Bihar Polytecnic Physics Objective Question :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka Objective Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए Bihar Polytecnic ka Physics Question का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Bihar Polytecnic Physics Question Answer
Bihar Polytecnic Physics Objective Question
1. एक प्रकाश वर्ष का मान होता है?
(A) 10¹⁵
(B) 10¹²
(C) 10¹⁶
(D) 10¹⁰
2. निम्नलिखित में से ताप का मात्रक कौन है ?
(A) जूल
(B) केल्विन
(C) ऐम्पियर
(D) कैन्डेला
3. माइक्रो सेकेण्ड में कितने सेकेण्ड होता है—
(A) 10⁻³ sec
(B) 10⁻⁵ sec
(C) 10⁻⁶ sec
(D) 10⁻⁹ sec
4. निम्नलिखित में कौन-सा सदिश राशि नहीं है—
(A) विस्थापन
(B) त्वरण
(C) दूरी
(D) वेग
5. समय-चाल ग्राफ में कुल क्षेत्रफल क्या ज्ञात करता है ?
(A) दूरी
(B) त्वरण
(C) चाल
(D) कार्य
6. इनमें से किसका घनत्व सबसे ज्यादा है?
(A) जल
(B) बर्फ
(C) वाष्प
(D) तीनों बराबर है
7. एक विद्युत हीटर पर 550 वाट ऑकित है। इससे 8 घण्टे काम लेने पर 0.20 रु० प्रति यूनिट की दर से कितना खर्च आएगा ?
(A) 0.58 रु०
(B) 0.88 रु०
(C) 8.80 रु०
(D) 88.0रु०
8. m द्रव्यमान के पिण्ड की गतिज ऊर्जा E है, तो उसका संवेग होगा—
(A) 2 mE
(B) E/2m
(C) √2mE
(D) 2m/E
9. एक तार का प्रतिरोध 12Ω है। उसे एक वृत्त के रूप में मोड़ा गया है, वृत्त के किसी व्यास पर स्थित दो बिन्दुओं के बीच प्रतिरोध कितना होगा ?
(A) 3Ω
(B) 6Ω
(C) 12Ω
(D) 24Ω
Bihar Polytecnic physics Objective Question Paper
10. किसी पिण्ड पर, जिसका द्रव्यमान 5 kg है, 40N का बल लगाने उसमें त्वरण उत्पन्न होगा—
(A) 8m/s²
(B) 50m/s²
(C) 80m/s²
(D) 100m/s²
11. यदि दो लेंस, जिनकी क्षमता +12 डायोप्टर और -2 डायोप्टर है। एक-दूसरे के सम्पर्क में रखे जाते हैं तो उसकी फोकस दूरी क्या होगा ?
(A) +8.33 cm
(B) +10cm
(C) + 12.5cm
(D) + 16.6cm
12. वायु के सापेक्ष किसी द्रव का क्रांतिक कोण 45° है तो उसका अपवर्तनांक होगा
(A) √2
(B) 1/√2
(C) 2
(D) 1/2
13. सामान्य ताप व दाब पर दो गैसों के समान आयतन के लिए नियत राशि होगी—
(A) अणुओं की कुल संख्या
(B) औसत गतिज ऊर्जा
(C) वर्ग मध्यम मूल वेग
(D) माध्य मुक्त पथ
14. जड़त्व आपूर्ण एवं कोणीय वेग के गुणनफल को क्या कहते हैं ?
(A) बलयुग्म
(B) बल
(C) कोणीय संवेग
(D) कार्य
15. नियत त्वरण g से नीचे उतरती लिफ्ट से सरल लोलक का आवर्तकाल होगा—
(A) T = 2x
(B) T
(C) शून्य
(D) अनन्त
16. सौर मंडल में ग्रहों की संख्या है—
(A) 5
(B) 4
(C) 8
(D) 9
17. उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिम्ब होता है?
(A) हमेशा सीधा
(B) हमेशा उलटा
(C) उलटा भी और सीधा भी
(D) इनमें से कोई नहीं
18. हवा के दबाव मापने का यंत्र है—
(A) थर्मामीटर
(B) लेक्टोमीटर
(C) बैरोमीटर
(D) हाइड्रो-मीटर
19. ऊर्जा का स्रोत है सूर्य के अन्दर—
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकोष विखंडन
(C) नाभिकीय संलयन और विखंडन दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Polytecnic VVI Physics Question
20. निम्नलिखित में कौन अर्द्धचालक है?
(A) जरमेनियम
(B) पारा
(C) लोहा
(D) निकेल
21. विद्युत बल्ब के भीतर रहता है—
(A) हाइड्रोजन
(B) वायु
(C) निर्वात
(D) निष्क्रीय गैस
22. श्वेत प्रकाश में कितने रंग मिले रहते हैं—
(A) 1
(B) 3
(C) 7
(D) 5
23. 20 मीटर ऊंचाई से दो गेंदो 1 sec के अन्तराल पर छोडी जाती है। दोनों के छोड़े जाने के 2 sec बाद उनके बीच दूरी होगी—
(A) 24.5 मी०
(B) 4.9 मी०
(C) 9.8 मी०
(D) 19.6 मी०
24. एक वस्तु का संवेग 10kg m/sec है। उसे 2 सेकेण्ड में रोकने के लिए बल की आवश्यकता होगी—
(A) 10 N
(B) 5N
(C) 2.5N
(D) 25 N
25. स्प्रिंग A तथा B का बल नियतांक बराबर है, स्प्रिंग A में तथा स्प्रिंग B में 2x का लम्बाई परिवर्तन होता है, तो स्थितिज ऊर्जा A तथा B का अनुपात होगा—
(A) 1/2
(B) 2
(C) 1
(D) 1/4
26. सरल लोलक का लम्बाई बढ़ा दी जाए तो आवर्त काल—
(A) घटेगा
(B) बढ़ेगा
(C) नहीं बदलेगा
(D) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा
27. सरल आवर्त्त गति के समीकरण y = asin wt में कम्पन का आयाम है—
(A) wt
(B) a
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
28. एक पत्थर 80m गहरे कुएँ में गिराया जाता है। पानी से टकराने पर उत्पन्न ध्वनि 4.25 sec बाद सुनी जाती है। ध्वनि का वेग है—
(A) 160m/s
(B) 340m/s
(C) 320m/s
(D) 170m/s
29. पानी का घनत्व अधिक होगा यदि उसका ताप है?
(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 32°C
(D) 140°C
bihar polytecnic vvi physics question in hindi 2022
30. 100°C ताप बढ़ाने पर छड़ की लम्बाई 0.2% बढ़ जाती है। छड़ के पदार्थ का रेखीय प्रसार गुणांक होगा—
(A) 2 × 10⁻⁵ प्रति °C
(B) 2 x 10⁻⁴ प्रति °C
(C) 3 x 10⁻⁵ प्रति °C
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Polytecnic Physics Question Answer :- दोस्तों यहां पर इस प्रैक्टिस सेट में Bihar Polytecnic ka vvi Question दिया गया है। तो अगर आप भी इस बार Bihar Polytecnic का Exam देना चाहते है तो यहां दिए गए बिहार पॉलिटेक्निक का प्रैक्टिस सेट अवश्य पढ़े। यह Bihar Polytecnic Entrance Exam परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस वेबसाइट पे आप सभी को प्रीवियस प्रशन का भी प्रैक्टिस सेट मिल जायेगा।
Polytecnic Chemistry model paper pdf
Bihar Polytecnic Physics Objective Question | Bihar Polytecnic physics Objective Question Paper | Bihar Polytecnic VVI Physics Question | bihar polytechnic physics question | bihar polytechnic previous question | Bihar polytechnic important question | Bihar polytechnic question paper in pdf | bihar polytechnic ka objective question | bihar polytechnic ka vvi question | bihar polytechnic old question paper | bihar