SSC GD Hindi important Question Paper 2023 :- एसएससी के कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की गई एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक लेने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इस पोस्ट में 25 Important Hindi question Answer लेकर आए हैं। जो बिलकुल नए पैटर्न के अनुसार दिया गया है। SSC GD Hindi important Question Paper 2022-23 में कुल 80 प्रशन पूछा जायेगा। जिसमे हिंदी से 20 प्रशन 40 नंबर के होंगे। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से अभ्यार्थी अपने तैयारी को लेवल बढ़ा सकते हैं साथ ही यह सामान्य हिंदी का प्रशन SSC GD Exam 2021 में पूछे जा चुके है।
SSC GD Hindi Important Question :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।
SSC GD Telegram Group | Join now |
SSC GD WhatsApp Group | Join now |
SSC GD Hindi important Question Paper
1. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी नहीं है-
(A) अंधा
(B) खंड
(C) मंडप
(D) पुंय
2. इनमें से कौन-सा ‘वायु’ का पर्यायवाची नहीं है ?
(A) मरुत
(B) पवन
(C) अनल
(D) अनिल
3. ‘विमुख’ शब्द का अर्थ नहीं है–
(A) विरक्त
(B) उदास
(C) उदासीन
(D) क्रुद्ध
4. ‘उपकार न मानने वाला’ के लिए शब्द होगा-
(A) उपकृत
(B) घमण्डी
(C) कृतघ्न
(D) अवसरवादी
5. निम्नलिखित में से कौन-सा स्त्रीलिंग नहीं है ?
(A) पीड़ा
(B) कमर
(C) पेट
(D) आँख
निर्देश- (प्रश्न 6-10) : निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए।
संसार के सभी…………(6) करुणा के सागर थे। गौतम बुद्ध ने राजपाट और सांसरिकता को………(7) ही महानता को प्राप्त किया गांधी जी ने वकालत छोड़कर देश को……..(8) कराने के लिए लड़ाई छेड़ दी। ईसा मसीह ने…….(9) में अपने……….(10) की आहुति दी।
6. संकेतित रिक्त स्थान (6) के स्थान पर उपयुक्त शब्द होगा-
(A) राजा
(B) नेता
(C) महापुरुष
(D) विद्वान
7. संकेतित रिक्त स्थान (7) के स्थान पर उपयुक्त शब्द होगा-
(A) देकर
(B) त्यागकर
(C) भूलकर
(D) लेकर
8. संकेतित रिक्त स्थान (8) के स्थान पर उपयुक्त शब्द होगा-
(A) अराजक
(B) स्वछन्द
(C) परतंत्र
(D) स्वतंत्र
9. संकेतित रिक्त स्थान (9) के स्थान पर उपयुक्त शब्द होगा-
(A) आत्महित
(B) मनहित
(C) जनहित
(D) स्वहित
10. संकेतित रिक्त स्थान (11) के स्थान पर उपयुक्त शब्द होगा-
(A) प्राण
(B) विचारों
(C) धन-धान्य
(D) सपनों
most important hindi question answer 2023
11. ‘पंडित’ का स्त्रीलिंग है-
(A) पांडित्य
(B) पंडिताई
(C) पंडिताइन
(D) पंडियानि
12. ‘बाघ’ का स्त्रीलिंग है-
(A) बघिनी
(B) बाधिन
(D) बाघी
(C) बाघिनी
13. ‘शत्रुओं को मारनेवाला’ के लिए उचित शब्द निम्नांकित में कौन है ?
(A) युधिष्ठिर
(B) शत्रुघ्न
(C) शक्तिमान
(D) जीतेन्द्रीय
14. ‘जिसकी प्रभा बिजली के समान हो’ के लिए निम्नांकित कौन-सा एक शब्द उपयुक्त है ?
(A) कनकप्रभा
(B) निष्प्रभ
(C) विद्युत्प्रभ
(D) दामिनी
15. व्युत्पत्ति की दृष्टि से ‘खून’ किस प्रकार का शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) तद्भव
(C) देशज
(D) विदेशज
16. ‘शेक्सपीयर को यूरोप का कालिदास कहा जाता है।’ इस वाक्य में ‘कालिदास’ को संज्ञा है-
(A) जातिवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) समूहवाचक
(D) भाववाचक
17. इनमें मात्रिक छन्द कौन-सा है ?
(A) छनाछरी
(B) चौपाई
(C) मालिती
(D) इनमें कोई नहीं
18. ‘जे तुरन्त सोचकर उत्तर दे”, उस व्यक्ति को क्या कहते हैं?
(A) दूरदर्शी
(B) कुशाग्रबुद्धि
(C) प्रयुत्पन्नमति
(D) अग्रसांची
19. निम्नलिखित में तद्भव शब्द कौन-सा #?
(A) कान्हा
(B) कृष्णा
(C) अग्नि
(D) दिवारात्रि
20. ‘त्रिभुज’ में कौन-सा समास है ?
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) द्वन्द्व
(D) द्विगु
ssc gd question paper in hindi pdf 2023
21. इनमें बहुव्रीहि समास का उदाहरण है-
(A) आँखफोडवा
(B) अठन्नी
(C) पीताम्बर
(D) गौरीशंकर
22. ‘अंतरंग’ का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा ?
(A) तरल
(B) शुद्ध
(C) शुष्क
(D) सुप्त
23. ‘व्योमकेश’ किसका पर्यायवाची शब्द है ?
(A) ब्रह्म
(B) विष्णु
(C) इन्द्र
(D) शिव
24. ‘कमल’ शब्द का वर्ण विन्यास होगा-
(A) क + म + ल
(B) क् + म् + ल् + अ
(C) क् + अ + म् + अ + ल् + अ
(D) क + अ + म + अ +ल+अ
25. ‘आप मेरे घर अवश्य पधारें इस वाक्य में ‘आप’ क्या है ?
(A) उत्तम पुरुष
(B) मध्यम पुरुष
(C) अन्य पुरुष
(D) निजवाचक सर्वनाम
SSC GD Constable Hindi Online Test 2023 :- दोस्तों यदि आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा देने वाले हैं तो आप यह Hindi का Quiz जरूर करें। इस Online Quiz में Hindi का काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसलिए यह Hindi Online Quiz Set- 3 [ 25 Important Question ] का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दें। यह सारा प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है जो प्रीवियस ईयर में पूछे जा चुके हैं—
SSC GD Hindi Quiz— 1 | Click Here |
SSC GD Hindi Quiz— 2 | Click Here |
SSC GD GK / GS Quiz— 1 | Click Here |
SSC GD GK / GS Quiz— 2 | Click Here |
Note :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा। SSC GD Exam Analysis 10 January 2023 for All Shifts
Join Telegram Group | Join now |
Join WhatsApp Group | Join now |
SSC GD Science Question in Hindi :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण SSC GD Science Pdf Download दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए SSC GD Science Question Paper को जरुर पढें। SSC GD General Science Question