Railway Current Affairs in hindi | RRB Current Affairs in hindi
Current Affairs Study Material

Railway Current Affairs in hindi | RRB Current Affairs in hindi : रेलवे ग्रुप डी परीक्षा करंट अफेयर्स 50 महत्वपूर्ण प्रश्न, इसी तरह का प्रश्न करंट अफेयर्स से आएगा जरूर पढ़ें

Railway Current Affairs in hindi :- अगर आप किसी Competitive परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस पोस्ट में Daily Current Affairs in hindi,  Railway group d current affairs उपलब्ध करा रहा हूँ। RRB Monthly Current Affairs 2022, अगर आपको Daily Current Affairs question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। current affairs for rrb group d pdf, Railway Current Affairs in hindi

रेलवे बोर्ड से संबंधित सभी अपडेट को पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है आप सभी को रेलवे बोर्ड से संबंधित हर एक प्रकार का जनकारी सबसे पहले देखने को मिलेगा

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 
  Telegram Group   Join Now 
  Whatsapp Group   Join Now 

RRB Current Affairs in hindi

1. सरकार ने पीएम गति शक्ति के संचालन के लिए कितने इंजन या कारक निर्धारित किया है?

(A) 3

(B) 5

(C) 7

(D) 10

उत्तर ⇒ (C) 7

2. बजट 2022-23 के अनुसार सरकार ने रेलवे की कितने किलोमीटर रेलवे नेटवर्क पर कवच (सुरक्षा प्रणाली) लगाने का निर्णय लिया है?

(A) 2000km

(B) 4000km

(C) 2500km

(D) 25000km

उत्तर ⇒ (A) 2000km

3. भारत का पहला वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर का शुभारम्भ कहाँ किया गया है?

(A) मानेसर (हरियाणा)

(B) नोएडा (उत्तर प्रदेश)

(C) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

(D) कुफरी (हिमाचल प्रदेश)

उत्तर ⇒ (A) मानेसर (हरियाणा)

4. भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार सर्वाधिक वनावरण प्रतिशत वाला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश है

(A) लक्ष्यद्वीप

(B) अंडमान निकोबार

(C) मिजोरम

(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर ⇒ (A) लक्ष्यद्वीप

5. किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस के द्वारा उन्नति प्लेटफार्म को लांच किया गया है?

(A) दिल्ली पुलिस

(B) लद्दाख पुलिस

(C) पंजाब पुलिस

(D) बिहार पुलिस

उत्तर ⇒ (A) दिल्ली पुलिस

6. नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) शहरी सूचकांक 2021-22 में किस शहर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ?

(A) सूरत

(B) शिमला

(C) भुवनेश्वर

(D) बंगलुरु

उत्तर ⇒ (B) शिमला

7. हाल ही में नाइटहुड ऑफ़ पार्ट गुल्फा से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय कौन बने?

(A) एस. के. सोहन रॉय

(B) उर्जित पटेल

(C) सीएनआर राव

(D) अदार पूनावाला

उत्तर ⇒ (A) एस. के. सोहन रॉय

8. हाल ही में कौन सा देश क्वीन एलिजाबेथ ll के शासन के समाप्त होने के बाद पूरी तरह ब्रिटेन से अलग होकर गणतंत्र देश बन गया हैं

(A) बारबाडोस

(B) उत्तरी मेसोडोनिया

(C) वेल्स

(D) उत्तरी आयरलैंड

उत्तर ⇒ (A) बारबाडोस

9. निम्नलिखित में से किस गैर सरकारी संगठन ने वर्ष 2021 के लिए शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार जीता है?

(A) नाज फाउंडेशन

(B) मुस्कान फाउंडेशन

(C) प्रथम

(D) ज्योति फाउंडेशन

उत्तर ⇒ (C) प्रथम

10. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया की पहली किस मलेरिया वैक्सीन के प्रयोग को मंजूरी दी?

(A) कॉर्बवैक्स

(B) मांस क्विरिक्श

(C) जानसेन

(D) नोवावैक्स

उत्तर ⇒ (B) मांस क्विरिक्श

11. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी लॉजिस्टिक्स ईज अक्रॉस डिफरेंट स्टेट्स (LEADS) रिपोर्ट, 2021 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) केरल

(C) महाराष्ट्र

(D) गुजरात

उत्तर ⇒ (D) गुजरात

12. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने किसे उच्च सदन का नेता नियुक्त, किया है?

(A) नितिन गडकरी

(B) जेपी नड्डा

(C) पीयूष गोयल

(D) प्रकाश जावड़ेकर

उत्तर ⇒ (C) पीयूष गोयल

13. भारत का पहला विरासत संस्थान किस शहर में स्थापित करने की घोषणा की गई?

(A) नोएडा

(B) वाराणसी

(C) सूरत

(D) भोपाल

उत्तर ⇒ (A) नोएडा

Railway Current Affairs in hindi

14. इजरायल में दूतावास स्थपित करके पहला खाड़ी देश कौन बना?

(A) बहरीन

(B) कुवैत

(C) कतर

(D) संयुक्त अरब अमीरात

उत्तर ⇒ (D) संयुक्त अरब अमीरात

15. हाल ही में मिस इंडिया यूएसए 2021 का खिताब किसने जीता?

(A) कृति सुरेश

(B) पैदेही होगरे

(C) पूजा नदा

(D) नैना सोलंकी

उत्तर ⇒ (B) पैदेही होगरे

16. भारत का पहला समुद्री मध्यस्थता केंद्र भारत के किस शहर में किया जाएगा?

(A) भुवनेश्वर

(B) गांधीनगर

(C)कोच्चि

(D) चेन्नई

उत्तर ⇒ (B) गांधीनगर

17. किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडरों को सरकारी सेवाओं में 1% आरक्षण देने की घोषणा की है?

(A) उड़ीसा

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) केरल

उत्तर ⇒ (C) कर्नाटक

18. किस संस्था के द्वारा देश के पहले नैनो यूरिया लिक्विड को लॉन्च किया गया?

(A) IFFCO

(B) GNFC

(C) NFL

(D) RCF

उत्तर ⇒ (A) IFFCO

19. निम्नलिखित में से किस संस्था ने दुनिया की सबसे लम्बी अंडर-सी केवल परियोजना के निर्माण की योजना बनाई है?

(A) माइक्रोसॉफ्ट

(B) गूगल

(C) फेसबुक

(D) अमेजन

उत्तर ⇒ (B) गूगल

20. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 9 देशों के भारतीय दूतावासों में वन स्टॉप सेंटर खोले जाने की घोषणा की गई?

(A) शिक्षा मंत्रालय

(B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(C) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय

(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

उत्तर ⇒ (B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

21.”By Many A Happy Accident:Recollections of a Life” के लेखक है?

(A) मोहम्मद हामिद अंसारी

(B) रामचंद्र गुहा

(C) दलाई लामा

(D) राशि वर

उत्तर ⇒ (A) मोहम्मद हामिद अंसारी

22. निम्नलिखित में से किसे नैसकॉम की पहली महिला चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया गया?

(A) रेखा शर्मा

(B) रेखा मेनन

(C) गीता देसाई

(D) अमृता सक्सेना

उत्तर ⇒ (B) रेखा मेनन

23.मार्च 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किस यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाई?

(A) मैत्री एक्सप्रेस

(B) बंधन एक्सप्रेस

(C) मिताली एक्सप्रेस

(D) सेवा एक्सप्रेस

उत्तर ⇒ (C) मिताली एक्सप्रेस

24. किस राज्य या केन्द्रशासित प्रदेश द्वारा महिला शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु सुपर 75 छात्रवृति योजना की शुरूआत की गई?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) उत्तरप्रदेश

(C) मध्यप्रदेश

(D) नई दिल्ली

उत्तर ⇒ (A) जम्मू कश्मीर

25. एशिया पावर इंडेक्स 2021 के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?

(A) इस इंडेक्स में कुल 26 देशों को शामिल किया गया

(B) भारत का स्थान 4th है

(C) पहले स्थान पर USA हैं

(D) सभी सत्य हैं

उत्तर ⇒ (D) सभी सत्य हैं

26. दिसंबर 2021 में लोकतंत्र के लिए शिखर सम्मेलन 2021 की मेजबानी किस देश के द्वारा किया गया?

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) ब्रिटेन

(D) रूस

उत्तर ⇒ (B) अमेरिका

27. भारत के किस शहर में एशिया का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जा रहा है?

(A) वाराणसी

(B) पटना

(D) कानपुर

(C) भागलपुर

उत्तर ⇒ (B) पटना

26. 11 जुलाई 2021 को मनाए गए विश्व जनसंख्या दिवस का थीम था?

(A) Family planning is a human right

(B) How to safeguard the health and rights of women and girls now

(C) Family Planning Empowering People. Developing Nations

(D The impact of the covid-19 pandemic on fertility

उत्तर ⇒ (D The impact of the covid-19 pandemic on fertility

29. पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या के लेखक कौन है?

(A) शंकर आचार्य

(B) अमित रंजन

(C) सलमान खुशरि 

(D) राशि वर

उत्तर ⇒ (C) सलमान खुशरि 

rrb group d current affairs 2022

30. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वृद्धजनों को सलमान खुर्शीद पोषण उपलब्ध कराने हेतु किस अभियान की शुरूआत की गई?

(A) वृद्धजन पोषण अभियान

(B) वृद्धजन आहार अभियान

(C) स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान

(D) पोषण सुरक्षा कार्यक्रम

उत्तर ⇒ (A) वृद्धजन पोषण अभियान

31. मिस यूनिवर्स 2021 के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है?

(A) यह खिताब पुजाब की सनाज संधू ने जीता है।

(B) यह खिताब जीतने वाली हरनाज संचू भारत की तीसरी महिला है

(C) इससे पूर्व 1994 में सुष्मिता सेन तथा 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था

(D) सभी सत्य है।

उत्तर ⇒ (D) सभी सत्य है।

32. ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग कर शैक्षिक दस्तावेज जारी करने वाता भारत का प्रथम राज्य कौन बना?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्य प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) कर्नाटक

उत्तर ⇒ (C) महाराष्ट्र

33. 4-5 दिसंबर 2021 को वे हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?

(A) आबूधाबी (UAE)

(C) ढाका (बांग्लादेश)

(B) नई दिल्ली (भारत)

(D) हनोई (वियतनाम)

उत्तर ⇒ (A) आबूधाबी (UAE)

34. जुलाई 2021 में आयोजित कोपा अमेरिका 2021 फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब किस देश ने जीता?

(A) अमेरिका

(B) ब्राज़ील

(C) अर्जेंटीना

(D) उरुग्वे

उत्तर ⇒ (C) अर्जेंटीना

35. विश्व का पहला देश कौन बना जिसने “Golden Rice के उत्पादन को मंजूरी प्रदान की?

(A) इंडोनेशिया

(B) बांग्लादेश

(C) फिलीपींस

(D) सिंगापुर

उत्तर ⇒ (C) फिलीपींस

36. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला करखी?

(A) नोएडा (उत्तर प्रदेश)

(B) वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

(C) इंदौर (मध्य प्रदेश)

(D) देहरादून (उत्तराखंड)

उत्तर ⇒ (A) नोएडा (उत्तर प्रदेश)

37. NTPC -REL ने देश की पहली हरित हाइड्रोजन मोबिलिटी परियोजना की स्थापना के लिए किस केंद्र शासित प्रदेश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) लदाख

(C) पुडुचेरी

(D) लक्ष्यदीप

उत्तर ⇒ (B) लदाख

38. हैदरपुर आद भूमि को रामसर साइट की सूची में शामिल किया गया है। यह किस राज्य में स्थित है?

(A) तेलंगाना

(B) उत्तर प्रदेश

(C) आंध्र प्रदेश

(D) राजस्थान

उत्तर ⇒ (B) उत्तर प्रदेश

39. अक्टूबर 2021 में भारत ने किस देश के साथ मित्र शक्ति 2021 संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया?

(A) बांग्लादेश

(B) नेपाल

(C) म्यांमार

(D) श्रीलंका

उत्तर ⇒ (D) श्रीलंका

40. यूएई के किस मेजर जनरल को अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसी ”इंटरपोल’ ने अध्यक्ष के रुप नियुक्त किया गया है ?

(A) अहमद नसीर अल- रईसी

(B) योवेरी मूसेवेनी

(C) शेख सबा अल खालिद

(D) मोहम्मद बूदोगुई

उत्तर ⇒ (A) अहमद नसीर अल- रईसी

41. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “नई जनसंख्या नीति 2021-30 की घोषणा की?

(A) मध्य प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) गुजरात

(D) उत्तर प्रदेश

उत्तर ⇒ (D) उत्तर प्रदेश

42. विश्व का सबसे बड़ा ‘फ्लोटिंग सोलर प्लेटफॉर्म का निर्माण किस देश में किया जा रहा है?

(A) फ्रांस

(B) रूस

(C) सिंगापुर

(D) कनाडा

उत्तर ⇒ (C) सिंगापुर

43. 2021 में 13वें ब्रिक्स सम्मलेन की अध्यक्षता किस देश द्वारा की गई।

(A) भारत

(B) ब्राजील

(C) रूस

(D) दक्षिण अफ्रीका

उत्तर ⇒ (A) भारत 

44. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस उत्तरी अमेरिकी देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया गया?

(A) कोस्टारिका

(C) ग्वाटेमाला

(B) अलसल्वाडोर

(D) प्यूर्टोरिको

उत्तर ⇒ (B) अलसल्वाडोर

rrb group d current affairs pdf

45. केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग का निर्माण भारत में किया जा रहा है वह है?

(A) आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे

(B) मुंबई-चेन्नई एक्सप्रेस हाईवे

(C) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे

(D) वाराणसी-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे

उत्तर ⇒ (C) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाईवे

46. हाल ही में जापान ने किस देश के सहयोग से भूरे कोयले से हाइड्रोजन उत्पादन शुरू किया है?

(A) फ्रांस

(B) रूस

(C) भारत

(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर ⇒ (D) ऑस्ट्रेलिया

47. लद्दाख प्रशासन द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को किस वर्ष तक पूरी तरह से जैविक प्रदेश बनाने का लक्ष्य रखा गया है?

(A) 2025

(B) 2030

(C) 2032

(D) 2040

उत्तर ⇒ (A) 2025

48. भारत में पहली बार किस राज्य में ‘Monk fruit’ की खेती शुरू की गई?

(A) उत्तराखंड

(C) सिक्किम

(B) हिमाचल प्रदेश

(D) अरुणाचल प्रदेश

उत्तर ⇒ (B) हिमाचल प्रदेश

49.निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा ‘SeHAT OPD पोर्टल’लांच किया गया?

(A) स्वास्थ्य मंत्रालय

(B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

(C) उपभोक्ता मामले मंत्रालय

(D) रक्षा मंत्रालय

उत्तर ⇒ (D) रक्षा मंत्रालय

50.भारत के किस राज्य में देश का पहला क्रिप्टोगेमिक उद्यान का उद्घाटन किया गया?

(A) उत्तराखंड

(B) गुजरात

(C) केरल

(D) कर्नाटक

उत्तर ⇒ (A) उत्तराखंड


Railway Current Affairs in hindi

 SN. Current Affairs 2022 Click Here 
 1. Current Affairs Set – 1 Click Here 
 2. Current Affairs Set – 2 Click Here 
 3. Current Affairs Set – 3 Click Here 
 4. Current Affairs Set – 4 Click Here 
 5. Current Affairs Set – 5 Click Here 
 6. Current Affairs Set – 6 Click Here 
 7. Current Affairs Set – 7 Click Here 
 8. Current Affairs Set – 8 Click Here 
 9. Current Affairs Set – 9 Click Here 
 10. Current Affairs Set – 10 Click Here 

Railway Current Affairs in hindi : – यह सभी करंट अफेयर्स का क्वेश्चन आपके परीक्षा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है जरूर एक नज़र डाले 

Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *