BSSC CGL Practice Set GK in Hindi Exam 2022
Bihar SSC CGL GK/GS Practice Set

BSSC CGL Practice Set GK in Hindi Exam 2022 || Bihar SSC CGL Question Paper 2022 :: इसी प्रकार का प्रशन आएगा बिहार सचिवालय परीक्षा में

BSSC CGL Practice Set GK in Hindi Exam 2022 :- दोस्तों यहां पर Bihar CGL Exam 2022 के लिए 50 प्रशन का Bihar SSC CGL GK / GS Question दिया गया है। यदि आप भी BSSC Bihar Staff Selection Commission की तैयारी कर रहे हैं तो इन दिए गए 100 Question का BSSC CGL Model Practice set को अवश्य पढ़ें। BSSC CGL Practice Set GK in Hindi Exam 2022

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

BPSC बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा |

  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

BSSC CGL Practice Set GK in Hindi Exam 2022 

1. संविधान सभा ने किस दिन भारत के राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया था?

(a) 26 जनवरी, 1947

(b) 15 अगस्त, 1947

(c) 22 जुलाई, 1947

(d) 26 नवंबर, 1950

Show Answer
  Answer :-  (c) 22 जुलाई, 1947


2. ‘ऋण माफी’ शब्द निम्नलिखित में से किस से संबंधित हैं?

(a) शिक्षा

(b) उद्योग

(c) तकनीकि

(d) कृषि

Show Answer
  Answer :-  (d) कृषि


3……………ने सन् 1793 में भारतीय सिविल सेवा शुरू की।

(a) रॉबर्ट क्लाइव

(b) लॉर्ड कॉर्नवालिस

(c) लॉर्ड हार्डिंग

(d) सर जॉन शोर

Show Answer
  Answer :-  (b) लॉर्ड कॉर्नवालिस


4. मिल्खा सिंह के पुत्र जीव मिल्खा सिंह किस खेल से जुड़े हुए हैं?

(a) हॉकी

(b) वॉलीवॉल

(c) गोल्फ

(d) पोलो

Show Answer
  Answer :- (c) गोल्फ


5. अर्थशास्त्र में बैंक की न्यूनतम ब्याज दर जिससे अधिक पर वह ऋण नहीं दे सकता, के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है?

(a) रिजर्व्ह रेट

(b) प्राइम लेंडिंग रेट

(c) बेस रेट

(d) मार्जिनल रेट

Show Answer
  Answer :-  (c) बेस रेट


6. मध्यकालीन भारत के दौरान लिखी गई किताब ‘गीत गोविंदम’ के लेखक कौन हैं?

(a) मीराबाई

(b) जयदेव

(c) तुलसीदास

(d) कबीर

Show Answer
  Answer :-  (b) जयदेव


7. अरुण शौरी निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक हैं?

(a) अनीता गेट्स ए लाइफ

(b) अनीता गेट्स बेल (Bail)

(c) अनीता गेट्स दी बॉल

(d) अनीता गेट्स बेल (Bale)

Show Answer
  Answer :-  (b) अनीता गेट्स बेल (Bail) 


8. सोमनाथ मंदिर भारत में ……. के पश्चिमी तट पर स्थित है।

(a) गुजरात

(b) महाराष्ट्र

(c) केरल

(d) गोवा

Show Answer
  Answer :-  (a) गुजरात 


9. डिजिटल माध्यमों को……….भी कहा जाता है?

(a) प्राथमिक माध्यम

(b) चतुर्थ माध्यम

(c) द्वितीय माध्यम

(d) तृतीय माध्यम

Show Answer
  Answer :-  (d) तृतीय माध्यम 


10. फीफा विश्व कप 2018 का विजेता कौन था?

(a) अर्जेंटीना

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) ब्राज़ील

Show Answer
  Answer :-  (c) फ्रांस 


BSSC CGL GK/GS Mock Test Exam 2022 

11. ‘द लास्ट सपर’ नाम का प्रसिद्ध चित्र किसने चित्रित किया?

(a) माइकल एंजेलो

(b) मोजार्ट

(c) क्लाद मोने

(d) लियोनार्डो दा विंसी

Show Answer
  Answer :-  (d) लियोनार्डो दा विंसी 


12. भारत भूमध्य रेखा से मात्र………. डिग्री उत्तर में हैं।

(a) 8

(b) 6

(c) 7

(d) 10

Show Answer
  Answer :-  (a) 8 


13. वैज्ञानिक सामाजिक जिम्मेदारी को गहन बनाने के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद द्वारा निम्नलिखित 6 में से कौन सी पहल की गई है?

(a) जिज्ञासा

(b) अनुसंधान और विकास

(c) उस्ताद (Usttad)

(d) CSR

Show Answer
  Answer :-  (a) जिज्ञासा


14. बिहार किस खनिज के क्षेत्र में एकाधिकार रखता है।

(a) पाइराइटस

(b) अभ्रक

(c) सेन्दुर पत्थर

(d) वालफेरस

Show Answer
  Answer :-  (a) पाइराइटस 


15. जनवरी 2021 में भारत और फ्रांस के राफेल विमान किस शहर में एक वारगेम्स का हिस्सा बनेंगे?

(a) लुंगलेई

(b) जामनगर

(c) जोधपुर

(d) लखनऊ

Show Answer
  Answer :-  (c) जोधपुर 


16. जनवरी 2021 में, भारतीय नौसेना ने किस रक्षा कम्पनी के साथ 20 ” लेजर डैज्लर गन्स” की खरीद के लिए समझौता किया?

(a) भारत डायनामिक्स लिमिटेड

(b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

(c) लार्सन एंड टुब्रो

(d) JSR डायनामिक्स

Show Answer
  Answer :-  (b) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 


17. जनवरी 2021 से IUCN के “एशिया प्रोटेक्टेड एरियाज पार्टनरशिप” का सह अध्यक्ष देश कौन होगा?

(a) भारत

(b) दक्षिण कोरिया

(c) जापान

(d) मलेशिया

Show Answer
  Answer :-  (a) भारत 


18. ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय हॉकी महिला खिलाड़ी बन गई है।

(a) रश्मी देव

(b) वंदना कटारिया

(c) नेहा गुप्ता

(d) वाला सिंह

Show Answer
  Answer :-  (b) वंदना कटारिया 


19. किस शहर के “पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम” ने भारत के पहले सोशल इम्पैक्ट बोंड के लिए UNDP के साथ समझौता किया?

(a) सूरत

(b) ग्वालियर

(c) पुणे

(d) नासिक

Show Answer
  Answer :-  (c) पुणे 


20. हाल ही में समाचारों में रहा “अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण” का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(a) शिमला

(b) गाँधीनगर

(c) फरीदाबाद

(d) जयपुर

Show Answer
  Answer :-  (b) गाँधीनगर 


Practice Set GK in Hindi For BSSC CGL

21. विस्थापन की परिवर्तन के दर को ……….कहा जाता है?

(a) दूरी

(c) गति

(b) वेग

(d) त्वरण

Show Answer
  Answer :-  (c) गति


22. मेज पर रखी गई पुस्तकों का ढेर……….के कारण हटता नहीं है।

(a) जड़त्व

(b) गति

(c) चुंबकत्व

(d) गुरुत्वाकर्षण

Show Answer
  Answer :- (a) जड़त्व


23. एक कुली, 100 मीटर की दूरी तक 500 N का भार उठाता है, उसके द्वारा किया गया कार्य क्या है ?

(a) 50 N

(b) 1/5 N

(c) 0

(d) 5 N

Show Answer
  Answer :-  (c) 0


24. सार्वत्रिक गुरुत्वाकर्षण नियतांक G का SI मात्रक क्या है?

(a) Nkg-2/m2

(b) Nm2kg2

(c) N/m

(d) N kg/m

Show Answer
  Answer :-  (b) Nm2kg2


25. चन्द्रमा की सतह से लाए गए चट्टान पर क्या असर होगा ?

(a) इसके भार में परिवर्तन होगा।

(b) इसके द्रव्यमान में परिवर्तन होगा।

(c) इसके द्रव्यमान और भार दोनों में परिवर्तन होगा।

(d) इसके द्रव्यमान और भार दोनों समान रहेंगे

Show Answer
  Answer :- (a) इसके भार में परिवर्तन होगा। 


26. जब दूध को मथा जाता है, मक्खन इससे पृथक हो जाता है ?

(a) अपकेंद्र बल के कारण

(b) आसंजक बल के कारण

(c) ससंजक बल के कारण

(d) गुरुत्वाकर्षण के कारण

Show Answer
  Answer :- (a) अपकेंद्र बल के कारण


27. एक दूबे हुए पिंड पर पानी द्वारा लगाए जाने वाले उत्प्लावन बल का दूसरा नाम क्या है?

(a) यांत्रिक बल

(b) उत्क्षेप बल

(c) घर्षण बल

(d) दाब

Show Answer
  Answer :-  (b) उत्क्षेप बल


28. अष्णता (हीट) से संबंधित भौतिक विज्ञान की शाखा को क्या कहते हैं ?

(a) ऑप्टिक्स

(b) अकॉस्टिक्स

(c) थर्मोडाइनॉमिक्स

(d) रिलेटिविटी

Show Answer
  Answer :-  (c) थर्मोडाइनॉमिक्स


29. द्रवों तथा गैसों में ऊष्मा का स्थानान्तरण निम्नलिखित में से किस विधि द्वारा होता है ?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) इनमें से सभी

Show Answer
  Answer :-  (b) संवहन


30. यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया। जाता है तो ताप चालकता—

(a) कम होनी चाहिए।

(b) अधिक होनी चाहिए।

(c) विद्युत चालकता कम होनी चाहिए।

(d) घनत्व अधिक होना चाहिए।

Show Answer
  Answer :-  (b) अधिक होनी चाहिए। 


bihar ssc graduate level question paper 2015 pdf

31. 0°C पर 10 gm बर्फ को 10°C वाले 10 gm पानी में मिलाया जाता है तो मिश्रण का तापमान ज्ञात करें

(a) 0°C

(b) 100°C

(c) 40°C

(d) -40°C

Show Answer
  Answer :-  (a) 0°C


32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक उभयधर्मी ऑक्साइड है ?

(a) CO2

(b) SO2

(c) Al2O3

(d) Cuo

Show Answer
  Answer :- (c) Al2O


33. न्यूलैंड्स की तालिका में……..को हेलोजन के साथ रखा गया था।

(a) Co और Ni

(b) Mn और As

(c) Fe और Se

(d) Ce और Le

Show Answer
  Answer :- (a) Co और Ni


34. चार तत्वों के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास नीचे दिए गये है। निम्नलिखित में से कौन सा अधिक इलेक्ट्रो नकारात्मक होगा ?

(a) P(2, 8, 5)

(b) Al (2, 8, 3)

(c) Cl(2, 8, 7)

(d) S(2, 8, 6)

Show Answer
  Answer :- (c) Cl(2, 8, 7) 


35. सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के गर्म होने पर निम्न गैसों में से कौन सी गैस छूटती है ?

(a) हाइड्रोजन

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड

(c) कार्बन डाईऑक्साइड

(d) ऑक्सीजन

Show Answer
  Answer :-  (c) कार्बन डाईऑक्साइड 


36. निम्नलिखित में से कौन सी धातु सबसे अधिक आघातवर्द्धनीय है ?

(a) Na

(b) Al

(c) Zn

(d) Ag

Show Answer
  Answer :-  (d) Ag


37. मार्श गैस के प्रमुख घटक क्या है ?

(a) मीथेन

(b) नाइट्रोजन

(c) हाइड्रोजन

(d) आर्गन

Show Answer
  Answer :-  (a) मीथेन


38. 5-8% एसिटिक एसिड को कहा जाता है।

(a) सिरका

(b) इथेनॉल

(c) एस्टर

(d) ग्लासिएल एसिटिक एसिड

Show Answer
  Answer :-  (a) सिरका


39. निम्नलिखित में से कौन सी धातु उभयधर्मी ऑक्साइड बना सकती है ?

(a) Zn

(b) Mn

(c) Cu

(d) Mg

Show Answer
  Answer :-  (a) Zn


40. टीकाकरण के जनक कौन हैं ?

(a) लैंडस्टीनर

(b) एडवर्ड जेनर

(c) रॉबर्ट कोच

(d) बॅटिंग

Show Answer
  Answer :-  (b) एडवर्ड जेनर


Bihar SSC CGL Question Paper 2022

41. निम्नलिखित में से वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है ?

(a) आँत

(b) आमाशय

(d) यकृत

(c) अग्नाशय

Show Answer
  Answer :- (c) अग्नाशय


42. मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉन्ड्रिया नहीं पाया जाता ?

(a) लाल रक्त कोशिका

(b) यकृत कोशिका

(c) मांसपेशी कोशिका

(d) श्वेत रक्त कोशिका

Show Answer
  Answer :- (a) लाल रक्त कोशिका


43. मस्तिष्क के किस भाग में भूख लगने व भोजन से तृप्ति की अनुभूति कराने के केन्द्र स्थित होते हैं ?

(a) प्रमस्तिष्क गोलाई में

(b) अनुमस्तिष्क (सेरेब्रम में)

(c) हाइपोथैलेमस में

(d) मेडुला ऑवलांगाटा में

Show Answer
  Answer :-  (c) हाइपोथैलेमस में 


44. मेंडल ने F1 पीढ़ी के पौधों से F2 वंशज…………..की पद्धति द्वारा प्राप्त किया ।

(a) स्व-परागण

(b) संकर-परागण

(c) वानस्पतिक जनन

(d) अलैंगिक जनन

Show Answer
  Answer :-  (a) स्व-परागण


45. मुकुलन के माध्यम से अलैंगिक प्रजनन किसमें होता है ?

(a) प्लैनेरिया

(b) प्लाजमोडियम

(c) अमीबा

(d) यीस्ट

Show Answer
  Answer :-  (d) यीस्ट


46. एक भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक बस की गति …… गति का एक उदाहरण है?

(a) असमान

(b) एकसमान

(c) वृत्तीय

(d) रेखीय

Show Answer
  Answer :-  (a) असमान 


47. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन न्यूटन के गति से तीसरे नियम के लिए सही है ?

(a) बल एक ही निकाय पर लागू होता है।

(b) बल एक ही निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है

(c) बल अलग-अलग निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है ।

(d) बल दूरी पर निर्भर है।

Show Answer
  Answer :- (c) बल अलग-अलग निकाय पर विपरीत दिशा में लागू होता है । 


48. लकड़ी का एक टुकड़ा पानी की एक टब में तैर रहा है। यदि टब स्वतंत्र रूप से गिरती है तब लकड़ी के पिण्ड पर ऊपर की ओर बल होगा

(a) पहले के समान

(b) पहले से अधिक

(c) शून्य

(d) पिण्ड से वायु के भार के बराबर

Show Answer
  Answer :- (c) शून्य 


49. ब्रह्माण्ड में प्रत्येक वस्तु एक अन्य वस्तु को एक बल के साथ आकर्षित करती है, जो……….के वर्ग के विपरीत आनुपातिक है।

(a) उनकी ऊर्जा

(b) उनके द्रव्यमानों

(c) उनके मध्य दूरी

(d) उनके वेगों

Show Answer
  Answer :- (c) उनके मध्य दूरी 


50. निरंतर गुरुत्वाकर्षण का चिह्न………. है ।

(a) CG

(b) G

(c) g

(d) Cg

Show Answer
  Answer :-  (b) G 


BSSC CGL Practice set GK in Hindi Exam 2022

Bihar staff selection CGL Exam 2022 (  Bihar SSC Question Answer in Hindi  Prelims Exam 2022 )  2187  पर जो बहाली आई हुई है अगर आप फॉर्म भरे हैं तो उसकी तैयारी के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें  Bihar SSC 3rd CGL GK GS का complete  Practice Set आपको   प्रोवाइड कराया जायेगा  Previous Year   Bihar SSC Question Answer in Hindi  भी आपको इस वेबसाइट  पर मिलेगा। Bihar combined Graduate Level Exam 2022 Bihar SSC Question Answer in Hindi

Madhyakalin Bharat question answer

SN. मध्यकालीन इतिहास Read Now
1. अरब एवं तुर्की आक्रमण  Click Here
2. दिल्ली सल्तनत  Click Here
3. विजय नगर एंव बहमनी साम्राज्य  Click Here
4. प्रांतीय राजवंश [ उत्तर दक्षिण भारत ]  Click Here

Bihar SSC CGL Previous Year Question Answer in Hindi

SN.  BSSC SSC CGL PREVIOUS QUESTION 
1.  BSSC CGL Previous Question Exam 2011
2. BSSC CGL Previous Question Exam 2013
3. BSSC CGL Previous Question Exam 2015
4. BSSC CGL Previous Question Exam 2015
5. BSSC CGL Previous Question Exam 2016
6. BSSC CGL Previous Question Exam 2017
7. BSSC CGL Previous Question Exam 2017
8. BSSC CGL  Previous Question Exam 2018
9. BSSC CGL Previous Question Exam 2018
10. BSSC CGL Previous Question Exam 2020

BSSC Previous Year Question pdf

BSSC PREVIOUS YEAR QUESTION PDF DOWNLOAD
SSC CGL Previous Question Exam 2011 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2013 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2015 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2015 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2016 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2017 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2017 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2018 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2018 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2020 Download pdf

BSSC CGL Practice Set GK in Hindi Exam 2022

SN.  Bihar SSC CGL Practice  Set
1.  Bihar SSC CGL Practice  Set – 1
2. Bihar SSC CGL Practice  Set – 2
3. Bihar SSC CGL Practice  Set – 3
4. Bihar SSC CGL Practice  Set – 4
5. Bihar SSC CGL Practice  Set – 5
6. Bihar SSC CGL Practice  Set – 6
7. Bihar SSC CGL Practice  Set – 7
8. Bihar SSC CGL Practice  Set – 8
9. Bihar SSC CGL Practice  Set – 9
10. Bihar SSC CGL Practice  Set – 10
11. Bihar SSC CGL Practice  Set – 11
12. Bihar SSC CGL Practice  Set – 12
13. Bihar SSC CGL Practice  Set – 13
14. Bihar SSC CGL Practice  Set – 14
15. Bihar SSC CGL Practice  Set – 15

16. Bihar SSC CGL Practice  Set – 16
17. Bihar SSC CGL Practice  Set – 17
18. Bihar SSC CGL Practice  Set – 18
19. Bihar SSC CGL Practice  Set – 19
20. Bihar SSC CGL Practice  Set – 20
21. Bihar SSC CGL Practice  Set – 21
22. Bihar SSC CGL Practice  Set – 22
23. Bihar SSC CGL Practice  Set – 23
24. Bihar SSC CGL Practice  Set – 24
25. Bihar SSC CGL Practice  Set – 25

Bihar Special GK Question Answer

 Bihar SI Practice Set In Hindi 2023
1. Bihar Special Question set—1 Click Here
2.  Bihar Special Question set—2 Click Here
3.  Bihar Special Question set—3 Click Here
4.  Bihar Special Question set—4 Click Here
5.  Bihar Special Question set—5 Click Here
6.  Bihar Special Question set—6 Click Here
7.  Bihar Special Question set—7 Click Here
8.  Bihar Special Question set—8 Click Here
9. Bihar Special Question set—9 Click Here
10.  Bihar Special Question set—10 Click Here
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *