SSC GD Exam Question Set | SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023
SSC GD SSC GD PRACTICE SET

SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023 || SSC GD Previous Year Paper || SSCGD Exam 2023 important question

SSC GD Exam Question Set 2023 :- दोस्तों अगर आप इस बार SSC GD 2023 में देने वाले है तो आप इस प्रैक्टिस सेट को जरूर पढ़े। इस पोस्ट में SSC GD Exam Question Set 2023 के Top 80 Question Answer लेकर आये है। जो SSC GD Exam Question 2023 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ssc gd practice set 2023 Exam

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

दोस्तों अगर आप SSC GD Exam [ एसएससी जीडी परीक्षा ] की अच्छी तैयारी करना चाहते हैं तो मेरा Website से जुड़े रहे और PDF  डाउनलोड कर ले उसमें बहुत सारा SSC GD Exam 2023 question pdf Download के लिए प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है। SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023


SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित शब्द अक्षरों/संख्या को चुनिए ।

1. DDW : ECV : : FBU : ?

(A) GAW
(B) GAV
(C) VAG
(D) GAT

Show Answer
  Answer :-  (D) GAT


निर्देश (2-3) निम्नलिखित प्रश्न में उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है ।

2.

(A) प्रजातंत्र (लोकतंत्र)
(B) संसद (लोक सभा)
(C) अभद्र (अशिष्ट)
(D) चुनाव

Show Answer
  Answer :-  (C) अभद्र (अशिष्ट)


3.

(A) EBD
(B) IFH
(C) QNO
(D) YVX

Show Answer
  Answer :-  (C) QNO


4. यदि AFRAID का कोड ZDOWDX हो, तो ALMOST का कोड क्या होगा ?

(A) LJJKNN
(B) ZJJKKN
(C) JJJKNN
(D) ZJJKNN

Show Answer
  Answer :-  (D) ZJJKNN


5. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) की जगह आने वाला शब्द समूह चुनिए BZXVT, YWUSQ, VTRPN, SQOMK, ?

(A) HLJNP
(B) UPRTN
(C) PNLJH
(D) OMKJH

Show Answer
  Answer :-  (C) PNLJH


6. कुत्ते, पालतु पशुओं एवं बिल्ली के मध्य सम्बन्ध को सर्वाधिक सही तरीके से प्रदर्शित करने वाला चित्र है?

Show Answer
  Answer :-  (C)


7. A, B, C, D और E पाँच बच्चे हैं। इनमें B. E से लम्बा है, किन्तु A से छोटा है। A. C से छोटा है, पर D से लम्बा है, जबकि D. B से लम्बा है। यदि सभी बच्चों को एक पंक्ति में लम्बाई के अनुसार खड़ा किया जाए, तो लम्बाई के अनुसार चौथे नम्बर पर कौन होगा ?

(A) A
(B) E
(C) D
(D) B

Show Answer
  Answer :-  (A) A


8. दिए गए विकल्पों में से चुन करके छूटे हुए भाग को पूरा कीजिए-
प्रश्न आकृति:
SSC GD Exam Question Set | SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023

Show Answer
  Answer :-  B


9. किस प्रति रूप में दी गई आकृति सन्निहित है?
प्रश्न आकृति :
SSC GD Exam Question Set | SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023

Show Answer
  Answer :-  D


10. दी गई अक्षर श्रृंखला के खाली स्थानों पर क्रम से रखने पर निम्नलिखित में से कौन-सा अक्षर सेट उसे पूरा करेगा ?

mnm-mn–m-mn

(A) nmnn
(B) nmnm
(C) mmmn
(D) nmmm

Show Answer
  Answer :-  (A) nmnn


SSC GD Hindi Question Paper

11. निम्न प्रश्न में संबंधित शब्द का चयन करें

प्रदूषण : भोज्यपदार्थ : : संक्रमण : ?

(A) कीटाणु
(B) रोग
(C) शरीर
(D) औषधि

Show Answer
  Answer :-  (C) शरीर


12. निम्नलिखित विकल्पों में से ऐसे शब्द का चयन कीजिए, जो TRIBUNAL शब्द के अक्षरों से नहीं बन सकता है?

(A) LATIN
(B) BRAIN
(C) URBAN
(D) TRIBLE

Show Answer
  Answer :-  (D) TRIBLE


13. यदि CRICKET के लिए कूट FULFNHW है, तो EULGH किसके लिए कूट होगा ?

(A) PRIDE
(B) BRIDE
(C) BLADE
(D) BRIEF

Show Answer
  Answer :-  (B) BRIDE


14. यदि 123 x 356 = 43788 हो, तो 1.23 x 0.356 का मान क्या होगा?

(A) 437.88
(B) 4.3788
(C) 0.43788
(D) 0.043788

Show Answer
  Answer :-  (C) 0.43788


15. यदि STEADY का कूट 931785 है और ENTRY का कूट 12345 है, तो SEDATE का कूट क्या होगा ?

(A) 814195
(B) 954185
(C) 614781
(D) 918731

Show Answer
  Answer :-  (D) 918731


निर्देश: नीचे एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक पद लुप्त है, चार दिए गए विकल्पों में से एक विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें-

16. 0,?, 8, 27, 64, 125

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Show Answer
  Answer :-  (A) 1


17. यदि ‘+’ का अर्थ घटाना है, – का अर्थ गुणा है, ‘÷’ का अर्थ जोड़ है और ‘x’ का अर्थ भाग है तो निम्नलिखित का अर्थ क्या होगा ?

10 x 5 ÷ 3 – 2 + 3 = ?

(A) 5
(B) 7
(C) 8/3
(D) 9

Show Answer
  Answer :-  (A) 5


18. DEF : GKO : : IJK :………

(A) PST
(B) LPT
(C) TPS
(D) STP

Show Answer
  Answer :-  (B) LPT


19. “PUMP” का क्षैतिज दर्पण प्रतिबिंब निम्नलिखित विकल्पों में से क्या होगा:

Show Answer
  Answer :-  (C) 


20. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें :

कथन :
(i) सभी राजा शासक है
(ii) कुछ राजा गुलाम है
(iii) कुछ शासक योद्धा है।

निष्कर्ष: 1. कुछ योद्धा, गुलाम है
II. कुछ शासक गुलाम है।
III. कुछ योद्धा राजा है।

(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(B) या तो या फिर || अनुसरण करता है।
(C) निष्कर्ष और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(D) केवल निष्कर्ष अनुसरण करता है।

Show Answer
  Answer :-  (A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।


SSC GD Reasoning Practice Set 2023

21. कथनों को पढ़ें और दिए गए विकल्पों में से निष्कर्ष चुनें:

कथन : सभी सिल्क जूट हैं।
सभी जूट नीले हैं।
कोई भी नीला लाल नहीं है।

निष्कर्ष: 1. सभी नौले सिल्क हैं।
ii. कुछ जूट सिल्क हैं।

(A) केवल निष्कर्ष I सत्य है।
(B) केवल निष्कर्ष II सत्य है।
(C) या तो निष्कर्ष । या निष्कर्ष | सत्य है।
(D) ना तो निष्कर्ष और ना ही निष्कर्ष ॥ सत्य है।

Show Answer
  Answer :-  (B) केवल निष्कर्ष II सत्य है।


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी को ध्यान से पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्न का जवाब दें। एक चिड़ियाघर में, पांच जानवर के पिंजरे क्रमवार स्थित हैं, (अनियमित क्रम में) ऐसे कि

1. बाघ को हाथी के बगल में रखा गया है।
2. शेर को बंदर के बगल में रखा गया है।
3. मोर, बंदर और बाघ के बीच में स्थित है।
4. शेर का पिंजरा, मोर की बाईं ओर है।

22. मोर का पिंजरा………….. है।

(A) बाएं से चौथा
(B) दाएं से तीसरा
(C) दाएं से चौथा
(D) बाएं से दूसरा

Show Answer
  Answer :-  (B) दाएं से तीसरा


23. दी गयी जोड़ी के समान संबंध दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें—

Audacious : Bold

(A) Strict: Austere
(B) Severe: Gentle
(C) Benign: Malign
(D) Sad: Blithe

Show Answer
  Answer :-  (A) Strict: Austere


निर्देश पाँच छात्र-सुमित, शिवा, प्रकाश, दिवाकर और क्रिकेट, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और फुटबॉल जैसे पाँच खेलों में उनके स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हैं। • सुमित फुटबॉल खेलता है। शिवा और प्रकाश क्रिकेट नहीं है। दिवाकर कबड्डी और बैडमिंटन नहीं खेलता है। मयूरेश बास्केटबॉल खेलता है।

24. कौन क्रिकेट खेलता है ?

(A) शिवा
(B) प्रकाश
(C) दिवाकर
(D) सुमित

Show Answer
  Answer :-  (C) दिवाकर


25. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिये।

(1) Rhetorical (2) Regretfully (3) Resign (4) Recording (5) Rat

(A) 2, 1, 5,4,3
(B) 5, 4, 2, 3, 1
(C) 5,2,1,4,3
(D) 2, 5, 1, 4, 3

Show Answer
  Answer :-  (B) 5, 4, 2, 3, 1


26. किसी प्रदेश के अक्षांश को कोणीय दूरी के किस संबंध से अभिव्यक्त किया जाता है ?

(A) भूमध्य रेखा
(B) दक्षिण ध्रुव
(C) पृथ्वी की धुरी
(D) उत्तर ध्रुव

Show Answer
  Answer :-  (A) भूमध्य रेखा


27. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) मीथेन
(C) नाइट्स ऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Show Answer
  Answer :-  (D) नाइट्रोजन


28. इन सम्राटों में से कौन अंतिम दिनों में अपने पुत्र का बंदी (Prisoner) था ?

(A) अकबर
(B) बहादुर शाह जफर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Show Answer
  Answer :-  (C) शाहजहाँ


29. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति—

(A) बढ़ती है।
(B) घटती है
(C) वैसी ही रहती है
(D) सहसा गिर जाती है

Show Answer
  Answer :-  (A) बढ़ती है।


30. क्वार्ट्ज किससे बनता है ?

(A) सिलिकन डाई ऑक्साइड से
(B) कैल्सियम सिलिकेट से
(C) सोडियम सल्फेट से
(D) सोडियम सिलिकेट से

Show Answer
  Answer :-  (A) सिलिकन डाई ऑक्साइड से


SSC GD GK Practice Set 2023

31. हैलोजन जो काँच पर प्रहार करती है?

(A) क्लोरीन
(B) फ्लोरीन
(C) आयोडीन
(D) ब्रोमीन

Show Answer
  Answer :-  (B) फ्लोरीन


32. ऋग्वेद में कितने मण्डल हैं ?

(A) 5
(B) 7
(C) 8
(D) 10

Show Answer
  Answer :-  (D) 10


33. वैदिक साहित्य में शिव का कौन-सा रूप सबसे पहले मिलता है ?

(A) शिव
(B) महेश
(C) रुद्र
(D) भैरव

Show Answer
  Answer :-  (C) रुद्र


34. मगध राज्य का उत्कर्ष कब से माना जाता है ?

(A) छठी शताब्दी ई० पू०
(B) 5वीं शताब्दी ई. पू.
(C) 4वीं शताब्दी ई० पू०
(D) तीसरी शताब्दी ई. पू.

Show Answer
  Answer :-  (A) छठी शताब्दी ई० पू०


35. चंद्रा एक्स-रे दूरबीन का नाम किस वैज्ञानिक के सम्मान में रख गया ?

(A) चंद्रशेखर वेंकट रमन
(B) जगदीश चंद्र बोस
(C) प्रफुल्ल चंद्र राय
(D) सुब्रमण्यन चंद्रशेखर

Show Answer
  Answer :-  (C) कोहिमा


36. अवमूल्यन का प्रमुख लक्ष्य होता है?

(A) मुद्रास्फीति का नियंत्रण
(B) निर्यात को बढ़ावा देना
(C) आयात को नियंत्रित करना
(D) आर्थिक सक्रियता को बढ़

Show Answer
  Answer :-  (B) निर्यात को बढ़ावा देना


37. प्रसिद्ध उपन्यास लव स्टोरी किसकी कृति है ?

(A) एरिक संगल
(B) फरीद जकारिया
(C) लीला सैम्सन
(D) टिम विभर

Show Answer
  Answer :-  (A) एरिक संगल


38. इण्टर सर्विसेज इण्टेलीजेन्स (I.S.1.) कहाँ की गुप्तचर संस्था है ?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) कनाडा
(D) चीन

Show Answer
  Answer :-  (B) पाकिस्तान


39. तास (TAS) कहाँ की न्यूज एजेन्सी है ?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) चीन
(D) रूस

Show Answer
  Answer :-  (D) रूस


40. मानचित्र बनाने की कला और विज्ञान को क्या कहा जाता है ?

(A) सूदूर सुग्राही
(B) मानचित्र कला
(C) फोटोग्राममिति
(D) मान-चित्रण

Show Answer
  Answer :-  (B) मानचित्र कला


ssc gd mock test online 2023

41. निम्नलिखित में से किस देश ने इस साल नवंबर तक दुनिया का पहला खनन रोबोट अंतरिक्ष में भेजने की घोषणा की है ?

(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) फ्रांस
(D) चीन

Show Answer
  Answer :-  (D) चीन


42. परमाणु हथियारों के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 22 सितंबर
(B) 23 सितंबर
(C) 24 सितंबर
(D) 26 सितंबर

Show Answer
  Answer :-  (D) 26 सितंबर


43. ‘काकीनाडा काजा’ हेतु भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री टैग के लिए निम्न में से किस परिवार ने आवेदन किया है?

(A) मेठिया
(B) कोटिया (Kotaiah)
(C) हल्दीराम
(D) रेड्डी

Show Answer
  Answer :-  (B) कोटिया (Kotaiah)


44. किसे भारतीय साफ्टबॉल महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया है ?

(A) सस्मिता मलिक
(B) अदिती चौहान
(C) नीतल नारंग
(D) मनीषा कल्याण

Show Answer
  Answer :-  (C) नीतल नारंग


45. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फिल्म संबंधी 4 मीडिया इकाइयों को राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम में विलय को मंजूरी दी। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है ?

(A) भारतीय राष्ट्रीय फिल्म अभिलेखागार
(B) भारतीय बाल फिल्म सोसाइटी
(C) फिल्म समारोह निदेशालय
(D) भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान ९

Show Answer
  Answer :-  (D) भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान ९


46. लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी निम्नलिखित स्थान पर स्थित है

(A) देहरादून
(B) मंसूरी
(C) नागपुर
(D) हैदराबाद

Show Answer
  Answer :-  (B) मंसूरी


47. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी है।

(A) टीबीएस
(C) इन्फोसिस
(C) विप्रो
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) टीबीएस


48. डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने किसे संविधान की आत्मा कहा ?

(A) संविधान संशोधन
(B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(C) मूल कर्त्तव्य
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार


49. सम्पूर्ण भारत को प्रशासन की दृष्टि से 5 भागों में विभाजित किया गया, इसकी बैठक की अध्यक्षता की

(A) प्रधानमंत्री
(B) गृहमंत्री
(C) भारत के गृहसचिव
(D) रक्षामंत्री

Show Answer
  Answer :-  (B) गृहमंत्री


50, टोक्यो (140-E) से शाम 5 बजे एक रेडियो समाचार प्रसारण शुक्रवार को किया गया और उसे एक पोत द्वारा उसी दिन शाम 7 बजे ग्रहण किया गया पोत का देशांतर (लांगीट्यूड) क्या था ?

(A) 160’E
(B) 190’E
(C) 180’E
(D) 170’E

Show Answer
  Answer :-  (D) 170’E


SSC GD Exam Online Hindi Mock Test

51. 270 तथा 405 का ल.स. तथा म.स. का अनुपात ज्ञात कीजिए।

(A) 6:1
(B) 2:3
(C) 3:2
(D) 1:6

Show Answer
  Answer :-  (A) 6:1


52. किसी वृत्त का क्षेत्रफल 1386 वर्ग मी. है इसकी परिधि होगी।

(A) 444 मी.
(B) 70 मी.
(C) 132 मी.
(D) 19 मी.

Show Answer
  Answer :-  (C) 132 मी.


53. एक 24 सेमी. लम्बे, 14 सेमी. चौड़े तथा 7.5 सेमी. ऊँचे घनाभ के सम्पूर्ण पृष्ठ का क्षेत्रफल क्या होगा ?

(A) 2520 वर्ग सेमी.
(B) 1260 वर्ग सेमी.
(C) 1242 वर्ग सेमी.
(D) 621 वर्ग सेमी.

Show Answer
  Answer :-  (C) 1242 वर्ग सेमी.


54. आनन्द अपनी आय का 75% खर्च करता है और शेष बचत करता है। यदि उसकी आय तथा खर्च दोनों में 20% की वृद्धि हो जाती है, तो बचत राशि में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?

(A) 15%
(B) 20%
(C) 25%
(D) 30 %

Show Answer
  Answer :-  (B) 20%


55. वृत्त की परिधि 4p है। यदि इसकी परिधि 8p कर दी जाए, तो इसका क्षेत्रफल पहले का होगा

(A) दो गुना
(B) तिगुना
(C) चार गुना
(D) आधा गुना

Show Answer
  Answer :-  (C) चार गुना


56. कोई धनराशि साधारण ब्याज से 8 वर्षों में दो गुनी हो जाती है। वही धनराशि कितने वर्षों में तिगुनी हो जाएगी ?

(A) 16
(B) 15
(C) 24
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) 16


57. रमेश अपने घर से 12 किमी/घण्टा की गति से विद्यालय जाता है, तो वह 20 मिनट में विद्यालय पहुँच जाता है, वह अपनी गति को कितने किमी./ घण्टा कर दे कि वह विद्यालय 15 मिनट में ही पहुँच जाए ?

(A) 16
(B) 17
(C) 19
(D) 18

Show Answer
  Answer :-  (A) 16


58. एक बैंक कर्मचारी अपने कुल धन का 2/9 भाग बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करता है तथा शेष धन का 3/7 अपने गृह खर्च में लगाता है। यदि अब उसके पास 700 रु० शेष बचते हैं, तो उसने गृह खर्च में कितना धन लगाया ?

(A) 725 रु.
(B) 350 रु
(C) 700रु
(D) 525 रु०

Show Answer
  Answer :-  (D) 525 रु०


59. एक आयताकार तालाब की लम्बाई, उसकी चौड़ाई की 3/2 गुनी हैं। यदि तालाब का तल क्षेत्रफल 2400 वर्ग मीटर है, तो तालाब के चारों तरफ लोहे की रैलिंग लगाने का खर्चा क्या होगा, यदि रैलिंग की दर 250 रुपए प्रति 10 मी० के लिए खर्च होते हैं ?

(A) 5000 रु०
(B) 500 रु०
(C) 50000 रु०
(D) 25000 रु०

Show Answer
  Answer :-  (A) 5000 रु०


60. एक व्यक्ति एक फ्रिज 7400 रु० में खरीदता है, लेकिन 5000 रु नकद देकर शेष रुपयों पर 12% वार्षिक ब्याज की दर से कुछ समय बाद 3840 रुपए देकर ऋण चुकता करता है, उसने कितने समय बाद ऋण चुकता किया ?

(A) 1 वर्ष
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (D) 5 वर्ष


ssc gd constable practice set exam 2023

61. एक हॉल की लम्बाई, चौड़ाई में क्रमश: 9: 7 का अनुपात है। यदि चौड़ाई 49 मीटर हों, तो हॉल में अधिक-से-अधिक कितने परीक्षार्थी बैठ सकते हैं, यदि प्रत्येक परीक्षार्थी 0.75 वर्ग मीटर जगह घेरता है ?

(A) 4161
(B) 4216
(C) 4116
(D) 3062

Show Answer
  Answer :-  (C) 4116


62. यदि x y = 8:9 है, तो 5x – 4y: 3x + 2y बराबर है?

(A) 3:2
(B) 2:3
(C) 3:4
(D) 2:21

Show Answer
  Answer :-  (D) 2:21


63. एक बॉक्स में 109 नोटबुक का औसत वजन 10.9 किलोग्राम है। जब एक नया नोटबुक बॉक्स में जोड़ा जाता है तो औसत 11 किलोग्राम हो जाता है। नए नोटबुक का वजन ज्ञात करें।

(A) 22.3 किग्राo
(B) 22.7 किग्रा०
(C) 21.9 किग्रा०
(D) 22.5 किग्रा०

Show Answer
  Answer :-  (C) 21.9 किग्रा०


निर्देश (64-66) नीचे दिए गए वृत्तारेख में विभिन्न खाद्य फसलों के अंतर्गत (एक गाँव में) भूमि का वितरण दिखाया गया है । वृत्तारेख का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

SSC GD Exam Question Set | SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023

64. यदि बाजरा के अंतर्गत कुल क्षेत्र 300 एकड़ था, तो चावल तथा जी के अंतर्गत मिला कर कुल क्षेत्र (सौ एकड़ों में) है?

(A) 18
(B) 12
(C) 15
(D) 20

Show Answer
  Answer :-  (A) 18


65. किन तीन फसलों का समूह खाद्य फसलों के अंतर्गत कुल क्षेत्र के 50% से अधिक का योगदान करता है ?

(A) गेहूँ, चावल और मक्का
(B) गेहूँ, चावल और ज्वार
(C) गेहूँ, चावल और बाजरा
(D) चावल, जौ और मक्का

Show Answer
  Answer :-  (A) गेहूँ, चावल और मक्का


66. चावल और जौ के लिए प्रयुक्त भूमि का अनुपात है?

(A) 3:1
(B) 1:2
(C) 2:1
(D) 3:2

Show Answer
  Answer :-  (C) 2:1


67. 40 आदमी किसी कार्य को 6 दिन में पूरा कर सकते हैं। उसी काम को 36 आदमी कितने दिनों में पूरा कर पाएंगे?

(A) 35/4
(B) 26/3
(C) 20/3
(D) 23/3

Show Answer
  Answer :-  (C) 20/3


68. 6% साधारण ब्याज प्रति वर्ष पर 15/4 वर्षों के अंत पर एक राशि से कुल राशि ₹2,940 प्राप्त होती है। निवेश की गई राशि कितनी थी?

(A) ₹2,400
(B) ₹2,600
(C) ₹2,550
(D) ₹2,350

Show Answer
  Answer :-  (A) ₹2,400


69. 161 ÷ [27-(88÷(25-135÷15×3‾)] = ?

(A) 4
(B) 3
(C) 7
(D) 23

Show Answer
  Answer :-  (C) 7


70. 6 विषयों में विमल का औसत अंक 56 है। औसत 60 बनाने के लिए उसे 7 वें विषय में कितना अंक प्राप्त करना चाहिए ?

(A) 84
(B) 92
(C) 88
(D) 78

Show Answer
  Answer :-  (A) 84


SSC GD Practice Set in Hindi

71. 3 वर्षों के बाद ₹2500 की राशि कितनी होगी। यदि ब्याज को 20% प्रति वर्ष पर चक्रवृद्धि किया जाता है ?

(A) ₹4310
(B) ₹4230
(C) ₹4320
(D) ₹4200

Show Answer
  Answer :-  (C) ₹4320


72. 21 प्रेक्षणों (सभी भिन्न) का माध्य 40 है। यदि 10 प्रक्षण में (D) 50 प्रत्येक का मान 21 बढ़ा दिया जाए तो प्रेक्षणों का नया माय्य होगा?

(A) 30
(B) 45
(C) 50.5
(D) 50

Show Answer
  Answer :-  (D) 50


73. नल A एक टैंक को 10 घंटे में और नल B, 5 घंटे में भर सकता है। नल C भरे हुए टैंक को 20 घंटे में भरे खाली कर सकता है। यदि नल एक साथ खोल दिए जाएँ, तो टैंक को भरने में कितना समय लगेगा?

(A) घंटे
(B) 4 घंटे
(C) 2 घंटे
(D) 3 घंटे

Show Answer
  Answer :-  (B) 4 घंटे


74. यदि में एक वस्तु को Rs. 595 में बेचता हूँ, तो मुझे 19% लाभ प्राप्त होता है। यदि मैं इसे Rs. 475 में बेचता हूँ, तो मुझे होने वाले लाभ या हानि का प्रतिशत क्या है ?

(A) 10% लाभ
(B) 5% हानि
(C) 10% हानि
(D) 5% लाभ

Show Answer
  Answer :-  (B) 5% हानि


75. यदि एक ट्रेन 8/9 घंटे में 152 km की दूरी तय करती है, तो ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए ?

(A) 170km/h
(B) 171 m/s
(C) 171 km/h
(D) 170m/s

Show Answer
  Answer :-  (C) 171 km/h


निर्देश: (प्रश्न 76 से 78 तक) नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर चुनें।

76. निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द पुरुषवाचक सर्वनाम के अन्तर्गत रखा जा सकता है ?

(A) राम
(B) यह
(C) हम
(D) कोई

Show Answer
  Answer :-  (C) हम


77. बुढ़ापा भी एक प्रकार का अभिशाप है-शब्द में ‘बुद्धाया’ कौन-सी संज्ञा है ?

(A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) जातिवाचक संज्ञा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) भाववाचक संज्ञा


78. पत्र में अपने से बड़े के लिए सम्बोधन शब्द है ?

(A) पूज्य
(B) श्रद्धेय
(C) चिरंजीवी
(D) आयुष्मान्

Show Answer
  Answer :-  (B) श्रद्धेय


निर्देश (प्रश्न 79 से 80 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में प्रयुक्त अलंकार के भेद का चयन उसके नीचे दिए विकल्पों में से कीजिए-

79. ध्वनि-मयी कर के गिरि-कंदरा ।
कलित-कानन केलि निकुंज को ।

(A) छेकानुप्रास
(B) वृत्त्यानुप्रास
(C) लाटानुप्रास
(D) यमक

Show Answer
  Answer :- (A) छेकानुप्रास


80. माला फेरत युग गया, फिरा न मन का फेर।
कर का मनका डारि दे, मन का मनका फेर ।

(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक

Show Answer
  Answer :-  (C) कोहिमा


ssc gd hindi mock test online 2023

निर्देश : (प्रश्न 81 से 82 तक) प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द छोटिए

81. तोय—

(A) वाणी
(B) वायु
(C) विहंग
(D) अनुचर

Show Answer
  Answer :-  (D) अनुचर


82. खग—

(A) मन
(B) मयूर
(C) अग्नि
(D) जल

Show Answer
  Answer :-  (C) अग्नि


निर्देश प्रश्न 83 से 84 तक) दिए गए प्रत्येक वाक्यों में काले  मोटे छपे शब्दों की वर्तनी के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक विकल्प में शब्द की वर्तनी शुद्ध है, उसे चुनिए ।

83. आजकल आर्युवैदिक औषधियों को विश्वसनीयता बढ़ रही है।

(A) आयुर्वेदिक
(B) आयुर्वेदिक
(C) आयुर्वेदिक
(D) आयुर्वेदीक

Show Answer
  Answer :-  (B) आयुर्वेदिक


84. चन्द्रज्योतमना सरिता के प्रभाव को मोहक बना रही थीं ।

(A) ज्योतिसना
(B) ज्योतसना
(C) ज्योत्सना
(D) ज्योत्स्ना

Show Answer
  Answer :-  (C) ज्योत्सना


निर्देश (प्रश्न 85 से 87 तक) रिक्त स्थानों की पूर्ति करने वाले शब्द छोटिए

85. “सब अपने का विशेष ध्यान रखें”—

(A) धर्म
(B) कर्म
(C) मर्म
(D) वर्म

Show Answer
  Answer :- (B) कर्म  


86. “शिक्षक को सदैव शिष्यों के प्रति प्रदर्शित करना चाहिए” ।

(A) सौजन्य
(B) सौमनस्य
(C) सौहार्द
(D) सामरम्य

Show Answer
  Answer :-  (C) सौहार्द


87. सत्य और निष्ठा का मार्ग कोई भी नहीं कर पाया—

(A) निरुद्वेग
(B) निरुद्ध
(C) निर्विघ्न
(D) निरुद्यम

Show Answer
  Answer :-  (B) निरुद्ध


निर्देश (प्रश्न 88 से 89 तक) नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए ।

88. डंके की चोट पर कहना—

(A) शेर-शराबा करना
(B) अस्वाभाविक बातें करना
(C) सबके सामने घोषित करना
(D) ऊँचे स्वर में चिल्लाना

Show Answer
  Answer :-  (C) सबके सामने घोषित करना


89. तीन तेरह होना—

(A) उन्नति करना
(B) वैमनस्य रखना
(C) भाग जाना
(D) गिनती करना

Show Answer
  Answer :-  (B) वैमनस्य रखना


निर्देश: (प्रश्न 90 से 92 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं, त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B), (C) में से उत्तर चुनिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए ।

90.

(A) शिशुपाल गालियाँ देता रहा
(B) और श्रीकृष्ण उन्हें सुनते रहे
(C) परन्तु लगभग चुप रहे I
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :-  (B) और श्रीकृष्ण उन्हें सुनते रहे


ssc gd hindi free mock test

91.

(A) भारत में शिक्षा के पर्याप्त प्रचार-प्रसार के बावजूद
(B) स्त्रियों के प्रति लोगों का दृष्टिकोण
(C) पूर्ववत् सा संकुचित एवं अनुदार है
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :-  (C) पूर्ववत् सा संकुचित एवं अनुदार है


92.

(A) इस पुस्तक के विकास में
(B) अनेक अध्यापकों, शिक्षाविदों तथा भाषा शास्त्रियों
(C) का सहयोग मिला है
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) इस पुस्तक के विकास में


निर्देश: (प्रश्न 93 से 94 तक) निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द छाँटिए:

93. आकाश—

(A) अंतरिक्ष
(B) सागर
(C) पृथ्वी
(D) पाताल

Show Answer
  Answer :-  (D) पाताल


94. साहचर्य—

(A) वैमनस्य
(B) असहयोग
(C) विनयोग
(D) अलगाव

Show Answer
  Answer :-  (A) वैमनस्य


निर्देश: निम्नलिखित वाक्यों में मुद्रित शब्द के सामानार्थी शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से कीजिए:

95. प्राचार्य महोदय ने उसे घर जाने की अनुमति प्रदान कर दी।

(A) अज्ञा
(B) प्रज्ञा
(C) अवज्ञा
(D) अनुज्ञा

Show Answer
  Answer :-  (D) अनुज्ञा


निर्देश (96 से 100 तक) नीचे दिए गए प्रत्येक अवतरण को 3 ध्यानपूर्वक पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित उत्तरों में से उपयुक्त उत्तर को चिह्नांकित कीजिए।

वैज्ञानिक प्रयोग की सफलता ने मनुष्य की बुद्धि का अपूर्व विकास कर दिया है। द्वितीय महायुद्ध में एटम बम की शक्ति ने कुछ क्षणों में ही जापान को अजेय शक्ति को पराजित कर दिया। इस शक्ति की युद्धकालीन सफलता ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रान्स आदि सभी देशों को ऐसे शस्त्रास्त्रों के निर्माण की प्रेरणा दी की सभी भयंकर और सर्वविनाशकारी शस्त्र बनाने लगे। अब सेना को पराजित करने तथा शत्रु-देश पर पैदल सेना द्वारा आक्रमण करने के लिए शस्त्र-निर्माण के स्थान पर देश के विनाश करने की दिशा में शस्त्रास्त्र बनने लगे हैं। इन हथियारों का प्रयोग होने पर शत्रु-देशों की अधिकांश जनता और संपत्ति थोड़े समय में ही नष्ट की जा सकेगी। चूँकी ऐसे शस्त्रास्त्र प्रायः सभी स्वतन्त्र देशों के संग्रहालयों में कुछ न कुछ आ गये हैं, अतः युद्ध की स्थिति में उनका प्रयोग भी अनिवार्य हो जायेगा। अतः दुनिया का सर्वनाश या अधि कांश नाश तो अवश्य हो ही जायेगा। इसीलिए निःशस्त्रीकरण की योजनाएँ बन रही हैं। शस्त्रास्त्रों के निर्माण में जो दिशा अपनाई गई, उसी के अनुसार आज इतने उन्नत शस्त्रास्त्र बन गये हैं, जिनके प्रयोग से व्यापक विनाश आसन्न दिखाई पड़ता है। अब भी परीक्षणों की रोकथाम तथा बने शस्त्रों के प्रयोग के पड़ता रोकने के मार्ग खोजे जा रहे हैं। इन प्रयासों के मूल में एक भयंकर आतंक और विश्व – विनाश का भय कार्य कर रहा है।


96. इस गद्यांश का मूल भाव क्या है?

(A) आतंक और सर्वनाश का भय
(B) विश्व में शस्त्रास्त्रों की होड़
(C) द्वितीय विश्वयुद्ध की विभीषिका
(D) नि:शस्त्रीकरण और विश्व शान्ति

Show Answer
  Answer :-  (D) नि:शस्त्रीकरण और विश्व शान्ति


97. भयंकर विनाशकारी आधुनिक शस्त्रास्त्रों के बनाने की प्रेरणा किसने दी ?

(A) अमेरिका ने
(B) अमेरिका की विजय ने
(C) जापान के विनाश ने
(D) बड़े देशों की पारस्परिक प्रतिस्पर्धा ने

Show Answer
  Answer :-  (C) जापान के विनाश ने


98. एटम बम की अपार शक्ति का प्रथम अनुभव कैसे हुआ ?

(A) जापान में हुई भयंकर विनाशलीला से
(B) जापान की अजेय शक्ति की पराजय से
(C) अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस की प्रतिस्पर्धा से
(D) अमेरिका की विजय से

Show Answer
  Answer :-  (B) जापान की अजेय शक्ति की पराजय से


99. बड़े-बड़े देश आधुनिक विनाशकारी शस्त्रास्त्र क्यों बना रहे हैं?

(A) अपनी-अपनी सेनाओं में कमी करने के उद्देश्य से
(B) संसाधनों का प्रयोग करने के उद्देश्य से
(C) अपना-अपना सामरिक व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से
(D) पारस्परिक भय के कारण

Show Answer
  Answer :-  (C) अपना-अपना सामरिक व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से


100.आधुनिक युद्ध भयंकर व विनाशकारी होते हैं क्योंकि

(A) दोनों देशों के शस्त्रास्त्र इन युद्धों में समाप्त हो जाते हैं।
(B) अधिकांश जनता और उसकी सम्पत्ति नष्ट हो जाती है।
(C) दोनों देशों में महामारी और भुखमरी फैल जाती है।
(D) दोनों देशों की सेनाएँ इन युद्धों में मारी जाती हैं।

Show Answer
  Answer :-  (B) अधिकांश जनता और उसकी सम्पत्ति नष्ट हो जाती है।


SSC GD Exam Question Set 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Exam Question Set Pdf Download को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD practice set online test को जरुर पढ़िए। SSC GD Exam Online Hindi Mock Test

SSC GD Exam Question Set 2023

SN.  SSC GD Model Practice set
1. SSC GD Model Practice set —1
2. SSC GD Model Practice set —2
3. SSC GD Model Practice set —3
4. SSC GD Model Practice set —4
5. SSC GD Model Practice set —5
6. SSC GD Model Practice set —6

7. SSC GD Model Practice set —7
8. SSC GD Model Practice set —8
9. SSC GD Model Practice set —9
10. SSC GD Model Practice set —10

SSC GD Exam Question Set | SSC GD Hindi Question Paper | SSC GD Hindi Practice Set 2023 | SSC GD GK Practice Set 2023 | SSC GD प्रैक्टिस सेट परीक्षा 2023 |  gd exam practice set pdf download 2023 |  ssc gd important practice set 2023 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *