SSC GD Mock Test in Hindi 2023 || SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023
SSC GD SSC GD PRACTICE SET

SSC GD Mock Test in Hindi 2023 || SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023 || SSC GD Online Free Mock Test in Hindi 2022

SSC GD Mock Test in Hindi 2023 – हेल्लो स्टूडेंट ! क्या आप एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है तो हम आपके लिए SSC GD Online Test Paper in hindi लेकर आये है| यहाँ पर आपको बहुत सारे SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023 पेपर मिलेंगे जिसे आप यहाँ पर फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है| इस पेपर में आपसे 80 क्वेश्चन पूछा जायेगा जिसे 60 मिनट्स में करना होगा | SSC GD Mock Test in Hindi 2023

SSC GD का किसी भी प्रकार का PDF Download करने के लिए अभी ज्वाइन करें हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सप्प ग्रुप को और PDF आसानी से प्राप्त करें।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
Join Telegram Group Join now
Join WhatsApp Group Join now

SSC GD Reasoning Practice set question 

1. नीचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षरों का चयन करें:
VMR : ZIS : AKT : : ?

(A) HIR
(B) EOU
(C) FHS
(D) EGU

Show Answer
  Answer :-  (D) EGU


2. ‘बैटरी’, ‘टर्मिनलों’ से वैसे ही संबंधित है जैसे ‘चुंबक’………से संबंधित है।

(A) प्रतिकर्षण
(B) ध्रुव
(C) उत्तर दिशा की ओर संकेत
(D) आकर्षण

Show Answer
  Answer :-  (B) ध्रुव


3. निम्न में से विषम को अलग करें:-

(A) कांच
(B) एल्युमिनियम
(C) चांदी
(D) तांबा

Show Answer
  Answer :-  (A) कांच


4. कौन सा वेन आरेख निम्नलिखित वर्गों का सही प्रतिनिधित्व करता है ? कर्नाटक, भारत, एशिया
SSC GD Mock Test in Hindi 2023

Show Answer
  Answer :-  B


5. एक कोड भाषा में, PUZZLING को ZZUPGNIL लिखा जाता है और JIPIJAPA को IPIJAPAJ लिखा जाता है तो इसी कोड में SWIZZLED को क्या लिखा जाएगा ?

(A) ZIWSDEZL
(B) ZIWDSELZ
(C) ZIWSEDLZ
(D) ZIWSDELZ

Show Answer
  Answer :-  (D) ZIWSDELZ


6. दिए गए पदों के संबंधित जोड़े के आधार पर अनुपस्थित पद का चयन करें।
RAT : 18120 : : GOD :…………..

(A) 7154
(B) 7174
(C) 7144
(D) 7164

Show Answer
  Answer :-  (A) 7154


7. यदि AFRAID का कोड ZDOWDX हो, तो ALMOST का कोड क्या होगा ?

(A) LJJKNN
(B) ZJJKKN
(C) JJJKNN
(D) ZJJKNN

Show Answer
  Answer :-  (D) ZJJKNN


8. उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए चित्रों में रिक्त स्थान में सही फिट होगा।

Show Answer
  Answer :-  C


9. दी गई श्रृंखला के अगले दो पद ज्ञात कीजिए-

J, L, O, S, ?, ?

(A) X, D
(B) X, Z
(C) A, B
(D) Y, B

Show Answer
  Answer :-  (A) X, D


10. निम्न कथनों को पढ़ें और दी गई जानकारी के अनुसार तार्किक रूप से सही निष्कर्ष की पहचान करें।

कथन: यह स्केल पारदर्शी है।
निष्कर्ष : 1. स्केल शीशे का बना है।
2. स्केल प्लास्टिक का बना है।

(A) न तो (1) और न ही (2) अनुसरण करता है।
(B) निष्कर्ष (1) और (2) दोनों अनुसरण करते हैं।
(C) केवल (2) अनुसरण करता है। 1
(D) केवल (1) अनुसरण करता है।

Show Answer
  Answer :-  (A) न तो (1) और न ही (2) अनुसरण करता है।


ssc gd reasoning practice set pdf

11. दिए गए कथन को सत्य मानिए, भले ही वह ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो और तय कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथन का अनुसरण करता है ?

कथन: कुछ चम्मच गिलास हैं।
सभी प्लेट गिलास हैं।

निष्कर्ष: 1. कुछ गिलास प्लेट हैं।
2. कुछ गिलास चम्मच हैं।

(A) केवल निष्कर्ष (1) अनुसरण करता है।
(B) केवल निष्कर्ष (2) अनुसरण करता है।
(C) न तो निष्कर्ष (1) और न ही निष्कर्ष (2) अनुसरण करते हैं।
(D) निष्कर्ष (1) और (2) दोनों अनुसरण करते हैं।

Show Answer
  Answer :-  (D) निष्कर्ष (1) और (2) दोनों अनुसरण करते हैं।


12. अमित और चिंटू समान बिंदु से चलना शुरू करते हैं और एक-दूसरे की ओर 20 किमी विपरीत दिशा में चलते हैं। अमित बाएं मुड़ता है और 20 किमी चलता है। चिंटू बाएं मुड़ता है और 20 किमी चलता है। वे एक-दूसरे से कितनी दूरी पर हैं ?

(A) 80
(B) 40√2
(C) 160
(D) 80 √2

Show Answer
  Answer :-  (B) 40√2


निर्देश (प्रश्न 13 के लिए) : निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।

पांच अचार-आम, नीबू, टमाटर, करौंदा और लहसुन बाएं से दाएं एक पंक्ति में पांच जार में क्रमरहित रखे जाते हैं। (A) करौंदा किसी भी किनारे पर नहीं है। (B) आम और लहसुन के बीच में एक जार है। (C) टमाटर नींबू के बाई ओर रखा गया है। (D) बाएं से दूसरे जार में लहसुन है।

13. नींबू बाएं से……….जार में है।

(A) पांचवें
(B) चौथे
(C) तीसरे
(D) प्रथम

Show Answer
  Answer :-  (A) पांचवें


14. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘X’, ‘-‘ का अर्थ है ‘÷’ ‘X’ का अर्थ है ‘+’ और ‘÷’और का अर्थ है – अभिव्यक्ति के मूल्य की गणना करें :
13 + 8 x 11 ÷ 6

(A) 109
(B) 110
(C) 107
(D) 100

Show Answer
  Answer :-  (A) 109


निर्देश: निम्नलिखित परिच्छेद को पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

एक परिवार में छह सदस्य हैं। परिवार में एक दम्पत्ति के माता-पिता और उनके बच्चे हैं। अर्जुन राजू का पुत्र है और इलामति अर्जुन को पुत्री है। दिव्या रानी की पुत्री है जो इलामति की मां है और बानो अर्जुन को मां है।

15. निम्नलिखित युग्मों में से बच्चों के माता-पिता कौन है?

(A) राजू और दिव्या
(B) अर्जुन और बानो
(C) राजू और रानी
(D) अर्जुन और रानी

Show Answer
  Answer :-  (D) अर्जुन और रानी


निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई जानकारी पर आधारित हैं। एक विज्ञापन एजेंसी ने पता लगाया कि उसके 170 ग्राहकों में से 115 इंडियन एक्सप्रेस पढ़ते हैं, 110 द हिन्दू पढ़ते हैं और 130 टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं। 85 इंडियन एक्सप्रेस और टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं, 75 इंडियन एक्सप्रेस और द हिन्दू पढ़ते हैं, 95 द हिन्दू और टाइम्स ऑफ इंडिया पढ़ते हैं तथा 70 तीनों अखबार पढ़ते हैं।

16. कितने केवल इंडियन एक्सप्रेस पढ़ते हैं?

(A) 15
(B) 25
(C) 5
(D) 10

Show Answer
  Answer :-  (B) 25


17. उस आकृति का चयन कीजिए जिसमें दी गई आकृति छिपी हुई है।
प्रश्न आकृति:

Show Answer
  Answer :-  A


18. एक वर्गाकार कागज को मोड़ा गया और नीचे दर्शाए गए अनुसार काटा गया है। खोलने पर वह कागज कैसा दिखाई देगा ?
प्रश्न आकृतियां:
SSC GD Mock Test in Hindi 2023

Show Answer
  Answer :-  B


19. नीचे दिए गए आरेखों में प्रश्नवाचक चिह्न की जगह कौन-सा अंक आएगा ?

(A) 125 (B) 216 (C) 0 (D) 8

Show Answer
  Answer :-  B


20. किसी रूढ़ भाषा में CAT को 24 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BAT को क्या लिखा जाएगा ?

(A) 32
(B) 21
(C) 23
(D) 42

Show Answer
  Answer :-  (C) 23 


ssc gd practice set pdf download 2023

21. X दक्षिण की ओर मुंह किए हुए है, घड़ी की सुई की दिशा में 225° मुड़ता है और फिर घड़ी की सुई के विपरीत 90° पर मुड़ जाता है। अब X के सामने कौनसी दिशा है?

(A) दक्षिण पश्चिम
(B) उत्तर पूर्व
(C) उत्तर पश्चिम
(D) दक्षिण पूर्व

Show Answer
  Answer :-  (C) उत्तर पश्चिम


निर्देश (22 के लिए): निम्नलिखित प्रश्न में उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।

22.

(A) EBD
(B) IFH
(C) QNO
(D) YVX

Show Answer
  Answer :-  (C) QNO


23. निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेजी शब्दकोश के अनुसार क्रम से रखें-

1. Banal 2. Banana 3. Banish 4. Bandage 5. Bandit

(A) 1, 3, 4, 4, 5
(B) 1,2,3,4,5
(C) 1, 2, 4, 5,3
(D) 1,3,2,5,4

Show Answer
  Answer :-  (C) 1, 2, 4, 5,3


24. एक व्यक्ति की और देखते हुए एक औरत ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरे दादाजी का इकलौता बेटा है।” औरत उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) बुआ
(B) बहन
(C) पुत्री
(D) माता

Show Answer
  Answer :-  (B) बहन


25. दी गई श्रृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए 3, 6, 11, 16, 27, 38

(A) 6
(B) 38
(C) 16
(D) 27

Show Answer
  Answer :-  (C) 16


26. ऑनलाइन लाइव ट्यूटरिंग कंपनी वेदांतु के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

(A) सोनू सूद
(B) अक्षय कुमार
(C) आमिर खान
(D) सलमान खान

Show Answer
  Answer :-  (C) आमिर खान


27. पाकिस्तान द्वारा विकसित फतह रॉकेट प्रणाली की मारक क्षमता क्या है ?

(A) 140km
(B) 120km
(C) 160km
(D) 180km

Show Answer
  Answer :- (A) 140km


28. वर्चुअल ब्रेकआउट रुम सुविधा किस कंपनी ने शुरू की है?

(A) गूगल
(B) फेसबुक
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) ट्विटर

Show Answer
  Answer :-  (C) माइक्रोसॉफ्ट


29. किस राज्य ने सर्वप्रथम सभी लोगों को मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है ?

(A) तेलंगाना
(B) हरियाणा
(C) केरल
(D) बिहार

Show Answer
  Answer :-  (D) बिहार


30. हाल ही में किस देश के फुटबॉलर ‘पाओलो रॉसी’ का निधन हुआ है?

(A) फ्रांस
(B) ब्राजील
(C) इटली
(D) पेरू

Show Answer
  Answer :-  (C) इटली


ssc gd practice set question paper in hindi

31. अकबर ने ‘दीन-ए-इलाही’ किस वर्ष में प्रारम्भ किया 2

(A) 1570
(B) 1578
(C) 1581
(D) 1582

Show Answer
  Answer :-  (D) 1582


32. भारतीय राष्ट्रवाद का पैगम्बर किसे माना जाता है ?

(A) एम. के. गाँधी
(B) राजा राममोहन राय
(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(D) दयानन्द सरस्वती

Show Answer
  Answer :- (B) राजा राममोहन राय


33. सिन्धु घाटी सभ्यता का पत्तन नगर था–

(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगा
(D) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल

Show Answer
  Answer :-  (C) लोथल


34. अध्यात्म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का सम्वाद किस उपनिषद् में प्राप्त होता है ?

(A) वृहदारण्यक उपनिषद् में
(B) छान्दोग्य उपनिषद् में
(C) कठोपनिषद् में
(D) केन उपनिषद् में

Show Answer
  Answer :-  (C) कठोपनिषद् में


35. टॉक्सिकोलॉजी (Toxicology) किसका अध्ययन है?

(A) इंसानी व्यवहार
(B) जहर
(C) भू-क्षरण
(D) चट्टान

Show Answer
  Answer :-  (B) जहर


36. इनमें से किस देश की मुद्रा रुपया नहीं है।

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) नेपाल
(D) भूटान

Show Answer
  Answer :-  (D) भूटान


37. प्रकृति में सबसे सशका बल है-

(A) वैद्युत बल
(B) गुरुवीय बल
(C) नाभिकीय बल
(D) चुम्बकीय बल

Show Answer
  Answer :-  (C) नाभिकीय बल


38. जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चाँद पर ले जाया जाए, तो—

(A) इव्यमान बदल जाता है, परन्तु भार उतना ही रहता है
(B) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है
(C) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाते हैं
(D) भार और द्रव्यमान दोनों एकसमान रहते हैं

Show Answer
  Answer :-  (B) भार बदल जाता है, परन्तु द्रव्यमान उतना ही रहता है


39. एस्पिरीन का रासायनिक नाम है-

(A) मेथिल सैलिसिलेट
(B) हाइड्रॉक्सीसैलिसिलेट
(C) ऐसीटिलसैलिसिलिक
(D) एल्किलसैलिसिलिक एसिड

Show Answer
  Answer :-  (C) ऐसीटिलसैलिसिलिक


40. क्लोरोफॉर्म सॉल्यूशन में नाइट्रोजन के किस ऑक्साइड का प्रयोग किया जाता है?

(A) नाइट्रिक ऑक्साइड (Nitric oxide)
(B) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (Nitrogen dioxide)
(C) नाइट्स ऑक्साइड (Nitrous oxide)
(D) नाइट्रोजन पॅटोक्साइड (Nitrogen pentoxide)

Show Answer
  Answer :-  (D) नाइट्रोजन पॅटोक्साइड (Nitrogen pentoxide)


ssc gd practice set question in hindi

41. 100% दृष्टिहीन होने के बावजूद भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने वाली प्रथम महिला-

(A) बेनो जेफाइन
(B) श्यामला गोपीनाथ
(C) वीणा जैन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
  Answer :-  (A) बेनो जेफाइन


42. 1975 के स्वर्ण पदक विजेता विश्व कप हॉकी के भारतीय टीम को कप्तान कौन थे ?

(A) अमन सिंह
(B) अजीत पाल सिंह
(C) रूप सिंह
(D) संदीप सिंह

Show Answer
  Answer :-  (B) अजीत पाल सिंह


43. पहले कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे-

(A) 1930 हेमिल्टन में
(B) 1934 ऑस्ट्रेलिया में
(C) 1935 भारत में
(D) 1940 पाकिस्तान में

Show Answer
  Answer :-  (A) 1930 हेमिल्टन में


44. प्रतिवर्ष दिसम्बर 1 मनाया जाता है-

(A) विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में
(B) विश्व खाद्यान्न दिवस के रूप में
(C) विश्व एड्स दिवस के रूप में
(D) विश्व साक्षरता दिवस के रूप में

Show Answer
  Answer :-  (C) विश्व एड्स दिवस के रूप में


45. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु है-

(A) 62 वर्ष
(B) 65 वर्ष
(C) 58 वर्ष
(D) 60 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (B) 65 वर्ष


46. भारत का संविधान कब लागू हुआ ?

(A) 1951
(B) 1956
(C) 1950
(D) 1949

Show Answer
  Answer :-  (C) 1950


47. ‘श्वेत क्रांति का संबंध किससे है ?

(A) गेहूँ उत्पादन
(B) दुग्ध उत्पादन
(C) बाढ़ नियंत्रण
(D) मत्स्य उत्पादन

Show Answer
  Answer :-  (B) दुग्ध उत्पादन


48. ‘सरवाइवल ऑफ द फिटेस्ट’ कथन किसकी है ?)

(A) हरबर्ट स्पेंसर
(B) विलियम
(C) हक्सले
(D) लैमार्क

Show Answer
  Answer :-  (A) हरबर्ट स्पेंसर


49. निम्नलखित में से कौन-सा देश मुख्य ताँबा उत्पादक देश है ?)

(A) रूस
(B) इंडोनेशिया
(C) चिली
(D) श्रीलंका

Show Answer
  Answer :-  (C) चिली


50. किसी फर्म के सुलाभ क्या है ?

(A) बाजार का प्रभुत्व
(B) विक्री व्यय में कमी
(C) लाभ में वृद्धि
(D) उत्पादन लागत में बचत

Show Answer
  Answer :-  (D) उत्पादन लागत में बचत


SSC GD Online Mock Test Paper pdf 

51. एक चतुर्भुज के कोणों का अनुपात 3 : 5:7:9 है। सबसे बड़े कोण का मान क्या होगा—

(A) 140°
(B) 120°
(C) 180°
(D) 135°

Show Answer
  Answer :-  (D) 135°


52. 5 व्यक्तियों की औसत आयु 50 वर्ष है। उनकी अवस्थाएँ 3 : 4:56:7 के अनुपात में है। सबसे कम उम्र वाले व्यक्ति की आयु क्या है ?

(A) 20 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 50 वर्ष

Show Answer
  Answer :-  (B) 30 वर्ष


53. 8 एवं 12 का तृतीयानुपाती क्या होगा ?

(A) 15
(B) 5
(C) 8
(D) 18

Show Answer
  Answer :-  (D) 18


54. एक अभ्यर्थी 20% अंक प्राप्त कर 35 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है, जबकि दूसरा अभ्यर्थी 50% अंक प्राप्त करता है जो उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंकों से 34 अधिक हैं। परीक्षा का पूर्णांक है ?

(A) 500
(B) 450
(C) 230
(D) 250

Show Answer
  Answer :-  (C) 230


55. 42 km/h की गति से गाड़ी चलाते हुए एक व्यक्ति 2 मिनट पहले ऑफिस पहुंच जाता है, जबकि वह 36km/h की गति से गाड़ी चलाते हुए 5 मिनट देरी से पहुंचता है। वह कितनी दूरी (km में) तय करता है ?

(A) 29.4
(B) 30.8
(C) 30.4
(D) 29.6

Show Answer
  Answer :-  (A) 29.4


56. शरद ने ₹ 900 में 2 बैग खरीदे। उसने एक को 25% लाभ और दूसरे को 25% हानि पर बेच दिया। यदि दोनों बैगों का विक्रय मूल्य समान है, तो दोनों बैगों के क्रय मूल्य हैं:

(A) क्रमश: ₹437.5 और ₹ 462.5
(B) क्रमश: ₹330 और ₹ 570
(C) क्रमश: ₹337.5 और ₹ 562.5
(D) क्रमश: ₹347.5 और ₹552.5

Show Answer
  Answer :-  (C) क्रमश: ₹337.5 और ₹ 562.5


57. 550 का 66% + 825 का ? = 528

(A) 20%
(B) 25%
(C) 30%
(D) 66%

Show Answer
  Answer :-  (A) 20%


58. 5+ (2x (52+3)}-84—

(A) – 20
(B) -24
(C) -23
(D) -22

Show Answer
  Answer :-  (C) -23


59. निम्न समीकरण को हल करें: 32-2(10+16÷4 x 3-5 x 2)+30=?

(A) 35
(B) 38
(C) 30
(D) 28

Show Answer
  Answer :-  (B) 38


60. एक वस्तु की कीमत 25% घट जाती है। मूल कीमत को बनाए रखने के लिए नई कीमत को कितना बढ़ाना होगा?

(A) 105/3%
(B) 100/3 %
(C) 108%
(D) 50/7%

Show Answer
  Answer :-  (B) 100/3 %


SSC GD Online Free Mock Test in Hindi 2022

61. तीन संख्याओं का अनुपात 35 8 है और उनका योग 48 है। यदि पहली और तीसरी संख्या में 3 जोड़ दिया जाए और दूसरी संख्या से 3 घटा दिया जाए, तो इस प्रकार प्राप्त संख्याओं का अनुमान होगा:

(A) 6:8:5
(B) 4:4:9
(C) 6: 2:11
(D) 3: 2:11

Show Answer
  Answer :-  (B) 4:4:9


56. किसी वस्तु को 18% लाभ पर विक्रय करने पर विक्रय मूल्य 885 रु० है, तो वस्तु का क्रय मूल्य क्या है ?

(A) 600 रु०
(B) 700 रु०
(C) 750 रु०
(D) 650 रु०

Show Answer
  Answer :-  (C) 750 रु०


63. नीचे दिए हुए आंकड़ों के आधार पर अंकों  का माध्य होगा:

(A) 3.3
(B) 2.8
(C) 2.5
(D) 3.2

Show Answer
  Answer :-  (B) 2.8


64. किसी राशि पर 1.5 साल के लिए लगा 8% का साधारण ब्याज ₹ 360 है। समान राशि पर समान ब्याज दर के हिसाब से समय दोगुना कर दिया जाए तो चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।

(A) ₹779.13
(B) ₹779
(C) ₹778.13
(D) ₹778

Show Answer
  Answer :-  (A) ₹779,13


65. एक विद्यालय के विद्यार्थियों की औसत आयु 6 वर्ष है और 12 शिक्षकों की औसत आयु 40 वर्ष है। यदि सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के सम्पूर्ण समूह की औसत आयु 7 वर्ष हो, तो विद्यार्थियों की संख्या कितनी है ?.

(A) 396
(B) 400
(C) 408
(D) 416

Show Answer
  Answer :-  (A) 396


66. किसी धनराशि पर 4% वार्षिक की दर से 2 वर्षों के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याजों का अंतर 1 रु. है। वह धनराशि है-

(A) 600 रु.
(B) 625 रु.
(C) 560रु.
(D) 650 रु.

Show Answer
  Answer :-  (B) 625 रु.


67. एक टंकी में दो पाइप लगे हुए हैं। एक इसको 8 घण्टे में पानी से भर सकता है और दूसरा इसको 5 घंटे में खाली कर सकता है। यदि 3 टंकी का भाग पानी से भरा हुआ हो और दोनों पाइप एक साथ 4 खोल दिए जाएँ, तो टंकी कितने समय में खाली हो जाएगी ?

(A) 40/3 घंटे
(B) 10 घंटे
(C) 6 घंटे
(D) 10/3 घंटे

Show Answer
  Answer :-  (B) 10 घंटे


68. दो रेलगाड़ियाँ 127 मीटर और 98 मीटर लम्बी क्रमशः 35 किमी/घंटा और 55 किमी/घण्टा की चाल से विपरीत दिशाओं में चल रही है कितने समय में वे एक दूसरे को पार कर जाएगी ? कुमार और दीपक ने मिलकर एक व्यापार प्रारम्भ किया। कुमार

(A) 12 सेकण्ड
(B) 10 सेकण्ड
(C) 9 सेकण्ड
(D) 6 सेकण्ड

Show Answer
  Answer :-  (C) 9 सेकण्ड


69. 5000 रु० 5 महीने के लिए तथा दीपक ने 6000 रु 6 महीने के लिए निवेश किए एक वर्ष के अन्त में 610 रु० लाभ में से दीपक को कितना मिलेगा ?

(A) 360 रु
(B) 410 रु
(C) 380 रु०
(D) 400 रु

Show Answer
  Answer :-  (A) 360 रु


70. यदि किसी बहुभुज के आन्तरिक कोणों का योग इसके बाहरी कोणों के योग के दोगुना हो, तो बहुभुज में कितनी भुजाएँ हैं ?

(A) 8 भुजाएँ
(B) 9 भुजाएँ
(C) 12 भुजाएँ
(D) 6 भुजाएँ

Show Answer
  Answer :-  (D) 6 भुजाएँ


SSC GD Mock Test Paper in Hindi 2023

71. किसी समबाहु त्रिभुज की एक भुजा की लम्बाई 11 सेमी. है। इस त्रिभुज के परिवृत्त तथा अन्तः वृत्त के क्षेत्रफल का अनुपात क्या होगा ?

(A) 2:1
(B) 3:1
(C) 4:1
(D) 1:1

Show Answer
  Answer :-  (C) 4:1


72. एक बेलन की ऊँचाई तथा एक शंकु की ऊँचाई 25 तथा उनके आधार के अर्द्धव्यास 5: 2 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों का अनुपात होगा-

(A) 8:125
(B) 15:2
(C) 25:4
(D) 12:25

Show Answer
  Answer :-  (B) 15:2


73. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 20% का एक बट्टा देता है। वह अपने माल का मूल्य लागत मूल्य से कितने अधिक पर अंकित करे ताकि उसे 12% का लाभ हो ?

(A) 40%
(B) 60%
(C) 45%
(D) 32%

Show Answer
  Answer :- (A) 40%


74. छह संख्याओं का औसत 32 है। यदि पहली तीन संख्याओं में प्रत्येक में 2 की वृद्धि कर दी जाए और शेष तीन संख्याओं से 4 घटा दिए जाएँ तो नया औसत है-

(A) 35
(B) 34
(C) 31
(D) 30

Show Answer
  Answer :-  (C) 31


75. एक व्यक्ति 400 आम 320 आमों के क्रय मूल्य पर बेचता है । उसकी हानि का प्रतिशत है-

(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25

Show Answer
  Answer :-  (C) 20


(76-77) निम्नलिखित वाक्यों में मुद्रित शब्द के समानार्थी शब्द का चयन दिए गए विकल्पों में से कीजिए।

76. आजकल कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है।

(A) गणना
(B) परिमाप
(C) गिनती
(D) अंक

Show Answer
  Answer :-  (A) गणना


77. इन सभी कहानियों में एक छिपा संदेश भी है।

(A) गुप्त
(B) रहस्यमय
(C) अप्रकट
(D) लुप्त

Show Answer
  Answer :-  (A) गुप्त


निर्देश (78-79) निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम शब्द औटए:-

78. खल—

(A) साधु
(B) सन्त
(C) मित्र
(D) सज्जन

Show Answer
  Answer :-  (D) सज्जन


79 आत्मा—

(A) ईश्वर
(B) परमात्मा
(C) देह
(D) मृत्यु

Show Answer
  Answer :-  (B) परमात्मा


निदेश (80-83) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए ।

80. लाखा डाकू को कराने में जनता ने सहयोग दिया।

(A) कारादंड
(B) कारावास
(C) गिरफ्तार
(D) कैद

Show Answer
  Answer :-  (C) गिरफ्तार


SSC GD Constable Online Test in Hindi

81. बुरे काम का बुरा ही मिलता है। 

(A) प्रभाव
(B) बदला
(C) नतीजा
(D) परिमाण

Show Answer
  Answer :-  (C) नतीजा


82. अपने पुत्र को सही रास्ता दिखाने के लिए पिता ने अनेक प्रयास  किए।

(A) मार्गहीन
(B) पथहीन
(C) पथभ्रष्ट
(D) उद्देश्यहीन

Show Answer
  Answer :-  (C) पथभ्रष्ट


83. यद्यपि उसकी बहन बीमार थी…….उसने कड़ी मेहनत की।

(A) तो भी
(B) फिर भी
(C) किन्तु
(D) तथापि

Show Answer
  Answer :-  (D) तथापि


निदेश (84-88) नीचे दिए गए अवतरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित उत्तरों में से उपयुक्त उत्तर को चिह्नांकित कीजिए।

संसार में प्रत्येक सुन्दर वस्तु उसी सीमा तक सुन्दर है जिस सीमा तक यह जीवन की विविधता के साथ सामंजस्य की स्थिति बनाए हुए है और प्रत्येक विरूप वस्तु उसी सीमा तक विरूप है जिस सीमा तक वह जीवन व्यापी सामंजस्य को छिन्न-भिन्न करती है। अतः यथार्थ का द्रष्टा जीवन विविधता में व्याप्त सामंजस्य को बिना जाने अपना निर्णय उपस्थित नहीं कर पाता और करे भी तो उसे जीवन की स्वीकृति नहीं मिलती। और जीवन के सजीव स्पर्श के बिना केवल सुन्दर को एकत्र कर देने का वही परिणाम अवश्यंभावी है, जो नरक -स्वर्ग की सृष्टि का हुआ। संसार में सबसे अधिक दण्डनीय वह व्यक्ति है जिसने यथार्थ के कुत्सित पक्ष को एकत्र कर नरक का आविष्कार कर डाला, क्योंकि इस चित्र ने मनुष्य की सारी बर्बरता को चुन-चुन कर ऐसे यौरेवार प्रदर्शित किया कि जीवन के कोने-कोने में नरक गढ़ा जाने लगा। इसके उपरान्त उसे यथार्थ के अकेले सुख-पक्ष को पूँजीभूत कर इस तरह सजाना पड़ा कि मनुष्य उसे खोजने के लिए जीवन को छिन्न-भिन्न करने लगा।


84. इस अंश में किस बात के प्रति सतर्क किया गया है?

(A) बुद्धि के अतिरेक के प्रति
(B) कल्पना के अतिरेक के प्रति
(C) यथार्थ की एकांगी अभिव्यक्ति के प्रति
(D) सौन्दर्य के अतिरेक के प्रति

Show Answer
  Answer :-  (C) यथार्थ की एकांगी अभिव्यक्ति के प्रति


85. सुन्दर वह है जो……….करती है।

(A) व्यवस्थित
(B) सामंजस्य
(C) समन्वय
(D) विच्छिन्न

Show Answer
  Answer :-  (B) सामंजस्य 


86. सबसे अधिक दण्डनीय व्यक्ति कौन है?

(A) सौन्दर्य का बीभत्स रूप प्रस्तुत करने वाला
(B) वीभत्स का सौन्दर्यकरण करने वाला
(C) यथार्थ का घिनौना रूप प्रस्तुत करने वाला
(D) कल्पना को यथार्थ रूप में प्रस्तुत करने वाला

Show Answer
  Answer :-  (A) सौन्दर्य का बीभत्स रूप प्रस्तुत करने वाला


87 सौन्दर्य उपयोगी तभी होता है जब उसे-

(A) जीवन का स्पर्श मिलता है
(B) कल्पना का स्पर्श मिलता है
(C) बुद्धि का स्पर्श मिलता है
(D) भावना का स्पर्श मिलता है

Show Answer
  Answer :-  (A) जीवन का स्पर्श मिलता है


88. ‘नरक गढ़ा जाने लगा’ का अभिप्राय क्या है?

(A) लोगों को यातनाएँ दी जाने लगी
(B) दुःखमय बनाया जाने लगा
(C) समस्त सुख नष्ट होने लगे
(D) जीवन वीभत्स बनने लगा

Show Answer
  Answer :-  (A) लोगों को यातनाएँ दी जाने लगी


निदेश (89-90) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है। उसको चिह्नित कीजिए।

89.

(A) शिक्षीत
(B) अभिजात
(C) पृष्ठ
(D) कारवास

Show Answer
  Answer :-  (B) अभिजात  


90.

(A) स्वायत्त
(B) वरीतार्थ
(C) प्रसद्धि
(D) अध्यय

Show Answer
  Answer :-  (A) स्वायत्त


ssc gd mock test in hindi 2022

निदेश (91-92) नीचे दिए गए वाक्यों को ध्यान से पढ़ें और निम्न प्रश्नों का उत्तर दें।

91. “राम श्याम से चतुर है।” इस वाक्य में कौन सा कारक है?

(A) सम्बन्ध
(B) सम्प्रदान
(C) करण
(D) अपादान

Show Answer
  Answer :-  (C) करण


92. “मैं अपने-आप चला जाऊँगा।” इस वाक्य में कौन सा सर्वनाम है?

(A) अनिश्चयवाचक
(B) सम्बन्धवाचक
(C) निजवाचक
(D) पुरूषवाचक

Show Answer
  Answer :-  (C) निजवाचक


निदेश (93-94): निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य खण्ड के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से एक शब्द चुनिए ।

93. एक स्थान से दूसरे स्थान को हटाया हुआ—

(A) स्थानांतरित
(B) स्थानापत्र
(C) अनवरत
(D) यथाक्रम

Show Answer
  Answer :-  (A) स्थानांतरित


94. जिसके बराबर का कोई न हो—

(A) असाधारण
(B) लोकातीत
(C) विलक्षण
(D) अनुपम

Show Answer
  Answer :-  (D) अनुपम


निर्देश (95-97) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए वाक्यों में त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उस भाग का अक्षरांक (A), (B), (C), अथवा (D) ही आपका उत्तर है। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो तो कोई त्रुटि नहीं’ को उत्तर के रूप में चिह्नित कीजिए।

95. जब यह कत्ल हुआ (A)/ तभी यात्रियों का (B) / एक झुंड (C) वहाँ से गुजर रहा था। (D) कोई त्रुटि नहीं (E)

Show Answer
  Answer :-  C


96. चन्द्रमा की स्वच्छ चाँदनी (A) / जगती तल में (B) / पृथ्वी तल और आकाश में फैली हुई है। (C)/कोई त्रुटि नहीं (D)

Show Answer
  Answer :-  C


97. आशीष ने यहाँ से (A) कुछ देर पहले (B) / प्रस्थान किया था। (C)/कोई त्रुटि नहीं (D)

निदेश (98-100) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में वाक्य के पहले और अंतिम भागों को क्रमश: (1) और (6) की संख्या दी गई है। इनके बीच में आने वाले अंशों को चार भागों में बाँटकर (य), (र), (ल), (व) की संख्या दी गई है। ये चारों भाग उचित क्रम में नहीं हैं। वाक्य को ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए।

Show Answer
  Answer :-  A


98. (य) किसी प्रकार की माया या लोभ
(र) सज्जन पुरुष
(ल) अपनी अलग पहचान बनाते हैं
(व) से दूर होकर

(A) र य व ल
(B) य व र ल
(C) य व ल र
(D) र ल य व

Show Answer
  Answer :-  (A) र य व ल


99. (1) शासनतंत्र में योजना
(य) अनेक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए संतुलित
(र) जो निर्धारण किया गया है, वह असफलता की अनेक
(ल) आयोग का कार्य ऐसा होता है कि उन्हें
(व) ढाँचा विनिर्मित करना होता है, अन्यथा
(6) चट्टानों से टकराकर अस्त-व्यस्त हो जाएगा।

(A) र व य ल
(B) य र ल व
(C) ल य व र
(D) व ल र य

Show Answer
  Answer :-  (C) ल य व र 


100. (1) धनिया ने नाक सिकोड़कर कहा—

(य) उनका नाम सुनकर
(र) मैंने तुमसे सौ बार
(ल) मेरे मुँह पर भाइयों का बखान न किया करो
(व) हजार बार कह दिया कि
(6) मेरी देह में आग लग जाती है।

(A) य व र ल
(B) र व ल य
(C) ल य र व
(D) व य ल र

Show Answer
  Answer :-  (B) र व ल य


SSC GD Mock Test in Hindi 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Static GK Practice Set दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Practice Set Question Pdf  को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD practice set online test को जरुर पढ़िए। SSC GD Mock Test in Hindi 2023

SN.  SSC GD Model Practice set
1. SSC GD Model Practice set —1
2. SSC GD Model Practice set —2
3. SSC GD Model Practice set —3
4. SSC GD Model Practice set —4
5. SSC GD Model Practice set —5
6. SSC GD Model Practice set —6
7. SSC GD Model Practice set —7
8. SSC GD Model Practice set —8
9. SSC GD Model Practice set —9
10. SSC GD Model Practice set —10

SSC GD Mock Test in Hindi 2023 | SSC GD Question Paper Practice Set | ssc gd constable practice set exam 2023, SSC GD Practice Set PDF Download, ssc gd constable exam paper pdf download | SSC GD Mock Test in Hindi 2023 | SSC GD Constable Online Test

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *