SSC GD Important Question in Hindi
SSC GD SSC GD QUESTION ANSWER

SSC GD Hindi Important Question Answer :: हिंदी का प्रैक्टिस सेट एसएससी जीडी परीक्षा 2022-23 बिलकुल ऐसा ही प्रशन आएगा

SSC GD Important Question in Hindi :- एसएससी के कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित की गई एसएससी जीडी की परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक लेने का निर्णय लिया गया है। वैसे छात्र एवं छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए 25 Important Hindi Question Answer के बहुत महत्त्वपूर्ण प्रशनो के उतर सहित व्याख्या लेकर आए हैं। इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से अभ्यार्थी अपने तैयारी को लेवल बढ़ा सकते हैं साथ ही यह सामान्य हिंदी का प्रशन SSC GD Exam 2021 में पूछे जा चुके है।

Join For Official Update

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe
 

Hindi Important Question SSC GD Exam 2022-23:- प्रतिदिन Online Quiz करने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करे- यहां पर Practice Set और Mock Test का PDF भी मिल जाएगा।

SSC GD Telegram Group Join now
SSC GD WhatsApp Group Join now

SSC GD Hindi Practice Set-9

1. निम्नलिखित में से मुहावरा नहीं है-

(A) अंग लगना
(B) अंगारे उगलना
(C) अन्त भला तो सब भला
(D) अंग-अंग फड़कना

Show Answer
  Answer :-  (C) अन्त भला तो सब भला


2. “दुष्ट लड़के ऊधम मचाते हैं।” वाक्यांश में उद्देश्य का विस्तार है-

(A) लड़के
(B) दुष्ट
(C) ऊधम
(D) मचाते हैं

Show Answer
  Answer :-  (B) दुष्ट


3. ” शायद आज रोशनी गुल हो जाए और सिनेमा न हो।” वाक्य में अर्थ की दृष्टि से वाक्य भेद होगा-

(A) संकेतवाचक
(B) विधानवाचक
(C) इच्छाबोधक
(D) संदेहवाचक

Show Answer
  Answer :-  (D) संदेहवाचक


4. ” वाक्यों में ऐसे शब्दों को छोड़ दिया जाना जिनके न रहने पर भी प्रसंग में वाक्य को समझने में बाधा नहीं पड़ती।” कहलाता है-

(A) अर्थान्तर
(B) कल्पनातीत
(C) वाक्यार्थ
(D) अध्याहार

Show Answer
  Answer :-  (D) अध्याहार


5. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तर अव्यय के भेदों से असंगत है ?

(A) क्रियाविशेषण अव्यय
(B) विसर्ग बोधक अव्यय
(C) सम्बन्ध बोधक अव्यय
(D) समुच्चय बोधक अव्यय

Show Answer
  Answer :-  (B) विसर्ग बोधक अव्यय


निर्देश- (प्रश्न 6-10) : निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यान से पढ़िए तथा प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उचित विकल्प का चयन कीजिए।

आज अनेक भाषाओं में अनेक समाचार बाजार में उपलब्ध है। मनुष्य पत्र की………. (6) विशेषता है उसका…….(7) होना। रात्रि में वह चैन की नींद सोकर प्रातः काल उठता है तो शीघ्र ही अपने आस पास के वातावरण के बारे में जानने का……..(8) करता है। चाय की…….(9) के साथ देश-विदेश की खबरों को जानने के लिए वह…………(10) का सहारा लेता है।

6. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (6) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) आराम
(B) नींद
(C) व्यक्ति
(D) स्वभावगत

Show Answer
  Answer :-  (D) स्वभावगत


7. गद्यांश में संकेतित रिक्त स्थान (7) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) संकेत
(B) संपादक
(C) बिक्री
(D) जिज्ञासु

Show Answer
  Answer :-  (D) जिज्ञासु


8. संकेतित रिक्त स्थान (8) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) अनुभव
(B) प्रयास
(C) प्रतीक्षा
(D) खबर

Show Answer
  Answer :-  (B) प्रयास


9.संकेतित रिक्त स्थान (9) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) बरतन
(B) टुकड़ो
(C) चुस्कियों
(D) कपड़ों

Show Answer
  Answer :-  (C) चुस्कियों


10. संकेतित रिक्त स्थान (10) के लिए उपयुक्त शब्द होगा-

(A) खेलों
(B) गानों
(C) समाचार पत्र
(D) फिल्मों

Show Answer
  Answer :-  (C) समाचार पत्र


Hindi Important Question SSC GD 2023

11. निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग नहीं लगा है ?

(A) अधिशासी
(B) प्रशंसा
(C) विनाश
(D) प्रत्याशा

Show Answer
  Answer :-  (B) प्रशंसा


12. निम्न में से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?

(A) आर्शिवाद
(B) गुरु
(C) मयंक
(D) भाइयों

Show Answer
  Answer :-  (A) आर्शिवाद


13. सही विलोम शब्द चुनिये :-

“मानव”

(A) दानव
(B) दैत्य
(C) राक्षस
(D) पुरुष

Show Answer
  Answer :-  (A) दानव


14. सही विकल्प चुनिए:

“सर्वज्ञ”

(A) जिसे सब विषय में जानकारी हो
(B) जो सब जगह व्याप्त हो
(C) जो सर्वाधिक विस्तृत हो
(D) जिसे बहुत-सी भाषाओं का ज्ञान हो

Show Answer
  Answer :-  (A) जिसे सब विषय में जानकारी हो


15. निम्न में से कौन-सा विकल्प ‘किरण’ का पर्यायवाची नहीं है ?

(A) अंशु
(B) प्रकाश
(C) रश्मि
(D) मयूख

Show Answer
  Answer :-  (B) प्रकाश


16. ‘जलज’ शब्द का क्या अर्थ है ?

(A) जल देने वाला
(B) जल में जन्म लेने वाला
(C) जल से बना
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
  Answer :-  (B) जल में जन्म लेने वाला


17. निम्न मुहावरे के लिए सही विकल्प चुनिए- “पेट में दाढ़ी होना “

(A) छोटी आयु में बुद्धिमान होना
(B) गुप्त बात छिपाना
(C) भेद न लगने देना
(D) कपटी होना

Show Answer
  Answer :-  (A) छोटी आयु में बुद्धिमान होना


18. दो या दो से अधिक पदों के मेल को क्या कहते हैं ?

(A) प्रत्यय
(B) उपसर्ग
(C) समास
(D) सन्धि

Show Answer
  Answer :-  (C) समास


19. ‘क्रम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग लगाने से उसका अर्थ विपरीत हो जायेगा ?

(A) ‘अन्’
(B) ‘आ’
(C) ‘प्र’
(D) ‘वि’

Show Answer
  Answer :-  (D) ‘वि’ 


20. निम्न में से स्त्री वाचक शब्द कौन-सा है ?

(A) बाला
(B) छात्र
(C) महाशय
(D) शिव

Show Answer
  Answer :-  (A) बाला


SSC GD Exam 2023 Most Important Questions 

21. ‘निर्धन’ शब्द में कौन-सी सन्धि है ?

(A) विसर्ग
(B) स्वर
(C) व्यंजन
(D) तीनों

Show Answer
  Answer :- (A) विसर्ग


22. दिए गए वाक्य खण्ड के लिए एक शब्द चुनिए-

“जो अच्छा बोलता हो”

(A) सुभागीय
(B) सुभाषी
(C) सुवक्ता
(D) मितभाषी

Show Answer
  Answer :-  (C) सुवक्ता


23. समानार्थी शब्द का चयन कीजिए-

“दु:ख”

(A) कष्ट
(B) आघात
(C) कठिनाई
(D) वेदना

Show Answer
  Answer :-  (D) वेदना


24. समानार्थी शब्द का चयन कीजिए-

“नियति”

(A) चरित्र
(B) स्वभाव
(C) कर्म
(D) भाग्य

Show Answer
  Answer :-  (D) भाग्य


25. सही विलोम शब्द चुनिए-

” अर्वाचीन”

(A) नूतन
(B) नव्य
(C) प्राचीन
(D) नवीन

Show Answer
  Answer :-  (C) प्राचीन


SSC GD Hindi Mock Test 2023 :- दोस्तों SSC GD Entrance Exam 2023 में हिंदी से 25 प्रशन पूछे जाएंगे। आप लोग की अच्छी तैयारी के लिए हिंदी का [SSC GD Hindi Model Practice Set ] दिया गया है। अगर आप भी इस बार SSC GD Exam 2023 में देने वाले है तो यहां पर आपके लिए SSC GD Hindi Model Paper दिया गया है। आप सभी इस SSC GD Hindi Question Paper को पढ़कर अपनी SSC GD Exam की तैयारी को बेहतर बना सकते है। तो दिए गए SSC GD Practice Set in Hindi book को जरुर पढें। SSC GD Hindi Mock Test

SN.  SSC GD Hindi Question Model paper 
1. SSC GD Hindi Question Model paper —1
2. SSC GD Hindi Question Model paper —2
3. SSC GD Hindi Question Model paper —3
4. SSC GD Hindi Question Model paper —4
5. SSC GD Hindi Question Model paper —5
6. SSC GD Hindi Question Model paper —6
7. SSC GD Hindi Question Model paper —7
8. SSC GD Hindi Question Model paper —8
9. SSC GD Hindi Question Model paper —9
10. SSC GD Hindi Question Model paper —10

SSC GD Vilom Shabd Question Answer :- नमस्कार दोस्तों यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण SSC GD Science Pdf Download दिया गया है। जो आपके परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी सएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और तैयारी को बेहतर करना चाहते हैं तो यहां पर दिए गए SSC GD Science Question Paper को जरुर पढें। SSC GD General Science Question

SN.  SSC GD Science Question Paper
1. SSC GD Science Question Paper —1
2. SSC GD Science Question Paper —2
3. SSC GD Science Question Paper —3
4. SSC GD Science Question Paper —4
5. SSC GD Science Question Paper —5
6. SSC GD Science Question Paper —6
7. SSC GD Science Question Paper —7
8. SSC GD Science Question Paper —8
9. SSC GD Science Question Paper —9
10. SSC GD Science Question Paper —10
Nawal kishor
मैं नवल किशोर हूं. मैं Techkishor.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास सरकारी नौकरियों के अपडेट, सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचार अपडेट, तकनीकी रुझान, खेल, गेमिंग, राजनीति, सरकारी नीतियों, वित्त आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाओं का अनुभव है।
https://techkishor.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *