SSC GD MCQ Question Paper 2023 :- अगर आप SSC GD परीक्षा का फॉर्म भरे है, और तैयरी कर रहे है तो इस पोस्ट में TOP 25 Hindi Important Question, उपलब्ध करा रहा हूँ। अगर आपको SSC GD Hindi Model Paper 2023 चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। SSC GD MCQ Question Paper 2023
SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ 2023 से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है l
SSC GD Telegram Group | Join Now |
SSC GD Whatsapp Group | Join Now |
SSC GD MCQ Question Paper 2023
1. ‘प्रशंसक’ का विलोम शब्द है-
(a) निन्दक
(b) कटु
(c) अन्धकार
(d) समीक्षक
2. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें। वर्तमान में भी महात्मा गांधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता।
(a) कार्यकलापों
(b) घटनाओं
(c) क्षेत्र
(d) संदर्भ
3. ‘जिसका परिमाण न जाना जा सके’ के लिए एक शब्द प्रयुक्त होता है-
(a) अपरिमेय
(b) अपरिहार्य
(c) अपरिमाण
(d) अपरिणाम
4. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
इस मूर्ति में मानो ईश्वर ही हो गए हैं।
(a) निराकार
(b)साकार
(c) विकार
(d) आकार
5. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
तुम्हारी बात बहुत ही[ तकलीफ देने वाली है।]
(a) कष्टसाध्य
(b) कष्टभावी
(c) आकृष्ट
(d) कष्टदायी
6. ‘तलवार की धार पर चलना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(a) सीधी रेखा पर चलना
(b) सरल कार्य करना
(c) मेहनत करना
(d) संकटपूर्ण कठिन काम करना
7. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है।
बच्चों ने साधनों के अभाव में पढ़ना छोड़ दी।
(a) बच्चों ने
(b) पढ़ना छोड़ दी।
(c) साधनों के
(d) अभाव में
8. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई कोई त्रुटि है।
अपनी जीभ को लगाम दो अन्यथा ठीक नहीं होगी।
(a) ठीक नहीं होगी।
(b) अपनी जीभ को
(c) अन्यथा
(d) लगाम दो
9. ‘उत्सुक’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) आतुर
(b) हौसला
(c) जलसा
(d) मेहनती
10. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) दृस्टि
(b) द्रिष्टि
(c) दृष्टी
(d) दृष्टि
ssc gd hindi question with answer
11. ‘अतिवृष्टि’ का विलोम शब्द है-
(a) अनावृष्टि
(b) अन्यवृष्टि
(c) प्रतिवृष्टि
(b) वृष्टि
12. ‘आयुष्मान’ का पर्यायवाची शब्द है-
(a) प्रसन्नता
(b) हर्ष
(c) मान्यवर
(d)चिरायु
13. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें किसमें कोई त्रुटि है।
प्राचीन काल में होली का त्योहार समूह तौर में मनाया जाता था।
(a) मनाया जाता था।
(b) प्राचीन काल में
(c) होली का त्योहार
(d) समूह तौर में
14. ‘व्यर्थ खर्च करने वाला’ के लिए एक शब्द प्रयुक्त होता है-
(a) खर्चीला
(b) मितव्ययी
(c) व्यापारी
(d) अपव्ययी
15. दिए गए वाक्य में रेखाकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
(शरण में आये )व्यक्ति की सुरक्षा करनी चाहिये।
(a) शरणप्रिय
(b) शरणमुक्त
(c) आरक्षित
(d) शरणागत
16. हाथ मलते रह जाना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(a) मालिश करना
(b) पछताना
(c) हाथों को गरम करना
(d) बेकार का काम करना
17. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
मैंने इस कार्य के लिए अधिकारियों से , स्वीकृति प्राप्त कर ली हैं।
(a) निहित
(b) वांछित
(c) वास्तव
(d) अस्पष्ट
18.सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(a) नक्षत्र
(b) नच्छत्र
(c) नक्षत्रीय
(d) नछत्र
निर्देश (19-23): निम्नलिखित गद्यांश के रिक्त स्थानों की पूर्ति गद्यांश के नीचे दिए गए प्रश्नों के अनुसार कीजिए-
कई दिन वहाँ रहने पर मुझे इस साध्वी की (1) के बारे में बहुत कुछ मालूम हो गया। प्रातःकाल उसके आश्रम से निरंतर आती हुई तुलसीदास के भजनों की स्वर लहरी मेरी सोई- हुई आत्मा को (2) कर देती थीं। कितनें दिनों से में रेल पेल व भागमभाग से (3) वातावरण में आने की बात सोच रहा था। इस युग में भविष्य के प्रति (4) हमे जल्दी निर्णय लेने से रोकती रहती है। फिर भी मीद से
दूर निकलने की बलवती (5) किसके मन में रह-रह कर नहीं जाग उठती है?
19 गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (1) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) परिचर्चा
(b) परिक्रमा
(c) परिचर्या
(d) दिनचर्या
20.गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (2) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) चंचल
(b) जागृत
(c) उदास
(d) विचलित
SSC GD Exam 2023 Hindi MCQ 2023
21.गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (3) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) दूषित
(b) संलग्न
(c) शांत
(d) प्रभावित
22. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (4) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) आशंका
(b) आशा
(c) निश्चिन्त
(d) हताशा
23. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (5) के लिए उपयुक्त शब्द होगा।
(a) उत्सुकता
(b) इच्छा
(c) लालसा
(d) तृष्णा
24. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
(अहंकार से भरा) व्यक्ति समाज में कभी आदर नहीं पाता।
(a) मदांध
(b) मदमुक्त
(c) मदालस
(d) मदपायी
25 रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
कलाकार में जन्मजात होती है।
(a) प्रतिभा
(b) शक्ति
(c) रुचि
(d) विधा
SSC GD Constable Hindi Online Test 2023 :- दोस्तों यदि आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा देने वाले हैं तो आप यह Hindi का Quiz जरूर करें। इस Online Quiz में Hindi का काफी महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसलिए यह Hindi Online Quiz Set- 3 [ 25 Important Question ] का ऑनलाइन टेस्ट जरूर दें। यह सारा प्रश्न परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है जो प्रीवियस ईयर में पूछे जा चुके हैं—
SSC GD Hindi Quiz— 1 | Click Here |
SSC GD Hindi Quiz— 2 | Click Here |
SSC GD GK / GS Quiz— 1 | Click Here |
SSC GD GK / GS Quiz— 2 | Click Here |
Note :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा। SSC GD Exam Analysis 10 January 2023 for All Shifts
Join Telegram Group | Join now |
Join WhatsApp Group | Join now |
SSC GD Science Question in Hindi :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण SSC GD Science Pdf Download दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए SSC GD Science Question Paper को जरुर पढें। SSC GD General Science Question