Bihar SSC Question Answer in Hindi : बिहार कर्मचारी चयन आयोग तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए दोस्तों इस पोस्ट में 50 GK | GS का Practice Set दिया हुआ है जो Bihar SSC 3rd CGL Prelims Exam 2022, के लिए काफी महत्वपूर्ण है। Bihar SSC 3rd CGL GK GS Practice Set, बिहार सचिवालय सहायक परीक्षा 2022 के ( BSSC 3rd CGL Prelims Exam 2022 ) में GK GS ( general Knowledge एवं general Science) से 75 प्रश्न पूछे जायेगे। Bihar ssc 3rd cgl gk questions in hindi को परीक्षा से पहले एक बार जरूर पढ़े। Bihar SSC Question Answer, CGL practice set in hindi pdf, bihar ssc cgl question paper
BPSC बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा |
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
Bihar SSC Question Answer GK/ GS
1. ओजोन परत (layer) अवस्थित है—
(A) मण्डल (Troposphere) में
(B) समताप मण्डल (Stratosphere) में
(C) मध्य मण्डल (Mesosphere) में
(D) हिमंण्डल (Exosphere) में
2. निम्नलिखित भारतीय द्वीपों में से कौन-सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है ?
(A) एलीफण्ट
(B) निकोबार
(C) रामेश्वरम्
(D) सलसत
3. पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लम्बाई है लगभग—
(A) 6,400 किमी
(B) 12,800 किमी
(C) 40,000 किमी
(D) 5,000 fait
4. भारत के संविधान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों का गठन—
(A) एक मूलभूत अधिकार ( Fundamental Right) है
(B) एक मूल कर्त्तव्य (Fundamental Duty) है
(C) नीतिनिदेशक सिद्धान्त (Directive Principle) है.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. भारत के कन्ट्रोलर और ऑडिटर जनरल (सीएजी) की रिपोर्ट का परीक्षण निम्नलिखित में से कौन-सी संसदीय समिति के द्वारा किया जाता है ?
(A) एस्टीमेंट कमेटी
(B) एश्योरेन्स कमेटी
(C) पब्लिक एकाउन्टस कमेटी
(D) स्टैन्डिंग कमेटी
6. भारत में निम्नलिखित में से प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) कौन-सा नहीं है ?
(A) आयकर (Income Tax)
(B) सम्पत्ति कर (Wealth Tax)
(C) सम्पदा शुल्क (Estate Duty)
(D) बिक्री कर (Sales Tax)
7. किस राज्य में बौद्ध स्थल ‘ताबो मठ’ (Tabo Monastery) अवस्थित है ?
(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) उत्तराखण्ड
8. आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली ‘इनपुट डिवाइस’ कौन सी है ?
(A) मदरबोर्ड
(B) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(C) की-बोर्ड
(D) सेमीकण्डक्टर
9. कार में लगा हुआ गति मापक यंत्र निरूपित करता है?
(A) एनालॉग कम्प्यूटर-
(B) डिजीटल कम्प्यूटर
(C) हाइब्रीड कम्प्यूटर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. कुल राष्ट्रीय उत्पाद (NNP) एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद (GNP) हैं?
(A) राष्ट्रीय उत्पाद का मूल्य मापन
(B) खण्ड लागत पर राष्ट्रीय उपज के मूल्य का मूल्यांकन
(C) निर्यात का मूल्य मापन
(D) भिन्न-भिन्न है
bssc graduate level 3rd Exam question paper 2022
11. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की सेवा के उद्देश्य से कौन-सा समाचार पत्र प्रारम्भ किया था ?
(A) गदर
(B) केसरी
(C) फ्री हिन्दुस्तान
(D) स्वदेश मित्र
12. असम में मानस अभयारण्य (Sanctuary) जाना जाता है?
(A) भालुओं के लिए
(B) बाघों के लिए
(C) हाथियों के लिए
(D) चिड़ियों के लिए
13. भारत में अधिकांशतः बेरोजगारी है—
(A) प्रौद्योगिकीय (Technological)
(B) चक्रीय (Cyclical)
(C) संघर्ष सम्बन्धी (Frictional)
(D) संरचनात्मक (Structural)
14. यदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठ हैं?
(A) जोशीमठ, द्वारका, पुरी, श्रृंगेरी
(B) शृंगेरी, द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग
(C) द्वारका, जोशीमठ, प्रयाग, कांची
(D) पुरी, श्रृंगेरी, द्वारका, वाराणसी
15. अंग्रेजों के विरुद्ध भारत छोड़ो आन्दोलन’ की घोषणा किस वर्ष की गई ?
(A) 1940 में
(B) 1942 में
(C) 1946 में
(D) 1936 में
16. किस राजवंश ने उत्तर भारत पर शासन नहीं किया है ?
(A) चालुक्य
(B) राजपूत
(C) गुप्त
(D) मौर्य
17. महात्मा गांधी ने पहला आमरण अनशन (Fast Unto Death) कब प्रारम्भ किया था ?
(A) कम्युनल अवार्ड के समय
(B) कलकचा के दंगों के समय
(C) जलियाँवाला बाग दुर्घटना के समय
(D) दिल्ली के दंगों के समय
18. बाकू की प्रसिद्धि क्यों है ?
(A) लोहा उद्योग
(B) हवाई जहाज उद्योग
(C) समुद्री जहाज उद्योग
(D) पेट्रोलियम
19. भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु को किस ‘वाद’ (केस) में फाँसी की सजा सुनाई गई थी ?
(A) अलीपुर षड्यंत्र केस
(B) लाहौर षड्यंत्र केस
(C) काकोरी षड्यंत्र केस
(D) कानपुर षड्यंत्र केस
20. प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान अश्वघोष किसके समकालीन (Contemporary) था ?
(A) अशोक
(B) नागार्जुन
(C) कनिष्क
(D) हर्ष
बिहार सचिवलय सहायक प्रैक्टिस सेट
21. वन अनुसंधान शोध संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) नागपुर
(B) मैसूर
(C) देहरादून
(D) अर्नाकुलम
22. कौलेस्ट्रोल का असामान्य स्तर सम्बन्धित होता है?
(A) धमनियों का कठोर हो जाना
(B) शिराओं का कठोर हो जाना
(C) वृक्क पत्थर निर्माण
(D) यकृत सिरोसिस
23. संसद की सम्मिलित बैठक की अध्यक्षता की जाती है?
(A) राज्य सभा के अध्यक्ष द्वारा
(B) प्रधानमंत्री द्वारा
(C) लोक सभा के स्पीकर द्वारा
(D) राज्य सभा के विपक्ष के नेता द्वारा
24. महात्मा गांधी ने अपनी आत्मकथ (Autobiography) मूलरूप में लिखी—
(A) हिन्दी में
(B) मराठी में
(C) गुजराती में
(D) अंग्रेजी में
25. भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का अधिकार है?
(A) मौलिक अधिकार (Fundamental Right)
(B) नीति निर्देशक सिद्धान्त (Directive Principle)
(C) विधिक अधिकार (Legal Right)
(D) सामाजिक अधिकार (Social Right)
26. फसल चक्र आवश्यक है—
(A) पादपों में प्रोटीन वृद्धि हेतु
(B) विभिन्न फसलों की प्राप्ति हेतु
(C) मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हेतु
(D) मृदा की नमी को बनाए रखने हेतु
27. इनफ्लुएन्जा रोग होता है—
(A) विषाणु (Virus) से
(B) कवक (Fungus) से
(C) शैवाल (Algae) से
(D) जीवाणु (Bacterium)
28. चन्द्रमा एक—
(A) तारा (Star) है
(B) ग्रह (Planet) है
(C) उपग्रह (Satellite) है
(D) उल्का (Meteorite) है
29. एन्जाइम एक—
(A) विटामिन है।
(B) बैक्टीरियम है
(C) बायो- उत्प्रेरक है
(D) वायरस है
30. निम्नलिखित में से कौन संक्रामक बीमारी (Infectious Disease) नहीं है ?
(A) एड्स (AIDS)
(B) छोटी माता (Chicken Pox)
(C) मलसुआ (Mumps)
(D) परिसर्प सरल (Herpes simplex)
GK GS Bihar SSC Question Answer in Hindi Exam 2022
31. निम्नलिखित में से कौन आनुवंशिक अवस्था (Genetic Disorder) नहीं है ?
(A) डाउन सिंड्रोम
(B) हीमोफीलिया
(C) इरिटेबल बाउल सिण्ड्रोम
(D) दीत्र- कोशिका अरक्तता (Sickle Cell Anaemia)
32. निम्नलिखित में से कौन-सा जैविक मूल (Organic Origin) का है ?
(A) मूँगा (Coral)
(B) पन्ना (Emerald)
(C) माणिक (Ruby)
(D) पुखराज (Topaz)
33. जल में घुलनशील विटामिन है—
(A) विटामिन A
(B) विटामिन C
(C) विटामिन D
(D) विटामिन E
35. मिश्र धातु में किस पदार्थ का संयोग निष्कलंक इस्पात (स्टेनलेस स्टील) बनाने में नहीं होता है ?
(A) कार्बन
(B) क्रोमियम
(C) मैंगनीज
(D) मोलिब्डिनम
36. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक उर्वरक नहीं है ?
(A) यूरिया
(B) सोडियम सल्फेट
(C) सुपर फॉस्फेट
(D) पोटैशियम नाइट्रेट
37. मॉण्ट्रियल प्रोटोकॉल निम्नलिखित में से किसके रक्षण से सम्बन्धित है ?
(A) हरित गृह गैसँ
(B) अम्लीय वर्षां
(C) ओजोन परत
(D) संकटग्रस्त प्रजाति
38. शल्यक्रिया (Surgery) में आर्थोप्लास्टी क्या है ?
(A) ओपन हार्ट सर्जरी
(B) कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन
(C) गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant)
(D) रुधिर आदान (Blood Transfusion)
39. फ्रिजों में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(B) मेफ्रोन
(C) मीथेन
(D) ऐसीटिलीन
40. ध्वनि का वेग महत्तम होता है—
(A) निर्वात (Vacuum) में
(B) धातु (Metal) में
(C) द्रव (Liquid) में
(D) वायु (Air) में
Bihar sachivalaya previous question paper
41. निम्नलिखित में कौन सा प्रदूषण कारक जैवीय रूप से अपघटित होता है ?
(A) एस्वेस्टस
(B) डॉ. डी. टी.
(C) प्लास्टिक
(D) मल
42. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), अंतरिक्ष में तारों और अन्य खगोलीय पिंडों के अध्ययन के उद्देश्य से, हबल स्पेस टेलीस्कोप का एक छोटा संस्करण .... विकसित कर रहा है।
(A) एस्ट्रोसैट
(B) स्टारसैट
(C) गैलेक्टिकसैट
(D) हीवेनसैट
43. वर्ष 2014-15 के लिए सॉफ्टवेयर उद्योग निकाय के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) कृष्णकुमार नटराजन
(B) आर चंद्रशेखरन
(C) बी. वी. आर. मोहन रेड्डी
(D) भारती चतुर्वेदी
44. निम्नलिखित में से किस राज्य में सरकार ने 'मिशन सेफ्रन' नामक परियोजना आरम्भ की है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) जम्मू और कश्मीर
46.निम्नलिखित में से कौनसी कम्पनी 'Ace' नामक ब्राण्ड की छोटी ट्रकों का विनिर्माण करती है ?
(A) MSM
(B) बजाज ऑटो
(C) अशोक लीलैंड
(D) टाटा मोटर्स
47. प्रथम गोलमेज सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया था ?
(A) मुम्बई
(B) लंदन
(C) ओवल
(D) दिल्ली
48. सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए निम्नलिखित में से कौनसा पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) कालिदास सम्मान
(C) सरस्वती सम्मान
(D) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
49. आर के नारायण ने निम्नलिखित में से कौनसी किताब लिखी है?
(A) लोलिटा
(B) कूली
(C) ऑल दि प्राइम मिनिस्टर्स मैन
(D) मालगुडी डेज
50. एशियाई फिल्म पुरस्कारों के आठवें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी निम्नलिखित में से किसे प्रदान की गई है ?
(A) शाहरुख खान
(B) सलमान खान
(C) इरफान खान
(D) आमिर खान
Bihar staff selection CGL Exam 2022 ( Bihar SSC Question Answer in Hindi Prelims Exam 2022 ) 2187 पर जो बहाली आई हुई है अगर आप फॉर्म भरे हैं तो उसकी तैयारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें Bihar SSC 3rd CGL GK GS का complete Practice Set आपको प्रोवाइड कराया जायेगा Previous Year Bihar SSC Question Answer in Hindi भी आपको इस वेबसाइट पर मिलेगा। Bihar combined Graduate Level Exam 2022 Bihar SSC Question Answer in Hindi
Madhyakalin Bharat question answer
SN. | मध्यकालीन इतिहास | Read Now |
1. | अरब एवं तुर्की आक्रमण | Click Here |
2. | दिल्ली सल्तनत | Click Here |
3. | विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य | Click Here |
4. | प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ] | Click Here |
Bihar SSC CGL Previous Year Question Answer in Hindi
SN. | BSSC SSC CGL PREVIOUS QUESTION |
1. | BSSC CGL Previous Question Exam 2011 |
2. | BSSC CGL Previous Question Exam 2013 |
3. | BSSC CGL Previous Question Exam 2015 |
4. | BSSC CGL Previous Question Exam 2015 |
5. | BSSC CGL Previous Question Exam 2016 |
6. | BSSC CGL Previous Question Exam 2017 |
7. | BSSC CGL Previous Question Exam 2017 |
8. | BSSC CGL Previous Question Exam 2018 |
9. | BSSC CGL Previous Question Exam 2018 |
10. | BSSC CGL Previous Question Exam 2020 |
BSSC Previous Year Question pdf
BSSC PREVIOUS YEAR QUESTION PDF DOWNLOAD | |
SSC CGL Previous Question Exam 2011 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2013 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2015 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2015 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2016 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2017 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2017 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2018 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2018 | Download pdf |
SSC CGL Previous Question Exam 2020 | Download pdf |
Bihar CGL GK/GS Practices Set
SN. | Bihar SSC CGL Practice Set |
1. | Bihar SSC CGL Practice Set - 1 |
2. | Bihar SSC CGL Practice Set - 2 |
3. | Bihar SSC CGL Practice Set - 3 |
4. | Bihar SSC CGL Practice Set - 4 |
5. | Bihar SSC CGL Practice Set - 5 |
6. | Bihar SSC CGL Practice Set - 6 |
7. | Bihar SSC CGL Practice Set - 7 |
8. | Bihar SSC CGL Practice Set - 8 |
9. | Bihar SSC CGL Practice Set - 9 |
10. | Bihar SSC CGL Practice Set - 10 |
11. | Bihar SSC CGL Practice Set - 11 |
12. | Bihar SSC CGL Practice Set - 12 |
13. | Bihar SSC CGL Practice Set - 13 |
14. | Bihar SSC CGL Practice Set - 14 |
15. | Bihar SSC CGL Practice Set - 15
|
16. | Bihar SSC CGL Practice Set - 16 |
17. | Bihar SSC CGL Practice Set - 17 |
18. | Bihar SSC CGL Practice Set - 18 |
19. | Bihar SSC CGL Practice Set - 19 |
20. | Bihar SSC CGL Practice Set - 20 |
21. | Bihar SSC CGL Practice Set - 21 |
22. | Bihar SSC CGL Practice Set - 22 |
23. | Bihar SSC CGL Practice Set - 23 |
24. | Bihar SSC CGL Practice Set - 24 |
25. | Bihar SSC CGL Practice Set - 25 |
Bihar Special GK Question Answer
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023 | ||
1. | Bihar Special Question set—1 | Click Here |
2. | Bihar Special Question set—2 | Click Here |
3. | Bihar Special Question set—3 | Click Here |
4. | Bihar Special Question set—4 | Click Here |
5. | Bihar Special Question set—5 | Click Here |
6. | Bihar Special Question set—6 | Click Here |
7. | Bihar Special Question set—7 | Click Here |
8. | Bihar Special Question set—8 | Click Here |
9. | Bihar Special Question set—9 | Click Here |
10. | Bihar Special Question set—10 | Click Here |