in Hindi Free को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD practice set online test को जरुर पढ़िए। SSC GD Exam Online Hindi Mock Test

SSC GD Online Test in Hindi Free

SN.  SSC GD Model Practice set
1. SSC GD Model Practice set —1
2. SSC GD Model Practice set —2
3. SSC GD Model Practice set —3
4. SSC GD Model Practice set —4
5. SSC GD Model Practice set —5
6. SSC GD Model Practice set —6
7. SSC GD Model Practice set —7
8. SSC GD Model Practice set —8
9. SSC GD Model Practice set —9
10. SSC GD Model Practice set —10

SSC GD Online Test in Hindi Free | SSC GD Question Paper Practice Set | ssc gd constable practice set exam 2023, SSC GD Practice Set PDF Download, ssc gd constable exam paper pdf download | Online Hindi Mock Test SSC GD Exam 2023 | SSC GD Online Test in Hindi Free

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *