RRB Monthly Current Affairs 2022 :- अगर आप किसी Competitive परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो इस पोस्ट में Daily Current Affairs in hindi, Bihar SSC CGl Current Affairs उपलब्ध करा रहा हूँ। RRB Monthly Current Affairs 2022, अगर आपको Daily Current Affairs question paper चाहिए तो हमारे वेबसाइट पर visit कर सकते है। RRB current affairs question paper pdf, monthly current affairs 2022 pdf
Telegram Group | Join Now |
Whatsapp Group | Join Now |
RRB Monthly Current Affairs 2022
1. हाल ही में किए गए घोषणा के अनुसार किस अफ्रीकी देश ने 2030 तक बाल विवाह समाप्त करने का लक्ष्य रखा है?
(A) इथोपिया
(B) नाइजीरिया
(C) दक्षिण सूडा
(D) कांगो
उत्तर ⇒ (C) दक्षिण सूडा
2. बायोटेक्नोलॉजी विभाग के तहत राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र द्वारा न्यूरोहमेजिंग डेटाबेस हेतु किस परियोजना की शुरुआत की गई?
(A) संदेश
(B) स्वदेश
(C) सत्यार्थ
(D) अमृत
उत्तर ⇒ (B) स्वदेश
3. किस मेट्रो को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ यात्री सेवा और यात्री संतुष्टि के लिए सर्वश्रेष्ठ मेट्रो का पुरस्कार मिला?
(A) दिल्ली मेट्रो
(B) कलकत्ता मेट्रो
(C) मुम्बई मेट्रो
(D) बंगलुरू मेट्रो
उत्तर ⇒ (A) दिल्ली मेट्रो
4. अभी हाल ही में उत्तराखण्ड के किस उत्पाद को जीआई टैग दिया गया है?
(A) कुमायूँ च्युरा तेल
(B) कचाई नींबू
(C) मंजूषा चित्रकला
(D) नवारा चावल
उत्तर ⇒ (A) कुमायूँ च्युरा तेल
5. मिस्त्र में आयोजित विश्व किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अंडर-14 में किस भारतीय ने पदक जीता ?
(A) तजामुल इस्लाम
(B) पल्लवी राज
(C) जाह्नवी शर्मा
(D) संतोख डोगरा
उत्तर ⇒ (A) तजामुल इस्लाम
6. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा संभव’ जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है?
(A) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) एमएसएमई मंत्रालय
(D) पर्यावरण एवं वन मंत्रालय
उत्तर ⇒ (C) एमएसएमई मंत्रालय
7. हाल ही में किस देश ने अपना पहला स्वदेशी रूप से विकसित रॉकेट ‘नूरी’ का सफल परीक्षण किया है?
(A) सऊदी अरब
(B) ईरान
(C) इजरायल
(D) दक्षिण कोरिया
उत्तर ⇒ (D) दक्षिण कोरिया
8. अक्टूबर 2021 में मालदीव में आयोजित SAFF चैंपियनशिप 2021 का खिताब किस देश ने जीता?
(A )भारत
(B) बांगलादेश
(C) नेपाल
(D) श्रीलंका
उत्तर ⇒ (A )भारत
9. नीति आयोग द्वारा जारी सतत् विकास लक्ष्य सूचकांक 2020-21 की रिपोर्ट में प्रथम स्थान किस राज्य को प्राप्त हुआ?
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) असम
(D) बिहार
उत्तर ⇒ (B) केरल
10. भारत का पहला राज्य जो ‘इथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी 2021’ को अपनाने की घोषणा की है?
(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) बिहार
उत्तर ⇒ (D) बिहार
11. भारत की पहली हरित ऊर्जा अभिसरण परियोजना किस राज्य में स्थापित की जाएगी ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(c) गोवा
(D) हरियाणा
उत्तर ⇒ (c) गोवा
12. 28 जुलाई 2021 को विश्व भर में मनाये गये विश्व हेपेटाइटिस दिवस का थीम क्या था?
(A) Hepatitis Free Future
(B) Hepatitis Ruin Life
(C) Hepatitis can’t wait
(D) Hepatitis Feels Free
उत्तर ⇒ (C) Hepatitis can’t wait
13. किस शहर में तीन दिवसीय राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व 2021 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया?
(A) लखनऊ
(B) बंगलुरु
(C) झांसी
(D) भोपाल
उत्तर ⇒ (C) झांसी
14. FIDE शतरंज विश्व कप 2021 के विजेता कौन बने है?
(A) जैन क्रिस्टोफ डूडा
(B) हर्षित राजा
(C) अभिमन्यू मिश्रा
(D) मैगनस कार्लसन
उत्तर ⇒ (A) जैन क्रिस्टोफ डूडा
RRB current affairs question paper pdf
15. अभी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘Tianaman square’ के लेखक कौन है?
(A) विमल जलान
(B) कौशिक बसु
(C) अशोक लवासा
(D) विजय केशव गोखले
उत्तर ⇒ (D) विजय केशव गोखले
16. कान्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ डॉक्युमेंट्री हेतु गोल्डन आई पुरस्कार के विजेता कौन है?
(A) आदित्य विक्रम सेनगुप्ता
(B) राजकुमार हिरानी
(C) पायल कपाडिया
(D) महेश भट्ट
उत्तर ⇒ (C) पायल कपाडिया
17. इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स पूरे करने वाले वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई कौन है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) डोनाल्ड ट्रम्प
(C) विराट कोहली
(D) महेन्द्र सिंह धोनी
उत्तर ⇒ (C) विराट कोहली
18. जापान में आयोजित Tokyo Olympics 2021 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन थे?
(A) मनप्रीत सिंह
(B) बजरंग पुनिया
(C) मैरी कॉम
(D) नीरज चोपड़ा
उत्तर ⇒ (B) बजरंग पुनिया
19. भारत सरकार ने संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से शांति सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कौन-सा मंच लाँच किया
(A) Unite Peace
(B) Unite Prosperous
(C) Unite Aware
(D) Unite world
उत्तर ⇒ (C) Unite Aware
20. खिलाड़ियों और उनके खेल के बीच सही संबंध स्थापित करें।
(a) अवनी लेखरा (i) बैडमिंटन
(b) सुमित अतिल (ii) ऊंची कूद
(c) कृष्णा नागर (Iii) जैवलिन थ्रो
(d) शरद कुमार (iv) सुटिंग
a b c d
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (ii) (iii) (i) (iv)
(C) (iv) (iii) (ii) (i)
(D) (iv) (i) (iii) (ii)
उत्तर ⇒ (A) (iv) (iii) (i) (ii)
21. Tokyo Olympics 2021 में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम (मेस) के कोच कौन थे ?
(A) जोअर्ड मारिजने
(B) ग्राम रोड
(C) हरेन्द्र सिंह
(D) कोई मारिन
उत्तर ⇒ (B) ग्राम रोड
22. किस राज्य/केन्द्रशाषित प्रदेश ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान की शुरुआत की है?
(A) चंडीगढ़
(B) नई दिल्ली
(C) मध्य प्रदेश
(D) केरल
उत्तर ⇒ (B) नई दिल्ली
23. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में भारत कौन-सा स्थान पर रहा?
(A) 140
(B) 142
(C) 135
(D) 139
उत्तर ⇒ (B) 142
24. उत्तराखण्ड सरकार की किस योजना के तहत कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों को 21 वर्ष की आयु तक पोषण, शिक्षा एवं रोजगार हेतु प्रतिक्षण की व्यवस्था की जाएगी ?
(A) वात्सल्य योजना
(B) मिशन हौसला
(C) अभ्युदय योजना
(D) संजीवनी योजना
उत्तर ⇒ (A) वात्सल्य योजना
25. सर्वोच्च न्यायालय ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित अनुसंधान में न्यायाधीशों की सहायता हेतु कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया ?
(A) आकांक्षा पोर्टल
(B) प्रणीत पोर्टल
(C) सुपेस (SUPACE) पोर्टल
(D) श्रमशक्ति पोर्टल
उत्तर ⇒ (C) सुपेस (SUPACE) पोर्टल
26. 53वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार के विजेता कौन है?
(A) अक्षय कुमार
(B) अमिताभ बच्चन
(C) धमेन्द्र कुमार
(D) रजनीकांत
उत्तर ⇒ (D) रजनीकांत
27.हाल ही में कोलकाता में आयोजित ‘दूरंड कप 2021’ का विजेता कौन रहा?
(A) एफसी गोवा
(B) बेंगलुरू एफसी
(C) मोहमडन स्पोटिंग
(D) केरल ब्लास्टर्स
उत्तर ⇒ (A) एफसी गोवा
28. चाइल्ड इनोवेटर अवार्ड 2021 पाने वाली पहली भारतीय और एशियाई महिला कौन बनी?
(A) इशिका
(B) कृति के परंत
(C) सुधा शर्मा
(D) सोलिहा सबीर
उत्तर ⇒ (B) कृति के परंत
29. निम्नलिखित में से किस केन्द्रशासित प्रदेश को हाल ही में टीवी मुक्त घोषित किया गया?
(A) पुदुचेरी
(B) अंडमान-निकोबार
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) लक्षद्वीप
उत्तर ⇒ (D) लक्षद्वीप
Bihar SI Current Affairs 2022
30. बिहार सरकार ने मेडिकल इंजीनियरिंग कॉलेजों में महिलाओं को कितना प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है?
(A) 33
(B) 35
(C) 38
(D) 50
उत्तर ⇒ (A) 33
31. 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक ‘वर्ल्ड एक्सपो 2020 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A) दुबई
(B) आबूधाबी
(C) न्यूयॉर्क
(D) पेरिस
उत्तर ⇒ (A) दुबई
32. इटली ने भारत में अपना पहला मेगा फूड पार्क की स्थापना कहाँ की है?
(A) तमिलनाडू
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) आन्ध्र प्रदेश
उत्तर ⇒ (B) गुजरात
33. नेपाल स्थित माउंट अन्नपूर्णा को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला पर्वतारोही कौन बन गई है?
(A) साम्या भारद्वाज
(B) मोहित सूरी
(C) प्रियंका मोहिते
(D) अनन्या त्रिपाठी
उत्तर ⇒ (C) प्रियंका मोहिते
34. अन्तर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने?
(A) संजय कपूर
(B) दोर्जे आयुक
(C) अपूर्व चन्द्र
(D) किरण मजूमदार
उत्तर ⇒ (B) दोर्जे आयुक
35. QS एशिया यूनिवर्सिटी रैकिंग 2022 के संबंध में कौन सा कथनसत्य है
1. इस रैंकिंग में राष्ट्रीय विश्वविद्यालय सिंगापुर को प्रथम स्थान मिला
11. आईआईटी मुंबई को 42 व स्थान प्राप्त हुआ
III. 7 भारतीय विश्वविद्यालयों को शीर्ष 100 में जगह मिली
(A) केवल कथन और ।। सही है
(B) केवल कवन II और III सही है
(C) केवल कपन और III सही है
(D) तीनों कथन सही है.
उत्तर ⇒ (D) तीनों कथन सही है.
36. देश का पहला वातानुकूलित रेलवे टर्मिनल बंगलुरू में बनाया गया, इसका नाम किसके नाम पर रखा गया है?
(A) सरदार पटेल
(B) सुभाष चन्द्र बोस
(C) एम. विश्वेश्वरैया
(D) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
उत्तर ⇒ (C) एम. विश्वेश्वरैया
37. ब्रिटेन द्वारा वर्चुअल रूप से आयोजित 47] G-7 शिखर सम्मेलन का थीम क्या था?
(A) One earth. One health
(B) Saving lives and livelihood
(C) Building back better.
(D) Cooperation for continuity, consolidation and consensus
उत्तर ⇒ (C) Building back better.
38. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो ने अपने देश को किस बिमारी के प्रकोप से मुक्त होने की घोषणा की है?
(A) कोविड-19
(B) इबोला
(C) सार्स
(D) मलेरिया
उत्तर ⇒ (B) इबोला
39. UAE ने अपने अंतरिक्ष मिशन के लिए किस पहली महिला अंतरिक्ष यात्री के नाम की घोषणा की है?
(A) नौरा-अल-मतवेशी
(B) इनायत खान
(c) दिलशाद-अलफहिम
(D) कादिश कहा
उत्तर ⇒ (A) नौरा-अल-मतवेशी
40. ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन द्वारा किस शहर में कचरे से ऊर्जा उत्पादन करने वाले देश के पहले सरकारी संयंत्र की स्थापना की गई?
(A) ग्रेटर नोएडा
(B) भोपाल
(C) वाराणसी
(D) भुवनेश्वर
उत्तर ⇒ (A) नौरा-अल-मतवेशी
41. महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर 2 अक्टूबर 2021 को खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज कहा फहराया गया ?
(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) लद्दाख
(D) जम्मू कश्मीर
उत्तर ⇒ (C) लद्दाख
42. भारतीय नौसेना ने कोविड-19 महामारी से निपटने हेतु अन्य देशों से ऑक्सीजन एवं आवश्यक वस्तुओं को तेजी से लाने हेतु कौन सा अभियान चलाया था ?
(A) ऑपरेशन देवीशक्ति
(B) ऑपरेशन समुद्र सेतु-II
(C) ऑपरेशन सुकरी
(D) ऑपरेशन ट्राइडेंट
उत्तर ⇒ (B) ऑपरेशन समुद्र सेतु-II
43. भारतीय नौसेना ने किस पहले विध्वंसक पोत को सेवामुक्त कर दिया है?
(A) INS राजपूत
(B) INS करंज
(C) INS कलवरी
(D) INS खडेरी
उत्तर ⇒ (A) INS राजपूत
44. K-2 के शिखर पर पहुँचने वाला दुनिया का सबसे युवा पर्वतारोही कौन बने ?
(A) कदाप्पल ऋतविका
(B) काम्या जेन
(C) शहरोज काशिफ
(D) शिवांगी पाठक
उत्तर ⇒ (C) शहरोज काशिफ
Bihar Daroga Current Affairs 2022
45. निम्नलिखित में से किसे तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया?
(A) प्रियंका मोहिते
(B) जय किशन
(C) श्रीकांत विश्वनाथन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर ⇒ (D) उपर्युक्त सभी
46. नैसकॉम द्वारा किस शहर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर केंद्रित उत्कृष्ट केंद्र लॉन्च किया में इंटरनेट ऑफ थिंग्स और गया?
(A) सूरत
(B) हैदराबाद
(C) वाराणसी
(D) विशाखापट्टनम
उत्तर ⇒ (D) विशाखापट्टनम
47. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार हवाई अड्डे का नाम बदलकर किस व्यक्ति के नाम पर रखने की घोषणा की?
(A) महाराजा वीरभद्र
(B) महाराजा विक्रमादित्य
(C) महाराजा अग्रसेन
(D) महाराजा सुहेलदेव
उत्तर ⇒ (C) महाराजा अग्रसेन
48.ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) सना मारिन
(B) नकोजी ओकोंजो
(C) कजा कलास
(D) नजला बोदेंन रोमधाने
उत्तर ⇒ (D) नजला बोदेंन रोमधाने
49. 21वां शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन 2021 किस देश में आयोजित किया गया?
(A) तजाकिस्तान
(B) भारत
(C) चीन
(D) पाकिस्तान
उत्तर ⇒ (A) तजाकिस्तान
50. भारत के सबसे बड़े किडनी डायलिसिस अस्पताल का उद्घाटन कहां किया गया?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) भोपाल
(D) चंडीगढ़
उत्तर ⇒ (A) दिल्ली
RRB Monthly Current Affairs 2022
1. प्रश्न संख्या 50 का उत्तर क्या होगा आप सभी को बताना है नीचे कमेंट बॉक्स में
2. दोस्तों यदि आप सभी लोग इसी तरह का प्रतिदिन करंट अफेयर्स का महत्वपूर्ण क्वेश्चन पढ़ना चाहते हैं तो आप सभी लोग Techkishor टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें जहां पर डेली करंट अफेयर्स क्वेश्चन पेपर का लिंक शेयर किया जाएगा
Telegram Join | Click Here |
SN. | Current Affairs 2022 | Click Here |
1. | Current Affairs Set – 1 | Click Here |
2. | Current Affairs Set – 2 | Click Here |
3. | Current Affairs Set – 3 | Click Here |
4. | Current Affairs Set – 4 | Click Here |
5. | Current Affairs Set – 5 | Click Here |
6. | Current Affairs Set – 6 | Click Here |
7. | Current Affairs Set – 7 | Click Here |
8. | Current Affairs Set – 8 | Click Here |
9. | Current Affairs Set – 9 | Click Here |
10. | Current Affairs Set – 10 | Click Here |