SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ :- अगर आप SSC GD परीक्षा का फॉर्म भरे है, और तैयरी कर रहे है तो इस पोस्ट में TOP 25 Hindi Important Question, उपलब्ध करा रहा हूँ। अगर आपको SSC GD Hindi Model Paper 2023 चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ
Most VVI Hindi Question SSC GD Exam 2023 से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
SSC GD Telegram Group | Join Now |
SSC GD Whatsapp Group | Join Now |
SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ
1. ‘हितोपदेश’ शब्द का संधि-विच्छेद है-
(A) हितोप + देश
(B) हिता + अपदेश
(C) हितो + पदेश
(D) हित + उपदेश
2. “बिगरी बात बनें नहीं,
लाख करौ किन कोय।
रहिमन फाटे दूध को,
मथे न माखन होय।
” इन पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) यमक
(C) दृष्टांत
(D) रूपक
3. “बिनु सतसंग विवेक न होई।
रामकृपा बिना सुलभ न सोई ।।
सत संगति मृदु मंगल मूला।
सोइ फल सिधि सब साधन फूला ।।”
इन पंक्तियों में कौन-सा छंद है ?
(A) दोहा
(B) चौपाई
(C) रोला
(D) सोरठा
4. “सिर पर बैठ्यो काग, आँख दोउ खात निकारत । खींचत जीभहिं स्यार अतिहि आनंद उरधारत। ” इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?
(A) रौद्र
(B) भयानक
(C) वीभत्स
(D) वीर
5. सर्वनाम के कुल भेद हैं-
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
निर्देश- (प्रश्न 6-10) : निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए।
चिकित्सा (6)……..के क्षेत्र में काफी (7)…….हुई है। अनेक(8)………बीमारियों से छुटकारा मिलने लगा है, उसने (9)………..को सुन्दर और (10)………बना दिया है।
6. गद्यांश के रिक्त स्थान (6) के लिए उपयुक्त शब्द होगा—
(A) संगीत
(B) कला
(C) विज्ञान
(D) साहित्य
7. गद्यांश के रिक्त स्थान (7) के लिए उपयुक्त शब्द होगा—
(A) विषमता
(B) प्रगति
(C) भ्रमण शोल
(D) गिरावट
8. गद्यांश के रिक्त स्थान (8) के लिए उपयुक्त शब्द होगा—
(A) आसान
(B) सरल
(C) आकर्षक
(D) जानलेवा
9. गद्यांश के रिक्त स्थान (9) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(A) डॉक्टर
(B) कर्मचारी
(C) अस्पताल
(D) जीवन
10. गद्यांश के रिक्त स्थान (10) के लिए उपयुक्त शब्द होगा—
(A) छोटा
(B) लघु
(C) कल्पनाशील
(D) दीर्घ
SSC GD Constable vvi hindi question paper
11. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(A) नियमीत
(B) निर्मित
(C) भर्मित
(D) व्यवस्थित
12. ‘गीत गोविन्द’ के रचयिता कौन हैं ?
(A) विद्यापति
(B) जयदेव
(C) नन्ददास
(D) जयशंकर प्रसाद
13. ‘तमस’ उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) भीष्म सहानी
(C) रांगेय रामव
(D) नागार्जुन
14. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द का चयन कीजिए-
(A) अनुग्रहित
(B) अनुगरहित
(C) अनुगृहित
(D) अनुगिरहीत
15. ‘कुली’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है ?
(A) एन. सी. चौधरी
(B) मुल्कराज आनन्द
(C) प्रेमचन्द
(D) जवाहरलाल नेहरू
16. ‘अत्याचार’ का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) अत्य + आचार
(B) अति + आचार
(C) अत्या + चार
(D) अत्य + अचार
17. ‘जगन्नाथ’ शब्द का सही संधि-विच्छेद क्या है ?
(A) जगत् + नाथ
(B) जगद् + नाथ
(C) जग + अनाथ
(D) जनम् + अनाथ
18. अग्नि परीक्षा’ पुस्तक के लेखक का नाम बताइए-
(A) आचार्य तुलसी
(B) हरी शंकर द्विवेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुमित्रानन्दन पन्त
19. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सकल’ का विलोम नहीं है ?
(A) उत्तीर्ण
(B) विफल
(C) असफल
(D) निष्फल
20. ‘प्रवाह’ के सम्पादक का नाम बताइए-
(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) सदानन्द मिश्र
(C) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(D) अम्बिरा दत्त व्यास
ssc gd vvi hindi question answer 2023
21. ‘मैथिलीशरण गुप्त’ किस काल के कवि थे?
(A) आदि काल
(B) भक्ति काल
(C) रीति काल
(D) आधुनिक काल
22. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सरल’ का विलोम नहीं है?
(A) वक्र
(B) कुटिल
(C) कठिन
(D) सुलभ
23. ‘स् + व् + आ + त् + अ + न् + त् + र् + ञ् + य् + अ’ के मेल से बने शब्द का चयन कीजिए-
(A) स्वतंत्रता
(B) स्वातंत्र
(C) स्वतंत्र
(D) स्वातन्त्रय
24. जिसकी माप-तौल न हो सके उसे क्या कहेंगे ?
(A) अपरिमेय
(B) परिमेय
(C) धारित
(D) मात्रक
25. ‘राम कृष्ण’ कौन-सा समास है ?
(A) द्वन्द्व समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) नूञ् समास
(D) कर्मधारय
SSC GD Constable Hindi Online Test 2023 :- दोस्तों यदि आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा देने वाले हैं तो आप यह Hindi का Quiz जरूर करें। इस Online Quiz में Hindi का काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसलिए यह Hindi Online Quiz Set- 3 [ 25 Important Question ] का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दें। यह सारा प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है जो प्रीवियस ईयर में पूछे जा चुके हैं—
SSC GD Hindi Quiz— 1 | Click Here |
SSC GD Hindi Quiz— 2 | Click Here |
SSC GD GK / GS Quiz— 1 | Click Here |
SSC GD GK / GS Quiz— 2 | Click Here |
Note :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा। SSC GD Exam Analysis 10 January 2023 for All Shifts
Join Telegram Group | Join now |
Join WhatsApp Group | Join now |
SSC GD Science Question in Hindi :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण SSC GD Science Pdf Download दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए SSC GD Science Question Paper को जरुर पढें। SSC GD General Science Question