Hindi Important Question SSC GD 2022 :- एसएससी के कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की गई एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक लेने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इस पोस्ट में 25 Important Hindi question Answer लेकर आए हैं। जो बिलकुल नए पैटर्न के अनुसार दिया गया है। SSC GD Exam 2022-23 में कुल 80 प्रशन पूछा जायेगा। जिसमे हिंदी से 20 प्रशन 40 नंबर के होंगे। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से अभ्यार्थी अपने तैयारी को लेवल बढ़ा सकते हैं साथ ही यह सामान्य हिंदी का प्रशन SSC GD Exam 2021 में पूछे जा चुके है।
SSC GD Exam 2022 Hindi Important Question :- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।
SSC GD Telegram Group | Join now |
SSC GD WhatsApp Group | Join now |
Hindi Important Question SSC GD 2022
1. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
लगता है आज…………..होगी।
(A) दिन
(B) वर्षा
(C) बादल
(D) सूर्य
2. “डकार जाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(A) कठिन काम
(B) हानि उठाना
(C) हड़प लेना
(D) खुलेआम कहना
3. रिक्त स्थान को भरने के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें।
आजकल चोरों……… गिरोह सक्रिय है ।
(A) को
(B) से
(C) पर
(D) का
4. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करें-
खग
(A) पशु
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) पक्षी
5. दिए गए वाक्य में रेखांकित खंड को प्रतिस्थापित करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चयन करें।
उसकी शिकायत पूर्णतया सही थी।
(A) प्रतिशब्द
(B) अधिकतम
(C) अक्षरश:
(D) लगभग
निर्देश- (प्रश्न 6-10) : निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए।
भाग्य परिवर्तन के लिए………..(6)ही एकमात्र सहारा है। केवल इच्छाओं द्वारा वांछित फल की… ……(7) असंभव है। यदि व्यक्ति दिन में सपने देखता रहे, समुद्र के किनारे……..(8) धरकर बैठा रहे तो कोई लाभ न होगा। परिश्रमी व्यक्ति ही गोता लगाकर अतुल सम्पत्ति पा सकता है। परिश्रम ही…………(9) की कुंजी है। यह मनुष्य को स्वावलंबी व……..(10) बनाती है।
6. संकेतित रिक्त स्थान (6) के लिए उपयुक्त शब्द होगा—
(A) नींद
(B) आलस
(C) खाना
(D) परिश्रम
7. संकेतित रिक्त स्थान (7) के लिए उपयुक्त शब्द होगा—
(A) गति
(B) लेख
(C) मौका
(D) प्राप्ति
8. संकेतित रिक्त स्थान (8) के लिए उपयुक्त शब्द होगा—
(A) हाथ पर हाथ
(B) आँख पर आँख
(C) मुँह पर मुंह
(D) पैर पर पैर
9. संकेतित रिक्त स्थान (9) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(A) सफलता
(B) प्रसन्नता
(C) भाग्य
(D) विफलता
10. संकेतिक रिक्त स्थान 10 के लिए उपयुक्त शब्द होगा-
(A) सुस्त
(B) आलसी
(C) स्वाभिमानी
(D) उपेक्षित
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2023 हिंदी
11. ‘देवासुर’ में समास हैं-
(A) बहुव्रीहि समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) कर्मधारय समास
12. ” चन्दु के चाचा ने चाँदी के चम्मच से चरनी चटाई” वाक्य में प्रयुक्त अलंकार है-
(A) यमक अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) श्लेष अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार
13. ‘जागृति’ का विलोम शब्द भायें-
(A) सुपुति
(B) तम
(C) जंगम
(D) ग्लानि
14. प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल आर्थिक उन्नति मात्र से किसी राष्ट्र का सम्पूर्ण विकास नहीं हो सकता है। इसमें दोष है-
(A) मात्राविषयक दोष
(B) लिंग संबंधी दोष
(C) पदोप
(D) पुनरूपित दोष
15. ‘पियासा’ का तत्सम रूप है-
(A) प्यासा
(B) पिपास
(C) पयासा
(D) पियास
16. ‘सेना’ का पर्यायवाची शब्द है-
(A) सैनिक
(B) अरि
(C) अनोक
(D) अनु
17. ‘पूर्वाह’ का सही अर्थ है-
(A) दोपहर का समय
(B) दोपहर के बाद का समय
(C) प्रातः काल का समय
(D) दोपहर के पहले का समय
18. अनुमोदन सूचक अव्यय का उदाहरण है-
(A) अभिमुख
(B) ठीक
(C) जी नहीं
(D) अरे
19. ‘बाल का खाल निकालना’ मुहावरे का सही अर्थ है-
(A) इयू प्रतिज्ञा करना
(B) कठोर परिश्रम करना
(C) छिद्रान्वेषण करना
(D) उद्देश्य को प्राप्त करना
20. रुद’ शब्द का उदाहरण है-
(A) पंकज
(B) कमल
(C) लोटा डेरी
(D) राजपुत्र
SSC GD Important Hindi Previous Year Question
21. ‘विजयादशमी’ संज्ञा है-
(A) त्योहारवाचक
(B) व्यक्तिवाचक
(C) जातिवाचक
(D) धर्मवाचक
22. ‘वह हथियार’ जो फेंककर चलाया जाता है, कहलाता है-
(A) अन
(B) शस्र
(C) बाण
(D) चक्र
23. निम्नांकित में ‘आदित्य’ का समानार्थी शब्द कौन-सा है?
(A) राजा
(B) भूधर
(C) सूर्य
(D) चन्द्र
24. निम्न में से कौन ‘आनन्द’ का समानार्थी शब्द नहीं है ?
(A) हर्ष
(B) अहाद
(C) उल्लास
(D) कामना
25. फसे म तक के वर्णों को कहा जाता है-
(A) स्पर्श
(B) ऊष्म
(C) अन्तःस्थ
(D) अयोगवाह
SSC GD Hindi Mock Test 2023 :- दोस्तों SSC GD Entrance Exam 2023 में हिंदी से 25 प्रशन पूछे जाएंगे। आप लोग की अच्छी तैयारी के लिए हिंदी का [SSC GD Hindi Model Practice Set ] दिया गया है। अगर आप भी इस बार SSC GD Exam 2023 में देने वाले है तो यहां पर आपके लिए SSC GD Hindi Model Paper दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Hindi Question Paper को पढ़कर अपनी SSC GD Exam की तैयारी को बेहतर बना सकते है। तो दिए गए SSC GD Practice Set in Hindi book को जरुर पढें।
Hindi Important Question SSC GD Exam 2022
SN. | SSC GD Hindi Question Model paper |
1. | SSC GD Hindi Question Model paper —1 |
2. | SSC GD Hindi Question Model paper —2 |
3. | SSC GD Hindi Question Model paper —3 |
4. | SSC GD Hindi Question Model paper —4 |
5. | SSC GD Hindi Question Model paper —5 |
6. | SSC GD Hindi Question Model paper —6 |
7. | SSC GD Hindi Question Model paper —7 |
8. | SSC GD Hindi Question Model paper —8 |
9. | SSC GD Hindi Question Model paper —9 |
10. | SSC GD Hindi Question Model paper —10 |
SSC GD Exam Important Hindi Question :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण SSC GD Science Pdf Download दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए SSC GD Science Question Paper को जरुर पढें। SSC GD Exam Important Hindi Question