RRB current affairs pdf in hindi | Railway Current Affairs pdf in hindi
Current Affairs Study Material

RRB current affairs pdf in hindi : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा करंट अफेयर्स 50 महत्वपूर्ण प्रश्न, परीक्षा से पहले पढ़ ले इसी तरह का प्रश्न आएगा

RRB current affairs pdf in hindi :- अगर आप किसी Competitive परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस पोस्ट में Daily Current Affairs in hindi, Bihar SSC CGl Current Affairs उपलब्ध करा रहा हूँ। RRB Monthly Current Affairs 2022, अगर आपको Daily  Current Affairs question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। RRB current affairs question paper pdf, monthly current affairs 2022 pdf 

रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

RRB current affairs pdf in hindi

1. निम्नलिखित नियुक्तियों में कौन सुमेलित है? 

    पद                                               व्यक्ति

(A) एयर इंडिया के नए अध्यक्ष      –     एनचंद्रशेखरन

(B) ऑयल इंडिया लिमिटेड नए एमडी और अध्यक्ष   –  रंजीत रथ

(C) तुर्कमेनिस्तान के नए राष्ट्रपति      –      सदार बर्दिमुहमदो

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

2. हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित में से किस राज्य का मातृ मृत्यु अनुपात सबसे कम है?

(A) गुजरात

(B) गोवा

(C) केरल

(D) महाराष्ट्र

उत्तर ⇒ (C) केरल

3. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य फसल विविधीकरण सूचकांक का उपयोग करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?

(A) तेलगाना

(B) आंध्रप्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) हरियाणा

उत्तर ⇒ (A) तेलगाना

4. विद्युत मंत्रालय द्वारा जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 में प्रथम स्थान किसे प्राप्त हुआ ?

(A) कर्नाटक

(B) महाराष्ट्र

(C) राजस्थान

(D) हरियाणा

उत्तर ⇒ (A) कर्नाटक

5. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 के तहत निम्नलिखित में किसे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार नहीं दिया गया?

(A) नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)

(B) पीआर श्रीजेश (हॉकी)

(C) प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन)

(D) भवानी देवी (तलवारबाजी)

उत्तर ⇒ (D) भवानी देवी (तलवारबाजी)

6 अक्टूबर 2021 में किस देश की अध्यक्षता में 18 वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया?

(A) सिंगापुर

(B) मलेशिया

(C) ब्रूनेई

(D) वियतनाम

उत्तर ⇒ (C) ब्रूनेई

7. थॉमस कप 2021 का खिताब किस देश ने जीता?

(A) चीन

(B) इंडोनेशिया

(C) जापान

(D) कंबोडिया

उत्तर ⇒ (B) इंडोनेशिया

8. 16 अक्टूबर 2021 को अमेरिकामा के ट्रोजन क्षुद्रग्रहों के अध्ययनको—

(A) शुक्र

(B)मंगल

(C) शनि

(D)वृहस्पति

उत्तर ⇒ (D)वृहस्पति

9. अगस्त 2021 में हुए निधन के संबंध में कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) कल्याण सिंह – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री

(B) वासुदेव परांजपे पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच

(C) ओ. चंद्रशेखरन भारत के हॉकी खिलाड़ी

(D) ओ. एम. नांबियार भारतीय एथलेटिक्स कोच

उत्तर ⇒ (C) ओ. चंद्रशेखरन भारत के हॉकी खिलाड़ी

Group D Current Affairs pdf in hindi

10. 25 अगस्त 2021 को किस मंत्रालय द्वारा ‘समृद्ध कार्यक्रम शुरुआत की गई?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

(C) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

(D) व्यापार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय

उत्तर ⇒ (B) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

11. किस राज्य सरकार ने ज्ञान कार्यकर्ताओं का समर्थन करके राज्य में नौकरी की संभावनाओं को बढ़ावा देने हेतु नॉलेज इकोनॉमी मिशन की शुरुआत की?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) हरियाणा

(C) मध्य प्रदेश.

(D) केरल

उत्तर ⇒ (D) केरल

12. हाल ही में दिहिंग पटकाई वन्यजीव अभ्यारण्य को किस राज्य का 7वां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) सिक्किम

(C) असम

(D) नागालैंड

उत्तर ⇒ (C) असम

13. किस मंत्रालय द्वारा पोषण सुरक्षा के उद्देश्य से ‘आहार क्रान्ति मिशन की शुरूआत की गई?

(A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

(B) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

(C) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

(D) उपभोक्ता एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

उत्तर ⇒ (A) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

14. निम्नलिखित में से किस शहर में दुनिया के सबसे ऊंचे तथा बड़े ‘ऑब्जर्वेशन व्हील’ का निर्माण किया जा रहा है?

(A) आबू धाबी

(B) लंदन

(C) न्यूयॉर्क

(D) दुबई

उत्तर ⇒ (D) दुबई

15. राष्ट्रीय पूंजीगत वस्तु नीति, 2016 का उद्देश्य किस वर्ष तक पूजीगत वस्तुओं के उत्पादन को दोगुना करना है?

(A) 2022

(B) 2023

(C) 2024

(D) 2025

उत्तर ⇒ (D) 2025

16. बालिकाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पा अभियान की शुरुआत की ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

उत्तर ⇒ (B) मध्य प्रदेश

17. केंद्रीय बजट 2022-23 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत अनुमानित है?

(A) 6.4 प्रतिशत

(B) 6.5 प्रतिशत

(C) 6.7 प्रतिशत

(D) 6.9 प्रतिशत

उत्तर ⇒ (A) 6.4 प्रतिशत

18. हाल ही में प्रकाशित की गई पुस्तक ‘Know the anti Nationals’ के लेखक कौन है?

(A) उर्जित पटेल

(B) रामचंद्र गुहा

(C) अरुंधति रॉय

(D) आर. एस. एन. सिंह

उत्तर ⇒ (D) आर. एस. एन. सिंह

19. पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश का पहला स्की पार्क’ किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किया जाएगा?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) लद्दाख

(D) जम्मू कश्मीर

उत्तर ⇒ (A) हिमाचल प्रदेश

20. मार्च 2021 को भारत ने किस देश के साथ जल संसाधन के क्षेत्र में समझौता किया?

(A) बांग्लादेश

(B) जापान

(C) म्यांमार

(D) फिनलैण्ड

उत्तर ⇒ (B) जापान

21. हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किसे बैटन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया?

(A) आशा भोसले

(B) नरेन्द्र मोदी

(C) किरण बेदी

(D) सचिन तेंदुलकर

उत्तर ⇒ (C) किरण बेदी

22. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी द्वारा किस महासागर में पहली बार जीनोम मैपिंग परियोजना शुरू की जाएगी?

(A) हिन्द महासागर

(B) अटलांटिक महासागर

(C) प्रशांत महासागर

(D) आर्कटिक महासागर

उत्तर ⇒ (A) हिन्द महासागर

23. हाल ही में केन्द्र सरकार ने खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों की सुविधा में विस्तार के लिए किस ऐप्प की लाँच किया?

(A) मेरा अधिकार

(B) मेरा राशन

(C) खाद्य सारथी

(D) ई-संपदा

उत्तर ⇒ (B) मेरा राशन

24. आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार वर्ष 2020-21 में भारत किस राज्य में मक्का का सर्वाधिक उत्पादन हुआ?

(A) मध्य प्रदेश कर्नाटक

(B) तेलंगाना

(C) कर्नाटक

(D) आंध्र प्रदेश

उत्तर ⇒ (C) कर्नाटक

25. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(A) सुनीत शर्मा

(B) अजय माथुर

(C) उमेश सिन्हा

(D) सोमा मंडल

उत्तर ⇒ (B) अजय माथुर

26. हाल ही में चर्चा में रहे भाविना पटेल का संबंध किस खेल से है?

(A) पैरा टेबल टेनिस

(B) पैरा हाई जंप

(C) क्रिकेट

(D) हॉकी

उत्तर ⇒ (A) पैरा टेबल टेनिस

27. 26 से 29 अगस्त के बीच मालाबार 2021 संयुक्त नौसैनिक अभ्यास का आयोजन किन देशों के मध्य किया गया ?

(A) भारत, फ्रांस, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया

(B) भारत, जापान, अमेरिका और रूस

(C) भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका

(D) भारत, बीलंका, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस

उत्तर ⇒ (C) भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका

28. किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार द्वारा किसान कल्याण मिशन की शुरुआत की गई?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) झारखंड

(D) उड़ीसा

उत्तर ⇒ (A) उत्तर प्रदेश

29. परशुराम कुंड मेला का आयोजन किस राज्य में किया गया?

(A) असम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) सिक्किम

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर ⇒ (B) अरुणाचल प्रदेश

RRB Group D Current Affairs pdf in hindi

30. हाल ही में किस राज्य में ‘फ्रेस फ्रूट केक’ आन्दोलन चर्चा में रहा?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आन्ध्र प्रदेश

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर ⇒ (A) महाराष्ट्र

31. अब्दुलरजाक गुरनाह को वर्ष 2021 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया, उनका संबंध किस देश से है?

(A) तजाकिस्तान

(B) तस्मानिया

(C) तंजानिया

(D) तुर्कमेनिस्तान

उत्तर ⇒ (C) तंजानिया

32. किस देश ने पहली बार पानी के अन्दर स्पेस टेलिस्कोप को स्थापित किया है जो न्यूट्रीनों की खोज करेगा?

(A) चीन

(B) रूस

(C) अमेरिका

(D) फ्रांस

उत्तर ⇒ (B) रूस

33. 30 मार्च 2021 को किस देश में 9वां हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें भारत के विदेश मंत्री ने भी भाग लिया?

(A) ताजिकिस्तान

(B) उज्बेकिस्तान

(C) संयुक्त अरब अमीरात

(D) सऊदी अरब

उत्तर ⇒ (A) ताजिकिस्तान

34. ग्रामीण महिलाओं को सहायता प्रदान करने हेतु किस द्वारा मिशन वात्सल्य की शुरुआत की गई?

(A) मध्य प्रदेश

(B) महाराष्ट्र

(C) हरियाणा

(D) छत्तीसगढ़

उत्तर ⇒ (B) महाराष्ट्र

35. राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2021 के तहत निम्नलिखित में ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया?

(A) नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स)

(B) पीआर सृजेता ( हॉकी)

(C) प्रमोद भगत (पैरा बैडमिंटन)

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी

36. अक्टूबर 2021 में किस देश की अध्यक्षता में 18 वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया?

(A) इंडोनेशिया

(B) थाईलैंड

(C) यूनेई

(D) कंबोडिया

उत्तर ⇒ (C) यूनेई

37. 2021 में विश्व आर्थिक मंच के वार्षिक सतत विकास प्रभाव शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किस शहर में किया गया?

(A) पेरिस

(B) न्यूयॉर्क

(C) जेनेवा

(D) लंदन

उत्तर ⇒ (C) जेनेवा

38. के. के. बिरला फाउंडेशन द्वारा किस मराठी उपन्यासकार को ‘सरस्वती सम्मान 2020’ प्रदान करने की घोषणा की गई?

(A) वासुदेव मोही

(B) मोहन कृष्ण बोहरा

(C) शरद पगारे

(D) शरण कुमार लिम्बाले

उत्तर ⇒ (D) शरण कुमार लिम्बाले

39. फरवरी 2021 (Reuters के अनुसार) में सऊदी अरब को पीछे छोड़ते हुए कौन-सा देश भारत का दूसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है?

(A) ईरान

(B) अमेरिका

(C) वेनेजुएला

(D) यू ए ई

उत्तर ⇒ (B) अमेरिका

40. किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए ‘देशभक्ति’ बजट पेश किया है?

(A) दिल्ली

(B) जम्मू-कश्मीर

(C) उत्तराखंड

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर ⇒ (A) दिल्ली

41. नवंबर 2021 में ननिम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए रक्षक सड़क सुरक्षा पहल की शुरुआत की है?

(A) गुजरात

(B) कर्नाटक

(C) ओडिशा

(D) मध्य प्रदेश

उत्तर ⇒ (C) ओडिशा

42. निम्नलिखित में से किस पनडुब्बी को प्रोजेक्ट 75 के तहत चौथी पनडुब्बी के रूप में शामिल किया गया है?

(A) INS वागीर

(B) INS वेला

(C) INS खरंज

(D) INS खंडेरी

उत्तर ⇒ (B) INS वेला

43. हाल ही में एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया?

(A) रितेश सिन्हा

(B) आर एस शर्मा

(C) दुष्यंत चौटाला

(D) जय शाह

उत्तर ⇒ (D) जय शाह

44. नासा ने किस अंतरिक्ष एजेंसी के सहयोग से पृथ्वी प्र वेद्यशाला विकसित करने का निर्णय लिया है?

(A) JAXA

(B) ESRO

(C) ISRO

(D) CNES

उत्तर ⇒ (C) ISRO

45. यूनिसेफ द्वारा जारी ‘चिल्ड्रन क्लाइमेट रिस्क इंडेक्स 20211 के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है?

I सर्वाधिक प्रभावित देशों में प्रथम स्थान मध्य अफ्रीकी गणराज्य का रहा।

II सबसे सुरक्षित देश आइसलैंड रहा।

III भारत को स्थान 26वां स्थान प्राप्त हुआ।

(A) 1 एवं II

(B) I एवं III

(C) II एवं III

(D) उपयुक्त सभी

उत्तर ⇒ (D) उपयुक्त सभी

Railway Group D Current Affairs pdf in hindi

46. 8 दिसंबर 2021 को देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया। इनके संदर्भ में कौन सा कथन सही है?

(A) इनका जन्म उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हुआ था।

(B) उनकी मृत्यु तमिलनाडु के कुनूर में हुई।

(C) वर्ष 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक की योजना में इनकी प्रमुख भूमिका थी।

(D) सभी कथन सत्य है।

उत्तर ⇒ (D) सभी कथन सत्य है।

47. हाल ही में ट्विटर ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है?

(A) ज्योति भार्गव

(B) रितेश जिंदल

(C) सत्या नडेला

(D) पराग अग्रवाल

उत्तर ⇒ (D) पराग अग्रवाल

48. निम्नलिखित में से किस संस्था ने MSME के लिए SHWAS और AROG ऋण योजना की शुरूआत की है?

(A) NABARD

(B) SIDBI

(C) SBI

(D) RBI

उत्तर ⇒ (B) SIDBI

49. जलवायु परिवर्तन के चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए COP 26 वैश्विक जलवायु सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) रोम

(B) पेरिस

(D) ओस्लो

(C) ग्लासगो

उत्तर ⇒ (D) ओस्लो

50. 100 वर्ष पहले चोरी हुई अन्नपूर्णा की मूर्ति को हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किस देश से प्राप्त किया है?

(A) अमेरिका

(B) इंग्लैंड

(C) फ्रांस

(D) कनाडा

उत्तर ⇒ (D) कनाडा


RRB current affairs pdf in hindi

1. प्रश्न संख्या 50 का उत्तर क्या होगा आप सभी को बताना है नीचे कमेंट बॉक्स में

2. दोस्तों यदि आप सभी लोग इसी तरह का प्रतिदिन करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण क्वेश्चन पढ़ना चाहते हैं तो आप सभी लोग Techkishor टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें जहां पर डेली करंट अफेयर्स क्वेश्चन पेपर का लिंक शेयर किया जाएगा

Telegram Join  Click Here
 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 
 6. Current Affairs Set – 6 Click Here 
 7. Current Affairs Set – 7 Click Here 
 8. Current Affairs Set – 8 Click Here 
 9. Current Affairs Set – 9 Click Here 
 10. Current Affairs Set – 10 Click Here 
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *