Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022 | Bihar SSC CGL Mock test 2022
Bihar SSC CGL GK/GS Practice Set

Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022 | Bihar SSC Graduate level GK Practice set : बिहार सचिवालय सामान्य अध्ययन GK GS प्रैक्टिस सेट

Bihar SSC Graduate Lavel GK Practice set :- दोस्तों अगर आप इस बार बिहार सचिवालय सहायक भर्ती [Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022] की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए आज के इस पोस्ट में सामान्य अध्ययन के 50 अति महत्वपूर्ण प्रशन लेकर आए है। जो Bihar SSC CGL Exam 2022 [ बिहार सचिवालय सहायक परीक्षा 2022 ] के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है एक बार पूरा प्रैक्टिस सेट जरूर देखें— Bihar SSC CGL Mock test


Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

अगर बिहार सचिवालय सहायक के पिछले वर्ष जो परीक्षा हुई है BSSC Previous Year question paper pdf in hindi उसका प्रशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के लास्ट में उसका नीचे लिंक दिया हुआ है वहां से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं।

Note – बिहार सचिवालय सहायक के PT Exam में आप सभी से सामान्य अध्ययन से 75 प्रश्न पूछे जाएंगे एक प्रश्न पर 4 अंक होगा और इसमें नेगेटिव मार्क भी है। यदि आप 4 प्रशन गलत कर देते है। तो आपका एक अंक काट लिया जाएगा तो अपलोग के बेहतर तैयारी के लिए हम यहां लगातार सामान्य अध्ययन का प्रैक्टिस सेट को देते रहूंगा तो मेरे वेबसाइट से जुड़े रहे


Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022

1. मिनीमाता घटना, जो पर्यावरण अवनयन का उदाहरण है, निम्नलिखित में किस कारण से सम्बन्धित है ?

(A) वायु प्रदूषण

(B) न्यूक्लीयर दुर्घटना

(C) तापीय प्रदूषण

(D) जल प्रदूषण

Show Answer
Answer :- (D) जल प्रदूषण


2. निम्नलिखित समूहों में से कौन-सी जनजातियाँ अपना जीवनयापन खाद्यान्न संग्रह तथा शिकार से करती हैं ?

(A) बुशमैन, पिग्मी तथा एस्किमो

(B), मसाई, किरगीज तथा बोरो

(C) पिग्मी, एस्किमो तथा किरगीज

(D) बोरो, बुशमैन तथा मसाई

Show Answer
Answer :- (C) पिग्मी, एस्किमो तथा किरगीज


3. संयुक्त राज्य अमरीका और कनाडा में रॉकी पर्वत श्रेणी के पूर्वी ढाल के साथ चलने वाली शुष्क स्थानीय पवन है?

(A) फॉन

(B) चिनूक

(C) सिरॉको

(D) बोरा

Show Answer
Answer :- (B) चिनूक


4. गल्फ स्ट्रीम धारा प्रवाहित होती है।

(A) प्रशान्त महासागर में

(B) अन्ध महासागर के पश्चिमी तट पर

(C) आशा अन्तरीप के निकट

(D) आर्कटिक महासागर में

Show Answer
Answer :- (B) अन्ध महासागर के पश्चिमी तट पर


5. वायुमंडल की ओजोन जो परत पृथ्वी को बचाती है—

(A) गामा किरणों से

(B) एक्स किरणों से

(C) क्लोरोफ्लुरोकार्बन से

(D) पराबैंगनी किरणों से

Show Answer
Answer :- (D) पराबैंगनी किरणों से


6. दक्षिण गंगोत्री क्या है ?

(A) प्रायद्वीपीय भारत की एक नदी

(B) युद्धक जलपोत

(C) हिमालय स्थित कोई झोल

(D) अण्टार्कटिका में स्थापित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधानों का स्थायी केन्द्र

Show Answer
Answer :- (D) अण्टार्कटिका में स्थापित भारतीय वैज्ञानिक अनुसंधानों का स्थायी केन्द्र


7. सर्वाधिक लवणता पाई जाती है?

(A) लाल सागर में

(B) मृत सागर में

(C) अरल सागर में

(D) काला सागर में

Show Answer
Answer :- (B) मृत सागर में


8. प्रमुख मत्स्य क्षेत्र ‘ग्राण्ड बैंक’ स्थित है?

(A) दक्षिणी अटलांटिक महासागर में

(B) दक्षिणी प्रशान्त महासागर में

(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर में

(D) उत्तरी प्रशान्त महासागर में

Show Answer
Answer :- (C) उत्तरी अटलांटिक महासागर में


9. गौतम बुद्ध कहाँ पैदा हुए थे ?

(A) कपिलवस्तु में

(B) लुम्बिनी में

(C) सारनाथ में

(D) इलाहाबाद में

Show Answer
Answer :- (B) लुम्बिनी में


10. प्राचीन भारत में निम्नलिखित में से किस शासक ने जैन धर्म स्वीकार कर सन्यास ले लिया था ?

(A) बिम्बिसार

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) पुष्यमित्र

(D) हर्ष

Show Answer
Answer :- (B) चन्द्रगुप्त मौर्य


Bihar SSC CGL Mock test

11. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु के नेतृत्व में सिख राजनैतिक व सैनिक शक्ति के रूप में संगठित हुए,

(A) गुरु तेज बहादुर

(B) गुरु अर्जुन देव

(C) गुरु नानक

(D) गुरु गोविन्द सिंह

Show Answer
Answer :- (B) गुरु अर्जुन देव


12. ‘किताब-उल-हिन्द’ का लेखक कौन था ?

(A) अमीर खुसरो

(B) अलबरूनी

(C) इब्नबतूता

(D) हसन निजामी

Show Answer
Answer :- (B) अलबरूनी


13. शक सम्वत् कब प्रारम्भ हुआ ?

(A) 56 ई.

(B) 78 ई०

(C) 56 ई. पू.

(D) 78 ई. पू.

Show Answer
Answer :- (B) 78 ई०


14. भारत की राजधानी पुरानी दिल्ली से नई दिल्ली कब स्थानांतरित की गई ?

(A) 5 फरवरी, 1931

(B) 4 फरवरी, 1931

(C) 6 फरवरी, 1931

(D) 13 फरवरी, 1931

Show Answer
Answer :- (D) 13 फरवरी, 1931


15. मुद्रास्फीति के समय सार्वजनिक व्यय को—

(A) बढ़ाना चाहिए

(B) घटाना चाहिए

(C) सन्तुलित रखना चाहिए

(D) पहले बढ़ाना चाहिए फिर घटना चाहिए

Show Answer
Answer :- (B) घटाना चाहिए


16. प्रतिकूल भुगतान सन्तुलन ठीक करने हेतु निम्नलिखित उपायों में से कौन सा उपाय मौद्रिक नहीं है ?

(A) अपस्फीति

(B) विनिमय नियंत्रण

(C) अवमूल्यन

(D) आयात प्रतिबंध

Show Answer
Answer :- (A) अपस्फीति


17. उपकर होता है—

(A) किसी कर पर अधिभार

(B) विलासी वस्तुओं पर एक अतिरिक्त कर

(C) आय प्राप्ति का अस्थायी उपाय

(D) एक कर जिससे प्राप्त आय किसी विशेष उद्देश्य से खर्च की जाए

Show Answer
Answer :- (D) एक कर जिससे प्राप्त आय किसी विशेष उद्देश्य से खर्च की जाए


18. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना हुई थी—

(A) व्यापार तथा प्रशुल्क के सामान्य समझौते के परिणामस्वरूप

(B) यू. एन. ओ के स्थापित होने के परिणामस्वरूप

(C) ब्रेटनवुड्स कॉन्फ्रेन्स के परिणामस्वरूप

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) ब्रेटनवुड्स कॉन्फ्रेन्स के परिणामस्वरूप


19.मुद्रास्फीति से बाजार में चीजें—

(A) सस्ती हो जाती हैं

(B) प्रचुरता में मिलती हैं

(C) महँगी हो जाती मिलती हैं

(D) बिल्कुल नहीं

Show Answer
Answer :- (C) महँगी हो जाती मिलती हैं


20. किसी वाणिज्यिक बैंक की ऋण देय क्षमता निर्भर करती हैं-

(A) रखी हुई सरकारी प्रतिभूतियों पर

(B) नकद स्थिति पर

(C) अतिरिक्त नकदी रिजर्व पर

(D) बकाया आय तथा निवेश पर

Show Answer
Answer :- (B) नकद स्थिति पर


BSSC 3rd CGL GK GS 2022

21. How to pay for War’ पुस्तक के लेखक हैं?

(A) रॉबिन्स

(B) पीग

(C) कीन्स

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) कीन्स


22. ‘द्वि-राष्ट्र सिद्धान्त’ में कौन-सा दल विश्वास करता था—

(A) कम्युनिस्ट पार्टी

(B) कांग्रेस पार्टी

(C) कांग्रेस-समाजवादी पार्टी

(D) मुस्लिम लीग

Show Answer
Answer :- (D) मुस्लिम लीग


23. महात्मा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कब चुने गए थे ?

(A) सन् 1921 में

(B) सन् 1924 में

(C) सन् 1931 में

(D) सन् 1938 में

Show Answer
Answer :- (B) सन् 1924 में


24. सत्ता का विलय एक विशेषता है—

(A) संसदीय सरकार की

(B) अध्यक्षीय सरकार की

(C) इनमें से दोनों की

(D) इनमें से किसी की नहीं

Show Answer
Answer :- (A) संसदीय सरकार की


25. संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने किस अनुच्छेद को ‘संविधान’ का हृदय एवं आत्मा’ कहा है ?

(A) अनुच्छेद 13

(B) अनुच्छेद 21

(C) अनुच्छेद 32

(D) अनुच्छेद 51

Show Answer
Answer :- (C) अनुच्छेद 32


26. भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है?

(A) संसद को

(B) लोक सभा को

(C) राज्य सभा को

(D) राज्य विधानमण्डलों को

Show Answer
Answer :- (A) संसद को


27. हमारे संविधान के किस अनुच्छेद में ‘पर्यावरण का संरक्षण तथा संवर्धन’ उपबंधित है ?

(A) अनुच्छेद 48

(B) अनुच्छेद 48 (क)

(C) अनुच्छेद 47

(D) अनुच्छेद 47 (क)

Show Answer
Answer :- (B) अनुच्छेद 48 (क)


28. गांधीजी के अनुसार अहिंसा का अर्थ है—

(A) बुराई के सम्मुख समर्पण करना

(B) हिंसा से भयभीत होना

(C) आध्यात्मिक बल के आधार पर बुराई का प्रतिरोध

(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer :- (C) आध्यात्मिक बल के आधार पर बुराई का प्रतिरोध


29. निम्नलिखित कण एक ही गतिज ऊर्जा के साथ चल रहे हैं, उनमें से सबसे अधिक संवेग किसका है ?

(A) इलेक्ट्रॉन

(B) प्रोटॉन

(C) ड्यूट्रॉन

(D) ऐल्फा- कण

Show Answer
Answer :- (A) इलेक्ट्रॉन


30. सोडालाइम की एक बोतल को गर्दन से पकड़ा गया है और ऊर्ध्वाधर वृत्त में तेजी से घुमाया गया है, बोतल के किस भाग के निकट बुलबुले एकत्र होंगे ?

(A) तली के निकट

(B) तली के मध्य में

(C) गर्दन के निकट

(D) बुलबुले बोतल में एकसमान वितरित रहते हैं

Show Answer
Answer :- (C) गर्दन के निकट


Bihar SSC Graduate level GK Practice set

31. कोशिका में निम्नलिखित में से कौन-सी पाचन थैली (Digestive bag) कहलाती है?

(A) गॉल्जी काय

(B) माइटोकॉण्ड्रिया

(D) लाइसोसोम

(C) राइबोसोम

Show Answer
Answer :- (C) राइबोसोम


32. एलोसोम होते हैं—

(A) कोशिकांग

(B) प्रादप हॉर्मोन

(C) ऐलील

(D) लिंग गुणसूत्र

Show Answer
Answer :- (D) लिंग गुणसूत्र


33. दूध को दही में स्कॉदत करने वाला एन्जाइम है-

(A) रेनिन

(B) पेप्सिन

(C) रेजिन

(D) सिट्रेट

Show Answer
Answer :- (A) रेनिन


34. कॉपर इलेक्ट्रोडों का प्रयोग करके कॉपर सल्फेट के जलीय घोल के विद्युत अपघटन से मिलता है?

(A) कैथोड पर कॉपर और ऐनोड पर ऑक्सीजन

(B) ऐनोड पर कॉपर और कैथोड पर ऑक्सीजन

(C) कैथोड और ऐनोड पर कॉपर घुलकर कॉपर देते हैं।

(D) कैथोड पर हाइड्रोजन और ऐनोड पर ऑक्सीजन

Show Answer
Answer :- (A) कैथोड पर कॉपर और ऐनोड पर ऑक्सीजन


35. कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है।

(A) हीलियम

(B) जीनॉन

(C) क्रिप्टॉन

(D) आरगॉन

Show Answer
Answer :- (B) जीनॉन


36. पाइराइट अयस्क को जलाने से मिलती है

(A) कार्बन डाइऑक्साइड गैस

(B) सल्फर डाइऑक्साइड गैस

(C) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड गैस

(D) नाइट्रिक ऑक्साइड गैस

Show Answer
Answer :- (B) सल्फर डाइऑक्साइड गैस


37. ऑक्सीजन की (+) ऑक्सीकरण संख्या होती है केवल—

(A) OF2 में

(B) Cl2O में

(C) H2O में

(D) N2O में

Show Answer
Answer :- (A) OF2 में


38. पहला सक्रियात्मक इलेक्ट्रॉनिक अंकीय कम्प्यूटर है—

(A) ENIAC

(B) EDVAC

(C) EDSAC

(D) UNIVAC

Show Answer
Answer :- (A) ENIAC


39. DTP का पूरा रूप है?

(A) डेली टेक्स्ट प्रिंटिंग

(B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग

(C) डेस्कटॉप प्रिंटिंग

(D) डेली टेक्स्ट पब्लिशिंग

Show Answer
Answer :- (B) डेस्कटॉप पब्लिशिंग


40. पूर्वी तटीय मैदान का एक अन्य नाम है?

(A), कोंकण तटीय मैदान

(B) गुजरात मैदान

(C) कोरोमण्डल तटीय मैदान

(D) मालाबार तटीय मैदान

Show Answer
Answer :- (C) कोरोमण्डल तटीय मैदान


Bihar SSC 3rd CGL Exam 2022

41. निम्नलिखित में से किस भाषा को केन्द्रीय सरकार द्वारा श्रेण्य भाषा (क्लासिकल भाषा) का दर्जा दिया गया था ?

(A) गुजराती

(B) तमिल

(C) मराठी

(D) मलयालम

Show Answer
Answer :- (B) तमिल


42. कोई पिण्ड ऊष्मा का सबसे अधिक अवशोषण करता है, जब वह हो

(A) काला और खुरदरा

(B) काला और मसृण

(C) सफेद और खुरदरा

(D) सफेद और मसृण

Show Answer
Answer :- (A) काला और खुरदरा


43. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत दिए जाने वाले अनाज की खरीदी, आवंटन और परिवहन के लिए निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है ?

(A) NABARD

(B) FCI

(C) राज्य सरकार

(D) केन्द्र सरकार

Show Answer
Answer :- (B) FCI


44. निम्नलिखित में से किस कारण से, सरकार ने अफ्रीका के साथ रुपया आधारित व्यापार का प्रस्ताव किया है ?

(A) इन देशों के पास दुर्लभ मुद्राओं की आरक्षित निधियों कम हैं।

(B) इससे भारत की दुर्लभ मुद्राओं की अच्छी राशि के धारण में सहायता मिलेगी।

(C) यह WTO के निर्देश हैं

(D) इससे अपने विदेशी मुद्रा ऋण कम करने में अफ्रीकी देशों को सहायता मिलेगी

Show Answer
Answer :- (A) इन देशों के पास दुर्लभ मुद्राओं की आरक्षित निधियों कम हैं।


45. बैंक निम्नलिखित में से किस दर पर RBI को अपनी अतिरिक्त निधि याँ उधार देता है ?

(A) CRR

(B) बैंक दर

(C) रेपों दर

(D) रिवर्स रेपो दर

Show Answer
Answer :- (D) रिवर्स रेपो दर


46. इस्लाम धर्म को सबसे पहले भारत कौन लाया है ?

(A) बाबर

(B) मोहम्मद गोरी

(C) कुतुबुद्दीन ऐबक

(D) मोहम्मद बिन कासिम

Show Answer
Answer :- (D) मोहम्मद बिन कासिम


47. निम्नलिखित में से कौनसा देश G-8 का सदस्य नहीं है ?

(A) कनाडा

(B) फ्रांस

(C) रशिया

(D) भारत

Show Answer
Answer :- (D) भारत


48 प्रतिष्ठित शान्ति स्वरूप भटनागर पुरस्कार पाने वाले महानू महाराज एक प्रसिद्ध…….है।

(A) केमिकल इंजीनियर

(B) भौतिक शास्त्री

(C) गणितज्ञ

(D) बायोटेक्नोलॉजिस्ट

Show Answer
Answer :- (C) गणितज्ञ


49. राज्य में जल आपूर्ति सुधारने के लिए निम्नलिखित में से किस संगठन / एजेंसी ने असम को US $ 200 mn. का ऋण दिया है ?

(A) एशियाई विकास बैंक

(B) विश्व बैंक

(C) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(D) बैंक ऑफ टोकियो

Show Answer
Answer :- (B) विश्व बैंक


50 अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध करते हुए कौन मारा गया ?

(A) टीपू सुल्तान

(B) सिराजुद्दौला

(C) वाजिद अली शाह

(D) बहादुरशाह जफर

Show Answer
Answer :- (A) टीपू सुल्तान


Bihar SSC CGL Exam 2022-

Bihar staff selection CGL Exam 2022 (  Bihar SSC Question Answer in Hindi  Prelims Exam 2022 )  2187  पर जो बहाली आई हुई है अगर आप फॉर्म भरे हैं तो उसकी तैयारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें  Bihar SSC 3rd CGL GK GS का complete  Practice Set आपको   प्रोवाइड कराया जायेगा Bihar SSC Question Answer in Hindi  भी आपको इस वेबसाइट  पर मिलेगा। Bihar SSC CGL Mock Test | SSC CGL Question Paper

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here

Bihar SSC CGL Previous Year Question Answer in Hindi

SN.  BSSC SSC CGL PREVIOUS QUESTION 
1.  BSSC CGL Previous Question Exam 2011
2. BSSC CGL Previous Question Exam 2013
3. BSSC CGL Previous Question Exam 2015
4. BSSC CGL Previous Question Exam 2015
5. BSSC CGL Previous Question Exam 2016
6. BSSC CGL Previous Question Exam 2017
7. BSSC CGL Previous Question Exam 2017
8. BSSC CGL  Previous Question Exam 2018
9. BSSC CGL Previous Question Exam 2018
10. BSSC CGL Previous Question Exam 2020

BSSC Previous Year Question pdf

BSSC PREVIOUS YEAR QUESTION PDF DOWNLOAD
SSC CGL Previous Question Exam 2011 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2013 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2015 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2015 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2016 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2017 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2017 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2018 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2018 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2020 Download pdf

Bihar CGL GK/GS Practices Set 

SN.  Bihar SSC CGL Practice  Set
1.  Bihar SSC CGL Practice  Set – 1
2. Bihar SSC CGL Practice  Set – 2
3. Bihar SSC CGL Practice  Set – 3
4. Bihar SSC CGL Practice  Set – 4
5. Bihar SSC CGL Practice  Set – 5
6. Bihar SSC CGL Practice  Set – 6
7. Bihar SSC CGL Practice  Set – 7
8. Bihar SSC CGL Practice  Set – 8
9. Bihar SSC CGL Practice  Set – 9
10. Bihar SSC CGL Practice  Set – 10
11. Bihar SSC CGL Practice  Set – 11
12. Bihar SSC CGL Practice  Set – 12
13. Bihar SSC CGL Practice  Set – 13
14. Bihar SSC CGL Practice  Set – 14
15. Bihar SSC CGL Practice  Set – 15

16. Bihar SSC CGL Practice  Set – 16
17. Bihar SSC CGL Practice  Set – 17
18. Bihar SSC CGL Practice  Set – 18
19. Bihar SSC CGL Practice  Set – 19
20. Bihar SSC CGL Practice  Set – 20
21. Bihar SSC CGL Practice  Set – 21
22. Bihar SSC CGL Practice  Set – 22
23. Bihar SSC CGL Practice  Set – 23
24. Bihar SSC CGL Practice  Set – 24
25. Bihar SSC CGL Practice  Set – 25

Bihar Special GK Question Answer

 Bihar SI Practice Set In Hindi 2023
1. Bihar Special Question set—1 Click Here
2.  Bihar Special Question set—2 Click Here
3.  Bihar Special Question set—3 Click Here
4.  Bihar Special Question set—4 Click Here
5.  Bihar Special Question set—5 Click Here
6.  Bihar Special Question set—6 Click Here
7.  Bihar Special Question set—7 Click Here
8.  Bihar Special Question set—8 Click Here
9. Bihar Special Question set—9 Click Here
10.  Bihar Special Question set—10 Click Here
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *