SSC GD Constable Hindi Question Answer
SSC GD SSC GD QUESTION ANSWER

SSC GD Constable Hindi Question Answer || SSC GD Question Answer in Hindi || SSC GD Constable Hindi Important Question

SSC GD Constable Hindi Question Answer, :- एसएससी के कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की गई एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक लेने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इस पोस्ट में 25 Important Hindi question Answer लेकर आए हैं। जो बिलकुल नए पैटर्न के अनुसार दिया गया है। SSC GD Exam 2022-23 में कुल 80 प्रशन पूछा जायेगा। जिसमे हिंदी से 20 प्रशन 40 नंबर के होंगे। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से अभ्यार्थी अपने तैयारी को लेवल बढ़ा सकते हैं साथ ही यह सामान्य हिंदी का प्रशन SSC GD Exam 2021 में पूछे जा चुके है।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

SSC GD Hindi Important Question :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।

SSC GD Telegram Group Join now
SSC GD WhatsApp Group Join now

SSC GD Question Answer in Hindi

1. ‘आर्द्र’ का विलोम है-

(A) गीला
(B) पुष्ट
(C) ग्रीष्म
(D) शुष्क

Show Answer
  Answer :-  (D) शुष्क


2. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द शुद्ध है ?

(A) प्रदर्शिनी
(C) पौरुषत्व
(B) पहिला
(D) नियंता

Show Answer
  Answer :-  (D) नियंता


3. ‘अमावट’ में प्रत्यय है-

(A) मावट
(B) वट
(C) ट
(D) आवट

Show Answer
  Answer :-  (D) आवट


4. देवनागरी वर्णमाला में ‘ऋ’ है-

(A) संकर व्यंजन
(B) संयुक्ताक्षर
(C) व्यंजन
(D) स्वर

Show Answer
  Answer :-  (D) स्वर


5. ‘कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा’ लोकोक्ति का आशय है-

(A) राजनीति करना
(B) व्यर्थ की वस्तुओं से महल खड़ा करना
(C) बेकार की चीजों का सार्थक प्रयोग करना
(D) इधर-उधर की अनमेल वस्तुओं को एकत्र करना

Show Answer
  Answer :-  (D) इधर-उधर की अनमेल वस्तुओं को एकत्र करना


निर्देश- (प्रश्न 6-10) : निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए।

संसार में बहुत सी वस्तुएँ बार-बार मिल सकती है। किंतु चार वस्तुएँ कभी………(6) नहीं आती मुँह से निकला………(7) कमान से निकला तीर, खोया अवसर व बीता समय। सफलता का पहला मंत्र है समय प्रबंधन। ‘कल नहीं आज’ यह…….(8) का परम मंत्र है। हमें जीवन के हर क्षेत्र में इसका.. …..(9) करना चाहिए। जो आज को सार्थक बनाता है, उसके भूत औरभविष्य………(10) हो जाते हैं।

6. संकेतित रिक्त स्थान (6) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) लौटकर
(B) उठकर
(C) मिलकर
(D) बनकर

Show Answer
  Answer :-  (A) लौटकर


7. संकेतित रिक्त स्थान (7) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) कंठ
(B) पानी
(C) खाना
(D) शब्द

Show Answer
  Answer :-  (D) शब्द


8. संकेतित रिक्त स्थान (8) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) असफलता
(B) हार
(C) सफलता
(D) निराशा

Show Answer
  Answer :-  (C) सफलता


9. संकेतित रिक्त स्थान (9) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) उपहास
(B) तिरस्कार
(C) परिष्कार
(D) अनुसरण

Show Answer
  Answer :- (D) अनुसरण  


10. संकेतित रिक्त स्थान (10) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।

(A) विफल
(B) असफल
(C) सफल
(D) निष्फल

Show Answer
  Answer :-  (C) सफल


SSC GD Online Quiz in hindi 2023

11. निम्नांकित शब्दों में अनेकार्थी शब्द कौन है ?

(A) घास
(B) पत्र
(C) गाय
(D) घोड़ा

Show Answer
  Answer :-  (B) पत्र


12. निम्नांकित में एकार्थी शब्द कौन है ?

(A) अंक
(B) पतंग
(C) वृक्ष
(D) मधु

Show Answer
  Answer :-  (C) वृक्ष


13. प्रत्येक स्वतंत्र और सार्थक वर्ण समूह कहलाता है-

(A) वाक्य
(B) कारक
(C) समास
(D) शब्द

Show Answer
  Answer :-  (D) शब्द


14. निम्नलिखित में से कौन योगरूढ़ शब्द है ?

(A) ग्रन्थ
(B) रात
(C) आम
(D) चक्रपाणि

Show Answer
  Answer :-  (D) चक्रपाणि


15. निम्नलिखित में से कौन यौगिक शब्द है ?

(A) घुड़सवार
(B) लड़का
(C) जलज
(D) गज

Show Answer
  Answer :-  (A) घुड़सवार


16. निम्नांकित में से रूढ़ शब्द कौन है ?

(A) महात्मा
(B) टोपी
(C) महादेव
(D) गंगाजल

Show Answer
  Answer :-  (A) महात्मा


17. ‘सन्धि’ का विलोम है-

(A) शत्रुता
(B) युद्ध
(C) अकाल
(D) विग्रह

Show Answer
  Answer :-  (D) विग्रह


18. ‘क्षणिक’ शब्द का विलोम है-

(A) अक्षम
(B) शाश्वत
(C) नाशवान
(D) पतन

Show Answer
  Answer :-  (B) शाश्वत


19. ‘कृतज्ञ’ शब्द का विलोम शब्द है-

(A) साधु
(B) उपकारी
(C) कृतघ्न
(D) दाता

Show Answer
  Answer :-  (C) कृतघ्न


20. ‘समान (एक ही) उदर से जन्म लेनेवाला’-

(A) अग्रज
(B) अनुज
(C) ज्येष्ठ
(D) सहोदर

Show Answer
  Answer :-  (D) सहोदर


SSC GD Constable Hindi Question Answer

21. ‘बाँछे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है-

(A) अत्यन्त प्रसन्न हुआ
(B) चकित होना
(C) परिवर्तन होना
(D) पूरी तरह ठीक

Show Answer
  Answer :-  (A) अत्यन्त प्रसन्न हुआ


22. निम्नलिखित में से कौन ‘सरल’ शब्द का समानार्थी नहीं है ?

(A) सीधा
(B) भोला
(C) ऋजु
(D) चतुर

Show Answer
  Answer :-  (D) चतुर


23. ‘सुरक्षा’ का समानार्थी शब्द कौन है ?

(A) चौकसी
(B) आपदाहीनता
(C) गुणवत्ता
(D) हितकर

Show Answer
  Answer :-  (A) चौकसी


24. ‘अनुज’ का विलोम ( विपरीतार्थक ) शब्द कौन-सा है ?

(A) मनुज
(B) श्रेष्ठ
(C) अग्रज
(D) लघु

Show Answer
  Answer :-  (C) अग्रज


25. ‘गरल’ का विलोम शब्द क्या होगा?

(A) सुधा
(B) नीर
(C) सरल
(D) आम

Show Answer
  Answer :-  (A) सुधा


SSC GD Hindi Question in Hindi :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण SSC GD Hindi Pdf Download दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी सएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए SSC GD Hindi Question Paper को जरुर पढें। SSC GD General Science Question

Hindi Model Practice Set SSC GD बिल्कुल सिलेबस के अनुसार

SN.  SSC GD Hindi Question Model paper 
1. SSC GD Hindi Question Model paper —1
2. SSC GD Hindi Question Model paper —2
3. SSC GD Hindi Question Model paper —3
4. SSC GD Hindi Question Model paper —4
5. SSC GD Hindi Question Model paper —5
6. SSC GD Hindi Question Model paper —6
7. SSC GD Hindi Question Model paper —7
8. SSC GD Hindi Question Model paper —8
9. SSC GD Hindi Question Model paper —9
10. SSC GD Hindi Question Model paper —10

SSC GD Hindi Practice Set, SSC GD Hindi Question Pdf Download,  SSC GD Hindi Question Paper Download, SSC GD Exam Ka Question Answer, SSC GD Hindi question with Answer, SSC GD Hindi question In Hindi, SSC GD Hindi Question Bank, SSC GD Hindi Question Download, SSC GD Hindi Model practice set

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *