Bihar SSC CGl 3rd Question Answer | Bihar CGL Practice set 2022
Bihar SSC CGL GK/GS Practice Set

Bihar SSC CGl 3rd Question Answer II Bihar SSC 3rd CGl GK GS Practice Set || BihaR CGL 3 Practice Set 2022

Bihar SSC CGl Question Answer :-  Bihar Staff Selection commission combined Graduate Level Exam का फॉर्म भरे है और तैयरी कर रहे है तो इस पोस्ट में  Bihar SSC  3rd CGl  GK GS  Question Answer, Bihar SSC CGl GK GS Practice Set  उपलब्ध करा रहा हूँ।  BSSC CGL GK GS  model paper 2022  hindi, अगर आपको Bihar sachivalaya previous question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। Bihar ssc 3rd cgl practice set, bihar ssc graduate level vacancy 2022 Syllbus ,bihar ssc question bank in hindi pdf

BPSC बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

Bihar SSC CGl 3rd Question Answer

1. भारत में कार्यकारी प्रमुख किसे माना जाता है ?

(A) प्रधानमंत्री

(B) राष्ट्रपति

(C) उच्चम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

(D) राज्यपाल

उत्तर ⇒ (A) प्रधानमंत्री

2. विश्व बैंक ने अर्ली चाइल्डहुड डेवलपमेण्ट प्रोग्राम के लिए किस संगठन के साथ समझौता किया है ?

(A) आईएमएफ

(B) चाइल्ड केयर ऑर्गेनाइजेशन

(C) यूनिसेफ

(D) ऑवर फ्यूचर

उत्तर ⇒ (A) आईएमएफ

3. देश की नवीनतम म्यूचुअल फण्ड कम्पनी का नाम क्या है ?

(A) एक्सिस एसेट मैनेजमेण्ट कम्पनी

(B) महिन्द्रा एसेट मैनेजमेण्ट कम्पनी

(C) एस्कॉर्ट एसेट मैनेजमेण्ट कम्पनी

(D) यूटीआई एसेट मैनेजमेण्ट कम्पनी

उत्तर ⇒ (B) महिन्द्रा एसेट मैनेजमेण्ट कम्पनी

4. दो पूर्ण स्थापन्न साधनों के मध्य प्रतिस्थापन की लोच (Elacticity of Substitution) होती है?

(A) शून्य

(B) इकाई

(C) इकाई से कम

(D) अनन्त

उत्तर ⇒ (D) अनन्त

5. एक उत्पादन के साधन की अवसर लागत (Opportunity Cost) होती है?

(A) जो वह अपने वर्तमान उपयोग में अर्जित कर रहा है।

(B) जो वह दीर्घ काल में अर्जित कर सकता है

(C) जो वह अच्छी मशीनों के साथ अर्जित कर सकता है।

(D) वह न्यूनतम जो उसे वर्तमान उपयोग में बनाए रखने के लिए भुगतान करना होता है

उत्तर ⇒ (D) वह न्यूनतम जो उसे वर्तमान उपयोग में बनाए रखने के लिए भुगतान करना होता है

6. साधन कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद बराबर होता है?

(A) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद + उपदान

(B) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद + अप्रत्यक्ष कर

(C) बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद उपदान अप्रत्यक्ष कर

(D) बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद अप्रत्यक्ष कर उपादान

उत्तर ⇒ (D) बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद अप्रत्यक्ष कर उपादान

7. भारत में सबसे बड़ी मीठे पानी की झील का क्या नाम है ?

(A) पोवई झील

(B) डल झील

(C) चिल्का झील

(D) वूलर झील

उत्तर ⇒ (D) वूलर झील

8. दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद, गाँधीजी ने अपना सत्याग्रह शुरू किया—

(A) चम्पारन से

(B) चौरी-चौरा से

(C) बारदोली से

(D) दांडी से

उत्तर ⇒ (A) चम्पारन से

9. Rh कारक का नाम किसके आधार पर पड़ा ?

(A) बन्दर के

(B) चूहे के

(C) मनुष्य के

(D) चिम्पैन्जी के

उत्तर ⇒ (A) बन्दर के

10. भारत की एण्टी टैंक मिसाइल है?

(A) आकाश

(B) नाग

(C) अग्नि

(D) पृथ्वी

उत्तर ⇒ (B) नाग

11. सबसे पुराना हिन्दू महाकाव्य है?

(A) महाभाष्य

(B) रामायण

(C) अष्टाध्यायी

(D) महाभारत

उत्तर ⇒ (B) रामायण

12. निम्नलिखित में से अब कौन-सा मूलभूत अधिकार नहीं है ?

(A) समानता का अधिकार

(B) सम्पत्ति का अधिकार

(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(D) बोलने की स्वतन्त्रता का अधिकार

उत्तर ⇒ (B) सम्पत्ति का अधिकार

13. ‘मोनालिसा’ की प्रसिद्ध कलाकृति का चित्रकार कौन था?

(A) लियानार्डो द विंसी

(B) पैवलो पिकासो

(C) एफ. ए. वायल्डी

(D) हेनरी स्मिथ

उत्तर ⇒ (A) लियानार्डो द विंसी

14. हमारे राष्ट्रीय कैलेण्डर का प्रथम मास है?

(A) भादों

(B) फाल्गुन

(C) चैत्र

(D) कार्तिक

उत्तर ⇒ (C) चैत्र

Bihar ssc 3rd graduate level question paper

15. भारत के रुपये का सिक्का सर्वप्रथम इनके शासन में प्रारम्भ हुआ

(A) शाहजहाँ

(B) रजिया बेगम

(C) शेरशाह सूरी

(D) ईस्ट इण्डिया कम्पनी

उत्तर ⇒ (C) शेरशाह सूरी

16. राष्ट्रगान सर्वप्रथम कहाँ और कब गाया गया ?

(A) कलकत्ता में 24 जनवरी 1950 को

(B) इलाहाबाद में 24 जनवरी 1950 को

(C) दिल्ली में 24 जनवरी 1950 को

(D) कलकत्ता में 27 दिसम्बर 1911 को

उत्तर ⇒ (D) कलकत्ता में 27 दिसम्बर 1911 को

17. वातावरण को प्रदूषित करने वाले अत्यधिक हानिकारक प्रकार हैं—

(A) मानव कार्बनिक अपशिष्ट

(B) भरणस्थान से अपशिष्ट

(C) अजैव निम्नीकरणीय रसायन

(D) प्राकृतिक पोषक

उत्तर ⇒ (C) अजैव निम्नीकरणीय रसायन

18. एन्टीबॉडीज का निर्माण किससे होता है ?

(A) प्लेटलेट्स से

(B) लाल रुधिराणु से

(C) लिम्फोसाइट्स से

(D) इओसिनोफिल्स से

उत्तर ⇒ (C) लिम्फोसाइट्स से

19. बायोस्फियर की परिभाषा है-

(A) पृथ्वी तथा वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं।

(B) पृथ्वी पर मिलने वाले सभी जीव

(C) पृथ्वी के सभी पादप

(D) पृथ्वी के सभी जन्तु

उत्तर ⇒ (A) पृथ्वी तथा वायुमण्डल जिसमें जीव रहते हैं।

20. बायोमैग्निफिकेशन का अर्थ है?

(A) वातावरणीय कारको को मनुष्य द्वारा उठाना (रेन करना)

(B) खाद्य उपभोग के कारण जीवों की वृद्धि

(C) जनसंख्या परिमाण में वृद्धि

(D) खाद्य श्रृंखला के अन्त तक अजैव निम्नकरणीय प्रदूषकों के संकेन्द्रण में वृद्धि

उत्तर ⇒ (D) खाद्य श्रृंखला के अन्त तक अजैव निम्नकरणीय प्रदूषकों के संकेन्द्रण में वृद्धि

21. निम्नलिखित में से कौन-सा देश सार्क का सदस्य नहीं है ?

(A) अफगानिस्तान

(B) भूटान

(C) मालदीव

(D) म्यांमार

उत्तर ⇒ (D) म्यांमार

22. तबांग बौद्ध मठ भारत के किस राज्य में स्थित है ?

(A) सिक्किम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) बिहार

उत्तर ⇒ (B) अरुणाचल प्रदेश

23. सत्यशोधक समाज का संस्थापक कौन था –

(A) बी. जी. तिलक

(B) ज्योतिबा फुले

(C) नारायण गुरु

(D) बी आर अम्बेडकर

उत्तर ⇒ (B) ज्योतिबा फुले

24. निम्नलिखित में प्रथम लोक सभा का अध्यक्ष कौन था ?

(A) सरदार गुरुमुख निहाल सिंह

(B) जी. वी. मालवंकर

(C) ए. एस. आयंगर

(D) बलराम जाखड़

उत्तर ⇒ (B) जी. वी. मालवंकर

25. प्राचीन भारत के किस राजा ने रत्नावली, प्रियदर्शिका और नागानन्द नामक तीन नाटक लिखे ?

(A) अशोक महान्

(B) चन्द्रगुप्त मौर्य

(C) हर्षवर्धन

(D) समुद्रगुप्त

उत्तर ⇒ (C) हर्षवर्धन

26. बुरी आत्माओं को भगाने के लिए बौद्धों द्वारा किया जाने वाला नृत्य हिमाचल प्रदेश के नृत्य का एक रूप है।

(A) उम

(B) नाट्य

(C) धाम

(D) गोगरा

उत्तर ⇒ (A) उम

27. मुसी तथा भीमा.. नदी की सहायक नदियाँ हैं।

(A) महानदी

(B) कृष्णा

(C) कावेरी

(D) ब्रह्मपुत्र

उत्तर ⇒ (B) कृष्णा

28. मलिमध समिति की रिपोर्ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(A) न्यायिक विलंब

(B) कपड़ा क्षेत्र सुधार

(C) आपराधिक न्याय प्रणाली सुधार

(D) शेयर बाजार सुधार

उत्तर ⇒ (C) आपराधिक न्याय प्रणाली सुधार

29. 1026 ईस्वी में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर पर हमला और लूटपाट किसने की?

(A) मुहम्मद गोरी

(B) महमूद गजनी

(C) नादिर शाह

(D) चंगेज खान

उत्तर ⇒ (B) महमूद गजनी

30. किस देश ने वस्तु एवं सेवा कर सबसे पहले लागू किया था?

(A) फ्राँस

(B) यूएसए

(C) जर्मनी

(D) कनाड़ा

उत्तर ⇒ (A) फ्राँस

bssc previous year question paper pdf

31. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का ओडिशा की बादाम पहाड़ खानों में खनन किया जा रहा है? डोलोमाइट

(A) ऐयूराइट

(B) डोलोमाइट

(C) बॉक्साइट

(D) हेमेटाइट

उत्तर ⇒ (D) हेमेटाइट

32. पेड़ों की प्रसिद्ध प्रजाति ‘सुंदरी’ में पाई जाती है।

(A) उष्ण कटिबंधीय वर्षावन

(B) हिमालय पर्वत

(C) उष्ण कटिबंधीय पर्णपाती वन

(D) मैंग्रोव वन

उत्तर ⇒ (D) मैंग्रोव वन

33. दोराबजी टाटा द्वारा ‘टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी (टिस्को)’ की स्थापना किस वर्ष में की गई?

(A) 1919

(B) 1913

(C) 1907

(D) 1911

उत्तर ⇒ (C) 1907

34. पुडुचेरी में पहली महिला पुलिस महानिदेशक कौन थी?

(A) अशवथि तांगा

(B) कंचन चौधरी

(C) किरण बेदी

(D) सुदंरी नन्दा

उत्तर ⇒ (D) सुदंरी नन्दा

35. निम्न में से कौन-सा तत्व एक उपधातु है?

(A) टिन

(B) विस्मथ

(C) सिलिकॉन

(D) फॉस्फोरस

उत्तर ⇒ (C) सिलिकॉन

36. मिथाइल प्रोपेन निम्नलिखित में से किस का एक समावयव है?

(A) n- हेक्सेन

(B) n-ब्यूटेन 

(C) n-प्रोपेन

(D) n-पेन्टेन

उत्तर ⇒ (B) n-ब्यूटेन 

37. इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रिपोर्ट ‘वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे 2019’ के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा शहर भारत के तीन सबसे सस्ते शहरों में से एक नहीं है?

(A) मुंबई

(2) बेंगलुरू

(C) नई दिल्ली

(D) चेन्नई

उत्तर ⇒ (A) मुंबई

38. निम्नलिखित में से किस स्थान पर वाडियार राजवंश का शासन था ?

(A) मैसूर

(B) गुवाहाटी

(C) जबलपुर

(D) पटना

उत्तर ⇒ (A) मैसूर

39. उच्चतम न्यायालय के पहले न्यायाधीश का नाम बताइए, जिनके खिलाफ स्वतंत्र भारत में संसद में महाभियोग का प्रस्ताव पेश किया गया था?

(A) न्यायमूर्ति वीरस्वामी

(B) न्यायमूर्ति रामास्वामी

(C) न्यायमूर्ति महाजन

(D) न्यायमूर्ति सुब्बाराव

उत्तर ⇒ (B) न्यायमूर्ति रामास्वामी

40. मार्च, 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद गोवा के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?

(A) वसुंधरा राजे

(B) एच डी कुमार स्वामी

(C) अशोक गहलोत

(D) प्रमोद सावंत

उत्तर ⇒ (D) प्रमोद सावंत

41. जे. जे. थॉमसन को की खोज के लिए भौतिकी में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ।

(A) प्रोटॉन

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) पॉजीट्रॉन्स

उत्तर ⇒ (B) इलेक्ट्रॉन

42. 1564 में मुगल सेनाओं से लड़ते हुए गढ़ कटंगा का बचाव करने के दौरान किस रानी की मृत्यु हो गई?

(A) रानी अवंतीबाई

(B) रानी रुद्रांबरा

(C) रानी दुर्गावती

(D) रानी अहिल्याबाई

उत्तर ⇒ (C) रानी दुर्गावती

43. किस गैस को उसकी ठोस अवस्था में शुष्क बर्फ भी कहा जाता है?

(A) नाइट्रोजन

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन

(D) हाइड्रोजन

उत्तर ⇒ (B) कार्बन डाइऑक्साइड

44. ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) ने को 2018 में हटाए जाने के बाद हांग्जो, चीन में आयोजित होने वाले एशियाई खेल 2022 में फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

(A) फेन्सिंग 

(B) क्रिकेट

(C) फुटबॉल

(D) वॉलीबॉल

उत्तर ⇒ (B) क्रिकेट

Bihar sachivalaya previous question paper

45. श्रृंखलन (catenation) का गुण में प्रबल होता है।

(A) सल्फर 

(B) नाइट्रोजन

(C) सिलिकॉन

(D) कार्बन

उत्तर ⇒ (D) कार्बन

46. खेल नृत्य रूप थोड़ा’ का संबंध किस राज्य से है?

(A) सिक्किम

(B) आंध्र प्रदेश

(C) हरियाणा

(D) हिमाचल प्रदेश

उत्तर ⇒ (D) हिमाचल प्रदेश

47. फिनलैंड के हेलसिंकी में आयोजित 38वीं जीबी (GceBee) मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीता?

(A) कविंदर सिंह बिष्ट

(B) नवीन कुमार

(C) मोहम्मद हुस्सामुद्दीन

(D) शिव थापा

उत्तर ⇒ (A) कविंदर सिंह बिष्ट

48. 19 मार्च से 4 अप्रैल, 2019 तक आयोजित हुई भारत इंडोनेशिया समन्वित गश्ती (इंड-इंडो कॉर्पेट) के संस्करण का उद्घाटन पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में किया गया।

(A) 23वें

(B) 42वें

(C) 45वें

(D) 33वें

उत्तर ⇒ (D) 33वें

49……………………..फेसबुक के संस्थापक हैं।

(A) मार्क जुकरबर्ग

(B) ब्रायन ऐक्टन

(C) जिमी वेल्स

(D) लैरी पेज

उत्तर ⇒ (A) मार्क जुकरबर्ग

50. 1876 में कलकत्ता में द्वारा इंडियन नेशनल एसोसिएशन की स्थापना की गई थी।

(A) बदरूद्दीन तैयबजी

(B) वी. के. चिप्लंकर

(C) आनंद मोहन बोस

(D) शिशिर कुमार घोष

उत्तर ⇒ (C) आनंद मोहन बोस


Bihar SSC CGl 3rd Question Answer GK/ GS Practice set

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 

Bihar SSC CGL Previous Year Question Answer in Hindi

SN.  BSSC SSC CGL PREVIOUS QUESTION 
1.  BSSC CGL Previous Question Exam 2011
2. BSSC CGL Previous Question Exam 2013
3. BSSC CGL Previous Question Exam 2015
4. BSSC CGL Previous Question Exam 2015
5. BSSC CGL Previous Question Exam 2016
6. BSSC CGL Previous Question Exam 2017
7. BSSC CGL Previous Question Exam 2017
8. BSSC CGL  Previous Question Exam 2018
9. BSSC CGL Previous Question Exam 2018
10. BSSC CGL Previous Question Exam 2020

BSSC Previous Year Question pdf

BSSC PREVIOUS YEAR QUESTION PDF DOWNLOAD
SSC CGL Previous Question Exam 2011 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2013 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2015 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2015 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2016 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2017 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2017 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2018 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2018 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2020 Download pdf

Bihar CGL GK/GS Practices Set 

SN.  Bihar SSC CGL Practice  Set
1.  Bihar SSC CGL Practice  Set – 1
2. Bihar SSC CGL Practice  Set – 2
3. Bihar SSC CGL Practice  Set – 3
4. Bihar SSC CGL Practice  Set – 4
5. Bihar SSC CGL Practice  Set – 5
6. Bihar SSC CGL Practice  Set – 6
7. Bihar SSC CGL Practice  Set – 7
8. Bihar SSC CGL Practice  Set – 8
9. Bihar SSC CGL Practice  Set – 9
10. Bihar SSC CGL Practice  Set – 10
11. Bihar SSC CGL Practice  Set – 11
12. Bihar SSC CGL Practice  Set – 12
13. Bihar SSC CGL Practice  Set – 13
14. Bihar SSC CGL Practice  Set – 14
15. Bihar SSC CGL Practice  Set – 15

16. Bihar SSC CGL Practice  Set – 16
17. Bihar SSC CGL Practice  Set – 17
18. Bihar SSC CGL Practice  Set – 18
19. Bihar SSC CGL Practice  Set – 19
20. Bihar SSC CGL Practice  Set – 20
21. Bihar SSC CGL Practice  Set – 21
22. Bihar SSC CGL Practice  Set – 22
23. Bihar SSC CGL Practice  Set – 23
24. Bihar SSC CGL Practice  Set – 24
25. Bihar SSC CGL Practice  Set – 25

Bihar Special GK Question Answer

 Bihar SI Practice Set In Hindi 2023
1. Bihar Special Question set—1 Click Here
2.  Bihar Special Question set—2 Click Here
3.  Bihar Special Question set—3 Click Here
4.  Bihar Special Question set—4 Click Here
5.  Bihar Special Question set—5 Click Here
6.  Bihar Special Question set—6 Click Here
7.  Bihar Special Question set—7 Click Here
8.  Bihar Special Question set—8 Click Here
9. Bihar Special Question set—9 Click Here
10.  Bihar Special Question set—10 Click Here
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *