Bihar SSC CGL Question Paper
Bihar SSC CGL GK/GS Practice Set

Bihar SSC CGL 3rd Practice Set pdf || Bihar SSC CGL Question Paper With Answer In Hindi II BSSC 3rd CGL GK GS Set : बिहार सचिवालय सहायक GK GS क्वेश्चन आंसर

Bihar SSC CGL Question Paper With Answer in Hindi :  दोस्तों इस पोस्ट में Bihar SSC 3rd CGL के लिए 100  GK GS Question लेकर आया हूँ।  अगर आप भी इस बार Bihar SSC Combined Graduate level का फॉर्म भरे है और तयारी में लगे है तो BSSC 3rd CGL GK GS Set को जरूर पढ़े। 50 question paper of Bihar SSC 3rd CGL, बिहार सचिवालय  सहायक GK GS Practice सेट, BSSC General Awareness Question  Answer,  3rd CGL  2022,  BSSC  GK GS  Preparation,  बिहार सचिवालय  सहायक तीसरा लेवल सामान्य अध्ययन  प्रैक्टिस सेट।  अगर आप  Bihar SSC CGL previous year  Question Paper With Answer in Hindi Download  करना कहते है तो हमारे वेबसाइट पे मिल जायेगा। Bihar SSC CGL Question Paper

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

बिहार सचिवालय सहायक परीक्षा

1. बाल्टिक सागर एवं उत्तरी सागर को मिलाती है?

(A) स्वेज नहर

(B) पनामा नहर

(C) कील नहर

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) कील नहर


2. जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर तथा गांधी सागर किस नदी पर बने हुए हैं ?

(A) कोसी

(B) घाघरा

(C) चंबल

(D) गोमती

Show Answer
Answer :- (C) चंबल


3. सलाल परियोजना स्थित है—

(A) मणिपुर

(B) जम्मू कश्मीर

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) नेपाल

Show Answer
Answer :- (B) जम्मू कश्मीर


4. थाल घाट और भोर घाट निम्न में से किस तट पर स्थित है ?

(A) मावार तट

(B) कोरोमंडल तट

(C) कोंकण तट

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (C) कोंकण तट


5. साख पत्र (L/C) जाता है ?

(A) एक निर्यातकर्ता द्वारा

(B) एक आयातकर्ता द्वारा

(C) सीमाशुल्क अधिकारियों द्वारा

(D) जहाज कंपनी द्वारा

Show Answer
Answer :- (B) एक आयातकर्ता द्वारा


6. ई० एन० टी० डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला हेड मिरर किस प्रकार का होता है ?

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) समतल

(D) समतल उत्तल

Show Answer
Answer :- (A) अवतल


7. पित्त का मुख्य कार्य है?

(A) वसा का एन्जाइम द्वारा पाचन

(B) उत्सर्जी पदार्थों का निवारण

(C) प्रोटीन के पाचन का नियन्त्रण

(D) पाचन तथा शोषण हेतु वसा का इमल्सन करना

Show Answer
Answer :- (D) पाचन तथा शोषण हेतु वसा का इमल्सन करना


8. भारत में संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?

(A) साइमन आयोग प्रस्ताव

(B) किस प्रस्ताव

(C) माउंटबेटन योजना

(D) कैबिनेट मिशन योजना

Show Answer
Answer :- (D) कैबिनेट मिशन योजना


9. निम्न में से कौन-सा यौगिक पानी को भाप में वाष्पित करता है ?

(A) फीनोल

(B) पेरानाईट्रोफीनोल

(C) मेटानाइट्रोफीनोल

(D) आयोनाइट्रोफीनोल

Show Answer
Answer :- (B) पेरानाईट्रोफीनोल


10. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार भारत है?

(A) राज्यों का समूह

(B) राज्यों का फेडरेशन

(C) राज्यों का कांफेडरेशन

(D) राज्यों का यूनियन

Show Answer
Answer :- (D) राज्यों का यूनियन


11. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्तें निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है ?

(A) चुनाव आयोग

(B) राष्ट्रपति

(C) संसद

(D) संसद और विधानसभाएं

Show Answer
Answer :- (C) संसद


12. कौन-सा कार्बोहाइड्रेट मोनोसैकराइड है?

(A) सुक्रोज

(B) ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज

(C) गैलेक्टोज

(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer :- (B) ग्लूकोज एवं फ्रक्टोज


13. किसी देश की आर्थिक संवृद्धि का सबसे उपर्युक्त मापदंड है, उसका—

(A) सकल घरेलू उत्पाद

(B) निवल घरेलू उत्पाद

(C) निवल राष्ट्रीय उत्पाद

(D) प्रति व्यक्ति वास्तविक आय

Show Answer
Answer :- (D) प्रति व्यक्ति वास्तविक आय


Bihar SSC CGL Question Paper

14. इनमें कौन-सी प्रणाली एनालॉग (Analog) है—

(A) PAM

(B) PCM

(C) डेल्टा

(D) सभी

Show Answer
Answer :- (A) PAM


15. भारत में राजकोषीय नीति निर्धारित करता है?

(A) योजना आयोग

(B) वित्त आयोग

(C) वित्त मंत्रालय

(D) भारतीय रिजर्व बैंक

Show Answer
Answer :- (C) वित्त मंत्रालय


16. भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया था?

(A) संविधान के अंतर्गत

(B) संसद के एक अधिनियम के अंतर्गत

(C) मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा

(D) लोकसभा के एक प्रस्ताव द्वारा

Show Answer
Answer :- (C) मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा


17. भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी का पहला गवर्नर जनरल कौन था ?

(A) रॉबर्ट क्लाइव

(B) सर जॉन शोर

(C) वारेन हेस्टिरस

(D) माक्विज ऑफ हेस्टिंग्स

Show Answer
Answer :- (C) वारेन हेस्टिरस


18. ‘भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ?

(A) डॉ. विमल जालान

(B) डॉ. मनमोहन सिंह

(C) पी. वी. नरसिंह राव

(D) पी. चिदंबरम्

Show Answer
Answer :- (B) डॉ. मनमोहन सिंह


19. एक लड़का एक वस्तु को काँच के प्रिज्म से देखता है। वस्तु उसे बहुरंगीय दिखती है। त्रिकोणीय प्रिज्म के आधार की ओर वस्तु का अंश किस रंग का दिखेगा ?

(A) नीला

(B) लाल

(C) हरा

(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer :- (D) इनमें से कोई नहीं


20. केंद्र सरकार का गैर योजना व्यय का अंग नहीं है—

(A) प्रतिरक्षा व्यय

(B) परिदान का भुगतान

(C) ब्याज भुगतान

(D) विज्ञान एवं तकनीकी विकास हेतु आवंटन

Show Answer
Answer :- (C) ब्याज भुगतान


21. निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल में ‘इस्तमरारी बंदोवस्त (परमानेन्ट सेटलमेन्ट) लागू किया गया था ?

(A) लॉर्ड कार्नवालिस

(B) लॉर्ड डलहौजी

(C) विलियम बैंटिक

(D) लॉर्ड कर्जन

Show Answer
Answer :- (A) लॉर्ड कार्नवालिस


22. एक संशोधन द्वारा समावेशित भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 निम्नलिखित में से किस विषय से संबंधित है ?

(A) मंडल आयोग की सिफारिशों के आधार पर आरक्षण का लाभ प्रदान करना

(B) भूमि सुधार

(C) राजभाषाओं की सूची में कोंकणी, मणिपुरी तथा नेपाली को शामिल करना

(D) पंचायती राज व्यवस्था

Show Answer
Answer :- (D) पंचायती राज व्यवस्था


23. अरुणा आसफ अली को कहाँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ध्वज फहराने के लिए याद किया जाता है ?

(A) असहयोग आंदोलन के दौरान

(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान

(C) स्वराज आंदोलन के दौरान

(D) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान

Show Answer
Answer :- (D) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान


24. मृणालिनी साराभाई का हाल ही में निधन हो गया। वे कौन थी ?

(A) फिल्म अभिनेत्री

(B) वैज्ञानिक

(C) शास्त्रीय नृत्यांगना

(D) पार्श्वगायिका (प्लेबैक सिंगर)

Show Answer
Answer :- (C) शास्त्रीय नृत्यांगना


25. वास्को-डि-गामा भारब कब आया था ?

(A) 1492

(B) 1498

(C) 1948

(D) 1857

Show Answer
Answer :- (B) 1498


26. मई, 2019 तक अभिनेता राजबब्बर किस राजनीतिक दल से जुड़े हैं ?

(A) समाजवादी

(B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

(C) बहुजन समाज पार्टी

(D) भारतीय जनता पार्टी

Show Answer
Answer :- (B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस


27. सतत् ऊर्जा समाधान के क्षेत्र में योगदान के लिए किसने चौथा कार्नोट पुरस्कार 2018 प्राप्त किया।

(A) अरुण जेटली

(B) हर्ष वर्धन

(C) हरदीप पुरी

(D) पीयूष गोयल

Show Answer
Answer :- (B) हर्ष वर्धन


28…………के मध्य की अवधि भारतीय इतिहास में दिल्ली सल्तनत के काल के नाम से जानी जाती है।

(A) 1206 ई. और 1526 ई.

(B) 1456 ई. और 1675 ई.

(C) 745 ई. और 1245 ई.

(D) 1105 ई. और 1445 ई.

Show Answer
Answer :- (A) 1206 ई. और 1526 ई.


 Bihar SSC Question Answer GK GS Exam 2022

29. मिहिरभोज……..शासक थे।

(A) राष्ट्रकूट

(B) चोल

(C) प्रतिहार

(D) चालुक्य

Show Answer
Answer :- (C) प्रतिहार


30. 1978 में……वें संशोधन ने संपत्ति के अधिग्रहण, उस पर नियंत्रण और बेचने को मौलिक अधिकारों से हटा (विलोपन) दिया है।

(A) 41वें

(B) 43वें

(C) 44वें

(D) 42वें

Show Answer
Answer :- (C) 44वें


31. गत विजेता ने 2019 में 85वीं रणजी ट्रॉफी खिताब जीता।

(A) मुंबई

(B) कर्नाटक

(C) सौराष्ट्र

(D) विदर्भ

Show Answer
Answer :- (D) विदर्भ


32. निम्नलिखित में से किस आर्थिक क्रियाकलाप (गतिविधि) में भारत के अधिकांश लोगों का नियोजन होता है। (रोजगार मिलता है)?

(A) पर्यटन

(B) विनिर्माण

(C) कृषि

(D) खनन

Show Answer
Answer :- (C) कृषि


33. बगलिहार बाँध किस नदी पर बना है?

(A) चेनाव

(B) राबी

(C) सतलज

(D) सिंधु

Show Answer
Answer :- (A) चेनाव`


34. ‘राजतरंगिणी’ पुरस्कार के लेखक कौन हैं?

(A) बाणभट्ट

(B) कल्हण

(C) कालिदास

(D) सोमदेव

Show Answer
Answer :- (B) कल्हण


35. भारतीय संविधान के किस भाग में केन्द्र-राज्य संबंध उल्लिखित है?

(A) भाग IV (अनुच्छेद 227 से 234)

(B) भाग XI (अनुच्छेद 245 से 255)

(C) भाग X (अनुच्छेद 234 से 240)

(D) भाग XII (अनुच्छेद 265 से 277)

Show Answer
Answer :- (B) भाग XI (अनुच्छेद 245 से 255)


36. भारत के किसी राज्य की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थी?

(A) सैयदा ताहिरा

(B) लीला सेठ

(C) रूमा पाल

(D) फातिमा बीबी

Show Answer
Answer :- (B) लीला सेठ


37. आँख में प्रकाश की मात्रा के प्रवेश करने को नियंत्रित और विनियमित किया जा सकता है?

(A) पुतली

(B) कॉर्निया

(C) नेत्र गोलक

(D) रेटिना

Show Answer
Answer :- (C) नेत्र गोलक


38. मवेशी की एक प्रजाति ‘मिथुन’ पाई। जाती है?

(A) तमिलनाडु

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) केरल

(D) महाराष्ट्र

Show Answer
Answer :- (B) अरुणाचल प्रदेश


39. 1857 की भारतीय विद्रोह के दौरान कुँवर सिंह की उपलब्धियों की पहचान के लिए वीर कुँवर सिंह जयन्ती में मनाई जाती है।

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) बिहार

(C) उत्तराखंड

(D) उत्तर प्रदेश

Show Answer
Answer :- (B) बिहार


40. हमारे शरीर की कौन सी कोशिका को लोकप्रिय रूप में ‘मानव शरीर का सिपाही’ कहा जाता है ?

(A) आयासिनोफिल्स

(B) श्वेत रक्त कणिकाएँ

(C) लाल रक्त कणिकाएँ

(D) बैसोफिल्स

Show Answer
Answer :- (B) श्वेत रक्त कणिकाएँ


41. स्तनपान के दौरान किस हार्मोन के कारण स्तनों से दुग्ध का स्राव होता है?

(A) एस्ट्रोजेन

(B) ऑक्सीटोसिन

(C) प्रोलैक्टिन

(D) प्रोजेस्टोरॉन

Show Answer
Answer :- (C) प्रोलैक्टिन


 BSSC  बिहार सचिवालय सहायक क्वेश्चन आंसर 2022 

42. प्रतिमाओं के जुलूस के द्वारा सामाजिक बुराईयों का प्रत्यक्ष सामना करने और उनके षड्यंत्रकारियों की आलोचना के लिए मारवतों और बदग्यासों का त्योहार मनाया जाता है?

(A) जबलपुर में

(B) पणजी में

(C) नागपुर में

(D) हैदराबाद में

Show Answer
Answer :- (C) नागपुर में


43. नन्दा देवी चोटी अवस्थित है।

(A) सिक्किम

(B) जम्मू और कश्मीर

(C) उत्तराखंड

(D) असम

Show Answer
Answer :- (C) उत्तराखंड


44. निम्नलिखित में से कौन एक संक्रामक ‘बीमारी है?

(A) खसरा

(B) स्कवॉ

(C) दमा

(D) मधुमेह

Show Answer
Answer :- (A) खसरा


45. 2019 में, कजाखस्तान ने अपनी राजधानी अस्ताना का पुनर्नामकरण किया :

(A) नूर नजर

(B) नूर सुल्तान

(C) नजरबायेव

(D) नूरबायेव

Show Answer
Answer :- (B) नूर सुल्तान


46. यदि वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति की तुलना में मुद्रा आपूर्ति में कमी हो तो संभावित परिणाम होगा?

(A) अतिस्फीति

(B) मुद्रा संकुचन

(C) अवमूल्यन

(D) मुद्रा-स्फीति

Show Answer
Answer :- (B) मुद्रा संकुचन


47. निम्नलिखित में से किसमें प्रतिग्राम प्रोटीन की मात्रा सर्वाधिक है?

(A) सेब

(B) सोयाबीन

(C) गेहूँ

(D) मूंगफली

Show Answer
Answer :- (B) सोयाबीन


48……………ने 2019 में उद्घाटन प्रो बॉलीबाल लीग (पीवीएल) खिताब जीता?

(A) कालीकट हीरोज

(B) चेन्नई स्पान्स

(C) अहमदाबाद डिफेंडर्स

(D) कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स

Show Answer
Answer :- (B) चेन्नई स्पान्स


49. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना एक पाल राजा द्वारा भी गई।

(A) राजेंद्र चोल

(B) पुलकेशिन

(C) मिहिरभोज

(D) धर्मपाल

Show Answer
Answer :- (D) धर्मपाल


50. संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 मार्च, 2019 को डाउन सिंड्रोम दिवस के तौर पर मनाया गया और इसका थीम (विषयवस्तु) था—

(A) किसी को पीछे न छोड़ें

(B) सब ठीक है

(C) हम साथ में वृद्धि करें

(D) जियो और जीने दो

Show Answer
Answer :- (A) किसी को पीछे न छोड़ें


Bihar cgl previous year question paper

Bihar SSC CGL Question Paper 3rd Exam 2022  के लिए Topic Wise GK GS  नीचे  दिया हुआ है।  Bihar SSC CGL Question Paper With Answer in Hindi को यद कर ले बिहार सचिवालय सहायक सामान्य अध्ययन  प्रैक्टिस सेट 2022  bihar ssc graduate level  question paper 2022 |

इतिहास – HISTORY [Question Paper]
 1. प्राचीन इतिहास  Click Here 
2. मध्यकालीन इतिहास  Click Here 
3. आधुनिक इतिहास  Click Here 
भारत एवं विश्व का भूगोल – Question 
1. विश्व का भूगोल  Click Here 
2. भारत का भूगोल  Click Here 
3. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी Click Here 
INDIAN POLITICAL & ECONOMY
1. भारतीय राजव्यवस्था Click Here 
2. भारतीय अर्थव्यवस्था Click Here 

Bihar SSC CGL Previous Year Question Answer in Hindi

SN.  BSSC SSC CGL PREVIOUS QUESTION 
1.  BSSC CGL Previous Question Exam 2011
2. BSSC CGL Previous Question Exam 2013
3. BSSC CGL Previous Question Exam 2015
4. BSSC CGL Previous Question Exam 2015
5. BSSC CGL Previous Question Exam 2016
6. BSSC CGL Previous Question Exam 2017
7. BSSC CGL Previous Question Exam 2017
8. BSSC CGL  Previous Question Exam 2018
9. BSSC CGL Previous Question Exam 2018
10. BSSC CGL Previous Question Exam 2020

BSSC Previous Year Question pdf

BSSC PREVIOUS YEAR QUESTION PDF DOWNLOAD
SSC CGL Previous Question Exam 2011 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2013 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2015 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2015 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2016 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2017 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2017 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2018 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2018 Download pdf
SSC CGL Previous Question Exam 2020 Download pdf

Bihar CGL GK/GS Practices Set 

SN.  Bihar SSC CGL Practice  Set
1.  Bihar SSC CGL Practice  Set – 1
2. Bihar SSC CGL Practice  Set – 2
3. Bihar SSC CGL Practice  Set – 3
4. Bihar SSC CGL Practice  Set – 4
5. Bihar SSC CGL Practice  Set – 5
6. Bihar SSC CGL Practice  Set – 6
7. Bihar SSC CGL Practice  Set – 7
8. Bihar SSC CGL Practice  Set – 8
9. Bihar SSC CGL Practice  Set – 9
10. Bihar SSC CGL Practice  Set – 10
11. Bihar SSC CGL Practice  Set – 11
12. Bihar SSC CGL Practice  Set – 12
13. Bihar SSC CGL Practice  Set – 13
14. Bihar SSC CGL Practice  Set – 14
15. Bihar SSC CGL Practice  Set – 15

16. Bihar SSC CGL Practice  Set – 16
17. Bihar SSC CGL Practice  Set – 17
18. Bihar SSC CGL Practice  Set – 18
19. Bihar SSC CGL Practice  Set – 19
20. Bihar SSC CGL Practice  Set – 20
21. Bihar SSC CGL Practice  Set – 21
22. Bihar SSC CGL Practice  Set – 22
23. Bihar SSC CGL Practice  Set – 23
24. Bihar SSC CGL Practice  Set – 24
25. Bihar SSC CGL Practice  Set – 25

Bihar Special GK Question Answer

 Bihar SI Practice Set In Hindi 2023
1. Bihar Special Question set—1 Click Here
2.  Bihar Special Question set—2 Click Here
3.  Bihar Special Question set—3 Click Here
4.  Bihar Special Question set—4 Click Here
5.  Bihar Special Question set—5 Click Here
6.  Bihar Special Question set—6 Click Here
7.  Bihar Special Question set—7 Click Here
8.  Bihar Special Question set—8 Click Here
9. Bihar Special Question set—9 Click Here
10.  Bihar Special Question set—10 Click Here
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *