ssc gd mock test paper in hindi 2023 :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD ka full Practice Set दिया गया है। आप सभी इस ssc gd mock test paper in hindi को देकर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD Previous year question paper को जरुर पढ़िए। SSC GD Exam Practice Set PDF Download 2023
Note :- दोस्तों इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 का क्वेश्चन पेटर्न बदल गया है आप लोग को पता होगा इस बार टोटल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे और मात्र 60 मिनट का समय मिलेगा। जिसमें 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन से 20 प्रश्न अंग्रेजी या हिंदी से 20 प्रश्न रिजनिंग से और 20 प्रश्न गणित से पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। नेगेटिव 1/4 रहेगा। ssc gd mock test paper in hindi
Join Telegram Group | Join now |
Join WhatsApp Group | Join now |
ssc gd constable model paper 2023
निर्देश (1-2) दिए गए विकल्पों से सम्बन्धित अक्षरों/शब्द/ संख्या आकृति को चुनिए—
1. माँ बच्चा बादल ?
(A) चमकना
(B) पानी
(C) वर्षा
(D) मौसम
2. ADBC: WZXY:: EHFG:?
(A) STUV
(B) TUSV
(C) STVU
(D) SVTU
निर्देश :- निम्न प्रश्न में दिए हुए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
3. 8 (400) 792
4 (200) 396
9 (450) ?
(A) 871
(B) 891
(C) 681
(D) 791
निर्देश: निम्न विकल्पों में से उसे चुनिये, जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है-
4.
(A) भूमिका
(B) मूलपाठ
(C) अनुक्रमणिका
(D) प्रस्तावना
5. यदि किसी कूटभाषा में POWERS 18 तथा BRICKS = 18 लिखा जाता है, तो उसी कूटभाषा में COLOUR को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 12
(B) 14
(C) 16
(D) 11
6. मकड़ी : जाला :: कवि ?
(A) कलम
(B) मुर्गी
(C) विद्यार्थी
(D) कविता
7. निम्नलिखित अक्षर समूह में अक्षरों का कौन-सा विकल्प खाली पर क्रमवार अक्षर रखने पर दी गई श्रृंखला को पूरा करेगा ? fgh….ifg……ifgg……iffg …i
(A) ifghi
(B) ihhhh
(C) hhihg
(D) ighhh
8. पाँच व्यक्ति हैं जिन्हें P1. P2, P3, P4, P5 नाम दिए गए हैं। P2, P3 की बहन है जिसकी पोती P5 है। यदि P4 P1 का बेटा हो जो P2 का पति है तो P5 का P4 से क्या सम्बन्ध है ?
(A) चाची
(B) भतीजी
(C) पौत्री
(D) पुत्री
9. दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं लिखा जा सकता— RETRENCHMENT
(A) CHEER
(B) ENTER
(C) METRE
(D) NEVER
10. निम्नलिखित समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो चिह्नों को अपास में बदल दिया जाना चाहिए? 3 + 2 x 6 – 4 ÷ 5 = 10
(A) + तथा x
(B) + तथा –
(C) x तथा ÷
(D) + तथा +
ssc gd mock test paper in hindi
11. इस श्रृंखला में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी? 26, 29, 33, 38, 7, 51
(A) 42
(B) 44
(C) 46
(D) 49
निर्देश ;- (12-13) दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/ संख्या चुनिए—
12.
(A) 14-33
(B) 24-54
(C) 34-74
(D) 44-96
13.
(A) CEHL
(B) RTWA
(C) MOSW
(D) GILP
निर्देश :- (14-15) प्रत्येक प्रश्न में दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें—
14. 12, 28, 64, 140, ?
(A) 296
(B) 280
(C) 292
(D) 294
15. CDE, EGI, HIM, ?
(A) LNQ
(B) LMQ
(C) MNQ
(D) LMR
16. यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘il be pee’ का अर्थ है ‘rose are blue’, ‘sik hee’ का अर्थ है-‘red flowers’ तथा ‘pee mit hee’ का अर्थ है-‘flowers are vegetables’, तो ‘red’ का कूट है
(A) hee
(B) pee
(C) sik
(D) be
17. यदि ‘+’ का अर्थ ‘÷”, ” का अर्थ ‘ ‘X’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ ‘x’ है, तो – 21 + 7-3 x 3 ÷ 2=?
(A) 40
(B) 6
(C) 16
(D) 42
18. दिए गए वैकल्पिक उत्तरों में उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग द्वारा नहीं बन सकता है ? दिया गया शब्द – EDUCATION
(A) CODE
(B) DUCK
(C) CUTE
(D) NOTE
19. यदि MIND को कूट भाषा में KGLB और ARGUE को YPESC लिखें, तो DIAGRAM को उसी कूट में किन अक्षरों में लिखेंगे ?
(A) GLPEYKB
(B) BGYEPYK
(C) LKBGYPK
(D) BGYPYEK
निर्देश : निम्नलिखित अनुच्छेद का उस पर आधारित प्रश्नों के लिए प्रयोग करें।
राहुल और कुसुम हिन्दी और गणित में अच्छे हैं। समीर और राहुल हिन्दी और जीव विज्ञान में अच्छे हैं। गीता और कुसुम मराठी और गणित में अच्छे हैं। समीर, गीता और मिहिर इतिहास और जीव विज्ञान में अच्छे हैं।
20. कौन केवल हिन्दी, मराठी और गणित में अच्छा है?
(A) समीर
(B) राहुल
(C) कुसुम
(D) गीता
ssc gd mock test paper in hindi
21. A, PR. X. S तथा Z एक पंक्ति में बैठे हैं। उनमें S X तथा Z के बीच में हैं। और A तथा P सिरों पर हैं। R, A के बायीं ओर बैठा है। तब P के ठीक दायों और कौन बैठा है ?
(A) A
(B) X या Z
(C) S
(D) R
22. श्याम ने 50000 रु० लगाकर एक व्यापार प्रारम्भ किया तथा चार माह बाद राम भी इतनी ही पूँजी के साथ शामिल हो गया वर्ष के अन्त में राम और श्याम के बीच लाभ का वितरण किस अनुपात में होना चाहिए ?
(A) 3:2
(B) 4:5
(C) 3:1
(D) 2:3
23. निम्नलिखित कथनों और निष्कर्षो पर विचार कीजिए और तय कीजिए कि कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से कथनों का अनुसरण करते हैं।
कथन: ● सभी चट्टानें खनिज हैं।
● सभी खनिज अवस्क हैं।
निष्कर्ष: 1 सभी चट्टानें अयस्क है।
II. सभी खनिज चट्टानें हैं।
(A) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता
(B) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(C) दोनों निष्कर्ष अनुसरण करते हैं।
(D) कोई निष्कर्ष अनुसरण नहीं करता है।
24. तरुण, मानव, नीतू, हेमा और प्रिया एक पंक्ति में खड़े हैं। इस आधार पर निम्न प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित कथनों में से कौन सा पर्याप्त है ? इन पाँचों में से कौन बीच में खड़ा है।
कथन: 1. नीतू सबसे लंबी है।
II. तरुण मानव की तुलना में लंबा है।
III. हेमा उन सभी में सबसे छोटी है।
IV. मानव प्रिया से लंबा है।
(A) केवल कथन II और III पर्याप्त है।
(B) कथन I और III पर्याप्त हैं।
(C) उपरोक्त में से कोई भी कथन पर्याप्त नहीं है।
(D) कचन I, II, III और IV पर्याप्त हैं।
25. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष क्रम के अनुसार व्यवस्थित कीजिये ।
(1) Solution
(2) Solvent
(3) Some
(4) Surmount
(5) Solitary
(6) Summoning
(A) 3, 5, 1, 4, 6, 2
(B) 5,1,3,6,4,2
(C) 3,1.5, 4, 6, 2
(D) 5, 1, 2, 3, 6, 4
26. अरुंधती रॉय के उपन्यास ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ का रूपान्तरण किसने कराया ?
(A) बी. बी. सी
(B) ए. आई. आर.
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
27. द्वैधात्मक अर्थव्यवस्था का लक्षण है—
(A) निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र दोनों का होना
(B) परम्परा और आधुनिकता का एक साथ होना
(C) लघु एवं भारी उद्योग का एक साथ होना
(D) उपर्युक्त सभी
28. GDP में निम्नलिखित में से क्या शामिल होता है ?
(A) निजी उपभोग व्यय
(B) सकल घरेलू निजी निवेश
(C) वस्तुओं एवं सेवाओं पर सरकारी व्यय
(D) उपर्युक्त सभी
29. ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय है?
(A) दिलीप कुमार
(B) भानु अथैया
(C) लता मंगेशकर
(D) सत्यजीत रे
30. किस तापमान पर सेण्टीग्रेड और फारेनहाइट पैमाने का मान समान हो जाता है ?
(A) 0°
(B) -273°
(C) – 40°
(D) 49°
SSC GD Exam Practice Set PDF Download 2023
31.अक्रिय गैस परमाणुओं के सबसे बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) चार
(B) छ:
(C) आठ
(D) पाँच
32. कौन-सा रोग मच्छर द्वारा नहीं फैलता है?
(A) मलेरिया
(B) फाइलेरिया
(C) डेंगू ज्वर
(D) रेबीज
33. निम्नलिखित में से किसकी कमी से रक्तहीनता होती है ?
(A) कैल्शियम
(B) मैग्नीशियम
(C) प्रोटीन
(D) आयरन
34. आयोडीन की कमी से मनुष्य में कौन-सा रोग होता है ?
(A) रिकेट
(B) स्कर्वी
(C) बेरी-बेरी
(D) गॉइटर
35. भारत में ‘छत्रक’ शैल कहाँ पाए जाते है ?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) थार मरुस्थल
(D) सतपुड़ा पर्वतमाला
36. उत्खात भूमि (Bad Land Topography) स्थलाकृति कहाँ की विशिष्ठता है ?
(A) चंबल घाटी
(B) तटीय क्षेत्र
(C) सुंदरवन डेल्टा
(D) कच्छ की खाड़ी
37. राष्ट्रीय विकास परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1948
(B) 1954
(C) 1942
(D) 1952
38. भारतीय चित्रकला के सर्वोत्कृष्ट नमूने हमें प्राप्त होते हैं?
(A) मेहरौली स्तम्भ लेख से
(B) राजगृह शैली में
(C) मुगलकालीन शैली में
(D) अजन्ता, एलोरा की गुफाओं से
39. सर्वाधिक मतदाताओं वाला देश है—
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरीका
(D) ब्रिटेन
40. तिरुपति मंदिर किस राज्य में हैं ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) आंध्र प्रदेश
ssc gd practice set online test
41. ‘देशप्रिय’ फिनका उपनाम है?
(A) अनुग्रह नारायण सिंह
(B) चित्तरंजन दास
(C) यतीन्द्र मोहन सेन गुप्ता
(D) नेपोलियन
42. जाटों ने किसके नेतृत्व में औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया ?
(A) रामकृष्ण
(B) गोकुल
(C) चूड़ामत
(D) सूरजमल
43. भारतीय नव जागरण के अग्रदूत –
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) दादाभाई नौरोजी
(D). राजा राममोहन राय
44. पहला स्वतंत्रता दिवस कब मनाया गया था।
(A) 26/1/1947
(B) 15/8/1947
(C) 26/1/1930
(D) 15/8/1948
45 भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के नए प्रशासक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) असंधती भट्टाचार्य
(B) रजनीश कुमार
(C) ए. के. दीक्षित
(D) दिनेश कुमार
46. पंडित दीन दयाल उपाध्याय का जीवन दर्शन नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) डॉ. नरेश शर्मा
(B) प्री. मनोज मेहता
(C) डॉ. अंजनी कुमार धूमल
(D) डॉ. इंद्र सिंह ठाकुर
47. दक्षिण कोरिया का पहला सैन्य उपग्रह है?
(A) ANASIS II
(B) नूर
(C) मियामी
(D) इनमें से कोई नहीं
48. भारतीय नौसेना प्रोजेक्ट- 17A नीलगिरि क्लास स्टील्स फ्रिगेट्स के तहत बनने वाले तीन फ्रिगेट्स में से पहला फ्रिगेट GRSF द्वारा हाल ही में लांच किया गया जिसका नाम है?
(A) INS उदयगिरि
(B) INS तारागिरी
(C) INS कवरती
(D) INS हिमगिरि
49. भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) फिलिप बार्टन
(B) एलेक्स एलिस
(C) रोड हेस्टिंग्स
(D) क्रिस डेनियल्स
50. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है क्योंकि—
(A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(B) अधिक दाव पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है
(C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाय पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती हैं.
(D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती है
ssc gd mock test in hindi free
51. दो लगातार 10% तथा 15% छूट के बराबर एक छूट कितने प्रतिशत की होगी ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 23.5%
(D) 30%
52. दिलीप एक रेडियो को उसके मूल्य के तीन-चौथाई दाम में खरीदता है तथा उसके मूल्य से 20 प्रतिशत अधिक दाम में बेच देता है। दिलीप को कितने प्रतिशत लाभ हुआ?
(A) 20%
(B) 45%
(C) 60%
(D) 75%
53. यदि 15 व्यक्ति 8 घंटे प्रतिदिन काम करके एक दीवार को 10 दिनों में बनाते हैं, तो केवल 8 व्यक्ति कितने पण्टे प्रतिदिन काम करके वस दीवार को 10 दिन में पूरा करेंगे?
(A) 10 घण्टे
(B) 15 घण्टे
(C) 12 घण्टे
(D) 18 घण्टे
54. X2 – Y2 -Z2+ 2yz + x + y – z का एक गुणनखंड है—
(A) x – y + z +1
(B) -x + y + 2
(C) x + y – z + 1
(D) x – y – z + 1
55. एक पिता और पुत्र की वर्तमान आयु का योग 99 वर्ष है। जब पिता की आयु उतनी थी जितनी कि अब पुत्र की है, तो उसकी आयु पुत्र की उस समय की आयु की चार गुनी थी। पुत्र और पिता की वर्तमान आयु में क्या अनुपात है ?
(A) 3 : 7
(B) 3 : 8
(C) 4 : 9
(D) 4 : 7
56. एक व्यक्ति 24 रुपये प्रति दर्जन की दर से 10 दर्जन पेन खरीदता है और उसे 36 रुपये प्रति दर्जन की दर से बेच देता है। उसका लाभ या हानि क्या है ?
(A) 100 रुपये का लाभ
(B) 100 रूपये की हानि
(C) 120 रुपये की हानि
(D) 120 रुपये का लाभ
57. एक वर्ग की प्रत्येक भुजा में 100% वृद्धि किए जाने पर इसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(A) 100%
(B) 400%
(C) 200%
(D) 300%
58. एक आयताकार खेत के विकर्ण की लम्बाई 17 मी. तथा परिमाप 46 मी. है। खेत का क्षेत्रफल कितना है ?
(A) 112 वर्ग मी.
(B) 120 वर्ग मी.
(C) 132 वर्ग मी.
(D) 289 वर्ग मी.
59. एक 300 मी. लम्बी ट्रेन एक खड़े हुए व्यक्ति के पास से 15 सेकेण्ड में गुजर जाती है। ट्रेन की गति है—
(A) 40 किमी / घण्टा
(B) 50 किमी/ घण्टा
(C) 60 किमी/ घण्टा
(D) 72 किमी / घण्टा
60. 50 किमी. प्रति घण्टा की चाल से चलती हुई 100 मीटर लम्बी गाड़ी किसी खम्भे को कितनी देर में पार कर लेगी ?
(A) 7.0 सेकेण्ड
(B) 72 सेकेण्ड
(C) 72 सेकेण्ड
(D) 70 सेकेण्ड
ssc gd online mock test in hindi
61. 100 मी. की दूरी A तय करता है 27 सेकण्ड में और B 30 सेकण्ड में निम्न किस दूरी के अन्तर से B को A पराजित करेगा-
(A) 9 मी.
(B) 10 मी.
(C) 8.मी.
(D) 12 मी.
62. यदि 15 पुस्तकों का क्रय मूल्य 20 पुस्तकों के विक्रय मूल्य के बराबर हो, तो हानि की प्रतिशता होगी ?
(A) 16
(B) 20
(C) 24
(D) 25
63. ΔABC में ∠C=90° यदि ∠A = 60° हो, तो AB = 40 मात्रक, तो AC का मान है-
(A) 10 मात्रक
(B) 20 मात्रक
(C) 30 मात्रक
(D) 15 मात्रक
64. चार अंकों की बड़ी से बड़ी संख्या बताइए जिसमें 4, 6, 8, 12 से भाग देने पर प्रत्येक दशा में शेषफल 1 मिलता हो ?
(A) 9985
(B) 9986
(C) 9984
(D) 9983
65. 3+ [32 ÷ 8 x 52 ÷ (4 + 9)] = ?
(A) 19
(B) 20
(C) 18
(D) 21
66. एक मिश्रधातु, जर्मन सिल्वर में तांबे और जस्ते का अनुपात 21 : 16 था, जबकि निकिल और जस्ते का अनुपात 7 : 24 था। मिश्रधातु में तांबा, जस्ता, निकिल का अनुपात क्या था?
(A) 17: 21 : 4
(B) 63 : 48 : 14
(C) 68 : 28 : 21
(D) 21 : 6 : 7
67. एक समूह में 8 सबसे छोटी संख्याओं का माध्य 17 है, जबकि एक साथ लेने पर समूह की सभी संख्याओं का माध्य 20 है। यदि सबसे छोटी आठ संख्याएँ छोड़ने के बाद बची संख्याओं का माध्य 22 है, तो समूह में कुल कितनी संख्याएँ हैं?
(A) 19
(B) 18
(C) 20
(D) 22
68. सारथी ने एक बैंक में ₹3,125 जमा किए, जिसपर बैंक द्वारा 8% साधारण ब्याज वार्षिक देय था। यदि सारथी ने धन 5 साल के लिए बैंक में रखा, तो वह कितना ब्याज अर्जित करेगा?
(A) ₹1,290
(B) ₹1,250
(C) ₹1,280
(D) ₹1,240
69. एक लंबवृत्तीय शंकु, जिसके आधार की त्रिज्या इसके ऊँचाई की एक-तिहाई है, का आयतन और एक गोलार्ध का आयतन बराबर हैं। शंकु की त्रिज्या और गोलार्ध की त्रिज्याओं का अनुपात होगा
(A) 3√2 : 1
(B) 2 : 3
(C) 3√2 : 3√3
(D) 3√3 : 3√2
70. {20-(25-33)} ÷ (-5 x 4-(-6)} + 56b ÷ (-27+13)=?
(A) – 4
(B) 4
(C) -2
(D) -6
ssc gd model practice set pdf download
71. दो नल एक टैंक को क्रमश: 15 घण्टे तथा 20 घण्टे में भर सकते हैं। एक तीसरा नल इसे 30 घण्टे में खाली कर सकता है। यदि तीनों नल एक साथ खोल दिए जाएँ, तो टैंक भरने में कितना समय लगेगा?
(A) 10 घण्टे
(B) 12 घण्टे
(C) 9.5 घण्टे
(D) 11 घण्टे
72. A, B तथा C किसी व्यापार में साझेदार बनें। A को कुल लाभ को 7 प्राप्त हुआ। शेष लाभ को B तथा C ने परस्पर बराबर-बराबर 15 बाँट लिया। यदि C को A से 900 रु. कम लाभांश प्राप्त हुआ हो, तो कुल लाभ था?
(A) 1500 रु.
(B) 3000 रु.
(C) 4500 रु.
(D) 6000 रु.
73. वह सबसे छोटी संख्या जिसे 12, 15, 18 तथा 27 से अलग-अलग भाग देने पर शेष क्रमश: 4, 7, 10 तथा 19 रहे हैं।
(A) 548
(B) 532
(C) 254
(D) 258
74. यदि A: B = 3: 5 तथा B C = 4 3 हो, तो A C बराबर होगा?
(A) 4 : 5
(B) 12 : 5
(C) 3 : 20
(D) 4 : 15
75. एक लम्बवृत्तीय बेलन के आधार के अर्द्धव्यास तथा उसकी ऊंचाई में से प्रत्येक को 20% बढ़ाया गया है। इससे बेलन के आयतन में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी ?
(A) 60%
(B) 36.36%
(C) 66.36%
(D) 72.8%
76. “श्याम, जरा उठकर बाहर देखो, दरवाजा कौन खटखटा रहा है। इस वाक्य में ‘बाहर’ किस प्रकार का शब्द है ?
(A) संज्ञा
(B) विशेषण
(C) अव्यय
(D) क्रियाविशेषण
77. ‘जगदीश’ का सन्धि विच्छेद है-
(A) जगद् + ईश
(B) जगद + ईश
(C) जगत् + ईश
(D) जगत् + इश
78. व्यंजनों के लिए कौन सा वर्गीकरण निहित है ?
(A) सरल एवं कठिन
(B) मधुर एवं कठोर
(C) ह्रस्व, दीर्घ, संयुक्त दीर्घ
(D) कवर्ग, चवर्ग, टवर्ग, तवर्ग, पवर्ग, अन्तःस्थ काम
79. निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द का चयन कीजिए—
(A) संस्कृत
(B) प्राकृत
(C) अपभ्रंश
(D) पालि
80. किस पुस्तक में हिन्दी का सर्वप्रथम उल्लेख हुआ ?
(A) महाभारत
(B) रामचरितमानस
(C) ऋग्वेद
(D) अस्वेता
ssc gd mock test paper in hindi
निर्देश: (प्रश्न 81 से 83 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पूर्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं ।उपयुक्त विकल्प चुनिए ।
81. आप पधारिए और…………ग्रहण कीजिए ।
(A) आसन्न
(B) व्यसन
(C) असन
(D) आसन
82. वृद्धा ने बौद्ध भिक्षु को……..दी
(A) दीक्षा
(B) परीक्षा
(C) भिक्षा
(D) बुभुक्षा
83. अंटार्कटिका पर चौथा अभियान दल पहुंचा ही था कि बड़े जोर का तूफान आया ।
(A) हिमानी
(B) हिमाद्रि
(C) हिमांशु
(D) हिमिका
निर्देश (प्रश्न 84 से 85 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित शब्दों की वर्तनी के लिए चार चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक विकल्प में शब्द वर्तनी शुद्ध है। उस विकल्प को चुनिए ।
84. इस पुस्तक के अन्त में दो परिशिष्ठ दिए गए हैं ।
(A) परिशिष्ठ
(C) परिशिष्ट
(D) प्रशिष्ट
85. आपके दर्शन कर मैं स्वयं को कृत्यकृत्य अनुभव करता हूँ ।
(A) कृत्यकृत्य
(B) कृत्यकत्य
(C) कृत्कृत्य
(D) कृतकृत्य
निर्देश (प्रश्न 86 से 87 तक) नीचे दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए ।
86. नौ दिन चले अढ़ाई कोस—
(A) यात्री को समय कर परवाह नहीं होती
(B) नौ दिन का काम एक ही दिन में करना
(C) समय की गति बड़ी कुटिल होती है
(D) समय का भरी अपव्यय करना
87. खोदा पहाड़ निकली चुहिया—
(A) अत्यधिक परिश्रम करने से फल की प्राप्ति होना
(B) परिश्रम अत्यधिक और प्राप्य अत्यल्प
(C) असम्भव कार्य को सम्भव कर दिखाना
(D) श्रम का परिणाम अवश्य मिलता है
निर्देश : (प्रश्न 88 से 90 तक) नीचे दिए गए वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक है, त्रुटि वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हो, उसके अनुरूप अक्षर (A), (B) (C) में से उत्तर चुनिए। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) वाले विकल्प को चुनिए—
88.
(A) बड़े एक आदमी ने कहा था कि दुख तकलीफ से मुक्ति कभी अकेले
(B) नहीं मिलती, इसके लिए मिलकर
(C) संघर्ष करना पड़ता है
(D) त्रुटिरहित
89.
(A) जिस मनुष्य को केवल अपनी ही चिंता
(B) हो वह मानव समाज
(C) के किस काम आएगा
(D) त्रुटिरहित
90.
(A) दक्षिण अफ्रीका में महात्मा गांधी के घर को
(B) एक तो अद्भुत ऊपर से अनोखे होटल
(C) में परिवर्तित कर दिया गया है I
(D) त्रुटिरहित
ssc gd previous year question paper
निर्देश : (प्रश्न 91 से 92 तक) निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक शब्द के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से केवल एक सही है। सही विलोम शब्द का चयन कीजिए ।
91. अंधेरा—
(A) अज्ञान
(B) निरक्षरता
(C) उजाला
(D) सवेरा
92. अगम —
(A) दुर्गम
(B) सुगम
(C) दुर्जेय
(D) अजेय
निर्देश: (प्रश्न 93 से 94 तक) प्रत्येक शब्द के लिए उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से पर्यायवाची शब्द छाँटिए—
93. विलोचन—
(A) आँख
(B) दूत
(C) हनुमान
(D) गजेन्द्र
94. मृगांक—
(A) लोचन
(B) मृग
(C) सुधाकर
(D) कलोल
निर्देश: (95 से 96 तक) नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं। प्रत्येक की वर्तनी के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से एक विकल्प में शब्द की शुद्ध वर्तनी दी गई है। आपको उस शुद्ध वर्तनी का चयन करना है।
95.
(A) महत्व
(B) महात्व
(C) माहत्व
(D) महत्त्व
96.
(A) समजंस्य
(B) सम्जस्य
(C) सांमजस्य
(D) सामंजस्य
निर्देश (97 से 100 तक) नीचे दिए गए प्रत्येक गंधारा को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उस पर आधारित प्रश्नों के लिए दिए गए सम्भावित उत्तरों में से उपयुक्त उत्तर को चिह्नांकित कीजिए।
बच्चे किसी भी देश के समाजिक तथा राजनीतिक दर्शन के अंग होते हैं। उनके प्रति जो रवैये अपनाये जाते हैं वे इस बात का निर्धारण करने में महत्त्वपूर्ण कारक होते हैं कि क्या उनकी जरूरतें पूरी होंगी तथा उनके अधिकार उन्हें मिलेंगे। भविष्योन्मुख कोई भी समाज इस बात का ध्यान रखेगा कि विपदा के समय बच्चों का ख्याल रखा जाए। इस समय विश्व के अनेक भागों में हमें कहना पड़ेगा कि बच्चों को शान्ति तथा भाईचारे की भावना के साथ पाले-पोसे जाने का कोई अवसर प्राप्त नहीं है। युद्ध तथा आतंकवाद के जो अत्यधिक भयावह पत्रकारिता के रिकार्ड मिलते हैं, वे हमेशा अपने घरों के खण्डहरों तथा अपने परिवारों के शवों के पास रोने के लिए बचे हुए शिशुओं या छोटे बच्चों की (या इतने सहमे हुए बच्चों की जो रो भी नहीं पाते) तस्वीरें होती हैं। ऐसे देशों में जहाँ लड़ाई-झगड़ा चल रहा हो, या ऐसे समाजों में जहाँ ऐसी कार्यवाहियों को मनमोहक ढंग से पेश किया जाता हो, वहाँ बच्चों का निर्वाध रूप में खेलना, जीवन की घटनाओं तथा/ या ऐसी घटनाओं की सामाजिक स्वीकृति को परिलक्षित करेगा, जो हम सभी को यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या इस प्रकार के राष्ट्रीय प्रदर्शनों से प्रभावित करोड़ों को शान्ति की भावना के साथ बड़े होने के उनके अधिकार मिलने की कोई सम्भावना है और निश्चय ही ‘जाति, रंग, लिंग, राष्ट्रीय या सामाजिक मूल के धर्म’ पर अकेले या कुछ एक के मेल पर आधारित भेद-भाव करोड़ों बच्चों को, जरूरतों की सार्वत्रिकता के बावजूद, जिन पर अधिकार आधारित होते हैं।
97. प्रौढ़ों का बच्चों के प्रति एक कर्त्तव्य है। किसी समाज विशेष में बच्चों की देखभाल कितनी अच्छी तरह से होती है, इसका पता इस बात से चल सकता है कि—
(A) विपदा के समय उनके लिए क्या किया जाता है।
(B) वे प्रौढ़ों का कितना ख्याल रखते हैं।
(C) प्रौढ़ उनके अधिकारों के प्रति कितने संवदेनशील हैं।
(D) समाज कितना समृद्ध है।
98. लेखक की धारणा है कि—
(A) युद्धों के बावजूद बच्चे शान्तिपूर्वक रहने के अपने अधिकारों को प्राप्त कर लेते हैं।
(B) बच्चों के अधिकार सामाजिक दशाओं पर निर्भर होने चाहियें।
(C) राष्ट्रीय दर्शन बच्चों के अधिकारों का समर्थन करते हैं।
(D) बच्चों को शान्ति की भावना के साथ बड़े होने का अधिकार है।
99. निम्नलिखित में से कौन-सा बच्चों में शान्ति तथा भाईचारे की भावना के विकास के लिए सहायक नहीं है?
(A) जब किसी देश का राजनीतिक दर्शन विश्वव्यापी भाईचारे की वकालत करता है।
(B) जब प्रौढ़ लोग जातीय भेदभाव का व्यवहार करते हैं।
(C) जब समाज युद्ध के कार्यकलापों को मनमोहक ढंग से पेश करता है।
(D) जब वयोवृद्ध बच्चों को युद्ध के संत्रासों का अनुभव करने के लिए छोड़ देते हैं।
100. युद्ध सम्बन्धी कार्यकलापों—
(A) को समाजों द्वारा परिलक्षित किया जाता है।
(B) को समाजों द्वारा स्वीकार किया जाता है।
(C) का समाजों द्वारा पहिहार किया जाता है।
(D) की समाजों द्वारा निन्दा की जाती है।
SSC GD Model Practice set in Hindi pdf :- नमस्कार दोस्तो अगर आप भी इस बार एसएससी जीडी परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे है। तो यहां पर आपके लिए SSC GD Math Question Answer दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Full Practice Set Question Pdf को पढ़कर अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं। तो यहां दिए गए SSC GD Question Paper 2023 pdf downoad को जरुर पढ़िए।
SN. | SSC GD Model Practice set |
1. | SSC GD Model Practice set —1 |
2. | SSC GD Model Practice set —2 |
3. | SSC GD Model Practice set —3 |
4. | SSC GD Model Practice set —4 |
5. | SSC GD Model Practice set —5 |
6. | SSC GD Model Practice set —6 |
7. | SSC GD Model Practice set —7 |
8. | SSC GD Model Practice set —8 |
9. | SSC GD Model Practice set —9 |
10. | SSC GD Model Practice set —10 |