SSC GD Constable Online Test in Hindi 2022 - 2023 || SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023
SSC GD SSC GD PRACTICE SET

SSC GD Constable Online Test in Hindi 2022 – 2023 || SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023 || SSC GD Online Mock Test Paper

SSC GD Constable Online Test 2023 – हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए SSC GD Online Test Paper लेकर आये है| यहाँ पर आपको बहुत सारे SSC GD Mock Test पेपर मिलेंगे जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में आपसे 80 क्वेश्चन पूछा जायेगा जिसे 60 मिनट्स में करना होगा | SSC GD Constable Online Test

SSC GD का किसी भी प्रकार का PDF Download करने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सप्प ग्रुप को और PDF आसानी से प्राप्त करें।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
Join Telegram Group Join now
Join WhatsApp Group Join now

SSC GD Constable Online Test

निर्देश (1-2) : कौन-सा शब्द शेष तीन से भिन्न हैं?

1.

(A) YVX
(B) EBD
(C) QNO
(D) IFH

Show Answer
  Answer :- (C) QNO


2.

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) चन्द्रमा
(D) बृहस्पति

Show Answer
  Answer :- (C) चन्द्रमा


निर्देश: निम्न विकल्पों में से कौन-सा विकल्प दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाएगा ?

3. 1. अध्ययन 2. काम 3. परीक्षा 4 उपार्जन 5. नियुक्ति

(A) 1, 3, 5, 2, 4
(B) 1, 2, 3, 4, 5
(C) 1, 3, 2, 5, 4
(D) 1, 3, 5, 4, 2

Show Answer
  Answer :- (A) 1, 3, 5, 2, 4


4. यदि किसी कूटभाषा में ‘SYSTEM’ को ‘SYSMET’ के रूप में तथा ‘NEARER’ को ‘AENRER’ के रूप में लिखा जाता है तो उसी कूटभाषा में ‘FRACTION’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?

(A) FRACNOIT
(B) CARFTION
(C) NOITFRAC
(D) CARFNOIT

Show Answer
  Answer :- (D) CARFNOIT


5. ‘बंदूक’, ‘गोली’ से उसी प्रकार संबंधित है, जैसे ‘चिमनी’ सम्बन्धित है………….से ।

(A) घर
(B) छत
(C) धुआँ
(D) भरती

Show Answer
  Answer :- (C) धुआँ


6. अनुक्रम का एक समूह दिया गया है। उस विकल्प का चयन करें जो इस प्रकार के सम्बन्ध को दर्शाता है।

43BC : 44DE, 56LM: 57NO, 62PQ : ?

(A) 63SR
(B) 64RS
(C) 64SR
(D) 63RS

Show Answer
  Answer :- (D) 63RS


निर्देश: कथनों को पड़े और दिए गए विकल्पों में से सही निष्कर्ष को चुनें:-

7. कथन: कुछ फोन घड़ियाँ होते हैं
सभी घड़ियाँ बंदूकें होती हैं

निष्कर्ष : I सभी बन्दुकें घड़ियाँ होती हैं
II. कुछ बन्दुक फोन होती हैं

(A) केवल निष्कर्ष निकलता है
(B) केवल निष्कर्ष I निकलता है
(C) या तो निष्कर्ष I निकलता है या निष्कर्ष ||
(D) न तो निष्कर्ष I निकलता है और न ही निष्कर्ष II

Show Answer
  Answer :- (B) केवल निष्कर्ष I निकलता है


8. दिए गए विकल्पों में से उस सेट को चुनिए जो दिए गए सेट के प्रायः समान है ।

(7, 11, 13)

(A) (17, 22, 29)
(B) (31, 37, 49)
(C) (17, 19, 23)
(D) (17, 41, 45)

Show Answer
  Answer :- (C) (17, 19, 23)


9. जीवाणु : मोतीझरा : : ? : मलेरिया

(A) विषाणु
(B) मच्छर
(C) कीट
(D) मक्खियाँ

Show Answer
  Answer :- (B) मच्छर


10. उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें दी गई आकृति छिपी हुई है। ( आकृति को घूमाने की अनुमति नहीं है।)

प्रश्न आकृति :

Show Answer
  Answer :- B


SSC GD Online Mock Test Paper

11. निम्नलिखित आकृति श्रृंखला में आने वाली अगली आकृति का चयन कीजिए।

Show Answer
  Answer :- D


निर्देश (12-13) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया है जिसमें एक पद लुप्त है चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा

12. 3,?, 15, 31, 63, 127

(A) 5
(B) 7
(C) 14
(D) 8

Show Answer
  Answer :- (B) 7


13. DE, GHI, KILMN, ?

(A) QRSTU
(B) RSTUV
(C) OPQRS
(D) PQRST

Show Answer
  Answer :- (D) PQRST


14. अगर BILL को 2466 लिखा जाए, DIG को 345 लिखा जाए तथा NUT को 798 तो BUILDING को कैसे लिखा जाएगा ?

(A) 29467435
(B) 29463475
(C) 92464753
(D) 92643574

Show Answer
  Answer :- (B) 29463475


15. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A नदी B से छोटी हैं, परंतु से लम्बी है, C सबसे लम्बी है, D, B से थोड़ी छोटी और A से थोड़ी लम्बी हैं, सबसे छोटी नदी कौन-सी है ?

(A) E
(B) A
(C) D
(D) B

Show Answer
  Answer :- (A) E


16. नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?

(A) 27
(B) 29
(C) 22
(D) 17

Show Answer
  Answer :- (D) 17


17. निम्नलिखित में कौन भिन्न है ?

(A) DGJ
(B) PSV
(C) QUY
(D) BEH

Show Answer
  Answer :- (C) QUY


18. यदि ‘x’ का अर्थ ‘+’, ‘+’ का अर्थ ‘-‘ ‘-‘ का अर्थ ‘÷’ तथा ‘÷’ का अर्थ ‘x’ हो तो 12 x 6 ÷ 3 + 6 -2 का मान कितना होगा ?

(A) 37
(B) 27
(C) 24
(D) 12

Show Answer
  Answer :- (B) 27


निर्देश (19) निम्नलिखित सूचनाओं पर विचार करें और उन पर आधारित सवालों के जवाब दें।

सात छात्र S, Y, O, R, H, T व एक कतार में अव्यवस्थित क्रम में खड़े हैं।

1. T के बाएँ से दूसरे और Y से बाएँ से पाँचवें पर । खड़ा है।
2. S के दाएँ से तीसरे R है तथा R के तुरंत बाएँ 0 है।
3. दाएँ सिरे पर Y है।

19. कतार के बीच में जो व्यक्ति खड़ा है, उसके तुरंत बाद दाई ओर कौन खड़ा है?

(A) S
(B) R
(C) I
(D) O

Show Answer
  Answer :- (D) O


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं, जिनके आगे दो निष्कर्ष I और II निकाले गए हैं। आपको विचार करना है कि दोनों वक्तव्य सत्य हैं चाहे ये सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, आपको निर्णय करना है कि दिए कथन में से कौन-सा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष निकाला जा सकता है अपने उत्तर को निर्दिष्ट कीजिए ?

20. कथन : कुछ लोची आम है।
कुछ आम खेत हैं।

निष्कर्ष: I. कुछ खेत लीची हैं।
॥ कुछ खेत आम हैं।

(A) केवल 1 ही निष्कर्ष है
(B) केवल | ही निष्कर्ष है
(C) I और II दोनों निष्कर्ष हैं
(D) न तो । और न ही ॥ निष्कर्ष है

Show Answer
  Answer :- (B) केवल | ही निष्कर्ष है


SSC GD Constable Online Test in hindi 2023

21. कौन-सी उत्तर-आकृति दी हुई प्रश्न आकृति को पूरा करेंगी ?
प्रश्न आकृति :

Show Answer
  Answer :- (A) 


22. लुप्त संख्याओं को चुनकर संख्या श्रृंखला को पूरा करें।

155, 217, 279,……..403

(A) 349
(B) 310
(C) 398
(D) 341

Show Answer
  Answer :- (D) 341


23. दिए गए संबंधित संख्याओं के जोड़ों के आधार पर अनुपस्थित संख्या चुनें।

1990 : 1394 : : …………..:2017

(A) 2361
(B) 2613
(C) 2163
(D) 2631

Show Answer
  Answer :- (B) 2613


24. उस विकल्प का चयन करें जो नीचे दी गई पारदर्शी शीट (प्रश्न चित्र ) को दिखाई गई बिंदुदार रेखा पर मोड़ने पर दिखता है।
प्रश्न चित्र :

Show Answer
  Answer :- (B) 


25. उस चित्र का चयन करें जो निम्न समूह से संबंधित नहीं है।

Show Answer
  Answer :- C


26. ‘गीतगोविन्द’ के रचयिता जयदेव का संरक्षक निम्नलिखित में से कौ शासन था ?

(A) लक्ष्मण सेन
(B) खारवेल
(C) कुमारपाल
(D) शशांक

Show Answer
  Answer :- (A) लक्ष्मण सेन  


27. शाहजी ने किससे पूना की जागीर प्राप्त की थी ?

(A) मुगलों से
(B) आदिलशाह से
(C) निजामशाही से
(D) पुर्तगालियों से

Show Answer
  Answer :- (B) आदिलशाह से


28. निम्नलिखित अधिकारी का सम्बन्ध ठगी के दमन से था

(A) हेस्टिंग्स
(B) स्लीमैन
(C) वैटिक
(D) ऑकलैण्ड

Show Answer
  Answer :- (B) स्लीमैन


29. टोडरमल निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित थे ?

(A) संगीत
(B) साहित्य
(C) विधि
(D) भू-राजस्व सुधार

Show Answer
  Answer :- (D) भू-राजस्व सुधार


30. कम्यूनिस्ट मैनिफेस्टो किसने लिखी ?

(A) लेनिन
(B) कार्ल मार्क्स
(C) स्टालिन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (B) कार्ल मार्क्स


एसएससी जीडी कांस्टेबल मॉडल पेपर इन हिंदी 2023

31. भारत का कृत्रिम बंदरगाह कौन-सा है ?

(A) कांडला
(B) मंगीलूर
(C) चेन्नई या मद्रास
(D) हल्दिया

Show Answer
  Answer :- (C) चेन्नई या मद्रास


32. नोबेल पुरस्कार की स्थापना किस देश ने की थी ?

(A) यूएसए
(B) यूके
(C) रूस
(D) स्वीडन

Show Answer
  Answer :- (D) स्वीडन


33. निम्नलिखित में से कौन सा प्रस्ताव संघीय बजट से संबंधित है ?

(A) स्थगन
(B) निंदा
(C) कटौती
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) कटौती


34. भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए थे ?

(A) ब्रिटेन
(B) आयरलैंड
(C) यू.एस.ए.
(D) कनाडा

Show Answer
  Answer :- (B) आयरलैंड


35. युवावस्था में नदी निम्नलिखित में से कौन-सी आकृति नहीं बनाती ?

(A) कैनियन
(B) एश्चुअरी
(C) गॉर्ज
(D) जलप्रपात

Show Answer
  Answer :- (B) एश्चुअरी


36. रुधिर के किस घटक को हमारे शरीर की रक्षक कोशिका कहा जाता है ?

(A) लाल रुधिर कणिका
(B) प्लेटलेट
(C) प्लाज्मा
(D) स्वेत रुधिरा

Show Answer
  Answer :- (D) स्वेत रुधिरा


37. हमारे शरीर में धमनियों का काम है?

(A) हृदय से रुधिर का वहन करना
(B) रुधिर को शुद्ध करना
(C) श्वेत रुधिराणुओं का निर्माण करना
(D) रुधिर वापस हृदय को ले जाना

Show Answer
  Answer :- (A) हृदय से रुधिर का वहन करना  


38. भारत छोड़ों प्रस्ताव कब पारित हुआ था।

(A) 1942 में
(B) 1943 में
(C) 1944 में
(D) 1946 में

Show Answer
  Answer :- (A) 1942 में


39. आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत रक्षा उत्पादों में FDI की सीमा कितनी निर्धारित की गयी है?

(A) 100%
(B) 49%
(C) 74%
(D) 51%

Show Answer
  Answer :- (C) 74%  


40. देश में समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और पत्रिकाओं के प्रकाशकों की शीर्ष (D) 51% संस्था भारतीय समाचार पत्र सोसाइटी (INS) के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?

(A) एल. आदिमूलम
(B) डी. डी. पुरकायस्थ
(C) मोहित जैन
(D) राकेश शर्मा

Show Answer
  Answer :- (A) एल. आदिमूलम


ssc gd constable gk online test in hindi 2023

41. मडुवाडीह स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है ?

(A) वाराणसी
(B) काशी
(C) बनारस
(D) गोल्डेन गंज

Show Answer
  Answer :- (C) बनारस


42. कैलिडोनिया’ जनमत संग्रह द्वारा किस देश से अलग हुआ है ?

(A) इंग्लैण्ड
(B) फ्रांस
(C) स्कॉटलैंड
(D) इजराइल

Show Answer
  Answer :- (B) फ्रांस


43. गूगल इंडिया का ईयर इन सर्च किसे घोषित किया है ?

(A) नरेन्द्र मोदी
(B) जो बाइडन
(C) डोनाल्ड ट्रम्प
(D) बराक ओबामा

Show Answer
  Answer :- (B) जो बाइडन


44. एक विषाणु जो बैक्टीरिया को खाता है, वह-

(A) एच. आई. वी.
(B) टी. एम. वी.
(C) एफ. एम. डी. वी.
(D) बैक्टीरियोफेज

Show Answer
  Answer :- (D) बैक्टीरियोफेज


45. निम्नलिखित लिखी गई आहार श्रृंखलाओं में कौन-सी आहार श्रृंखला मनुष्य को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करेगी ?

(A) अनाज → मनुष्य
(B) अनाज → मुर्गा → मनुष्य
(C) घास →  बकरी → मनुष्य
(D) सूक्ष्मजलीय पादप → सूक्ष्मजलीय जन्तु →  मछली → मनुष्य

Show Answer
  Answer :- (D) सूक्ष्मजलीय पादप → सूक्ष्मजलीय जन्तु →  मछली → मनुष्य


46. प्रकाश संश्लेषण में ऑक्सीजन गैस की उत्पत्ति किसके अपघटन से निकलती है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
(B) ग्लूकोज अणु
(C) जल अणु
(D) पाइरुविक अम्ल

Show Answer
  Answer :- (C) जल अणु


47. पवित्र तीर्थस्थल ‘अमरनाथ’ स्थित है?

(A) उत्तरांचल में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) सिक्किम में
(D) जम्मू-कश्मीर में

Show Answer
  Answer :- (D) जम्मू-कश्मीर में


48. विश्व में खनिज तेल (Petroleum) का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) चीन
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Show Answer
  Answer :- (C) सऊदी अरब


49. निम्नलिखित में से वह अधिकार कौन-सा है जिसकी गणना भारत के संविधान में नहीं की गई है लेकिन उच्चतम न्यायालय ने उसे मौलिक अधिकार बताया है ?

(A) जीवन का अधिकार
(B) सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता
(C) वैयक्तिक स्वतंत्रता का रक्षण
(D) स्थायी आवास का अधिकार

Show Answer
  Answer :- (D) स्थायी आवास का अधिकार


50. विशेष आहरण अधिकार (SDR) की सुविधा किसमें उपलब्ध है ?

(A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
(B) विश्व बैंक (IBRD)
(C) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
(D) आर्थिक सहयोग तथा विकास संगठन (OECD)

Show Answer
  Answer :- (A) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)


ssc gd constable previous paper in hindi

51. दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 1920 तथा महत्तम समापवर्तक 16 है। यदि इनमें से एक संख्या 128 हो, तो दूसरी संख्या कितनी है ?

(A) 204
(B) 240
(C) 260
(D) 320

Show Answer
  Answer :- (B) 240


52. एक आदमी ने कुछ संतरे एक रुपए में 3 फल की दर से और कुछ और संतरे का रुपये में 2 फल की दर से खरीद लिए। उसे 20% लाभ प्राप्त करने के लिए संतरों को प्रति दर्जन किस कीमत पर बेचना होगा?

(A) ₹10
(B) ₹5
(C) ₹4
(D) ₹6

Show Answer
  Answer :- (D) ₹6 


53. एक व्यक्ति ने एक वस्तु 1,500 रुपए के घोषित मूल्य 3 अनुसार के उस पर 20% छूट प्राप्त करके खरीदी। उस व्यक्ति को कितने प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाए, ताकि वह वही वस्तु 1,104 रु के निवल मूल्य में खरीद सके ?

(A) 8%
(B) 10%
(C) 12%
(D) 15%

Show Answer
  Answer :- (A) 8%


54. एक कारखाने में 60% श्रमिक 30 वर्षों से अधिक आयु के हैं और उनमें 75% पुरुष हैं तथा शेष स्त्रियाँ हैं। यदि 30 वर्षों से अधिक आयु के पुरुष श्रमिकों की संख्या 1350 हो, तो कारखाने के कुल श्रमिकों की संख्या कितनी है ?

(A) 3000
(B) 2000
(C) 1800
(D) 1500

Show Answer
  Answer :- (A) 3000


55. 45 विद्यार्थियों की कक्षा में 30 लड़के है तथा शेष लड़कियाँ है । यदि लड़कियों का माध्य भार 45 किग्रा तथा लड़कों का माध्य भार 52 किग्रा है तो सम्पूर्ण कक्षा का माध्य भार लगभग कितने किग्रा है ?

(A) 48
(B) 49
(C) 50
(D) 51

Show Answer
  Answer :- (C) 50


56. यदि किसी धनराशि का 1/3 भाग 3% वार्षिक दर पर, है 1/6 भाग 6% वार्षिक दर पर तथा शेष 8% वार्षिक दर पर दिया गया तथा इन सभी निवेशकों से साधारण वार्षिक व्याज 600 रु० मिले, तो सम्पूर्ण मूल राशि कितनी थी ?

(A) 6000 रु
(B) 6666 रु
(C) 7500 रु०
(D) 10,000 रु

Show Answer
  Answer :- (D) 10,000 रु


57. एक बैलगाड़ी द्वारा 80 किमी. दूरी 10 घण्टे में तय करनी है। यदि 3/5 आधी पूरी समय में तय कर ली गई हो, तो शेष समय में शेष 5 दूरी तय करने के लिए बैलगाड़ी की चाल क्या होगी ?

(A) 8 किमी./ घण्टा
(B) 6.4 किमी./ घण्टा
(C) 10 किमी./घण्टा
(D) 20 किमी./ घण्टा

Show Answer
  Answer :- (C) 10 किमी./घण्टा


58. यदि 64 रु. का 2 वर्ष का मिश्रधन 83.20 रु. हो, तो इसी दर पर 86 रु. का 4 वर्ष का मिश्रधन क्या होगा ?

(A) 127.40रु.
(B) 124.70 रु.
(C) 114.80 रु.
(D) 137.60 रु.

Show Answer
  Answer :- (D) 137.60 रु.


59. यदि किसी धन पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्ष का साधारण ब्याज 1200 रु. है, तो इतने ही धन का इसी दर पर इतने ही समय का चक्रवृद्धि ब्याज क्या होगा ?

(A) 1260 रु.
(B) 1261 रु.
(C) 1264 रु.
(D) 1265 रु.

Show Answer
  Answer :- (B) 1261 रु.


60. राजेश किसी वस्तु के ऑकित मूल्य पर 25% छूट लेकर एक वस्तु खरीदता है। इस वस्तु को 660 रु. में बेचने से उसे 10% लाभ प्राप्त होता है। वस्तु का अकत मूल्य क्या है ?

(A) 600रु.
(B) 685 रु.
(C) 700 रु.
(D) 800 रु.

Show Answer
  Answer :- (D) 800 रु.


online mock test for ssc gd exam 2023 

61. 1 रु., 50 पैसे तथा 25 पैसे के 378 सिक्कों के मूल्यों का अनुपात 13 11 7 है। 50 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है ?

(A) 128
(B) 132
(C) 133
(D) 136

Show Answer
  Answer :- (B) 132


निर्देश – ( 62-64) यहाँ दिया गया पाई चार्ट किसी भवन के निर्माण के विभिन्न मदों पर आयी लागत के वितरण को दर्शाता है। चार्ट का अध्ययन कीजिए तथा इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।

62.यदि भवन निर्माण पर आयी कुल लागत 15,00,000 रुपए हो तो मजदूरी पर कितनी धनराशि खर्च हुई ?

(A) 90,000 रुपए
(B) 2,50,000 रुपए
(C) 3,50,000 रुपए
(D) 3,75,000 रुपए

Show Answer
  Answer :- (D) 3,75,000 रुपए


63. ईंट, लोहे तथा सीमेंट पर कुल मिलाकर व्यय हुई धनराशि भवन-निर्माण पर आयी कुल लागत की कितनी प्रतिशत है ?

(A) 50
(B) 54
(C) 72
(D) 75

Show Answer
  Answer :- (A) 50


64. इमारती लकड़ी पर आया व्यय सीमेंट पर आये व्यय का कितना प्रतिशत है ?

(A) 36
(B) 50
(C) 72
(D) 18

Show Answer
  Answer :- (B) 50


65. 280 रुपए प्रति किग्रा वाली 7 किग्रा चाय को 240 रुपए प्रति किलो वाली 9 किग्रा चाय में मिलाया गया है। प्रति किग्रा मिश्रित चाय का औसत मूल्य होगा

(A) 255.80 रुपए
(B) 257.50 रुपए
(C) 267.20 रुपए
(D) 267.50 रुपए

Show Answer
  Answer :- (B) 257.50 रुपए


66. विक्रय मूल्य तय करने के लिए ऑकत मूल्य को कितने प्रतिशत बढ़ाया जाए ताकि 10% कमीशन देने के उपरांत 20% का लाभ हो ?

(A) 25
(B) 133
(C) 100/3
(D) 30

Show Answer
  Answer :- (C) 100/3


67. 200 लीटर मिश्रण में 15% पानी तथा शेष दूध हैं दूध की कितनी और मात्रा डाली जाए ताकि परिणामी मिश्रण में दूध 87.5% हो जाए ?

(A) 30 लीटर
(B) 35 लीटर
(C) 40 लीटर
(D) 45 लीटर

Show Answer
  Answer :- (C) 40 लीटर  


68. किसी त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात 1/10 : 1/8 : 1/5 है यदि उसका परिमाप 85 सेमी. हो, तो सबसे बड़ी भुजा की माप क्या है ?

(A) 40 सेमी
(B) 42 सेमी
(C) 36 सेमी
(D) 45 सेमी

Show Answer
  Answer :- (A) 40 सेमी


69. किसी धनराशि को A, B, C और D के बीच क्रमश: 2:3:7:9 के अनुपात में बाँटना है। यदि B और D को मिली राशि A तथा C को प्राप्त राशि से 735 रु. अधिक हो, तो A तथा D के हिस्सों में क्या अंतर है ?

(A) 1715 रु.
(B) 1725 रु.
(C) 1810 रु.
(D) 1020 रु.

Show Answer
  Answer :- (A) 1715 रु.


70. एक समानान्तर चतुर्भुज की आसन्न भुजाएँ क्रमशः 10 सेमी तथा 8 सेमी हैं। यदि इन भुजाओं को मिलाने वाला विकर्ण 12 सेमी हो, तो समानान्तर चतुर्भुज का क्षेत्रफल बताएँ ।

(A) 20√5 वर्ग सेमी
(B) 30√5 वर्ग सेमी
(C) 30√7 वर्ग सेमी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) 30√7 वर्ग सेमी


ssc gd paper 2022 pdf download

71. निम्न व्यंजक को हल कीजिए।

5.032 + 150.03 + 40.00 – 30.50 = ?

(A) 264.562
(B) 165.562
(C) 154.562
(D) 164.562

Show Answer
  Answer :- (D) 164.562


72. 77 ÷ [46-166-(52-63÷9×3))] = ?

(A) 7
(B) 11
(C) 6
(D) 5

Show Answer
  Answer :- (A) 7


73. पाइप A एक भरी हुई टंकी को 32 घंटों में खाली कर सकता है जबकि पाइप B इसी खाली टंकी को 40 घंटों में भर सकता है। यदि पाइप A और B को टंकी भरे होने पर एकान्तर रूप से प्रत्येक बार एक घंटे के लिए चालू किया जाता है तब टंकी खाली होने में कितना समय लगेगा?

(A) 320 घंटे
(B) 319 घंटे
(C) 315 घंटे
(D) 311 घंटे

Show Answer
  Answer :- (D) 311 घंटे


74. P Q से 30% अधिक कार्यकुशल है। यदि P अकेले किसी काम को 20 दिन में कर सकता है, फिर Q अकेले इस काम को कितने दिन में करेगा?

(A) 18 दिन
(B) 30 दिन
(C) 28 दिन
(D) 26 दिन

Show Answer
  Answer :- (D) 26 दिन


75. 75.22% छूट देने के बाद भी 17% लाभ प्राप्त करे के लिए किसी वस्तु का अंकित मूल्य, उसके क्रय मूल्य से कितना अधिक होना चाहिए?

(A) 28%
(B) 50%
(C) 35%
(D) 45%

Show Answer
  Answer :- (B) 50%


निर्देश: निचे दिए गए शब्दों का सही लिंग विकल्प से चुनें।

76. ‘वि’ शब्द का सही स्वीलिंग रूप क्या है ?

(A) कवियित्री
(B) कवियत्री
(C) कविनी
(D) कवयित्री

Show Answer
  Answer :- (D) कवयित्री


77. निम्न में से कौन-सा स्त्रीलिंग में ही प्रयुक्त होता है ?

(A) बुढ़ापा
(B) हिमालय
(C) बनावट
(D) लड़कपन निर्देश

Show Answer
  Answer :- (C) बनावट


(प्रश्न 78 से 79 तक) प्रत्येक प्रश्न में एक शब्द दिय गया है, जिसका सन्धि-विच्छेद चार प्रकार से किया गया है इनमें से केवल एक हो सही है। सही सन्धि-विच्छेद का चयन कीजिए।

78. नाविक—

(A) नौ + इक
(B) ना + इक
(C) नो + इक
(D) ना + विक

Show Answer
  Answer :- (A) नौ + इक


79. इत्यादि—

(A) इति + आदि
(B) इति + आदि
(C) इत + आदि
(D) इत + यदि

Show Answer
  Answer :- (A) इति + आदि


निर्देश : (प्रश्न 80 से 81 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में एक शब्द को वर्तनी के चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें एक विकल्प सही है सही विकल्प का चयन कीजिए

80.

(A) कैलाश
(B) कैलास
(C) केलास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :- (A) कैलाश


SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023

81.

(A) क्षात्र
(B) चातर
(C) छात्र
(D) क्षातर

Show Answer
  Answer :- (C) छात्र


निर्देश (प्रश्न 82 से 84 तक) रिक्त स्थानों की पूर्ति करने वाले शब्द छौटिए-

82. इस………….जीवन पर इतराओ मत —

(A) अमर
(B) नश्वर
(C) भंगुर
(D) चिरंतन

Show Answer
  Answer :- (B) नश्वर


83. जहाँ……..वहाँ राह—

(A) चाह
(B) इच्छा
(C) शक्ति
(D) लगन

Show Answer
  Answer :- (A) चाह


84. यदि अपकृत्य होते रहे तो अवश्यंभावी है-

(A) विकास
(B) हास
(C) विनाश
(D) आयास

Show Answer
  Answer :- (C) विनाश


निर्देश (प्रश्न 85 से 86 तक) नीचे दिए गए, मुहावरों के सही अर्थ चुनिए

85. गाल बजाना—

(A) आत्मश्लाघा
(B) आत्मनिंदा
(C) मौन
(D) बकवास करना

Show Answer
  Answer :- (A) आत्मश्लाघा


86. तिल का ताड़ बनाना—

(A) विकास करना
(B) अनावश्यक विस्तार
(C) अपव्यय करना
(D) खींचातानी करना

Show Answer
  Answer :- (B) अनावश्यक विस्तार  


निर्देश (प्रश्न 87 से 88 तक) प्रत्येक वाक्य में वाक्यांश के लिए एक शब्द देना है, चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प का चयन कीजिए।

87. जो इन्द्र पर विजय प्राप्त कर चुका है।

(A) इन्द्रजित
(B) इन्द्रेय
(C) इन्द्रविजय
(D) इन्द्रजीत

Show Answer
  Answer :- (D) इन्द्रजीत


88. जो पान न किया जा सके—

(A) अपेय
(B) अखाद्य
(C) त्याज्य
(D) अजल्पनीय

Show Answer
  Answer :- (A) अपेय


निर्देश : (प्रश्न 89 से 93 तक) नीचे दिए गए अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित उत्तर को चिह्नांकित कीजिए।

जो विद्या की इच्छा रखता है, वह विद्यार्थी है। मनुष्य जीवनभर कुल न कुछ सीखने की इच्छा रखता है। इस दृष्टि से वह सदैव विद्यार्थी रहता है, किन्तु स्थूल रूप से मानव-जीवन में विद्यार्थी काल बहुत लंबा समय नहीं है। यह मनुष्य के जीवन का स्वर्णिम काल है। विद्यार्थी जीवन हँसने-हँसाने का समय है। खेल-खेल में पढ़ाई का अभ्यास इसी उम्र में होता है। माता-पिता लाड़-प्यार करते हैं। परिवार जन स्नेह की वर्षा से अबोध मन को गुदगुदाते है। नित्य नए मित्र बनते हैं छोड़-छाड़ चलती है। कभी-कभी बात बढ़ जाती है और नौबत मारपीट, हाथापाई तक आ जाती है परन्तु सारा द्वेप, समस्त कोष, सारी कड़वाहट दूसरे पल ही नष्ट हो जाती है। आज जिससे लड़े, कल उसी के साथ बैठ मीठी-मीठी बातें करने का दृश्य दिखाई देता है। खाने-पीने और मौज उड़ाने का यह मस्ताना मौसम चाहे कितना छोटा क्यों न हो लुभावना और सुहावना होता है।


89. प्रस्तुत अंश में जोर दिया जाता है:—

(A) स्कूली शिक्षा पर
(B) चरित्र निर्माण पर
(C) अनुशासन पर
(D) विद्यार्थी जीवन की विशेष मानसिकता पर

Show Answer
  Answer :- (D) विद्यार्थी जीवन की विशेष मानसिकता पर


90. विद्यार्थी जीवन मोहक है क्योंकि—

(A) अल्पकालिक है
(B) प्रत्येक इच्छा माता-पिता द्वारा पूरी की जाती है
(C) परिवार, विद्यालय एवं मित्रों के बीच सर्वत्र आत्मीय वातावरण विद्यमान रहता है।
(D) किसी प्रकार के अनुशासन की अपेक्षा नहीं होती

Show Answer
  Answer :- (C) परिवार, विद्यालय एवं मित्रों के बीच सर्वत्र आत्मीय वातावरण विद्यमान रहता है।


SSC GD Practice Set in Hindi pdf download 

91. विद्यार्थी जीवन का आपसी लड़ाई-झगड़ा जल्दी समाप्त हो जाने का क्या कारण है ?

(A) मन की सरल, निष्कपट भावना
(B) बचपन से ही अनुशासन सिखाया जाता है
(C) अकेले रह जाने का आतंक
(D) अध्यापक द्वारा दंडित किए जाने का भय

Show Answer
  Answer :- (A) मन की सरल, निष्कपट भावना


92. मनुष्य सदैव विद्यार्थी है क्योंकि—

(A) वह बड़ी से बड़ी डिग्री हासिल करना चाहता है।
(B) उसका अहंकार शांत होता है।
(C) वह ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुँचना चाहता है।
(D) वह सदैव कुछ नया सीखने की इच्छा रखता है।

Show Answer
  Answer :- (D) वह सदैव कुछ नया सीखने की इच्छा रखता है।


93. ‘अबोध’ शब्द का अभिप्राय है?

(A) मोहक
(B) सरल
(C) उत्साहित
(D) प्रसन्न

Show Answer
  Answer :- (B) सरल  


निर्देश (प्रश्न 94 से 96 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में एक वाक्य को तीन भागों में विभक्त किया गया है जिसमें से किसी एक भाग में त्रुटि हो सकती है। जिस भाग में त्रुटि है उसका चयन करें। यदि कोई त्रुटि नहीं है तो (D) का चयन करें।

94.

(A) गुलामी की दासता
(B) मनुष्य पर
(C) कलंक है
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :- (D) कोई त्रुटि नहीं


95.

(A) आपके इन्हीं गुणों के कारण
(B) लोग आपकी गाथाओं का वर्णन
(C) नहीं थकते
(D) कोई त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) नहीं थकते


96.

(A) आशा है
(B) कि आप
(C) सकुशलतापूर्वक होंगे
(D) नहीं त्रुटि नहीं

Show Answer
  Answer :- (C) सकुशलतापूर्वक होंगे


निर्देश (प्रश्न 97 से 98 तक) निम्नलिखित वाक्यों में मुद्रित शब्द के विलोम के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए।

97. भाग्य में विश्वास करना व्यक्ति की कमजोरी को दिखाता है।

(A) तत्परता
(B) प्रयत्नशीलता
(C) सबलता
(D) आत्मविश्वास

Show Answer
  Answer :- (C) सबलता


98. जगत के बाह्य रूप को देखकर मोहित न होइए।

(A) आत्मिक
(B) आंतरिक
(C) बौद्धिक
(D) मानसिक

Show Answer
  Answer :- (B) आंतरिक


निर्देश: (प्रश्न 99 से 100 तक) नीचे दिए गए विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द छाँटिए :

99. मीनाक्षी—

(A) सुन्दरी
(B) दुर्गा
(C) मछली
(D) लक्ष्मी

Show Answer
  Answer :- (B) दुर्गा


100. वैशाखनन्दन—

(A) गणेश
(B) कौआ
(C) सुग्रीव
(D) गधा

Show Answer
  Answer :- (D) गधा


SSC GD Constable Online Test :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Practice Set Question Pdf  को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD practice set online test को जरुर पढ़िए। SSC GD Constable Online Test

SN.  SSC GD Model Practice set
1. SSC GD Model Practice set —1
2. SSC GD Model Practice set —2
3. SSC GD Model Practice set —3
4. SSC GD Model Practice set —4
5. SSC GD Model Practice set —5
6. SSC GD Model Practice set —6
7. SSC GD Model Practice set —7
8. SSC GD Model Practice set —8
9. SSC GD Model Practice set —9
10. SSC GD Model Practice set —10

SSC GD practice set online test | SSC GD Question Paper Practice Set | ssc gd constable practice set exam 2023, SSC GD Practice Set PDF Download, ssc gd constable exam paper pdf download | SSC GD practice set online test | SSC GD Constable Online Test

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *