SSC GD Question Paper Practice Set | SSC GD Practice Set 2023
SSC GD SSC GD PRACTICE SET

SSC GD Question Paper Practice Set || SSC GD Static GK Practice Set || SSC GD Hindi Practice Set : शानदार प्रैक्टिस सेट

SSC GD Question Paper Practice Set 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Practice Set Online Test दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Question Paper Practice Set को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD Question Paper Practice Set  को जरुर पढ़िए। SSC GD Online Test in Hindi

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Note :- दोस्तों इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 का क्वेश्चन पेटर्न बदल गया है आप लोग को पता होगा इस बार टोटल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और मात्र 60 मिनट का समय मिलेगा। जिसमें 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन से 20 प्रश्न अंग्रेजी या हिंदी से 20 प्रश्न रिजनिंग से और 20 प्रश्न गणित से पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। नेगेटिव 1/4 रहेगा। SSC GD Question Paper Practice Set

Join Telegram Group Join now
Join WhatsApp Group Join now

SSC GD Previous Year Paper

1. दिए गए वैकल्पिक उत्तरों में उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बन सकता है ? दिया गया शब्द – EDUCATION

(A) CODE
(B) DUCK
(C) CUTE
(D) NOTE

Show Answer
  Answer :-  (B) DUCK


@2. X2 – Y2 -Z2+ 2yz + x + y – z का एक गुणनखंड है—

(A) x – y + z +1
(B) -x + y + 2
(C) x + y – z + 1
(D) x – y – z + 1

Show Answer
  Answer :-  (A) x – y + z +1 


@3. एक निश्चित कूट भाषा में यदि ROUGH को 37916 और HANGER को 624153 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में HONOUR को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) 674793
(B) 674739
(C) 397437
(D) 764739

Show Answer
  Answer :-  (A) 67479


@4. एक निश्चित कूट भाषा में यदि GLOBAL को HMPCBM लिखा जाता है, तो उसी कूट भाषा में STAND को क्या लिखा जाएगा?

(A) TUBEO
(B) TBOUE
(C) TBUEO
(D) TUBOE

Show Answer
  Answer :-  (D) TUBOE 


@5. A, P, R,X, S और 2 एक पंक्ति में बैठे हुए हैं। Z केन्द्र में है। A और P अंत में है। A के बाएं तरफ R बैठा है, तो P के दाएं कौन है?

(A) A
(B) X
(C) S
(D) 2

Show Answer
  Answer :-  (B) X 


@6. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:
कथन: I सभी फोन पत्थर हैं
II कुछ पत्थर रस्सियां हैं सभी रस्सियां खिड़कियां हैं
निष्कर्ष: I कुछ फोन खिड़कियां हैं
II. कुछ खिड़कियां पत्थर हैं
III. कुछ फोन खिड़कियां नहीं हैं।
IV सभी खिड़कियां रस्सियां हैं।

निष्कर्ष चुनें जो कथनों का अधिकतम अनुसरण करता है (करते हैं)।

(A) केवल और || अनुसरण करते हैं।
(B) केवल I या II और III अनुसरण करते हैं
(C) केवल 1 या III में से कोई एक तथा || अनुसरण करते हैं।
(D) केवल या III में से कोई एक तथा IV अनुसरण करते हैं

Show Answer
  Answer :- (C) केवल 1 या III में से कोई एक तथा || अनुसरण करते हैं।  


@7. A, B, C, D और E एक बैंच पर दक्षिण दिशा की ओर मुँह करके बैठे हुए हैं। B के बगल में A बैठा है, D के बगल में C बैठा है, E के साथ D नहीं बैठा है जो बेंच के बाएं किनारे पर है। C बाएं छोर से दूसरे स्थान पर है। B और E के दाएं A है। A और C एक साथ बैठे हैं। तो A किस स्थान पर बैठा है?

(A) B और D के बीच में
(B) B और C के बीच में
(C) E और D के बीच में
(D) C और E के बीच में

Show Answer
  Answer :-  (B) B और C के बीच में 


@8. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:-
कथन: सभी विस्तर पेन हैं।
कुछ विस्तर खाट हैं।

निष्कर्ष I सभी पेन बिस्तर हैं।
II कुछ खाट पेन हैं।
III सभी खाट पेन हैं।

निष्कर्ष चुनें जो कथनों का अधिकतम अनुसरण करता है करते हैं।

(A) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(B) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(C) केवल II अनुसरण करता है
(D) केवल III अनुसरण करता है

Show Answer
  Answer :-  (C) केवल II अनुसरण करता है 


@9. किसी दो चिह्नों को परस्पर बदल कर नीचे दिए गए समीकरण को सही करें:-

5 x 15 ÷ 7 – 20 + 4 = 77

(A) और +
(B) x और ÷
(C) + और ÷
(D) + और X

Show Answer
  Answer :-  (C) + और ÷ 


@10. सादृश्य को पूरा करें—

3 : 11 : : 7 : …….

(A) 24
(B) 18
(C) 29
(D) 51

Show Answer
  Answer :-  (D) 51 


ssc gd previous year paper book

@11. इस श्रृंखला में संख्याओं का अगला सेट क्या होगा?

2, 4, 12, 48, 240,-

(A) 440
(B) 480
(C) 1440
(D) 1200

Show Answer
  Answer :-  (C) 1440 


@12. इस श्रृंखला में अक्षरों का अगला सेट क्या होगा?
PBA, QCB, RDC, SED,…………

(A) RST
(B) TGE
(C) TFE
(D) TED

Show Answer
  Answer :-  (C) TFE 


@13. कमीज : परिधान : : आलू :…………

(A) गाजर
(B) सब्जी
(C) प्याज
(D) जूस

Show Answer
  Answer :-  (B) सब्जी 


निर्देश (14 के लिए) नीचे दिए गए कथनों को ध्यान से पढ़ें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें:

(1) छह मित्र अनिल, भरत, राम, दिलीप, कार्तिक और विजय एक दूसरे की ओर मुँह करके एक घेरे में बैठे हैं।
(ii) अनिल दिलीप एवं भरत के बीच में है, और विजय राम एवं कार्तिक के बीच में है।
(iii) राम भरत के बाई ओर तीसरा है।

@14. विजय एवं दिलीप के बीच में कौन है?

(A) राम
(B) भरत
(C) कार्तिक
(D) अनिल

Show Answer
  Answer :-  (A) राम 


@15. यदि MIND को कूट भाषा में KGLB और ARGUE को YPESC लिखें, तो DIAGRAM को उसी कूट में किन अक्षरों में लिखेंगे ?

(A) GLPEYKB
(B) BGYEPYK
(C) LKBGYPK
(D) BGYPYEK

Show Answer
  Answer :-  (B) BGYEPYK 


@16. ‘रेखा’ बिंदु से वैसे ही संबंधित है जैसे ‘घन’ से संबंधित है।

(A) बिंदु
(B) वृत्त
(C) आयत
(D) वर्ग

Show Answer
  Answer :-  (D) वर्ग 


@17. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷”, ” का अर्थ ‘ ‘X’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ ‘x’ है, तो – 21 + 7-3 x 3 ÷ 2=?

(A) 40
(B) 6
(C) 16
(D) 42

Show Answer
  Answer :-  (B) 6


निर्देश: निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों शब्द/संख्या/ आकृति को चुनिए-

@18. BDFH: JLNP : : RTVX : ?

(A) BDHF
(B) BDFZ
(C) ZBDF
(D) YZAB

Show Answer
  Answer :-  (C) ZBDF 


निर्देश: निम्न प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या / अक्षर चुनिए ।

@19.

(A) 2
(B) 9
(C) 63
(D) 28

Show Answer
  Answer :-  (B) 9 


निर्देश: नीचे दी गई उत्तर रेखाकृतियों में से कौन-सी बिल्कुल जल प्रतिकृति होगी-

@20. प्रश्न आकृति:

Show Answer
  Answer :-  D


SSC GD Hindi Practice Set 

निर्देश : नीचे कौन-सी उत्तर आकृति दी गई प्रश्न आकृति को पूरा करेगी ?

@21. प्रश्न आकृति:

Show Answer
  Answer :-  A


@22. मन्नू और पिंकी घर से बाजार के लिए निकलते हैं। दोनों पहले पूर्व दिशा में 500 मीटर की यात्रा करते हैं और फिर दाहिने मुड़कर 200 मीटर चलने के बाद लॉन्ड्री पर पहुंचते हैं। उनके घर से किस दिशा में लॉन्ड्री स्थित है?

(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) पूर्व-पश्चिम
(D) दक्षिण-पश्चिम

Show Answer
  Answer :-  (B) दक्षिण-पूर्व 


निर्देश (23-24) प्रत्येक प्रश्न में वैकल्पिक उत्तरों में से उसे चुनिए जो अन्य से भिन्न हो-

@23.

(A) बिल्ली
(B) शेर
(C) तेंदुआ
(D) चीता

Show Answer
  Answer :-  (A) बिल्ली 


@24.

(A) CAN
(B) HEN
(C) EAR
(D) PEN

Show Answer
  Answer :-  (C) EAR 


@25. नीचे एक समस्या आकृति को निर्दिष्ट स्थान से काटा गया है, आकृति को खोलने पर वह कैसी दिखाई देगी ?
समस्या आकृति :

Show Answer
  Answer :-  A


@26. हिमालय चंद्र टेलीस्कोप जिसने 20 वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किए, वह किस पर्वत श्रृंखला में स्थित है ?

(A) माउंट काराकोरम
(B) माउंट सरस्वती
(C) अनाइमुडी चोटी
(D) दोदाबेट्टा

Show Answer
  Answer :- (B) माउंट सरस्वती   


@27. ‘अकाल में सारस” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) केदारनाथ सिंह
(B) लतिका नाथ
(C) नसीम जैदी
(D) सुब्रतो रॉय

Show Answer
  Answer :-  (A) केदारनाथ सिंह 


@28. किस राज्य की कैबिनेट ने ‘खेलो’ को उद्योग का दर्जा देने को मंजूरी दे दी है?

(A) नागालैण्ड
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) सिक्किम

Show Answer
  Answer :-  (B) मिजोरम 


@29. विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है?

(A) ब्राजील
(B) चीन
(C) फ्रांस
(D) रूस

Show Answer
  Answer :-  (B) चीन 


@30. #Paisonka Rokomat नामक निवेशक जागरुकता अभियान शुरू किया है?

(A) IDFC म्यूचुअल फंड ने
(B) HDFC म्यूचुअल फंड
(C) एक्सिस म्यूचुअल फंड
(D) ICICI म्यूचुअल फंड

Show Answer
  Answer :-  (A) IDFC म्यूचुअल फंड ने 


SSC GD Online Test in Hindi 2023 

@31. बेसबॉल के मैच में प्रत्येक पक्ष में कितने खिलाड़ी होते हैं?

(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11

Show Answer
  Answer :-  (C) 9 


@32. भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्त को किस भाग में इंगित किया गया है ?

(A) I
(B) II
(C) III
(D) IV

Show Answer
  Answer :-  (D) IV 


@33. दिल्ली सल्तनत का एक प्रसिद्ध कवि जिसे “हिन्दुस्तान का तोता की उपाधि से नवाजा गया-

(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) उत्वी
(C) अलबरूनी
(D) अमीर खुसरो

Show Answer
  Answer :-  (D) अमीर खुसरो 


@34. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

(A) मोमबत्ती
(B) सोलर सेल
(C) सेल
(D) डायनेमो

Show Answer
  Answer :-  (D) डायनेमो 


@35. भारत में………को आमतौर पर ज्वारीय वन’ के रूप में जाना जाता है।

(A) शुष्क भूमि
(B) झीलों
(C) पर्वतीय जंगलों
(D) रेगिस्तानी जंगलों.

Show Answer
  Answer :-  (B) झीलों 


@36. बाजार कीमत किससे संबद्ध होती है ?

(A) अत्यधिक अल्प अवधि
(B) अल्प अवधि
(C) दीर्घ अवधि
(D) अत्यधिक दीर्घ अवधि

Show Answer
  Answer :-  (B) अल्प अवधि 


@37. ‘आवाहन’ बिल और मेलिन्डा गेट्स फाउण्डेशन (BMGF) का भारतीय सेगमेंट निम्नलिखित में से किसके निवारण में संलग्न है ?

(A) डेंगू
(B) पोलियो
(C) एच. आई. वी. / एड्स
(D) फाइलेरिया

Show Answer
  Answer :-  (C) एच. आई. वी. / एड्स 


@38. गंगा को निम्नलिखित में से कौन-सी सहायक नदी उत्तर की ओर बहती है?

(A) कांसी
(B) घाघरा
(C) गंडक
(D) सोन

Show Answer
  Answer :-  (D) सोन 


@39. राष्ट्रीय पेंशन योजना में पंजीकरण के लिए अधिकतम आयु कितने वर्ष है ?

(A) 65
(B) 70
(C) 62
(D) 58

Show Answer
  Answer :-  (A) 65 


@40. हड़प्पा लिपि की जानकारी का प्रमुख स्रोत क्या है ?

(A) पुरातात्विक खुदाई
(B) शिलालेख
(C) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (C) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख 


SSC GD Practice Set Online Test 

@41. प्राचीन भारत के अधिकांश अभिलेख किस लिपि में खुदे हैं ?

(A) ब्राह्मी
(B) अरमाइक
(C) खरोष्ठी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) ब्राह्मी 


@42. 1908 ई. में बाल गंगाधर तिलक को बन्दी बनाकर कहाँ भेज दिया गया था ?

(A) दिल्ली की जेल में
(B) मांडले की जेल में
(C) सिंगापुर की जेल में
(D) अण्डमान एवं निकोबार को जेल में

Show Answer
  Answer :-  (B) मांडले की जेल में 


@43. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए

सूची-1 (पुस्तक)                    सूची-II (लेखक)

(A) समाजवाद ही क्यों ?       1. सरोजिनी नायडू
(B) यंग इण्डिया                  2. मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) इण्डिया विन्स फ्रीडम     3. जय प्रकाश नारायण
(D) सांग ऑफ इण्डिया        4. लाला लाजपत राय

कूट: (A) (B) (C) (D)
(A)    3   4    2    1
(B)    1   2   3    4
(C)    2  4   1    3
(D)    4  3   2   1

Show Answer
  Answer :- (A)    3   4    2    1  


@44. मलक्का जलडमरूमध्य मिलता है?

(A) प्रशान्त को हिन्द महासागर से
(B) अटलांटिक को भूमध्यसागर से
(C) पर्शियन गल्फ को हिन्द महासागर
(D) अटलांटिक को प्रशान्त महासागर से

Show Answer
  Answer :-  (A) प्रशान्त को हिन्द महासागर से 


@45. दक्षिण अफ्रीका में ‘बोअर’ किसे कहा जाता है ?

(A) वहाँ के मूल निवासियों को
(B) फ्रांस के लोगों को
(C) डच लोगों को
(D) ब्रिटिश लोगों को

Show Answer
  Answer :-  (C) डच लोगों को 


@46. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं के स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?

(A) अनुच्छेद 19
(B) अनुच्छेद 26
(C) अनुच्छेद 29
(D) अनुच्छेद 30

Show Answer
  Answer :-  (D) अनुच्छेद 30 


@47. बैंक दर क्या है ?

(A) ब्याज की दर जो रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों से लेता है
(B) ब्याज की दर जो सहकारी बैंक अपने कर्जदारों से लेते हैं
(C) ब्याज की दर जो व्यावसायिक बैंक जमाकर्ता को देते हैं
(D) ब्याज की दर जो बैंक कर्जदारों से लेता है

Show Answer
  Answer :- (A) ब्याज की दर जो रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों से लेता है 


@48. सिरका किसका जलीय विलयन है ?

(A) एसीटिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) नींबू का अम्ल
(D) ऑक्जैलिक अम्ल

Show Answer
  Answer :-  (A) एसीटिक अम्ल 


@49. लौंग के तेल का प्रमुख घटक, जो दाँत का दर्द दूर करने में होता है, वह है-

(A) यूजेनॉल
(B) यूरेजॉल
(C) राइबोजोम
(D) पाइरीन

Show Answer
  Answer :-  (B) यूरेजॉल 


@50. बिना शल्य चिकित्सा (Surgery) के पथरी का इलाज किया जाता है-

(A) एक्स-रे द्वारा
(B) अल्ट्रासाउंड द्वारा
(C) लेसर द्वारा
(D) प्रेस्कोपीद्वारा

Show Answer
  Answer :-  (C) लेसर द्वारा 


SSC GD Practice Set in Hindi 2023

@51. एक थैले में तीन प्रकार के सिक्के 1 रुपए वाले, 50 पैसे वाले तथा 25 पैसे वाले भरे हैं, जो 3 : 8: 20 के अनुपात में हैं उनका मूल्य 372 रुपए है। सिक्कों की कुल संख्या कितनी होगी?

(A) 1200
(B) 961
(C) 744
(D) 612

Show Answer
  Answer :-  (B) 961 


@52. 30 संख्याओं का औसत 15 है। इनमें से प्रथम 18 संख्याओं का औसत 10 तथा अगली 11 संख्याओं का औसत 20 है, तो अंतिम संख्या होगी

(A) 56
(B) 52
(C) 60
(D) 50

Show Answer
  Answer :-  (D) 50 


@53. एक व्यक्ति ने दो कुर्सियों में से प्रत्येक को 1,200 रुपए में बेचा। एक कुर्सी पर उसे 20% का लाभ हुआ तथा दूसरी पर 20% की हानि। पूरे सौदे में उसका लाभ या हानि है—

(A) 1% हानि
(B) 2% हानि
(C) 4% हानि
(D) 1% लाभ

Show Answer
  Answer :-  (C) 4% हानि 


@54. 1 किसी धनराशि पर साधारण व्याज मूलधन के 1/16 के बराबर है तथा वर्षों की संख्या वार्षिक दर प्रतिशत के बराबर है। वार्षिक दर है?

(A) 1½%
(B) 2½%
(C) 3½%
(D) 4½%

Show Answer
  Answer :-  (B) 2½% 


@55. दो बर्तनों की क्षमता 120 लीटर एवं 56 लीटर है। उस बर्तन की क्षमता क्या होगी जिससे दोनों में भरा तेल पूर्णतया मापा जा सके ?

(A) 7850c.c.
(B) 9500c.c.
(C) 8000 c.c..
(D) 7500c.c.

Show Answer
  Answer :-  (C) 8000 c.c.. 


@56. यदि A : B = 2 : 3 और B C = 4 5 हो, तो A : B : C बराबर होगा?

(A) 2:3:5
(B) 5:4:6
(C) 6:4:5
(D) 8:12:15

Show Answer
  Answer :-  (D) 8:12:15 


@57. यदि एक रेलगाड़ी 100 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 15 सेकेण्ड में तथा प्लेटफार्म पर खड़े एक आदमी को 10 सेकेण्ड में पार कर लेती है तो गाड़ी की चाल क्या है ?

(A) 60km/h
(B) 72 km/h
(C) 75 km/h
(D) 48 km/h

Show Answer
  Answer :-  (B) 72 km/h 


@58. किसी बेलन के वक्र पृष्ठ का क्षेत्रफल 2640 cm 2 है तथा उसके आधार का परिमाप 66 cm 2 है। बेलन का आयतन क्या है ?

(A) 5930 Cm³
(B) 4375Cm³
(C) 13860 Cm³
(D) 2520 Cm³

Show Answer
  Answer :-  (C) 13860 Cm³ 


@59. यदि 500 रु. का धन वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 2 वर्ष में 583.20 हो जाता है, तो वार्षिक ब्याज की दर क्या है ?

(A) 6%
(B) 13/2 %
(C) 7%
(D) 18%

Show Answer
  Answer :-  (D) 18% 


@60. बृजेश, उमेश तथा सुरेश एक कार्य को क्रमश: 12, 15 तथा 20 दिनों में कर सकते हैं। एक साथ कार्य करने पर वे कितना समय लेंगे?

(A) 8 दिन
(B) 15 दिन
(C) 5 दिन
(D) 6 दिन

Show Answer
  Answer :-  (C) 5 दिन 


SSC GD Exam Practice set pdf 

@61. 50 किमी. यात्रा करने पर मैंने पाया कि अभी यात्रा का भाग शेष 3/5 है। यात्रा की कुल दूरी कितनी है ?

(A) 70 किमी.
(B) 125 किमी.
(C) 95 किमी.
(D) 105 किमी.

Show Answer
  Answer :-  (B) 125 किमी. 


@62. यदि किसी आयताकार मैदान की लंबाई में 30% की वृद्धि की जाती है, तो उसकी चौड़ाई में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जाए कि उसके क्षेत्रफल में 56% की वृद्धि हो जाए ? 63. एक व्यक्ति दो कार 2 लाख रु. प्रति कार के हिसाब से बेचता है।

(A) 50
(B) 25
(C) 20
(D) 28

Show Answer
  Answer :-  (C) 20 


@63. एक कार में उसे 20% का लाभ और दूसरी में 20% की हानि होती है। इस लेन-देन में कुल लाभ अथवा हानि का प्रतिशत क्या होगा ?

(A) 4% लाभ
(B) 6% लाभ
(C) 4% हानि
(D) न लाभ न हानि

Show Answer
  Answer :-  (C) 4% हानि 


@64. किसी संख्या के 80% के 75%, के 66.67% के 25% का मान 5519 है, तो उस संख्या के 40% का मान बताए ।

(A) 20076
(B) 22076
(C) 23076
(D) 21076

Show Answer
  Answer :-  (B) 22076 


@65. एक व्यक्ति 24 रुपये प्रति दर्जन की दर से 10 दर्जन पेन खरीदता है और उसे 36 रुपये प्रति दर्जन की दर से बेच देता है। उसका लाभ या हानि क्या है ?

(A) 100 रुपये का लाभ
(B) 100 रूपये की हानि
(C) 120 रुपये की हानि
(D) 120 रुपये का लाभ

Show Answer
  Answer :-  (D) 120 रुपये का लाभ 


@66. इन वर्षों में, कंपनी X और कंपनी Y के उत्पादन में सबसे कम अंतर किस वर्ष था ?

(A) 2002
(B) 2005
(C) 2003
(D) 2004

Show Answer
  Answer :-  (D) 2004 


@67. 2001 और 2002 में निर्मित कंपनी X के बीच क्या अंतर था ?

(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

Show Answer
  Answer :-  (B) 4 


@68. दिए गए वर्षों के लिए दोनों कंपनियों के कुल उत्पादन में क्या अंतर था ?

(A) 101
(B) 104
(C) 103
(D) 102

Show Answer
  Answer :-  (B) 104 


@69. हल करें –
83 – [46 – (110 ÷ 10 – (20 – 144 ÷ 12) ÷ 8)]

(A) 55
(B) 67
(C) 35
(D) 47

Show Answer
  Answer :-  (D) 47 


@70. एक समद्विबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात करें जिसकी तीनों भुजाएं का माप क्रमश: 12 cm, 18 cm, 12cm है ?

(A) 25 cm 2
(B) 7√21 cm 2
(C) 81 cm 2
(D) 9√61 cm²

Show Answer
  Answer :-  (D) 9√61 cm² 


ssc gd constable practice set exam 2023

@71. पाइप A और B एक टैंक को क्रमशः 7 घंटे और 10 घंटे में भर सकती है जबकि C टैंक को 14 घंटे में खाली कर सकती है। यदि सारी पाइपों को एक साथ शुरू किया जाता है, तो टैंक भरने में कितना समय लगेगा ?

(A) पर
(B) 6 घंटे
(C) 66 6- घंटे
(D) 5 घंटे

Show Answer
  Answer :-  (D) 5 घंटे 


@72. यदि 15 पुस्तकों का क्रय मूल्य 20 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि की प्रतिशता होगी ?

(A) 16
(B) 20
(C) 24
(D) 25

Show Answer
  Answer :-  (D) 25 


@73. ΔABC में ∠C=90° यदि ∠A = 60° हो, तो AB = 40 मात्रक, तो AC का मान है-

(A) 10 मात्रक
(B) 20 मात्रक
(C) 30 मात्रक
(D) 15 मात्रक

Show Answer
  Answer :- (C) 30 मात्रक  


@74. 161.5 m लम्बी एक रेलगाड़ी 758.5 m लम्बे पुल को 46 सेकेंड में पार करती है। रेलगाड़ी की गति क्या है ?

(A) 80km/hr
(B) 72 km/hr.
(C) 78 km/hr
(D) 75 kan/hr

Show Answer
  Answer :-  (B) 72 km/hr. 


@75. A एक काम को 10 दिनों में कर सकता है और B उसी काम को 20 दिनों में कर सकता है। C की मदद से वे उसी काम को 5 दिनों में समाप्त करते हैं। C अकेला उसी काम को कितने दिनों में करेगा ?

(A) 30 दिन
(B) 20 दिन
(C) 15 दिन
(D) 18 दिन

Show Answer
  Answer :-  (B) 20 दिन 


निर्देश (76-77) प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए में से पर्यायवाची शब्द छोट विकल्पों में से पर्यावर्ची  शब्द को छाँटिए-

@76. तोय—

(A) वाणी
(B) वायु
(C) अग्नि
(D) जल

Show Answer
  Answer :- (D) जल   


@77. तुरंग—

(A) लहर
(B) पोटक
(C) आमोद
(D) नीर

Show Answer
  Answer :-  (B) पोटक 


निर्देश (78-79): निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द छटिए

@78. सार्थक—

(A) समानार्थक
(B) अनर्थक
(C) निरर्थक
(D) अनर्गल

Show Answer
  Answer :-  (C) निरर्थक 


@79. साहचर्य—

(A) वैमनस्य
(B) मित्रता
(C) एकीकरण
(D) अलगाववाद

Show Answer
  Answer :-  (A) वैमनस्य 


निर्देश (80 से 83 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित है। उपयुक्त विकल्प चुनिए ।

@80, मेरे अच्छे कार्य के लिए कार्यालय की ओर से मुझे एक हजार रूपये का…….मिला।

(A) बढ़ोत्तरी
(B) पारिश्रमिक
(C) पुरस्कार
(D) अनुदान

Show Answer
  Answer :-  (C) पुरस्कार 


ssc gd constable practice set exam 2023 

@81. झूठी……….बहुत तेजी से फैलती है।

(A) बात
(B) अफवाहें
(C) दृष्टांत
(D) भूमिका

Show Answer
  Answer :-  (B) अफवाहें 


@82. आपका आचरण दूसरों के लिए………हो सकता है।

(A) दृष्टान्त
(B) उदाहरण
(C) उद्धरण
(D) अनुकरण

Show Answer
  Answer :- (B) उदाहरण   


@83. सभी लोग चलचित्र देखने के लिए……….रहते हैं।

(A) ललचाते
(B) उत्सुक
(C) लालायित
(D) इच्छुक

Show Answer
  Answer :-  (C) लालायित 


निर्देश (84 से 85 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए—

@84. अखाड़े में आना—

(A) साधु मण्डली में शामिल होना
(B) पछाड़ देना
(C) मुकाबले में खड़ा होना
(D) ज्यादा भीड़ होना

Show Answer
  Answer :-  (C) मुकाबले में खड़ा होना 


@85. अगर-मगर करना—

(A) इधर की बात उधर करना
(B) कपट करना
(C) व्यर्थ समय गँवाना
(D) बहाने बनाना

Show Answer
  Answer :-  (D) बहाने बनाना 


निर्देश (86 से 87 तक) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में काले छपे शब्द के चार सम्भावित तात्पर्य दिए गए हैं। सही विकल्प चुनिए ।

 

@86. मातृहन्ता—

(A) जिसके जन्म के समय ही माता की मृत्यु हो जाए
(B) जो माता की हत्या कर चुका है
(C) जो अपने कुकर्मों द्वारा माता के हृदय को प्रतिक्षण ठेस पहुँचाता हो।
(D) जो अपनी माता के जीवित होते हुए भी उसे न स्वीकारे

Show Answer
  Answer :-  (B) जो माता की हत्या कर चुका है 


@87. निशाचर—

(A) निर्भय विचरण करने वाला
(B) रात्रि में विचरण करने वाला
(C) राक्षसों की जाती का
(D) भूत-प्रेत

Show Answer
  Answer :-  (B) रात्रि में विचरण करने वाला 


निर्देश (88 से 89 तक) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: (1) और (6) की संख्या दी गई है। इनके बीच में आने वाले अंशों को चार भागों में बाँटकर (थ), (२), (ल), (व) की संख्या दी गई है। ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं है। वाक्य को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए।

@88. (1) आप मेरी इस विवशता को
(य) स्वीकार कीजिए क्योंकि
(र) मुझ भिक्षुक की आर्त भरी प्रार्थना को
(ल) हृदय से समझते हुए
(व) आप तो एक महान सज्जन और दानी के

(6) रूप में प्रतिष्ठित हैं।
(A) य व ल र
(B) ल र य व
(C) र ल य व
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) ल र य व 


@89. (1) केकेयी का चरित्र
(य) एक ऐसी नारी का चरित्र है
(र) मानवीय भावनाओं के संघर्ष में पड़ा
(ल) आघात-प्रतिघात के बीच
(व) जो परिस्थितियों के

(6) विकसित हुआ है।
(A) यर च ल
(B) र य ल व
(C) स्य व ल
(D) र व ल य

Show Answer
  Answer :-  (C) स्य व ल 


निर्देश (90 से 92 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटि हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (A), (B), (C) अथवा (D) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो तो ‘कोई त्रुटि नहीं’ को उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए:

@90.

(A) प्रयाग में
(B) संगम के दृश्य
(C) देखने योग्य है।
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) संगम के दृश्य 


hindi question answer ssc gd exam 2023

@91.

(A) हमारी संस्थान वर्ष भर के कार्य का
(B)  लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए
(C) एक वार्षिकी पत्रिका प्रकाशित करती है।
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) एक वार्षिकी पत्रिका प्रकाशित करती है।


@92. वह आदमी

(A) जो कल तुमसे तुम्हारा
(B) पता पूछ रहा था
(C)  वह आज पकड़ा गया।
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :-  (D) कोई त्रुटि नहीं 


निर्देश (93 से 94 तक) नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। प्रत्येक की वर्तनी के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक विकल्प में शब्द की शुद्ध वर्तनी दी गई है। आपको उस शुद्ध वर्तनी का चयन करना है।

@93.

(A) परलोभन
(B) प्रालोभन
(C) पलोभन
(D) प्रलोभन

Show Answer
  Answer :-  (D) प्रलोभन 


@94.

(A) अनुमोदित
(B) अनमुदित
(C) अनुदित
(D) अनोमोदित

Show Answer
  Answer :- (A) अनुमोदित  


निर्देश (95 से 98 तक) :- निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। काशी नरेश ने कोसल पर आक्रमण कर दिया था। कोसल के राजा की चारों ओर फैली कीर्ति उन्हें असह्य हो गई थी। युद्ध में उनकी विजयी हुई। पराजित नरेश वन में भाग गए। किंतु प्रजा उनके वियोग से व्याकुल थी और विजयी को अपना सहयोग नहीं दे रही थी। विजय के गर्व से काशी नरेश प्रजा के असहयोग से क्रुद्ध हुए और शत्रु को समाप्त करने के लिए घोषणा कर दी “जो कोसल राज को ढूंढ लाएगा, उसे सौ स्वर्ण मुद्राएँ पुरस्कार में मिलेंगी।”

@95. कोसल पर आक्रमण किसने किया?

(A) कासेल नरेश
(B) काशी नरेश
(C) पाटलिपुत्र नरेश
(D) पंजाब नरेश

Show Answer
  Answer :- (B) काशी नरेश  


@96. पराजित नरेश को पकड़ने के लिए विजयी नरेश ने कैसे घोषणा दी?

(A) कोसल के राज्य
(B) एक लाख रुपये का पुरस्कार
(C) पुरस्कार में सौ स्वर्ण मुद्राएँ।
(D) दौ सौ स्वर्ण मुद्राओं का पुरस्कार

Show Answer
  Answer :-  (C) पुरस्कार में सौ स्वर्ण मुद्राएँ। 


@97. पराजित नरेश कहाँ गए ?

(A) पराजित कोसल नरेश वन में भटकते घूमने लगे
(B) वे नदी में डूब गए
(C) वे गांव में गुप्तरूप में रहने लगे
(D) उन्होंने पाटलिपुत्र नरेश से सहायता मांगी

Show Answer
  Answer :- (A) पराजित कोसल नरेश वन में भटकते घूमने लगे  


@98. ‘असह्य’ शब्द का विलोम शब्द है।

(A) गंदा
(B) अहिंसा
(C) सहय
(D) उन्नति

Show Answer
  Answer :-  (C) सहय 


निर्देश (99-100) : निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिह्नित कीजिए।

@99. जो करे सो भरे—

(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) मिश्र वाक्य 


@100. राजनीति अब एक व्यवसाय बनती जा रही है जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है-

(A) संयुक्त वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) सरल वाक्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) मिश्र वाक्य 


SSC GD Question Paper Practice Set 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Practice Set Question Pdf  को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD Question Paper 2023  को जरुर पढ़िए। SSC GD Question Paper Practice Set 

SN.  SSC GD Model Practice set
1. SSC GD Model Practice set —1
2. SSC GD Model Practice set —2
3. SSC GD Model Practice set —3
4. SSC GD Model Practice set —4
5. SSC GD Model Practice set —5
6. SSC GD Model Practice set —6
7. SSC GD Model Practice set —7
8. SSC GD Model Practice set —8
9. SSC GD Model Practice set —9
10. SSC GD Model Practice set —10

SSC GD Question Paper Practice Set | ssc gd constable practice set exam 2023, SSC GD Practice Set PDF Download, ssc gd constable exam paper pdf download | ssc gd previous year paper book | SSC GD Question Paper Practice Set 2023

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *